शुक्रवार, जुलाई 24, 2009

कम्प्यूटर का ज्ञान रखने वाले भूतपूर्व सैनिक कार्यालय में सम्पर्क करें

कम्प्यूटर का ज्ञान रखने वाले भूतपूर्व सैनिक कार्यालय में सम्पर्क करें

भिण्ड 23 जुलाई 2009

       जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूतपूर्व सैनिक कम्प्यूटर का ज्ञान रखते हो वे दिनांक 24 जुलाई 09 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भिण्ड में आकर सम्पर्क करें।

 

खनिज विकास निगम के अध्यक्ष 25 को भिण्ड में

खनिज विकास निगम के अध्यक्ष 25 को भिण्ड में 

भिण्ड 23 जुलाई 2009

       मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री कोकसिंह नरवरिया दिनांक 25 जुलाई 09 को प्रात:9 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 12 बजे भिण्ड पहुंचेगें तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें। रात्रि विश्राम भिण्ड में करेगें 26 जुलाई 09 को कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरांत भिण्ड से ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेगें।

 

मध्यप्रदेश पिछडे वर्ग के आयोग के अध्यक्ष दो दिवसीय भिण्ड भ्रमण पर

मध्यप्रदेश पिछडे वर्ग के आयोग के अध्यक्ष दो दिवसीय भिण्ड भ्रमण पर

भिण्ड 23 जुलाई 2009

       मध्यप्रदेश राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष दर्जा केबिनेट मंत्री श्री बाबूलाल कुशवाह भानपुर दिनांक 27 जुलाई 09 को सायं 7:30 बजे भिण्ड पधारेगें। पिछडा वर्ग के जनप्रतिनिधियों से भेंट करेगें एवं विश्राम भिण्ड में करेगें। दिनांक 28 जुलाई 09 को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में 11 बजे समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ शासकीय योजनाओं के संबंध में बैठक लेगें। बैठक लेने के उपरांत सायं 4 शिवपुरी के लिये प्रस्थान करेगें।

 

राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष 26 को भिण्ड आएगें

राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष 26 को भिण्ड आएगें

भिण्ड 23 जुलाई 2009

       राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष दर्जा केबिनेट मंत्री श्री बाबूलाल जैन दिनांक 26 जुलाई 09 को प्रात:9 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर भिण्ड आयेगें। तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत सायं 4 बजे भिण्ड से ग्वालियर प्रस्थान करेगें।

 

विश्वकर्मा पुरस्कार : प्रवृष्टियां आमंत्रित

विश्वकर्मा पुरस्कार : प्रवृष्टियां आमंत्रित 

भिण्ड 23 जुलाई 2009

       राज्य शासन प्रतिवर्ष प्रदेश के शिल्पियों एवं कलाकारों को उत्कृष्ट शिल्प के लिये विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान करता है। वर्ष 2008-09 में श्रेष्ठता के मानदण्ड के अनुरूप कलाकृतियां बनाने के लिये शिल्पियों को 1 लाख रूपये का प्रथम पुरूष्कार, 50 हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार, 25 हजार रूपये का तृतीय पुरस्कार तथा 10 हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाना है।

       मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम ग्वालियर के प्रभारी अधिकारी श्री डीसी तिवारी ने शिल्पियों से आग्रह किया है कि इस योजना में भाग लेने के लिये शिल्पी अपने अपने जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष 16 अगस्त 09 तक अपने आवेदन जमा करावे। उन्होंने आगे कहा कि यह आवेदन सम्बन्धित जिले के मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम कार्यालय में भी जमा कराये जा सकते है। तदोपरांत चयनित शिल्पियों को 30 सितम्बर 09 तक अपनी कलाकृतियां जिला पंचायत कार्यालय या निगम कार्यालय में जमा करानी होगी। विस्तृत जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिले के मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है।