बुधवार, नवंबर 29, 2017

शुक्रवार, नवंबर 24, 2017

मंगलवार, फ़रवरी 28, 2017

ग्राम नाटोली में जागरूकता शिविर आयोजित

ग्राम नाटोली में जागरूकता शिविर आयोजित


-
भिण्ड | 28-फरवरी-2017
 जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड मा.श्री तारकेश्वर सिंह के निर्देशन में एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार महिला एवं बच्चो की सुरक्षा की आवश्यकता एवं संरक्षण विषय पर जिले की शा.मावि. नाटोली पर जागरूकता शिविर का आयोजन गत दिवस किया गया।
   शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भिण्ड श्री संकर्षण प्रसाद पाण्डेय, मजिस्ट्रेट श्री शरद जायसवाल, सुश्री रेनू खान, श्री संजय जैन, विधिक सहायता अधिकारी, ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव, पैरालीगल, बालेटियर्स श्री फिरोज खांन, श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाह, विद्यालय के शिक्षक/कर्मचारी, छात्र-छात्राऐं तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
   न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री संकर्षण प्रसाद पाण्डेय ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को ग्रामीण अंचल में वातावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्ष लगाकर बातावरण को स्वच्छ करने की दिशा में भी कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी अपने बच्चो को शिक्षा प्रदान करने के लिए नियमित विद्यालय भेजे। जिससे वे पढलिखकर आपके गांव, जिला और प्रदेश का नाम रोशन करने में सहायक हो सके। उन्होंने कहा कि लिंग अनुपात में बढते हुए अन्तर को ध्यान में रखते हुए लडका और लडकी में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को विधिक सहायता लेने की दिशा में विस्तार से जानकार दी । मजिस्ट्रेट श्री शरद जेसवाल एवं सुश्री रेनु खान द्वारा शिविर में बच्चों के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यो के बारे में अवगत कराया।
   विधिक सहायता अधिकारी श्री संजय जैन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही महिलाओं के लिए भरण पोषण का प्रावधान एवं घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के संबंध में अवगत कराया। इसीप्रकार बच्चो की शिक्षा के दिशा में प्रदत्त अधिकार, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम आदि की जानकारी दी। शिविर का संचालन पीएलव्ही श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने किया। अंत में आभार ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा सभी के प्रति प्रकट किया।

ग्राम जामना में नशा उन्मूलन पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

ग्राम जामना में नशा उन्मूलन पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

-
भिण्ड | 28-फरवरी-2017
 
 
    जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मा.श्री तारकेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन के तहत शामावि जामना भिण्ड पर नशा उन्मूलन के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है।
    शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री संकर्षण प्रसाद पाण्डेय, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री संजय जैन, सरपंच श्री जितेन्द्र यादव, सचिव श्रीमती डोली कुशवाह, अध्यापक श्री रामशरण गोयल एवं श्री अभिजीता, छात्र-छात्राऐं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
    न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री संकर्षण पाण्डेय द्वारा नशा पीडितो को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के संबंध में बताया गया कि किसी प्रकार का नशा करने से अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना करना पडता है, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी कुप्रभाव पडता है। उन्होंने कहा कि अध्ययनरत बच्चे राष्ट्र निर्माण की नींव होते है तथा आप एक ऐसा सपना देखिए कि अच्छे भविष्य का सफल एवं उज्जवल बनाए तथा नशा से पडने वाले कुप्रभावों के बारे में जानकारी विस्तार से जानकारी दी गई।
    जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री संजय जैन ने शिविर में बताया कि नशा मुक्ति हम सभी के लिए घातक सिद्व हो सकती है। इसलिए कोई भी व्यक्ति और बच्चा उसका सेवन नहीं करे। साथ ही नशे जैसी बुराई से दूर रहे। क्योंकि नशा नाश की जड है। शिविर में नशा मुक्ति की दिशा में बच्चो को शपथ दिलाई। शिविर में अध्यापक श्री रामशरण गोयल ने नशा मुक्ति आधार पर कहानी सुनाई। कार्यक्रम के अंत में सरपंच श्री जितेन्द्र यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

जनसुनवाई में मिली दो दिव्यांगो को प्रदान किए उपकरण

जनसुनवाई में मिली दो दिव्यांगो को प्रदान किए उपकरण

220 नागरिको के आवेदनों पर कार्यवाही
भिण्ड | 28-फरवरी-2017
 कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देशन में शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख कक्ष पर किया गया। जिसमें दो दिव्यांगो को उपकरण प्रदान की गई साथ ही 220 आवेदनों पर कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
    अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जनसुनवाई के दौरान नागरिको के सभी आवेदन विभिन्न विभागो के अधिकारियों को कार्यवाही के लिए प्रेषित किए गए। साथ ही दिव्यांग श्री अमन शर्मा पुत्र संजीव शर्मा निवासी वार्ड क्र37 अटेर रोड भिण्ड एवं श्री राजकुमार पुत्र सीताराम सिंह निवासी किन्नोठा ग्राम पंचायत कनावर जनपद भिण्ड द्वारा प्रस्तुत की गई व्हीलचेयर एवं ट्राईसाइकिल की मांग पर तत्काल सुनवाई की जाकर उन्हें संबंधित उपकरण प्रदान किए गए।
    इस जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, आपूर्ति अधिकारी श्री सीआर कौशल, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री आईएस नेगी, सहायक यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री डीआर साहू एवं विभिन्न विभागो के जिला, अनुभाग, तहसील, विकास खण्ड और नगरीय निकाय के अधिकारी और जनसुनवाई में आए नागरिक उपस्थित थे।
    अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने जनसुनवाई के दौरान बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, राशनकार्ड, बीमारी से पीडित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार हैण्डपंपो का संधारण, छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति, अविवादित नामांतरण,बटवारा, सीमांकन, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, भूमि पर कब्जा, महिला/पुरूष के लडाई-झगडे-मारपीट, श्रमिक कार्ड, आदि के आवेदनो पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित की गई

बालको के संरक्षण की दिशा में कार्यशाला आयोजित

बालको के संरक्षण की दिशा में कार्यशाला आयोजित


-
भिण्ड | 28-फरवरी-2017
 
 
    जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के माध्यम से विभाग द्वारा संचालित समेकित बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत लैगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानो पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल भिण्ड पर किया गया।
    कार्यशाला में बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. मनोज जैन ने बताया कि बच्चों के प्रति दिनो-दिन आपराधिक प्रवृत्तियॉ बढती जा रही है। बच्चे अपने प्रति होने वाली इन घटनाओं से अनजान रहते है। जिसका फायदा असामाजिक प्रवृत्ति वाले लोग उठाते है, ये लोग अधिकांशतः आपसी परिचितों में से ही होते है। इसलिए उन्होने बच्चों को समझाइस दी कि कोई भी असुरक्षित लगने वाली बात बच्चों द्वारा अपने माता-पिता या भरोसेमंद व्यक्ति को अवश्य बतानी चाहिए।   
     बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल कुमार शर्मा ने भी बच्चों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श (गुड टच एण्ड बेड टच) की पहचान से बच्चों को अवगत कराया। साथ ही बच्चों को एनीमेटेड लघु फिल्म कोमल के माध्यम से भी समझाईस दी, जिसके प्रति बच्चों में काफी उत्साह था। इसीप्रकार बच्चों को पोक्सो एक्ट के अंतर्गत सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श (गुड टच एण्ड बेड टच) के विषय पर विस्तार से अवगत कराया।
    प्रशिक्षण कार्यशाला में बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती राज खण्डेलवाल एवं जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्री कुलदीप सिंह कुशवाह, परामर्शदाता श्री सतेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्री ब्रह्मप्रकाश शर्मा, सुशील शर्मा एवं सुधीर शर्मा, प्रशिक्षणार्थी, विद्यालय के शिक्षक और बडी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

वेबपोर्टल निर्माण हेतु जानकारी अपडेट करने के निर्देश

वेबपोर्टल निर्माण हेतु जानकारी अपडेट करने के निर्देश


-
भिण्ड | 28-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी द्वारा जिले के विभिन्न विभागो के कार्यालय प्रमुखों को जिले की नवीन जीआईजीडब्ल्यू गाईड लाईन पर आधारित वेबपोर्टल निर्माण के लिए जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए गए है।
   जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप शर्मा ने बताया कि प्रदेश के समस्त जिलो की वेबसाइट को एकरूपता प्रदान करने की दिशा में पोर्टल विकसित किया गया है। भिण्ड जिले के समस्त विभागो की जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराने के लिए समस्त विभाग प्रमुखो को निर्देश जारी कर दिए गए है। यह जानकारी हार्ड कॉपी में ई-गवर्नेश कार्यालय कलेक्ट्रेट भिण्ड एवं सॉफ्ट कॉपी कार्यालय की ई मेल आईडी  degmbhind@gmail.com पर 21 फरवरी 2017 तक उपलब्ध कराने के लिए निर्धारित प्रपत्र प्रेषित कर दिए गए है। अधिक जानकारी के लिए जिला ई-गवर्नेश प्रबंधक श्री सौरभ उपाध्याय के मो.नं.9893310941 एवं सहायक प्रबंधक सुश्री रितु यादव के मो.नं.8109871121 पर संपर्क किया जा सकता है।

सोमवार, फ़रवरी 27, 2017

देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानो का निष्पादन 7 मार्च को

देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानो का निष्पादन 7 मार्च को


-
भिण्ड | 27-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की अध्यक्षता में वर्ष 2017-18 के लिए देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर विक्री की दुकानो के लायसेसों के नवीनीकरण/लॉटरी आवेदन पत्र/ ई-टेण्डर द्वारा निष्पादन की व्यवस्था 7 मार्च 2017 मंगलवार को प्रातः11 बजे से कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के परिसर में की जावेगी।
   ई-टेण्डर हेतु ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र डाउनलोड करने का समय एवं तिथियां 28 फरवरी को प्रातः11 बजे से 6 मार्च 2017 दोपहर 3 बजे तक कर सकते है। ऑनलाइन ई-टेण्डर ऑफर समिटि करने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2017 सायं 5.30 बजे निर्धारित की गई है। इसीप्रकार जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर के निराकरण किए जाने की तिथि 7 मार्च 2017 प्रातः11 बजे से कार्यवाही पूर्ण होने तक सुनिश्चित की गई है।

योजनाओं का लक्ष्य पूरा नही करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

योजनाओं का लक्ष्य पूरा नही करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही  

कलेक्टर ने दिए टीएल बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश


भिण्ड | 27-फरवरी-2017
 कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा है कि शासन की जनहितेषी एवं कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ विकास की दिशा में संचालित किए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यो का लक्ष्य शीघ्र पूरा किया जावे। जिससे ये जिला योजनाओं और विकास की दिशा में अन्य जिलो की बराबरी में अपनी पहचान बना सके। वे आज जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में विभागीय अधिकारियों की टीएल बैठक में समीक्षा के दौरान उन्हें दिशा निर्देश दे रहे थे।
    बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप शर्मा, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शर्मा एवं डॉ. अनुज रोहतगी, एसडीएम भिण्ड श्री संतोष तिवारी, अटेर श्री यूएस सिकरवार, लहार श्री एलके पाण्डेय एवं  विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, जिले के तहसीलदार, सीईओ जनपद और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा कि विभिन्न विभागो में कई प्रकार की जनहितेषी योजनाऐं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं की निर्धारित लक्ष्य वित्तीय वर्ष के अंत में शत प्रतिशत पूर्ण कराया जावे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं अन्य सर्वोच्च प्राथमिकता के अलावा सभी प्रकार की योजनाऐं समय सीमा में पूरी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्यपूर्ति की समीक्षा संबंधित एसडीएम द्वारा की जावे। जिससे विभागीय अधिकारियों द्वारा लक्ष्यपूर्ति की दिशा में कराए जा रहे कार्यो में गति आएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी शासन की योजनाऐं जिनमें प्रकरण स्वीकृत बैकर्स द्वारा किए गए है, उनमें वितरण की कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्यपूर्ति में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जावेगी।
    इसीप्रकार प्रगति पर चल रहे सभी विकास कार्य वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में पूरे कराए जावे। उन्होंने कहा कि गोरी सरोवर के क्षेत्र में सीसी सडक, नाली निर्माण के कार्य 15 दिवस के अन्दर पूर्ण कराए जावे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में सीएमओ एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे सीईओ जनपद प्रभावी कार्यवाही करें। समय सीमा में लक्ष्य और विकास कार्य पूरे नहीं करने पर संबंधित नगरीय निकाय के सीएमओ और सीईओ जनपद पर कार्यवाही होगी। इसलिए सभी योजनाओं और विकास की उपलब्धियों के लक्ष्य वित्तीय वर्ष के अंतिम माह के प्रथम सप्ताह में पूर्ण कराए जावे।
सीएम हैल्पलाईन के प्रक्ररणों की विभागवार समीक्षा
    कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने टीएल बैठक में सीएम हैल्पलाईन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम हैल्पलाईन में एल-1 से लेकर एल-4 तक की समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण एक सप्ताह में किया जावे। जिससे प्रकरण से संबंधित व्यक्ति समय पर अपने आवेदन का लाभ उठा सके।
पीजीटीएल पर कार्यवाही
    कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने टीएल बैठक में पीजीटीएल के प्रकरणों की समीक्षा की गई। साथ ही प्रकरण वार सुझाव और मांग का निदान समय सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई एवं टीएल के आवेदनों की समीक्षा
    कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान आम जनता से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। साथ ही विभागीय अधिकारियों को स्वयं एवं फील्ड स्तर के अमले से एक सप्ताह में उनका निदान कराने के निर्देश दिए। इसीप्रकार टीएल से संबंधित आवेदनो पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाकर उनका निदान भी सप्ताह के भीतर करने के दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। जिससे आवेदनों से संबंधित व्यक्तियों को समय रहते राहत मिल सके।
मीडिया को बोर्ड परीक्षाओं में संस्थान के परिचय पत्र पर प्रवेश
    कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने टीएल बैठक में कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र.भोपाल द्वारा 1 मार्च 2017 से प्रारंभ की जा रही बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्रों पर मीडिया के ब्यूरो प्रमुख/जिला प्रतिनिधियों को उनके संस्थान के परिचय पत्र पर प्रवेश की सुविधा दी जावेगी। इसीप्रकार तहसील स्तरीय पत्रकारों को उनके क्षेत्र में संस्थान के परिचय पत्र पर सुविधा प्रदान की जावेगी। बोर्ड परीक्षा के केन्द्र पर बाहर से फोटो लिया जा सकता है। परीक्षा हॉल में मीडिया का प्रवेश बर्जित रहेगा।
बोर्ड परीक्षा सरल सुलभ तरीके से आयोजित कराने हेतु बैठक आज
    कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाऐं जिले में स्थापित 77 केन्द्रों का सरल, सुलभ एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने की दिशा में मीडिया के ब्यूरो प्रमुख/जिला प्रतिनिधियों की एक बैठक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में 28 फरवरी 2017 को अपरान्ह 3 बजे से आयोजित की जावेगी। इस बैठक में जिला प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी दिशा निर्देशों और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की जावेगी।

सोमवार, फ़रवरी 20, 2017

राज्यमंत्री ने ग्राम मकाटा में किया सीसी सडक का भूमिपूजन

राज्यमंत्री ने ग्राम मकाटा में किया सीसी सडक का भूमिपूजन


आंगनबाडी भवन का किया उदघाटन, यात्री प्रतिक्षालय की दी मंजूरी
भिण्ड | 20-फरवरी-2017
    नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लालसिंह आर्य ने जिले की विधानसभा गोहद की ग्राम पंचायत झांकरी के ग्राम मकाटा में 4 लाख रूपए की राशि से मेनरोड से मकाटा तक विधायक निधि से स्वीकृत की गई सीसी सडक का आज भूमिपूजन किया। साथ ही ग्राम मकाटा में 7.80 लाख रूपए की लागत से स्वीकृत नवीन आंगनबाडी भवन का उदघाटन किया। राज्यमंत्री श्री आर्य ने मकाटा तिराहा पर एक लाख रूपए की लागत से यात्री प्रतिक्षालय बनाने की स्वीकृति प्रदान की।
    इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी सर्वश्री हरनारायण सिंह कुशवाह,दशरथ सिंह गुर्जर, कैलाशनारायण कुशवाह, सोबरन पटेल, पप्पू यादव, नरेन्द्र सिंह राणा, मंगल सिंह राणा, रामस्वरूप परिहार, गुलाब सिंह परिहार, हाकिम जाटव, पंचम सिंह, उत्तम सिंह गुर्जर, महेश राणा, नारायण परिहार, जगदीश कुशवाह, फूल सिंह, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रणवीर सिंह राणा एवं राजेन्द्र, विभागीय अधिकारी, मैदानी कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
    सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने ग्राम मकाटा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। साथ ही ग्रामों के चहुंमुखी विकास को आगे बढाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास के प्रयासों में ग्राम पंचायते अपनी महति भूमिका अदा कर रही है। इसलिए यहां आंगनबाडी भवन का निर्माण किया जाकर सीसी सडक बनाई जावेगी। साथ ही क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री प्रतिक्षालय बनाया जावेगा। इन सुविधाओं से ग्रामवासी लाभ उठाकर ग्राम विकास की अवधारणाओं में अपनी महति भूमिका निर्वहन कर ग्राम पंचायत के कार्यो में सहयोग करेंगे। साथ ही ग्राम पंचायत गांव के विकास को आगे बढाते हुए शासन की योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में सहायक होगी।
ग्राम खरौआ में पीडित परिवार को बंधाया ढांढस
    नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लालंसिंह आर्य ने जिले की विधानसभा के ग्राम खरौआ में राजा भैया गुर्जर के पिताजी किलेदार सिंह का निधन होने पर पीडित परिवार को आज ढांढस बंधाया। साथ ही दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। राज्यमंत्री श्री आर्य ने पीडित परिवार को इस दुख की घडी में धैर्य और संयम से काम लेने की सलाह दी।

स्कूल संचालक नकल रोकने में प्रशासन का सहयोग करें - कलेक्टर

स्कूल संचालक नकल रोकने में प्रशासन का सहयोग करें - कलेक्टर


बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर स्कूल संचालको की बैठक आयोजित
भिण्ड | 20-फरवरी-2017
 कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा है कि आने वाला समाज ज्ञान के ऊपर निर्भर रहेगा। इसलिए सभी बोर्ड परीक्षाओं में वास्तविक परीक्षा अंक वाले विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर अपने समाज का नाम रोशन करें। इस दिशा में प्रायवेट हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के संचालक नकल रोकने में प्रशासन का सहयोग करें। वे आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर स्कूल संचालकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
    बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसएन तिवारी, डीपीसी श्री डीपी शर्मा, बीआरसी भिण्ड श्री दशरथ सिंह कौरव सहित जिले के बीईओ एवं बीआरसी तथा शासकीय/अशासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के संचालक/प्राचार्य, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षाऐं 1 मार्च 2017 से प्रारंभ होने जा रही है। विगत वर्ष में बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के समुचित प्रबंध किए गए थे। इस वर्ष भी  बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर पूर्ण विराम लगाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रायवेट विद्यालयों के संचालक नकल रोकने की दिशा में अपनी जिम्मेदारियों को ठीक तरह से समझते हुए अभी से अपने छात्रों को नकल नहीं करने की समझाईस दें।
    कलेक्टर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाईमटेबिल निर्धारित किया जा चुका है। यह परीक्षाऐं साफ-सुथरी होनी चाहिए। इस दिशा में सभी स्कूल संचालक/प्राचार्य परीक्षा केन्द्रों के बाहर किसी भी छात्र को परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी उपलब्ध नहंी करावे। उन्होंने कहा कि नकल रहित परीक्षा होने से वास्तविक परीक्षार्थी अंक लाकर समाज में अपनी पहचान बनाने में सहायक होते है। साथ ही बुद्वि और कौशल से तरक्की की राह पकडने में आगे बढते है। उन्होंने कहा कि छात्रों को संस्कारवान बनाने एवं व्यवस्थित तरीके से क्लीन परीक्षा देने की भी पहल सभी प्रायवेट स्कूल संचालक सुनिश्चित करें।
    पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बैठक में कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षा के अन्तर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा नकल रोकने की दिशा में भरपूर सहयोग दिया जावेगा। साथ ही कोई भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी किसी भी प्रकार की अनियमितता परीक्षा के दौरान बरतता है, तब इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को मोबाईल नम्बर पर दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए टीम बनाने में निजी विद्यालयो के संचालक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के रिश्तेदारों की ड्यूटी नहीं लगवाए। परीक्षा के दौरान मोबाइल प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही परीक्षा के हॉल में केलकूलेटर ले जाने पर भी रोक रहेगी। पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जावेंगे।
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप शर्मा ने बैठक में कहा कि भिण्ड जिले में बोर्ड परीक्षाओं को लिए 77 केन्द्र बनाए गए है। इन परीक्षाओं में प्रेक्षकों की तैनाती की जा रही है। साथ ही सीएस और एसीएस की ड्यूटी रेण्डमाईजेशन करकर  लगाई जावेगी। साथ ही परीक्षा केन्द्र के बाहर छात्रों पर नकल संबंधी चिट आदि के लिए सर्चिग टीम जांच करेगी। परीक्षाऐं शांतिपूर्वक कराने के प्रयास किए जावेंगे। बैठक में अशासकीय विद्यालयों के संचालको ने नकल रहित बोर्ड परीक्षाऐं कराने में प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

बोर्ड परीक्षाओं की सीसीटीवी कैमरा से निगरानी - कलेक्टर

बोर्ड परीक्षाओं की सीसीटीवी कैमरा से निगरानी - कलेक्टर


परीक्षा में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित, टीएल बैठक में दिए निर्देश
भिण्ड | 20-फरवरी-2017
  कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2017 के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। जिसके अन्तर्गत हायर सेकेण्डरी की 1 मार्च 2017 बुधवार एवं हाईस्कूल की 2 मार्च 2017 गुरूवार से आयोजित की जा रही है। इन दोनो बोर्ड परीक्षाओं की सीसीटीवी कैमरा से निगरानी कराई जावेगी। जिससे विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नकल पर पूर्ण विराम लगाया जा सके। वे आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागर में टीएल बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे।
   बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप शर्मा, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शर्मा एवं डॉ. अनुज रोहतगी, एसडीएम भिण्ड श्री संतोष तिवारी, अटेर श्री यूएस सिकरवार एवं  विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, जिले के तहसीलदार, सीईओ जनपद और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
   कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा कि विगत वर्ष के दौरान 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के अन्तर्गत नकल को पूर्ण विराम लगाया गया था। इस वर्ष भी आगामी 1 मार्च 2017 से प्रारंभ होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां एक सप्ताह में पूर्ण की जावे। इस दिशा में सभी परीक्षा केन्द्रों का एसडीएम भ्रमण कर परीक्षा केन्द्र की खिडकियों पर जाली लगवाने की व्यवस्था करें। साथ ही केन्द्र पर आने जाने के लिए रास्ते ठीक कराए जावें। केन्द्र पर पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि दोनो वोर्ड परीक्षाओं के लिए सर्च टीम परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व प्रातः 7 बजे से छात्र-छात्राओं की नकल संबंधी तलाशी लेगी।
   कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाऐं प्रातः 8:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जावेगी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तैयारियों की दिशा में परीक्षा केन्द्रों की बैठक आयोजित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी बोर्ड परीक्षा में अहम भूमिका है। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 77 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। बोर्ड परीक्षाओं में हायर सेकेण्डरी में 26 हजार 732 एवं हाईस्कूल में 29 हजार 925 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इन  परीक्षा में निगरानी के लिए परीक्षा केन्द्र के बाहर प्रायवेट बालेन्टियर तैनात किए जावेंगे। जो प्रशासन को परीक्षा की गतिविधियों से अवगत कराएंगे। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर तक धारा 144 प्रभावशील रहेगी। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के लिए छात्र को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। जिससे डाउट की स्थिति में उसे सर्च किया जाकर फर्जी छात्र का पता लगाया जा सकेगा।
   बोर्ड परीक्षाओं के अन्तर्गत सीसीटीवी कैमरे परीक्षा केन्द्रों पर लगाए जावेंगे। जिनके माध्यम से नकल पर पूर्ण विराम लगाने के लिए निगरानी की जावेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। इन परीक्षाओं के लिए सर्च टीम में रिजर्व में लगाए गए कर्मचारी भी परीक्षा केन्द्र के बाहर छात्रों की सर्चिंग में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रायवेट शिक्षक की ड्यूटी नहीं लगाई जावेगी। विभागीय अधिकारी और राजस्व अधिकारी परीक्षा केन्द्रों के शौचालयो का परीक्षा के पूर्व निरीक्षण करें। साथ ही नकल सामग्री मिलने पर संबंधितो के विरूद्व कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र की बाउण्डरीवाल को भी तहसीलदार, एसडीएम देखकर नकल रहित परीक्षा देने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दिशा में परीक्षा के एक दिन पूर्व भ्रमण किया जावे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष रौन क्षेत्र में परीक्षा केन्द्र अधिक है, इसलिए भिण्ड के साथ रौन क्षेत्र में भी नकल विरोधी कार्यवाहियों को बढाया जावेगा। साथ ही गोरमी इलाके में भी समुचित प्रबंध किए जावेंगे।
   इसीप्रकार अटेर क्षेत्र पर भी विशेष फोकस किया जाकर गोहद और लहार क्षेत्र में नकल पर पूर्ण विराम लगाने की कार्यवाहियों को अंजाम दिया जावेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र अध्यक्ष एवं सहायक केन्द्र अध्यक्ष की ड्यूटी के लिए रेण्डमाईजेशन कराया जावेगा। इसीप्रकार बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्र पर तैनात की जाने वाली सर्च टीम के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम द्वारा पास जारी किए जावेंगे। जिससे परीक्षा केन्द्र पर अनावश्यक रूप से पहुंचने वाले व्यक्ति पर विराम लगेगा। कलेक्टर ने कहा कि कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के अन्तर्गत क्लास रूम के अन्दर का फोटो लेना प्रतिबंधित किया गया है। बल्कि पत्रकार परीक्षा केन्द्र के मेन द्वार (हॉल) से फोटो ले सकते है। जिसके लिए प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के जिला स्तरीय पदाधिकारी पर सहायक संचालक जनसंपर्क द्वारा जारी पास होना चाहिए।
   बोर्ड परीक्षाओं के अन्तर्गत परीक्षा केन्द्र पर इनवीजलेटर एवं अन्य कर्मचारी का मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा। इस दिशा में सीएस के कार्यालय में मोबाईल जमा करा सकते है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के बाहर कोई भी संचालक/प्राचार्य छात्रों को डायरेक्शन नहीं देगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र की किसी भी गतिविधि से सीधे कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ जनपद पंचायत, संबंधित क्षेत्र के एसडीएम तथा नियुक्त ऑब्जर्वर को मोबाईल पर जानकारी दी जा सकती है।
जनसुनवाई एवं टीएल के आवेदनों की समीक्षा
   कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान आम जनता से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। साथ ही विभागीय अधिकारियों को स्वयं एवं फील्ड स्तर के अमले से एक सप्ताह में उनका निदान कराने के निर्देश दिए। इसीप्रकार टीएल से संबंधित आवेदनो पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाकर उनका निदान भी सप्ताह के भीतर करने के दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। जिससे आवेदनों से संबंधित व्यक्तियों को समय रहते राहत मिल सके।
सीएम हैल्पलाईन के प्रक्ररणों की विभागवार समीक्षा
   कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने टीएल बैठक में सीएम हैल्पलाईन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम हैल्पलाईन में एल-1 से लेकर एल-4 तक की समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण एक सप्ताह में किया जावे। जिससे प्रकरण से संबंधित व्यक्ति समय पर अपने आवेदन का लाभ उठा सके।
पीजीटीएल पर कार्यवाही
   कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने टीएल बैठक में पीजीटीएल के प्रकरणों की समीक्षा की गई। साथ ही प्रकरण वार सुझाव और मांग का निदान समय सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।

शुक्रवार, फ़रवरी 17, 2017

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण


-
भिण्ड | 17-फरवरी-2017
    मुख्यमंत्रत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 के अन्तर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के 16 प्रकरण, एनयूएलएम के 3, माटीकला के 4, खादी तथा ग्रामोद्योग के 8, अंत्यावसायी के तीन, पीएमईजीपी के 4, मुद्रा योजना के 2 लक्ष्यों की शत प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति की जा चुकी है।
    पंजाब एण्ड सिंध बैक के शाखा प्रबंधक श्री रमेश कोरकू से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एनयूएलएम, माटीकला, ग्राम उद्योग, अंत्यावसायी विकास समिति, पीएमईजीपी, मुद्रा योजना के अन्तर्गत सभी हितग्राहियों के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए जाकर सभी हितग्राहियों को ऋण वितरित किए जा चुके है।
 

सडक दुर्घटना योजना के 5 परिवारों के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत

सडक दुर्घटना योजना के 5 परिवारों के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत

-
भिण्ड | 17-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नायब तहसीलदार वृत्त एण्डोरी गोहद एवं नायब तहसीलदार वृत्त उमरी भिण्ड के प्रस्ताव पर से सडक दुर्घटना में घायल एवं मृतक पांच परिवारो को आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की गई है।
   संयुक्त कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले की तहसील गोहद की इदिरा कॉलौनी चकतुकेडा वृत्त एण्डोरी के निवासी श्री सुमेर पुत्र जग्गनाथ जाति जाटव ,की वारिस पत्नी कमलाबाई को 15 हजार रूपए, श्री भागीरथ पुत्र जगन्नाथ जाति जाटव की वारिस पत्नी विजया को 15 हजार रूपए एवं मनोज पुत्र रामलखन जाति जाटव को 75 हजार की सहायता स्वीकृत की गई है। इसीप्रकार शैलेन्द्र पुत्र जगदीश यादव निवासी रूर तहसील वृत्त उमरी के वारिस जगदीश यादव पुत्र श्री रामेश्वर को 15 हजार रूपए एवं श्री नारायणदास निवासी डीएस ईट भट्टा तहसील वृत्त उमरी के वारिस नारायण दास को 75 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिले में लालिमा अभियान का शुभारंभ

जिले में लालिमा अभियान का शुभारंभ


-
भिण्ड | 17-फरवरी-2017
     राज्य सरकार की पहल पर किशोरी बालिकाओं को पोषित करने और उनका हीमोग्लोबिन टेस्ट कार्ड बनाने की दिशा में जिले में लालिमा अभियान का स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शुभारंभ किया गया है। शुभारंभ अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास सेवा श्रीमती कल्पना बौहरे, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं महिला बाल विकास के अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी, स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी और किशोरी बालिकाऐं उपस्थित थी।
    कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देशन में भिण्ड जिले के अन्तर्गत लालिमा अभियान को गति देने के प्रयास किए जा रहे है। इन प्रयासों के अन्तर्गत अभियान में जिले की प्रत्येक किशोरी बालिका का हीमोग्लोबिन टेस्ट कार्ड बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। ताकि उसे तब तक आयरन फोलिक एसिड दिया जाए। जब तक कि उसका हीमोग्लोबिन 10 जीएम से अधिक न हो जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना बौहरे ने बताया कि इस सुविधा से बच्चो के शारीरिक एवं मानसिक विकास में प्रगति आएगी। साथ ही लालिमा अभियान में किशोरियों का एनीमिया 52.4 से घटकर वर्ष 2019 तक 30 पर लाया जा सकेगा। लालिमा अभियान के शुभारंभ के दौरान किशोरी बालिकाओं को गोली खाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उनके हीमोग्लोबिन जांच चिकित्सको की टीम द्वारा की गई।

उपाध्यक्ष बीज विकास निगम श्री भदौरिया ने किया निगम प्रक्षेत्र का भ्रमण

उपाध्यक्ष बीज विकास निगम श्री भदौरिया ने किया निगम प्रक्षेत्र का भ्रमण

-
भिण्ड | 17-फरवरी-2017     मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा श्री मुन्नासिंह भदौरिया ने भिण्ड जिले के प्रवास के अन्तर्गत आज बीज निगम प्रक्षेत्र भिण्ड का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उनके साथ थे।
    उपाध्यक्ष बीज विकास निगम श्री मुन्नासिंह भदौरिया ने बीज निगम प्रक्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की फसलो और उनके लिए उपलब्ध कराए गए बीज के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही प्रक्षेत्र में बनाए गए निगम कार्यालय पर साफ-सफाई व्यवस्थाऐं देखीं। साथ ही स्वच्छता को अपनाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इसीप्रकार बीज निगम प्रक्षेत्र के अन्तर्गत शासन की सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में निगम के अमला को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 6615 का लक्ष्य प्राप्त

जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 6615 का लक्ष्य प्राप्त

-
भिण्ड | 17-फरवरी-2017
 
   प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत जिले को 6615 आवास तैयार कराने के लिए लक्ष्य प्रदान किया गया है। इस लक्ष्य को जिले की जनपद पंचायत भिण्ड के लिए 668, अटेर को 721, मेहगांव को 2370, रौन को 887, लहार को 781, गोहद को 1188 का लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है।
   जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्राप्त 6615 आवास निर्माण के लिए ग्राम पंचायत वार आवासों का निर्माण कराया जाएगा। इस लक्ष्य के अन्तर्गत हितग्राहियों को पात्रता कम में लाभान्वित करने की पहल की जावेगी। योजना के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 फरवरी के पूर्व स्थल निरीक्षण कर हितग्राहियों को पात्रता का भौतिक सत्यापन ग्राम पंचायतवार कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसीप्रकार 18 से 20 फरवरी के मध्य विशेष ग्रामसभा आयोजित की जाकर पात्र चयनित हितग्राहियों के नाम पढकर उन पर आपत्ति आमंत्रित की जावेगी। आपत्ति आने की दिशा में निराकरण ग्रामसभा के दिन ही पुनः स्थल निरीक्षण करते हुए किया जावेगा।
   21 फरवरी को ग्रामसभा में प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के उपंरात चयनित पात्र हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत के पटल पर प्रदर्शित की जावेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 28 फरवरी के पूर्व जारी स्वीकृतियां ग्राम पंचायत भवन की सहज दृश्य दीवाल पर ऑयल पेन्ट से लिखी जावेगी। जिन ग्राम पंचायतो में भवन नहीं है, उनमें ग्राम पंचायतो के मुख्यालय पर स्थित किसी शासकीय भवन की दीवाल पर हितग्राहियों के नाम ऑयल पेन्ट से लिखे जाएंगे। ग्राम पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामवार हितग्राहियों के चयन के बाद 25 फरवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड द्वारा रेण्डम चेक कर हितग्राहियों के चयन का पुनः सत्यापन किया जावेगा। इसीप्रकार 22 फरवरी से 10 मार्च के बीच चयनित पात्र हितग्राहियों के आधार कार्ड महत्मा गांधी, नरेगा, जॉबकार्ड, बैंक खाता क्रमांक तथा हितग्राहियों के नवीन आवास निर्माण हेतु चयनित स्थल के पृथक-पृथक जियो और फोटो लिए जावेंगे। अंतिम चरण 22 फरवरी से 15 मार्च के बीच  हितग्राहियों के पंजीयन से लेकर स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण की जावेगी।

शहीद जवान को कंधा देकर दी पुष्पांजलि

शहीद जवान को कंधा देकर दी पुष्पांजलि


-
भिण्ड | 17-फरवरी-2017
     नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लाल सिंह आर्य ने जिले की नगर पालिका गोहद के वार्ड क्र.2 के निवासी श्री जितेन्द्र चतुर्वेदी की एसटीएफ छत्तीसगढ में  पदस्थी के दौरान कोन्डा गांव में नक्सलियों से हुई मुठभेढ में शहीद होने पर उनके घर पहुँचकर पीडित परिवार को ढांढस बंधया। साथ ही दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
    राज्यमंत्री श्री आर्य ने परिवारीजनों को इस दिख की घडी में र्धेय और संयम से काम लेने की सलाह दी। उन्होंने शहीद के पार्थिक शरीर को कंधा देकर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही केशव पार्क के पास मुक्तिधाम में शामिल होकर उनके परिजनो के साथ वीर सपूत के पार्थिक शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अंतिम विदाई दिलाई।  

शहीद के परिवार की चिंता राज्य सरकार करेगी- मंत्री श्री जयभान पवैया

शहीद के परिवार की चिंता राज्य सरकार करेगी- मंत्री श्री जयभान पवैया



                                                                                     
राज्य स्तरीय महिला/पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता में शहीदो को श्रृद्धांजलि
भिण्ड | 17-फरवरी-2017राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज दंदरौआधाम की उपस्थिति में  प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में गोहद के सपूत श्री जितेन्द्र चतुर्वेदी की छत्तीसगढ के कोन्डा में पदस्थ रहते हुए नक्सलियों से मुठभेढ के दौरान शहीद होने पर एवं बीएसएफ मेघालय अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जेल रोड गोहद के निवासी श्री कमलेश गुर्जर के शहीद होने पर उनके प्रति दो मिनिट का मौन धारण कर, श्रृद्धांजलि दी गई।  साथ ही दंदरौआधाम के संत श्री रामदास जी महाराज ने विभिन्न प्रकार के दौरान मनुष्य को बीरगति प्राप्त होने की दिशा में आशीष बचन सुनाऐ। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं की दिशा में प्रकाश डाला।
   समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन एवं जनशिकायत निवारण विभाग के मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने इस अवसर पर कहा कि चंबल क्षेत्र का जवान सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा में अपना योगदान देता है। छत्तीसगढ के कोन्डा में नक्सलियों से मुठभेढ में शहीद हुए गोहद के सपूत जितेन्द्र चतुर्वेदी ने लडाई लडते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए है। उन्होंने शहीद सपूत के चरणों में नमन करते हुए कहा कि उनके परिवार की चिंता म.प्र.सरकार करेगी। उन्होंने चंबल की माटी को प्रणाम करते हुए कहा कि चंबल क्षेत्र का जवान जब फौज में भर्ती होता है। साथ ही कई ऐसे सपूत जो देश की बलवेदी पर रक्षा करते हुए शहीद हो गए है। उन शहीदो की मॉ की गोद का लाल और बहू के माथे का सिंदूर कभी लौटा नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार  के माध्यम से खिलाडियों को खेल के प्रति आस्था रखने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इसी दिशा में गोहद में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का  आयोजन किया गया है।
    उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने कहा कि खिलाडी विभिन्न प्रकार के खेलो में खेलते है परन्तु उनमें किसी भी प्रकार की सत्रुता नहीं होती है। साथ ही वे जय और पराजय के दुख में कभी टूटते नहीं है। इसीप्रकार सच्चा खिलाडी जीत हार को अंतिम पडाव नहीं मानता है, जब वह भारत माता के लिए खेलते हुए जीतता है, तब उसका सीना चोडा होकर भारत का नाम रोशन करते हुए बडे खिलाडी बनने की दिशा में अपनी पहचान समाज में स्थापित करते हुए प्रदेश, देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी ख्याति प्राप्त करने में  सहायक होता है। इसलिए सभी खिलाडी खेलो में हिस्सा लेकर आगे बडे, ऐसी मेरी कामना है।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गोहद का वीर सपूत छत्तीसगढ के कोन्डा में मुठभेढ के दौरान शहीद हो गया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। साथ ही परिवारीजनों को अपार दुख को सहन करते हुए धैर्य और संयम से काम लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य द्वारा गोहद क्षेत्र में खेलो की अलख जगाने के निरंतर प्रयास किए है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के नौजवानों को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता की सीख लेकर खेल की दिशा में अपनी पहचान स्थापित करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि कबड्डी भारतीय खेल है। इस खेल को पूर्व से ही गांव-गांव में खेलने की ललक रही है। यह खेल काफी उचाईयां लेकर अपनी पहचान स्थापित करें। उन्होंने राज्यमंत्री श्री आर्य एवं खिलाडियों को बधाई दी।
    नर्मदा घाटी विकास स्वतंत्र प्रभार एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री लालसिंह आर्य ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गोहद के वीर सपूत श्री जितेन्द्र चतुर्वेदी ने छत्तीसगढ के कोन्डा में नक्सलियों से लडाई लडते हुए शहीद हो गए, इस गोहद के सपूत को मैं नमन करता हूँ। उन्होंने कहा कि इस दुख की घडी में मध्यप्रदेश सरकार परिवार के साथ है। श्री आर्य ने कहा कि शहीद बीर सपूत की अंत्येष्टि में हिस्सा लेकर उन्हें अंतिम विदाई दी है। उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। साथ ही परिवारीजनो को इस दुख की घडी में धैर्य और संयम से काम लेने की सलाह दी। राज्यमंत्री श्री आर्य ने कहा कि गोहद में प्रदेश के जिलो की महिला/पुरूष खिलाडियों की 32 टीमे हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि यहां आयोजित तीन दिवीसय कबड्डी प्रतियोगिता में उपस्थित टीम उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने में सहायक होंगी, ऐसी मेरी कामना है। भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री संजीव कांकर ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर गोहद के शहीद हुए वीर सपूत को नमन करते हुए कहा कि अपार इस दुख की घडी में ईश्वर परिवार को सहन शक्ति दें। उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। श्री कांकर ने कहा कि गोहद क्षेत्र में खेल भावना को जन जन तक पहुंचाने की पहल राज्यमंत्री श्री आर्य ने की है। विगत वर्ष भी राज्यस्तरीय बोलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया था। इस वर्ष महिला/पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता तीन दिवसीय आयोजित करने के प्रयास किए है। इस प्रतियोगिता से कबड्डी खेल के प्रति लोगों में और अधिक चेतना जाग्रत होगी।
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
    उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर महिला/पुरूषो की खिलाडी टीमो को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई। साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता का पूजन कर भोपाल-हरदा के महिला/पुरूष खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनके बीच टॉस के उपरांत प्रतियोगिता प्रारंभ कराई।
यह भी रहे उपस्थित
    पार्टी के पदाधिकारी श्री वीरेन्द्र राणा, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री भरत शर्मा, श्री सतेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री महेश जाटव, श्री अमित दुबे, श्री हरनारायण सिंह कुशवाह, श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्री गब्बर सिंह, श्री रामबाबू उपाध्याय, श्री कमल सिंह तोमर, श्री मेहताब सिंह गुर्जर, श्री दशरथ सिंह गुर्जर, श्री निहाल सिंह, श्री वीरेन्द्र यादव, नगर पालिका के अध्यक्ष श्री भीकम सिंह कौशल, मौ निकाय के अध्यक्ष श्री मुकेश भारद्वाज, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रवेशी अशोक सिंह गुर्जर, श्री सुनील भदौरिया, श्री अजीत भदौरिया, श्री जीवन जादौन, श्री भूरे सिंह चौहान, श्री महेश श्रीवास्तव, कबड्डी एशोशिएशन के अधिकारी श्रीकृष्ण लक्कड,एसडीओपी श्री प्रवीण अष्ठाना, तहसीलदार श्री डीके पाण्डेय, विभागीय अधिकारी, पत्रकार, कबड्डी प्रतियोगिता के कोच प्रभारी, रैफरी और खिलाडी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 
                                    

गुरुवार, फ़रवरी 16, 2017

मीडिया संवाद कार्यक्रम 26 फरवरी को

मीडिया संवाद कार्यक्रम 26 फरवरी को


-
भिण्ड | 16-फरवरी-2017
 
   आयुक्त, जनसंपर्क, भोपाल के निर्देशानुसार जिले के मालनपुर स्थित विकास भवन पर मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन 26 फरवरी 2017 को प्रातः11 बजे से किया जावेगा।
   इस मीडिया संवाद कार्यक्रम में भोपाल स्तर के दो वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकारिता क्षेत्र में विश्व विद्यालय के पदाधिकारी शामिल होंगे। साथ ही प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के क्षेत्र में किए जा रहे नवीन प्रयोगो की जानकारी पत्रकारों को उपलब्ध कराई जावेगी।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की स्वीकृतियां/प्रस्ताव भेजने के निर्देश

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की स्वीकृतियां/प्रस्ताव भेजने के निर्देश


-
भिण्ड | 16-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2016-17 की स्वीकृतियां/ प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश जिले के शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य/ नोडल अधिकारियों को जारी किए है।
   कलेक्टर द्वारा जारी इन निर्देशों में कहा है कि छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं वितरण की व्यवस्था समय सीमा में की जावे। साथ ही अशासकीय संस्थाओं के प्रस्ताव एवं छात्रवृत्ति वितरण के लिए शासकीय संस्थाओं की स्वीकृति शीघ्र उपलब्ध कराई जावे। जिसमें अनुसूचित जाति के 599 तथा पिछडा वर्ग के 1036 विद्यार्थियों के आवेदन संस्था एवं नोडल स्तर पर विचाराधीन है। इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही की जावे।
   इसीप्रकार प्रस्ताव एवं स्वीकृतियां नियत तिथि 21 फरवरी 2017 तक अनिवार्य रूप से जिला कलेक्टर को प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जावे। इस अवधि तक जिन अशासकीय संस्थाओं द्वारा निर्धारित अवधि में छात्रवृत्ति आवेदन एवं प्रस्ताव नोडल अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत नहीं किए जावेंगे। ऐसी संस्थाओं को नोटिस जारी किया जाकर उनकी मान्यता समाप्ति का प्रस्ताव भेजे जावेंगे।

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिधिया का दौरा कार्यक्रम

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिधिया का दौरा कार्यक्रम

-
भिण्ड | 16-फरवरी-2017
 
   खेल और युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग की मंत्री माननीया यशोधरा राजे सिंधिया भिण्ड जिले के एक दिवसीय प्रवास पर 19 फरवरी 2017 रविवार को गोहद पधार रही है।
   निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेल और युवा कल्याण मंत्री माननीया यशोधरा राजे सिंधिया 19 फरवरी 2017 को अपरान्ह 3.30 बजे ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान कर सायं 4 बजे गोहद आएंगी और गोहद में राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का समापन करेंगी। खेल और युवा कल्याण मंत्री माननीया यशोधरा राजे सिंधिया सायं 5.30 बजे गोहद से कार द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी।