शनिवार, जनवरी 30, 2021

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार


सी एम हेल्पलाइन से लेकर तमाम योजनाओं में इस्तेमाल होते थे अधिकारीयों के फर्जी तरीके से , मेहगांव लोक सेवा केन्द्र पर छापा, केन्द्र द्वारा अनाधिकृत उपयोग किए जा रहे प्राधिकृत अधिकारियों के डिजीटल सिग्नेचर किए जब्त

Posted: 28 Jan 2021 06:55 PM PST

 कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देश अनुसार जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री भानु प्रजापति ने लोक सेवा केन्द्र मेहगांव का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 अन्तर्गत दर्ज आवेदन, समाधान एक दिवस अन्तर्गत प्राप्त आवेदन एवं उनका तत्काल निराकरण, आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड योजना अंतर्गत दर्ज आवेदन, केंद्र में आधार पंजीयन की स्तिथि एवं कार्यवाही, केंद्र के स्टॉफ की उपस्थिति पंजी, लोक सेवा केन्द्र पर शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण के आवेदन एवं भुगतान वार एमपी ऑनलाइन की रिपोर्ट की समीक्षा की।

लोक सेवा केंद्र पर रिकॉर्ड की जॉच करते हुए केन्द्र ऑपरेटर द्वारा आवेदक का गलत नंबर दर्ज करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी। केन्द्र आपरेटर द्वारा आयुष्मान भारत ट्रेनिग में उपस्थित नहीं होने पर चेतावनी दी। उन्होंने केन्द्र पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के व्यापक प्रचार प्रसार, केन्द्र से शुरू हो रही नवीन सेवाओं आधार पंजीयन, आयुष्मान भारत, भू अभिलेख सीएससी एमपी ऑनलाइन आदि सेवाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उपस्थित प्राधिकृत अधिकारी को केंद्र की निरंतर निगरानी रखने को कहा।
   केन्द्र में प्राधिकृत अधिकारी स्वयं उपस्थित नहीं होकर अपने डिजिटल हस्ताक्षर केंद्र ऑपरेटर को सौंप देते हैं जिससे उनका अनाधिकृत उपयोग किया जाता है, केंद्र पर प्राधिकृत अधिकारी के कक्ष की जॉच पर समाधान एक दिवस के प्राधिकृत अधिकारी श्री सुनील मुद्गल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेहगांव एवं सुश्री दीपा शर्मा के डिजिटल हस्ताक्षर जब्त किए। साथ ही उन्होंने कारण बताते हुए जिला कार्यालय से कलेक्ट करने को कहा। वहां उपस्थित आवेदकों को समस्या को सुनते हुए सभी का तत्काल निराकरण करवाने के निर्देश दिए। पूर्व में केंद्र में संचालित एनआईसी आईटी सेंटर के अन्य स्थान पर शिफ्ट होने उपरांत केन्द्र से दी जाने वाली भू अभिलेख की सेवाओं की समीक्षा की।
   कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देश में सभी लोक सेवा केंद्रो को आदर्श सेवा केंद्र के रूप में स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है जिससे आवेदको को एक ही जगह सभी सेवाओं जैसे लोक सेवा गारंटी अधिनियम अन्तर्गत अधिसूचित सेवाएं, समाधान एक दिवस की तत्काल सेवाएं, आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड, आधार पंजीयन सेवा, सीएससी एवं एमपी ऑनलाइन, भू अभिलेख सेवा आदि एक ही जगह मिल सकें जिससे आवेदको को आसानी हो। शासन स्तर से केन्द्रों को भुगतान होने वाले वियाबिल्टी गैप फंडिंग में कमी आय एवं शासन को राजस्व की बचत हो।

6 प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयको को कारण बताओ नोटिस जारी

Posted: 28 Jan 2021 06:49 PM PST

 राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार ऑनलाईन प्रशिक्षण एवं शिक्षको के आईडी कार्ड हेतु आवंटित राशि को शिक्षको के बैंक खातो में भेजे जाना थे। शिक्षको के बैंक खाता नम्बर आईएफएससी कोर्ड की जानकारी आपसे पत्र जारी कर मांगी गई थी। जिसकी आपने हार्ड कॉपी विलम्ब से भेजी उसमें भी कई विसंगतियां की गई। उक्त कृत्य लापरवाही प्रदर्शित करता है। प्राचार्य डाईट भिण्ड ने नोटिस का जवाब दो दिवस में जानकारी की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी सहित चाहा है। निष्चित समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधित उत्तरदायी होंगे।

   प्राचार्य डाइट भिण्ड ने बताया कि जिन प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयको को उक्त लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है उनमें प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र गोहद की श्रीमती कमलेष तोमर, प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र अटेर के श्री देवेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव के श्री अरविन्द सिंह भदौरिया, प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र भिण्ड के श्री पंकज जयंत, प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र रौन के श्री पीएस तोमर एवं प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र लहार के श्री अजय झा शामिल है।

जिले के सभी विकास खण्डो में रोजगार शिविरो का आयोजन 1 फरवरी 6 फरवरी तक

Posted: 28 Jan 2021 06:48 PM PST

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड श्री आईएस ठाकुर ने बताया कि एसएससीआई कंपनी नईदिल्ली एवं डिजीटल एजूकेशन एण्ड प्रा.लि.गुडगांव द्वारा जिले के सभी विकास खण्डो में रोजगार शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 1 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत मेहगांव पर, 2 फरवरी 2021 को, जनपद पंचायत गोहद पर, 3 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत भिण्ड पर, 4 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत अटेर पर, 5 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत लहार पर एवं 6 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत भिण्ड पर रोजगार शिविरो का आयोजन किया जाएगा। रोजगार शिविरो के जिला प्रबंधन कोशल एवं रोजगार श्री जयप्रकाष बरूआ प्रभारी अधिकारी होंगे।

   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर ने जनपद पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत सभी सचिव, सरपंच एवं रोजगार सहायक को निर्देशित करते हुए कहा कि इच्छुक युवक जो निर्धारित योग्यता 10वीं पास या फेल आयु 21 से 37 वर्ष, ऊचाई्र 168 सेमी, रखते हो, उनको सूचित करें। साथ ही संस्था को उक्त पंजीयन कार्य के लिए जनपद पंचायत कार्यालय में एक कक्ष उपलब्ध कराते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करे।

गुरुवार, जनवरी 28, 2021

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार

शुक्रवार, जनवरी 22, 2021

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार


सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण करें, जिले में नवाचार के कार्य करें

Posted: 21 Jan 2021 08:51 AM PST

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण विकास विभाग में लंबित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। प्रदेश में चल रहे निर्माण कार्यों की सतत मॉनीटरिंग के लिये टीम बनेगी। राज्य स्तर के अधिकारी प्रदेश के दूरदराज अंचल में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लें। पुराने लंबित निर्माण कार्य शीघ्र पूरे किये जायें।
    मंत्री श्री सिसोदिया ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में नवाचार के कार्य किये जायें, ताकि उन नवाचार से अन्य जिले भी प्रेरणा लेकर कार्य करें। बैठक में मनरेगा के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें चम्बल और रीवा संभाग की स्थिति खराब पाये जाने पर मंत्री ने निर्देश दिये कि इसमें शीघ्र सुधार किया जाये। प्रत्येक जिले में ग्रामीण आजीविका का रजिस्टर रखा जाये। पंचायतों में लेवर का हिसाब रखें। वाटर शेड के कार्य शीघ्र पूरे करें। पेयजलों के बिलों का शीघ्र भुगतान करें। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। प्रदेश में मनरेगा के 6 लाख 600 कार्य पूरे हो गये हैं। जहाँ मस्टर खत्म हो, वहाँ नये कार्य प्रारंभ करें। मजदूरों को समय पर भुगतान करें। अनुसूचित जाति-जनजाति क्षेत्रों में महिलाओं को कार्य में प्राथमिकता दें। पंचायतों में सफाई का कार्य पीपीपी मोड पर करायें। ग्रामीण क्षेत्र में सफाई का प्रशिक्षण दें।
    बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने चम्बल, भिण्ड, उमरिया, शहडोल एवं अनूपपुर में समय पर कार्य न होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हर गाँव का पुर्नश्चना का प्लान बनायें। प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अच्छे कार्य करें। कार्यों का विकेन्द्रीकरण किया जाये। सामुदायिक स्वच्छता परिसर पंचायतों में बाउण्ड्री-वॉल तथा लायब्रेरी की व्यवस्था करें। सभी कार्यों को संबल से जोड़कर कर्मकार निर्माण मण्डल से लाभ दिलवायें।
    बैठक में प्रमुख सचिव श्री सचिन सिन्हा, संचालक पंचायती राज श्री वी.एस. जामोद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

शालाओं में उपभोक्ता संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

Posted: 21 Jan 2021 08:48 AM PST

 उपभोक्ताओं में अपने अधिकारो के प्रति जागृति उत्पन्न कराने के उद्देष्य से विष्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस (15 मार्च 2021) के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा शालाओं में छात्र-छात्राओं की उपभोक्ता संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

    जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिला षिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर शालाओं में उपभोक्ता सरंक्षण विषय पर राज्य स्तरीय एवं निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताऐं आयोजित करने संबंधी संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण म.प्र. द्वारा दिए गए निर्देषों की प्रति भेजते हुए कहा है कि वे शालाओं में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा किछात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता विष्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च 2021 को राज्य स्तरीय आयोजन के अवसर पर पुरूस्कार एवं प्रशस्ति  पत्र वितरित किए जाऐगे। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार क्रमषः 6000 रूपये, 4000 रूपये एवं 2000 रूपये मय प्रषस्ति पत्र के साथ दिए जाएंगे।

डीएलसीसी/डीएलआरसी की बैठक 28 जनवरी को

Posted: 21 Jan 2021 08:46 AM PST

  कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में डीएलसीसी/ डीएलआरसी की बैठक 28 जनवरी 2021 को दोपहर 3.30 बजे कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभगार में आयोजित की जाएगी। बैठक से संबंधित सभी अधिकारी दिनांक व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक 27 जनवरी को

Posted: 21 Jan 2021 08:45 AM PST

 कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक का आयोजन 27 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार आयोजित की जाएगी।

    सचिव/सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा अस्पताल अधीक्षक जिला रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय भिण्ड डॉ अनिल गोयल ने कहा कि बैठक से सभी संबंधित सदस्यगण निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करें।

गुरुवार, जनवरी 21, 2021

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार

बुधवार, जनवरी 20, 2021

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार


केन्द्रीय कृषि मंत्री के संसदीय क्षेत्र के किसान साथ नहीं दे रहे तो बाहर से मुरैना भेजे जायेंगें कांग्रेसी किसानों का भेस धरकर, किसान महापंचायत मुरैना में जायँगे 1000 से अधिक कार्यकर्ता- बघेल

Posted: 18 Jan 2021 08:44 PM PST

भिण्ड- किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की मुरैना में आयोजित विशाल किसान महापंचायत हेतु भिण्ड जिला कांग्रेस ने एक हजार से अधिक कार्यकर्ताओ को लेजाने का लक्ष्य रखा। जिला कांग्रेस कमेठी सर्किट हाउस में संपन्न हुई बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी। जिसमे 20 जनवरी को मुरैना में आयोजित किसान महापंचायत में प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,दिग्विजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता आएंगे।

निजी वाहन से जायँगे कार्यकर्ता* मुरैना के लिए भिण्ड जिले के सभी कार्यकर्ता लगभग 80 निजी वाहनों से 1 हजार से अधिक संख्या में सुबह 8 बजे बैनर पोस्टर लगाकर मुरैना के लिए रवाना होंगे ।

 कांग्रेस अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने कहा केंद्रसरकार द्वारा लाया गया कृषि बिल देश के किसानों के लिए बर्बादी का फरमान है। कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से देश के अन्यदाता के साथ खड़ी है इसलिए हमे अधिक से अधिक संख्या में मुरैना पहुंचकर प्रदेढ़ अध्यक्ष कमलनाथ को मजबूती प्रदान करना है।

 प्रदेश सचिव भगवानदास सैंथिया ने कहा  केंद्र की गलत नीतियों के कारण देश के हालात आज़ादी के बाद सबसे ज्यादा खस्ताहाल में है। बैठक को डॉ. राधेश्याम शर्मा,वीरेंद्र यादव,मनोज देपुरिया आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष संजय भूता और आभार शहर अध्यक्ष प्रदीप जैन गुड्डा ने किया। बैठक में प्रमुखरूप से रूपसिंह सरैया, महेश जाटव,जगत सिंह,काजी रिजवान,बलराम जाटव,कृष्ना सक्सेना,रेखा भादौरिया,निधि जाटव,संतोष त्रिपाठी,ऋतु जैन,सत्यपाल अगरैया, अजय विमल,शैलेन्द्र भादौरिया,मैकेश गर्ग, राहुल राजावत,सुरेस सिंह,पंकज त्रिपाठी, अनीस कुरैसी,जबर सिंह कुशवाह, लज्जाराम यादव,विज्जु यादव आदि उपस्थित रहे।


गिंगरखी पर हुआ एक्सीडेंट एन एच 92 भिंड हाई वे बना एक्सीडेंट वे

Posted: 18 Jan 2021 08:39 PM PST

 गिंगरखी पर हुआ एक्सीडेंट, मारुति वैगनआर हुई चकनाचूर। एयरफोर्स ऑन ड्यूटी कैंटर ने कार में पीछे से मारी टक्कर। भिण्ड के अटेर रोड के रहने वाले दीपक प्रजापति और उनकी बहन हुई घायल। NH-92 पर हुआ हादसा

शराब माफिया पर भिण्ड पुलिस का बड़ा हल्लाबोल

Posted: 18 Jan 2021 08:37 PM PST


 भिण्ड - उत्तरप्रदेश से मध्यप्रदेश की सीमा में घुसे दो ओपी एल्कोहल से भरे दो टैंकर पकड़े,पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की निशानदेही पर डीएसपी हेडक्वार्टर मोतीलाल कुशवाहा की बरोही थानांतर्गत कार्यवाही, दोनों टैंकरों में 60 हजार लीटर से अधिक ओपी, आबकारी टीम और पुलिस मौके पर, कार्यवाही जारी

सोमवार, जनवरी 11, 2021

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार

रविवार, जनवरी 10, 2021

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार


और कर दिया कमाल , 8 जनवरी को होने वाले बड़े कार्यक्रम की खबर 8 जनवरी की शाम को हुई रिलीज , जय हो जनसंपर्क कार्यालय भिंड .....

Posted: 08 Jan 2021 04:47 PM PST

 करिश्मा और कमाल यह कि जब खुद खबरें नहीं लिख पाते तो फिर नकल ..... और नकल में भी जरूरत होती है अकल की ..... मगर कोई कार्यक्रम उसी दिन सुबह हो चुका हो ..... उसके बाद उस कार्यक्रम के होने ( आज सुबह होगा और सुबह निकल चुकी ) .... उसकी खबर उसके होने के बाद शाम को रिलीज की जाये तो .... सरकार का क्या दोष .... शासन प्रशासन का कया दोष ...... बस केवल बदनाम ही तो होगी सरकार ...... बिल्कुल उसी तरह कि .... दारू पीये कोई और ..... और दारू की बास और बोतल कहीं और ..... वाकई बड़े बड़े कुत्ते और कमीने हैं इस संसार में ..... 

कोविड-19 टीकाकरण प्रारम्भ करने से पूर्व किया ड्राय (ट्रायल) रन किया भिंड ने

Posted: 08 Jan 2021 04:38 PM PST

 राज्य शासन निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय भिण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फूप एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरमी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण सत्र का ट्रायल का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय कलेक्टर की देखरेख में टीकाकरण सत्र का ट्रायल किया गया, जिसमे पूर्व से पंजीकृत 40 डमी हितग्राहियों को सत्र स्थल पर बुलाया गया तथा उनका गेट पर बेरीविफकेषन हुआ उसके बाद टीकाकरण से पूर्व ऑनलाईन वेरीफिकेषन कम्प्यूटर में किया गया तथा टीकाकरण सत्र पर ट्रायल टीका लगवाकर हितग्राहियों को 30 मिनिट तक ऑबजरवेशन रूम में रखा गया। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, फूप से 25 हितग्राहियों के साथ ट्रायल किया गया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरमी में 25 हितग्राहियों के साथ ट्रायल किया गया, जहां तहसीलदार श्री विष्णुदत्त कटारे की देखरेख में पूरा आयोजन सम्पन्न किया गया।

कलेक्टर द्वारा ट्रायल रन की पूर्व संध्या पर स्वयं निरीक्षण कर तैयारियां का जायजा लिया गया गया तथा ट्रायल रन के बाद उनके द्वारा आवश्यक निर्देश भी दिये गये। जिसमें भीड-भाड न होने देने की सलाह बूथ के अंदर सोशल डिस्टेसिंग का कडाई से पालन तथा ऑब्जरवेशन रूम में हितग्राहियों को 30 मिनिट तक रूकने के लिये पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की सलाह दी गई।
   इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा द्वारा बताया गया कि हमारा जिला कोविड वैक्शीन के टीकारण के लिये पूरी तरह तैयार है जिसमे पहले चरण में 6474 हितग्राहियो को जोकि स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी व अधिकारी होंगे, उनको लगाया जायेगा। इसके लिये जिले में 20 अस्पतालों पर वैक्सीन के रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है तथा पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन रखने हेतु फ्रीज जिले में उपलब्ध है।
   जिला टीकाकरण अधिकारी डा. पवन जैन ने बताया कि हमारा जिला कोविड वैक्सीन के टीके स्वागत के लिये पूरी तरह तैयार है। यह टीका द्वितीय चरण में जिले के फ्रंटलाईन वर्कर जिसमें राजस्व, पुलिस व नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे तथा उसके बाद 50 वर्ष से अधिक या 50 वर्ष से कम आयु के ऐसे लोगों को टीका लगाया जायेगा, जिन्हें साथ में ब्लडप्रेशर, सुगर या अन्य कोई बीमारी है, जिसमें कोरोना होने पर जान का खतरा बड जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि टीका लगाने के बाद भी हितग्राहियों को सेनेटाईजर, मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन लगातार करते रहना है। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल गोयल, डॉ.यूपी.एस कुशवाह, डॉ शिवराम कुशवाह, डॉ.देवेश शर्मा, डॉ.सौरभ जैन, डॉ.अवधेश सोनी तथा अन्य डाक्टरगण उपस्थित थे।

भिंड जिले के सुप्रसिद्ध बोरेश्वर मंदिर से घंटों की चोरी

Posted: 08 Jan 2021 04:37 PM PST

जिला संवाददाता - सुशील कटारे 

 जिले के सुप्रसिद्ध बौरेश्वर महादेव मंदिर से 2 बोरी पीतल के घंटों की चोरी, बीती रात चोरी करके ले जा रहे ड्राइवर सहित तीन चोरों को सुरपुरा पुलिस ने पकड़ा, एक कार भी पकड़ी, मामला फ़ूप पुलिस को सौंपा

शनिवार, जनवरी 09, 2021

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार


जिला प्रबंधक ने लोकसेवा केन्द्र मेहगांव का किया औचक निरीक्षण

Posted: 07 Jan 2021 02:51 PM PST

कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल के निर्देशन में जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री भानु प्रजापति ने लोक सेवा केंद्र मेहगांव का औचक निरीक्षण किया एवं प्रदाय की जा रही लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम की समीक्षा की।
    जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री भानु प्रजापति ने लोक सेवा केंद्र पर दर्ज हो रहे शस्त्र रिन्यू लाइसेंस के आवेदनों की समीक्षा की। सभी को आर्म्स शाखा में समय सीमा में जमा करने के निर्देश दिए। समाधान एक दिवस की समीक्षा में प्राधिकृत अधिकारी, जेएसओ मेहगांव अनुपस्थित पाए गए एवं कोई भी आवेदन का निराकारण ना होने से आवेदको को हुई असुविधा के लिऐ एसडीएम मेहगांव एवं अध्यक्ष लोक सेवा केन्द्र निगरानी समिति को पत्र लिखा एवं जॉच करने को कहा।
    केन्द्र में उपस्थित ऑपरेटर के शासन निर्धारित ड्रेस कोड में ना होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने केंद्र संचालक को तीन दिवस में अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्राधिकृत अधिकारी के कार्यालय में व्यवस्था ना होने, एलईडी पर शासन योजनाओं का प्रचार प्रसार ना करने, परिसर में सीसीटीवी कैमरा ना चलने एवं साफ सफाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं आरएफपी अनुबंध के पालन ना करने पर कार्यवाही हेतु चेतावनी दी। साथ ही लोक सेवा केन्द्र पर आधार पंजीयन की कार्यवाही शीघ्र करने को कहा। 

मृत्यु भोज को बढ़ावा देगी सरकार , अब मृत्युभोज के लिये मिलेगी सरकारी इमदाद , एक क्विंटल गेंहू फ्री मिलेगा, मुख्यमंत्री मदद योजना के नियमों में संशोधन विभाग ने जारी किये आदेश

Posted: 07 Jan 2021 02:48 PM PST

 आदिम-जाति कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री मदद योजना के नियमों की कुछ कण्डिकाओं में संशोधन किये हैं। इस संबंध में विभाग ने आदेश भी जारी किये हैं।

    संशोधन के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा क्रय की गई सामग्री को अब ग्राम पंचायत सचिव प्राप्त कर स्टॉक पंजी में संधारित किया जायेगा। ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम में अनुसूचित-जनजाति के परिवार में सामाजिक संस्कारों के कार्यक्रम के लिये उक्त सामग्री संबंधित परिवार को निरूशुल्क उपयोग के लिये उपलब्ध कराई जायेगी। किये गये संशोधन के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव द्वारा सामग्री प्रदाय किये जाने की जानकारी संधारित करने के लिये एक पंजी तैयार की जायेगी। उक्त पंजी में समय-समय पर जिस परिवार को उपयोग के लिये सामग्री दी जायेगी, उसका विवरण पंजी में लिखा जायेगा।
मध्यप्रदेश के विभिन्न जन-जातीय समुदाय में जन्म, मृत्यु आदि संस्कारों पर उत्सव करने की परम्परा रही है। इन अवसरों पर सामाजिक भोज का आयोजन परम्परागत रूप से किया जाता रहा है। ऐसे अवसरों पर निर्धनता के कारण कई जन-जातीय परिवार भोज आदि की व्यवस्था में कठिनाई का सामना करते हैं। कई मौकों पर उन्हें ऋणग्रस्तता का सामना करना पड़ता है। जन-जातीय परिवारों को इस समस्या से मुक्त करने के लिये राज्य सरकार ने प्रदेश के 89 जन-जातीय विकासखण्डों में मदद योजना संचालित की है। योजना के अंतर्गत बच्चे का जन्म होने पर उत्सव के लिये 50 किलो अनाज (गेहूँ अथवा चावल) और मृत्यु होने पर भोज के लिये एक क्विंटल अनाज संबंधित परिवार को निर्धारित दर पर उचित मूल्य की दुकान से उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में सामूहिक भोज के अवसर पर खाना पकाने के लिये बर्तन आदि व्यवस्था के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत के माध्यम से संबंधित ग्राम को 25 हजार रुपये के बर्तन उपलब्ध करवाये गये हैं।

शुक्रवार, जनवरी 08, 2021

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार


दतिया और भिंड के उर्वरक विक्रय केंद्र जल्दी चालू करें : राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह

Posted: 07 Jan 2021 02:45 PM PST

 एमपी एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा स्वीकृत किए गए दतिया और भिंड के उर्वरक विक्रय केंद्रों  को शीघ्र शुरू किया जाए।  उर्वरकों की किसानों को उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निगम द्वारा उर्वरक विक्रय केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। केंद्रों को जल्द से जल्द चालू करें। उद्यानिकी, खाद्य-प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री एवं कारपोरेशन के अध्यक्ष श्री भारत सिंह कुशवाह ने आज  कारपोरेशन  के संचालक मंडल की कारपोरेशन के मुख्यालय में आयोजित  बैठक में यह बात कही।

    राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि नसरुल्लागंज, श्योपुर में केंद्र शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि  दतिया और भिंड में स्वीकृत किए गए  उर्वरक विक्रय केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर शीघ्र शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
   बैठक में कारपोरेशन के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, एमडी एमपी एग्रो श्री श्रीकांत बनोठ और संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित थे।  

कलेक्टर चांदिल ने जारी किये लोक सेवा केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस

Posted: 07 Jan 2021 02:43 PM PST

 गत 06 जनवरी 2021 को लोक सेवा निगरानी समिति की बैठक के उपरांत प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल ने प्रभारी अधिकारी लोकसेवा श्री उदय सिंह सिकरवार के प्रतिवेदन पर 181 सीएम हेल्पलाइन में लंबित केन्द्रों की शिकायतें एवं डायरेक्ट लोक सेवा प्रबंधन एवं एसडीएम कार्यालय में प्राप्त हुई शिकायतों पर संबंधित केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

    प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल ने आवेदक श्री महेश सिंह, ग्राम सुकांड की खसरा की नकल ना लेने संबंधी शिकायत पर लोक सेवा केंद्र गोरमी के संचालक को, आवेदक श्री रामवीर सिंह की शिकायत 01 जनवरी 2021 के संज्ञान लेते हुए आवेदन दर्ज ना करने पर लोक सेवा केन्द्र संचालक रौन को, आवेदक श्री राधेश्याम उपाध्याय की शिकायत 31 दिसम्बर 2020, ऋण पुस्तिका के आवेदन पर रसीद उपलब्ध ना करवाने एवं आवेदन मूलतः वापस करने पर लोक सेवा केन्द्र संचालक गोहद को, आवेदक श्री अनुराग शर्मा  की शिकायत 31 दिसम्बर 2020 समाधान एक दिवस में आय प्रमाण पत्र का आवेदन दर्ज ना करने एवं रसीद उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में लोक सेवा केन्द्र भिंड ग्रामीण के संचालक  को, वायरल वीडियो जिसमे लोक सेवा केंद्र लहार पर लाइट की व्यवस्था ना होने एवं पैसे लेने संबंधी वीडियो प्रभारी कलेक्टर श्री चांदिल को प्राप्त हुआ था जिसके तहत लोक सेवा केंद्र संचालक लहार को, प्राधिकृत अधिकारी, लोक सेवा केन्द्र मेहगांव एवं सीएमओ श्री सियाषरण यादव के प्रतिवेदन 30 दिसम्बर 2020 जिसमे लोक सेवा केंद्र पर कम्प्यूटर सिस्टम खराब होने एवं अन्य व्यवस्थाओं की शिकायत की गई थी का संज्ञान लेते हुए लोक सेवा केन्द्र मेहगांव के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी से समक्ष में उपस्थित होकर 3 दिवस में जवाब देने हेतु निर्देषित किया है। जवाब ना देने एवं संतोषजनक ना होने पर आरएफपी अनुबंध की निहित शर्तों अनुसार कार्यवाहीं करने की चेतावनी दी है।

गुरुवार, जनवरी 07, 2021

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार


स्वच्छता संदेश देने हेतु रंगोली सजाकर किया जागरूक

Posted: 06 Jan 2021 01:14 PM PST

जिला चिकित्सालय भिण्ड में कायाकल्प अभियान के तहत प्रतिदिन मेरा अस्पताल नम्बर 01 हेतु सांस्कृतिक प्रतिक्रियाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला चिकित्सालय में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा रंगोली सजाकर स्वच्छता का संदेश आम जनसामान्य को दिया। उक्त सुसज्जित रंगोली में कचड़ा प्रबंधन थीम को प्रदर्शित किया गया जिसमें गीले कचड़े एवं सूखे कचड़े का प्रबंधन करना समझाया गया।
    जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा, सिविल सर्जन, सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. देवेश शर्मा, के मार्गदर्शन में उक्त रंगोली को सजाया गया जिसमें श्रीमती रीना यादव, सुनीता, अंकिता, वीरू, असलम, सीताराम, रवि, सुरेन्द्र, बृजेश आदि कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अजीत मिश्रा ने बताया कि इस तरह से रंगोली सजाकर स्वच्छता संदेश आम जनसामान्य से सीधे संबंध स्थापित करेगा, जो कि सराहनीय है।
  

जिला प्रबंधक एवं तहसीलदार ने लिया लोक सेवा केंद्र मौ में लोक सेवा एवं समाधान केन्द्र का जायजा

Posted: 06 Jan 2021 01:12 PM PST

प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल के निर्देशन में लोक सेवा केन्द्रों की समीक्षा के क्रम में जिला प्रबंधक, लोक सेवा श्री भानु प्रजापति एवं तहसीलदार एवं सचिव लोक सेवा केंद्र निगरानी समिति द्वारा लोक सेवा केन्द्र मौ का औचक निरीक्षण किया गया।
    निरीक्षण के दौरान लोक सेवा केंद्र में शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई एलईडी टीवी बंद पाई गई। पीआरओ डेस्क ऑपरेशनल नहीं थीं, एवं अनेक्सर 4 में परमिशन के अतिरिक्त ऑपरेटर्स पाए गए। जिनकी परमीशन जिला कलेक्टर से नहीं ली गई थी। उपरोक्त संबंध में 72 घंटे में सभी व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश एवं पीआरओ डेस्क चालू करने, केंद्र में व्यवस्थित प्राधिकृत अधिकरी चैंबर एवं आवेदकों हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मंडी परिसर में साफ-सफाई हेतु सचिव मंडी को अवगत करवाया एवं केंद्र संचालक को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। आमजन को सुविधा हेतु लोक सेवा केन्द्र पर आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड योजना एवं आधार पंजीयन एवं अपडेशन केंद्र चालू करने कि कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला प्रबंधक श्री प्रजापति ने जांच रिपोर्ट में प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित नहीं पाए जाने का उल्लेख किया। जिससे समाधान एक दिवस तत्काल सेवा बाधित हुई जिस संबंध में एसडीएम गोहद को कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट दी गई है। 

प्रभारी कलेक्टर चांदिल की अध्यक्षता में लोक सेवा निगरानी समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

Posted: 06 Jan 2021 01:09 PM PST

 प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल की अध्यक्षता में लोक सेवा निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में प्रभारी अधिकारी एवं एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदय सिंह सिकरवार, जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री भानु प्रजापति सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

    प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से लोक सेवा केन्द्रों को आदर्श सेवा केंद्र के रूप में स्थापित करने हेतु चर्चा की। इस अवसर पर जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री भानु प्रजापति ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोक सेवा केन्द्रों से वर्तमान में दी जा रही लोक सेवा गारंटी अधिनियम की सेवाएं एवं समाधान एक दिवस की जानकारी दी। साथ ही बैठक में पूर्व 3 माह में समय सीमा से बाह्य निराकृत हुए आवेदनों पर चर्चा हुई।
    प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल ने संबंधित एसडीएम को अपने-अपने अनुविभाग के अन्तर्गत प्रति सप्ताह जॉच करने, समय-सीमा आवेदनों की समीक्षा हेतु निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में जारी अर्थदंड अधिरोपित कारण बताओ नोटिस पर जवाब, तथा अन्य विषयों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने सभी प्राधिकृत अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी के आवेदन समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।
    प्रभारी कलेक्टर ने समाधान एक दिवस अन्तर्गत सभी प्राधिकृत अधिकारियों को लोक सेवा केन्द्र पर रोस्टर अनुसार बैठने को कहा। साथ ही तत्काल सेवा उपलब्ध करवाने केन्द्रों की निरंतर जॉच कर प्रतिवेदन संबंधित एसडीएम एवं अध्यक्ष लोक सेवा केंद्र निगरानी समिति को देने हेतु निर्देषित किया। इसकी मॉनीटरिंग जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रतिदिन करेंगे। जिले में लंबित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा की। जिसमे समाधान ऑनलाइन में चयनित विषय, 100 एवं 300 तथा 500 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। उन्होंने आगामी टीएल बैठक के पूर्व संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।
    प्रभारी कलेक्टर ने लोक सेवा प्रबंधन विभाग अन्तर्गत लंबित सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की। उन्होंने लोक सेवा केन्द्रों पर आयुष्मान सेवा प्रारंभ करने हेतु सीएससी मैनेजर को सभी ऑपरेटरों को ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए। लोक सेवा केन्द्रों को आधार फॉर्म जमा ना करने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।  ज्ञात हो कि लोक सेवा केन्द्रों से आधार पंजीयन एवं आयुष्मान भारत की सेवा प्रारम्भ की जानी है जिससे आम नागरिक को एक ही जगह सभी सेवाओं का लाभ मिल सके। लोक सेवा केन्द्रों को भुगतान की जाने वाली राशि में कमी आ सके। उन्होंने पूर्व लोक सेवा केन्द्र संचालको के लंबित भुगतान हेतु जाति अभियान का बजट एवं मार्गदर्शन मांगने हेतु पत्र लिखने के निर्देश लोक सेवा प्रबंधक को दिए। पूर्व केन्द्र संचलकों के वीजीएफ भुगतान हेतु प्रभारी अधिकारी लोक सेवा प्रबंधन विभाग श्री उदयसिंह सिकरवार को अधिकृत किया। लोक सेवा प्रबंधक प्रत्येक माह सभी लोक सेवा केन्द्रों की जांच कर रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करेंगे। प्रभारी कलेक्टर ने 2 जनवरी 2021 को पारित आदेष में सभी तहसीलदारों को एलएसके की जॉच कर 7 दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बुधवार, जनवरी 06, 2021

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार


जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर ने सुनी 55 आवेदको की फरियाद

Posted: 05 Jan 2021 09:40 AM PST

प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल की अध्यक्षता में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई कलेक्ट्रेट परिसर के सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में आयोजित की गई। जनसुनवाई में प्रभारी कलेक्टर ने 55 आवेदको की गंभीर होकर फरियाद सुनी। जनसुनवाई कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याऐं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
    प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल के समक्ष जनसुनवाई कार्यक्रम में राजकुमार शर्मा  निवासी ग्राम पोस्ट मछण्ड ने महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भिण्ड द्वारा उपार्जन केन्द्र मछण्ड पर 2018 में 117 क्विंटल गेहूं का विक्रय किया गया था, उसका भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ है श्रीमान जी मेरा गेहूं के विक्रय का भुगतान कराए, श्रीकृष्ण पुत्र पोथीराम एवं मजरा रामनगर अटेर निवासीगण ने आवेदन में बताया कि ग्राम व मौजा रामनगर ग्राम पंचायत शुक्लपुरा तहसील अटेर में शासकीय भूमि चरनोई पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर वहां से पेड भी काट लिए है। प्रशासन के अमले द्वारा इसकी जांच कर चरनोई भूमि को मुक्त कर एवं पेड काटने संबंधी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निवेदन किया। जिस पर प्रभारी कलेक्टर ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    दीपू सिंह राजावत निवासी सुल्तान सिंह का पुरा मौजा वाराखुर्द ने बताया कि मेरे गांव में पुराना बोर खराब हो गया है और उसमें पानी नहीं निकल रहा है जिससे शासकीय हैण्डपंप के खनन कराना है हैण्डपंप लगाने के लिए सब इंजीनियर एवं ईई पीएचई के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। हम ग्रामीणजन पानी के लिए परेशान है। मेरे गांव में शासकीय हैण्डपंप लगाने एवं सब इंजीनियर तथा ईई पीएचई के खिलाफ कार्यवाही कर हैण्डपंप लगाया जाए, जिससे पानी की समस्या से निजात मिल सके। प्रभारी कलेक्टर के समक्ष प्रमोद सिंह पुत्र विसम्बर सिंह निवासी गजराज सिंह का पुरा बाराखुर्द ने बताया कि जनकसिंह, अरविन्द सिंह उर्फ लला, राजूसिंह पुत्रगण भारत सिंह ग्राम गजराज सिंह का पुरा द्वारा शासकीय सर्वे क्र.901 पर अतिक्रमण कर फसल उगाई जा रही है एवं शासकीय जमीन पर लगे पेड भी काट लिए गए है। शासकीय जमीन का सर्वे क्र901 को अतिक्रमण से मुक्त कर उन पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए। बालमुकुन्द पुत्र छोटेलाल निवासी बिरगंवा ने बतया कि मेरे पास घर नहीं है श्रीमान जी मेरे लिए प्रधानमंत्री आवास या मुख्यमंत्री योजना से आवास स्वीकृत कराने की कृपा करें। प्रभारी कलेक्टर ने सभी आवेदनो को संबंधित अधिकारियों को आवेदनांे को सुपुर्द कर आवेदन अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल को जनसुनवाई में पोरदार सिंह बघेल निवासी निरंजन सिंह का पुरा बबेडी ने बताया कि मुझे उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न व गेहूं नहीं दिया जा रहा है। मुझे खाद्यान्न दिलाया जाए। कुसुमाबाई पत्नी सरदार सिंह जाटव ग्राम केशवपुरा गोहद ने बताया कि मेरी मॉं रमकाबाई की मृत्यु हो चुकी है। शासन द्वारा मेरी मॉ को जमीन का पट्टा दिया गया था मेरी जमीन के पट्टे का नामांतरण कर मेरे नाम किया जाए। पुत्तू सिंह पुत्र मातादीन जाटव निवासी केशवपुरा मौ तहसील मौ द्वारा बताया गया कि सहमति के आधार पर बटवारा हेतु लोकसेवा गारंटी प्रबंधन कार्यालय में आवेदन जमा करने पर भी बटवारा नहीं किया जा रहा है जिसका आज दिनांक तक नामांतरण नहीं हो पा रहा है श्रीमान जी मेरा नामांतरण कराया जाए। राधादेवी पुत्री नारायण सिंह निवासी महावीर नगर ने आवेदन में बताया कि मेरा नामांतरण हो चुका है ओर कम्प्यूटर में नामांतरण दर्ज नहीं किया जा रहा है। श्रीमती विपदा देवी पत्नी शिवपाल सिंह कुशवाह निवासी वार्ड क्र.26 भवानीपुरा भिण्ड ने आवेदन में मांग की कि मेरा विद्युत का बिल अधिक आ रहा है। मेरे घर पर लगे मीटर की खपत अनुसार मीटर का बिल संशोधित किया जाए। प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान प्रभारी कलेक्टर ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपो का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा आदि, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनो पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही जनसुनवाई में आए आवेदको को उनके द्वारा दिए गए आवेदनों की पावती उपलब्ध कराई। 

लोक सेवा केन्द्र निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आज

Posted: 05 Jan 2021 09:37 AM PST

 प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल की अध्यक्षता में लोक सेवा केन्द्र निगरानी समिति की समीक्षा बैठक 6 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी।

    लोकसेवा प्रबंधक श्री भानु प्रजापति ने बताया गया कि सभी लोक सेवा केन्द्रों की षिकायतो की समीक्षा की जाएगी। साथ ही 181 पर दर्ज लोक सेवा केन्द्रो की षिकायतो की समीक्षा भी होगी। समस्त सचिव एवं तहसीलदार लोक सेवा केन्द्र निगरानी समिति से केन्द्रो की व्यवस्थाओं पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में 7 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली समाधान ऑनलाईन में लोक सेवा विभाग की समीक्षा के पूर्व जिले की समीक्षा की जावेगी। सीएम हैल्पलाईन, लोक सेवा गारंटी तथा समाधान एक दिवस की भी समीक्षा होगी। समीक्षा बैठक में प्रभारी अधिकारी लोक सेवा एवं एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदयसिंह सिकरवार, लोक सेवा प्रबंधन, लोक सेवा प्रबंधन विभाग श्री भानु प्रजापति एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहेगे।

जिला प्रबंधक ने किया लोक सेवा केन्द्र गोहद का औचक निरीक्षण

Posted: 05 Jan 2021 09:36 AM PST

प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल के निर्देशन में जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री भानु प्रजापति ने प्रातः 11 बजे लोक सेवा केन्द्र गोहद का औचक निरीक्षण किया। लोक सेवा केन्द्र में आवेदक श्री उपाध्याय की शिकायत, जिसमे उन्होंने लोक सेवा केंद्र द्वारा आवेदन दर्ज ना करने की शिकायत की थी उस पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी कलेक्टर ने समस्त लोक सेवा केन्द्रों की जॉच के निर्देश दिए थे। लोक सेवा केन्द्र में विभाग द्वारा प्रचार प्रसार हेतु उपलब्ध करवाई गई एलईडी टीवी  बंद पाई गई।
    प्राधिकृत अधिकारी के चैंबर में आवश्यक व्यवस्थाएं नहीं होना, हेल्प डेस्क फंक्शनल नहीं होने पर केंद्र इंचार्ज को चेतावनी दी साथ ही उन्होंने दो दिवस में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आवेदक श्री उपाध्याय की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पूर्व 20 दिन में आए सभी आवेदनों की जांच करते हुए, समस्त आवेदन नियमानुसार दर्ज करने के निर्देश दिए एवं आवेदकों से नए नियमानुसार रसीद पर दर्ज शुल्क ही लेने के निर्देश दिए।
    उन्होंने पेंशन का आवेदन करने आए आवेदक से बात की एवं लोक सेवा केन्द्र संचालक को तत्काल आवेदन दर्ज कर नगर पालिका तथा जनपद से समन्वय स्थापित कर समाधान एक दिवस में सेवा देने के निर्देश दिए। जांच में लोक सेवा केन्द्र पर समाधान एक दिवस हेतु प्राधिकृत अधिकारी श्रीमती पूजा तोमर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, गोहद अनुपस्थित पाई गई। जिससे आवेदकों को समय सीमा में एक दिवस तत्काल की सेवा नहीं मिल पा रही है। आरएफपी अनुबंध अनुसार काम करने के निर्देश लोक सेवा केन्द्र संचालक को दिए। साथ ही उन्होंने आयुष्मान एवं आधार सेवा जल्द शुरू करने की कार्यवाही के भी निर्देश दिए।
 

दूरदर्शन पर कक्षा 6 से 8 के शैक्षिक कार्यक्रम भी प्रारंभ

Posted: 05 Jan 2021 09:33 AM PST

स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा 4 जनवरी 2021 से, कक्षा 6 से 8 के शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण, दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर प्रारंभ किया गया है। ये कार्यक्रम सप्ताह में छरू दिवस, सोमवार से शनिवार तक, दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर प्रसारित किए जायेंगे। जिसके तहत कक्षा आठवीं के लिए प्रात: 11 से 11:30 तक, कक्षा 7वीं के लिए 11:30 से 12 बजे एवं कक्षा छटवीं के लिए दोपहर 12 से 12:30 तक वीडियो पाठों का प्रसारण किया जायेगा।
    उल्लेखनीय है कि, स्पोकन इंग्लिश सहित कक्षा 9 एवं 11 के लिये दूरदर्शन, मध्यप्रदेश पर पूर्व से ही शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार से शुक्रवार तक स्पोकन इंग्लिश के कार्यक्रम का प्रसारण प्रात: 9:30 से 10, कक्षा 11वीं के शैक्षिक कार्यक्रम प्रात:10 से 11 तथा कक्षा 9वीं के कार्यक्रमों का प्रसारण दोपहर 3 से 4 के मध्य प्रसारित किया जा रहा

युवा उद्यमियों को मिलेगा सौर ऊर्जा टेक्नालाजी में कौशल विकास प्रशिक्षण प्रारंभ में हर जिले से दस उद्यमी होंगे शामिल

Posted: 05 Jan 2021 09:32 AM PST

 मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की असीम संभावनाओं और उपयोग को देखते हुए युवा उद्यमियों के लिए सौर ऊर्जा टेक्नालॉजी के क्षेत्र में कौशल विकास के लिये मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम और राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के साथ एनर्जी स्वराज फाउंडेशन 5 से 10 अप्रैल 2021 तक छह दिन का सशुल्क व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रारंभिक तौर पर हर जिले से सिर्फ दस लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।  यह प्रशिक्षण आई.आई.टी बॉम्बे के प्रोफेसर, एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के संस्थापक एवं मध्यप्रदेश के सौर ऊर्जा के ब्रांड एम्बेसेडर प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी और उनके मास्टर ट्रेनर्स द्वारा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल में दिया जायेगा। 

प्रशिक्षण प्राप्त युवा उद्यमी सौर पी.वी. टेक्नोलॉजी एवं सिस्टम डिजाइन में सैद्धांतिक ज्ञान के अतिरिक्त सौर पी.वी. सिस्टम के इंस्टॉलेशन में पारंगत होंगे। वे सिस्टम के इंस्टालेशन की लागत-व्यय आदि की गणना सीखेंगे और साथ-साथ सोलर के वर्तमान मार्केट एवं व्यापार की संभावनाओं और नये विकल्पों से भी परिचित होंगे।  प्रशिक्षण के बाद युवा उद्यमी ऑफ-ग्रिड रूफ टॉप सोलर पी.वी. सिस्टम को डिजाइन कर स्थापित कर पाएंगे। 

किसे मिलेगा प्रशिक्षण

कोई भी आई.टी.आई/डिप्लोमा/इंजीनियरिंग/विज्ञान में स्नातक और अधिकतम 40 वर्ष आयु का व्यक्ति इस प्रशिक्षण में शामिल हो सकता है। स्नातक कर रहे विद्यार्थी या सरकारी क्षेत्र में पूर्णकालिक सेवाएँ दे रहे लोग पात्र नहीं हैं। प्रदेश के हर जिले के केवल दस लोगों को पहले-आओ-पहले-पाओ के आधार पर चुना जाएगा। प्रशिक्षण में शामिल होने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है। आवेदन-पत्र ई-मेल (info@energyswaraj.org) पर मेल करके प्राप्त किये जा सकते हैं। 


फायर कर फैलाई दहशत

Posted: 05 Jan 2021 12:56 AM PST

 भिण्ड - सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सावित्री नगर में दिनदहाड़े चली गोली,एक युवक ने किये फायर,गोली चलाने वाले की घटनास्थल पर छूटी बाइक,मोहल्ले में फैली दहशत।

अज्ञात कारणों से महिला ने की आत्महत्या

Posted: 04 Jan 2021 10:57 PM PST

 भिण्ड - रौन थाना क्षेत्र के मछंण्ड चौकीबड़ी मोरखी गांव में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ग्रह कलेश के चलते महिला ने लगाई फांसी रौन थाना क्षेत्र के मछंड चौकी की पुलिस मौके वारदात पर पहुंची,पुलिस परिजनों से पूछताछ करने में जुटी कटना रौन थाना क्षेत्र के मछंण्ड चौकी के बड़ी मोरखी का मामला ।

भाई ने भाई को क्या तबाह

Posted: 04 Jan 2021 10:54 PM PST

 भिण्ड - मिहोना थाना क्षेत्र के मछरैया गांव का मामला,7 बीघा सरसो की फसल हुई नष्ट, पारिवारिक विवाद के चलते भाई ने दूसरे भाई के खेत में सरसों की फसल में दवाई का छिड़काव करके फसल को नष्ट कर दिया 7 वीघा की  सरसों की फसल नष्ट फरियादी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, मिहोना थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी व फसल नष्ट का किया मामला दर्ज किया है ।।