रविवार, नवंबर 01, 2020

पुलिस एवं व्यय प्रेक्षक ने उप निर्वाचन की अंतिम तैयारियों एवं कानून व्यवस्था के संवंध में अधिकरियों की बैठक लेकर की समीक्षा बाहर से आए फोर्स के प्रभारी अधिकारी को प्रेक्षक ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

पुलिस प्रेक्षक श्री क्षत्रनील सिंह एवं व्यय प्रेक्षक श्री कुमार चंदन ने आज उप निर्वाचन की अंतिम तैयारियों एवं कानून व्यवस्था के संवंध में अधिकरियों की बैठक कलेक्टर चेम्बर में आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, बाहर से आयी फोर्स के कमांडेंट श्री एस अय्यास्वामी एवं असिस्टेंट कमांडेंट श्री सदाशिव, एडीएम श्री अनिल कुमार चांदिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन, सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री इकबाल मोहम्मद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित।
    बैठक में प्रेक्षकद्वय ने उपनिर्वाचन की अंतिम तैयारियों के संवंध में समीक्षा की। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण स्थल पर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। प्रेक्षकद्वय ने मतदान केंद्रों के संवंध में आवश्यक तैयारियों की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने प्रेक्षकद्वय को उपनिर्वाचन की तैयारीयों के संवंध में अवगत कराया। प्रेक्षकद्वय ने वाहर से आए फोर्स के कमांडेंट को भी सुरक्षा एवं अन्य तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश दिए

मेहगांव एवं गोहद में 4 लाख 85 हजार 904 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

 विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) में 3 नवम्बर 2020 को होने वाले विधानसभा उप चुनाव में .4 लाख 85 हजार 904 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 2 लाख 66 हजार 903 पुरूष एवं 2 लाख 18 हजार 965 महिला 36 अन्य मतदाता है।

विधानसभा उप निर्वाचन 2020 हेतु जिले की मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 61 हजार 179 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 44 हजार 215 पुरूष, 1 लाख 16 हजार 964 महिला मतदाता, गोहद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 24 हजार 725 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 22 हजार 688 पुरूष, 1 लाख 2 हजार 01 महिला एवं 36 अन्य मतदाता हैं।

3 नवम्बर को मतदान के दिन मेहगांव एवं गोहद में सामान्य अवकाश रहेगा

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने म.प्र. सामान्य प्रषासन विभाग के आदेशानुसार विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिए मतदान के दिन 3 नवम्बर 2020 (मंगलवार) को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद   (अ.जा.) में सामान्य अवकाष घोषित कर दिया है।