मंगलवार, मई 18, 2010

2 लाख लागत के बलराम तालाब निर्मित हो सकेगें

2 लाख लागत के बलराम तालाब निर्मित हो सकेगें

लघुसीमांत अजा एवं अजजा कृषकों को 50 फीसदी का लाभ

भिण्ड 16 मई 2010

       जल संरक्षण के प्रति कृषकों को जागरूक बनाने खेत का पानी खेत में तथा गांव का पानी गांव में संग्रहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू बलराम तालाब योजना अन्तर्गत एक तालाब के निर्माण के  लिए अधिकतम 2 लाख रूपये उपलब्ध कराये जाते है। लघुसीमांतएवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के कृषकों को निर्माण लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 1 लाख रूपये और अन्य वर्गो के कृषकों के लिए निर्माण लागत का 40 प्रतिशत अथवा अधिकतम 80 हजार रूपये का अनुदान देयक होगा। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए कृषकों को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पास फार्म जमा करना होगा। योजना का लाभ पहले आओं पहले पाओं के आधार पर दिया जाएगा। आवेदन स्वीकृत होने के बाद तालाब खुदाई का आधा कार्य होने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर कृषको को निर्धारित अनुदान राशि में से आधी अनुदान राशि दी जाएगी। किसी कठिनाई की स्थिति में टोल फ्री नम्बर 07534230023 या 230525 नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकेगा।