सोमवार, नवंबर 09, 2020

जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

 

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री गजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में रविवार को पर्यावरण के संरक्षण, रक्षण एवं संवर्धन के लिए जागरूकता का वातावरण निर्मित किये जाने हेतु पंच ‘‘ज‘‘ अभियान के तहत जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
    इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश महोदय जिला न्यायालय भिण्ड श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय भिण्ड श्री संजीव कुमार अग्रवाल के साथ ही जिला मुख्यालय भिण्ड के समस्त सम्माननीय न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री देवेश शर्मा एवं समस्त न्यायालयीन कर्मचारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मतगणना एजेंटों का मतगणना स्थल पर प्रवेश के संबंध में विशुद्धिकरण

 प्रदेश के 19 जिलों में समाहित 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप निर्वाचन 2020 का मतदान विगत 3 नवम्बर को सम्पन्न हो चुका है। मतगणना 10 नवम्बर 2020 को प्रात: 8 बजे संबंधित जिला मुख्यालयों पर प्रारंभ होगी। कतिपय समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में यह समाचार प्रसारित हो रहे हैं कि मतगणना कक्ष/हॉल में प्रत्याशियों/एजेंटों को प्रवेश नहीं मिलेगा। यह समाचार भ्रामक है।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि प्रत्याशी, प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता मतगणना कक्ष में आयोग के निर्देशों के अनुसार उपस्थित रह सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 के दौरान आम चुनाव/उप चुनाव संचालन हेतु विस्तृत गाईडलाईन के अनुसार कंट्रोल यूनिट से परिणाम प्रदर्शन बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जा सकता है ताकि बड़ी संख्या में मतगणना एजेंटो के एकसाथ एकत्रित होने से बचा जा सके।

अटेर में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

 


कोविड-19 की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए शासन के प्रोटोकॉल अनुसार दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं से संबंधित कानूनों एवं  मुद्दों के संबंध में महिला सशक्तिकरण हेतु जनपद पंचायत भवन अटेर तहसील अटेर जिला भिण्ड में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।”

   जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री गजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कोविड-19 की परिस्थितियों के संबंध में शासन के प्रोटोकाल अनुसार दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जनपद पंचायत भवन अटेर तहसील अटेर जिला भिण्ड में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं से संबंधित कानूनों एवं मुद्दों के संबंध में महिला सशक्तिकरण हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
   इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री देवेश शर्मा के द्वारा यह व्यक्त किया गया कि महिलाओं की समान भागीदारी होने पर ही विकसित समाज की परिकल्पना की जा सकती है। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सषक्त बनाये जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्थलों एवं ग्रामीण अंचलों में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार श्री शर्मा जी के द्वारा अपने संबोधन में यह भी व्यक्त किया गया कि आर्थिक या अन्य अक्षमता के कारण कोई भी महिला अपने कानूनी अधिकारों से बंचित न रहे इस हेतु उन्हें राजस्व न्यायालय से लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय तक निःशुल्क विधिक सहायता दिये जाने का प्रावधान है। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किये जाने एवं निःशुल्क विधिक सहायता दिये हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है।
   इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय महिला आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त रिसोर्स पर्सन श्रीमती सौम्या शर्मा अधिवक्ता भिण्ड के द्वारा संविधान एवं महिलाओं से संबंधित विभिन्न प्रचलित कानूनों के संबंध में उसके प्रत्येक पहलू पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी अटेर श्री राहुल गुप्ता, एवं पैरालीगल वालेंटियर्स श्री शैलेन्द्र सिंह परमार, श्री नीरज शर्मा एवं श्री भूपेन्द्र कंजौलिया उपस्थित रहे।

अंतिम व्यय लेखा मिलान एवं सार विवरण प्रस्तुत करने संबंधी प्रशिक्षण 17 नवम्बर को

 विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अन्तर्गत निर्वाचन व्यय लेखा पुस्तिका संधारण हेतु पूर्व में दिए गए प्रशिक्षण अनुसार व्यय की गई राशियों को दर्ज एवं निर्वाचन व्यय लेखा पुस्तिका में दर्ज व्ययो व प्राप्त राषियों के प्रमाणक भी समस्त प्रत्याशियों द्वारा रख लिए होंगे।

   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के मार्गदर्शन में विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) के समस्त प्रत्याशियों का अंतिम व्यय लेखा व सार विवरण प्रस्तुत करने के पूर्व 17 नवम्बर 2020 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसमें समस्त प्रत्याशी या उनके अतिरिक्त निर्वाचन अभिकर्ता (व्यय लेखा) अनिवार्य रूप से निर्वाचन व्यय लेखा पुस्तिका, व्यय व प्राप्ति के प्रमाणक (व्हाउचर) एवं बैंक पासबुक (अद्यतन) आदि मूल अभिलेखों को प्रशिक्षण में लाऐे। प्रशिक्षण में प्रत्याशी स्वयं या उनके अतिरिक्त निर्वाचन अभिकर्ता को (व्यय लेखा) अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।