मंगलवार, दिसंबर 29, 2009

जिला पंचायत सदस्य के लिए दो नामांकन प्रस्तुत

जिला पंचायत सदस्य के लिए दो नामांकन प्रस्तुत

भिण्ड 26 दिसम्बर 2009

       शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की सूचना प्रकाशन होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा कराने का सिलसिला शुरू हुआ।  26 दिसम्बर को जिला पंचायत भिण्ड के सदस्य के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 हेतु एक-एक सहित दो नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 से केशकली पत्नी रमाकांत और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 अजा से केशव सिंह पुत्र रामभरोसे द्वारा नामांकन प्रस्तुत किया गया। 

 

जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 30 दिसम्बर को

जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 30 दिसम्बर को

भिण्ड 26 दिसम्बर 2009

       खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 30 दिसम्बर को नेहरू बाल बाडी टेगौर कला मंदिर हाउसिंग कॉलौनी भिण्ड के रंग मंच पर प्रात:11 बजे से शुभारंभ किया जावेगा। भाग लेने वाले युवक युवती अपना रजिस्टेशन पुलिस अधीक्षक खेल शाखा में कार्यालयीन समय पर एवं प्रात:6 से 8 बजे तक तथा शाम 4 बजे से 7 बजे आधुनिक व्यायाम शाला बाईपास रोड सैनिक विश्राम गृह के पास अपना पंजीयन शासन के निर्देशानुसार विभिन्न विधाओं में करा सकते है। यदि कोई प्रतिभागी किसी कारण पंजीयन नही करा सकता है तो आयोजन स्थल पर भी पंजीयन किया जा सकेगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु युवक युवतियां की उम्र 15 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सम्मिलित विधाओं में भाग लेने वाले प्रतियोगी कथ्थक,लोकनृत्य,  लोकगीत, एकलनाटक, तथा तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता में भाग लेगें। इसीतरह बादन प्रतियोगिता के तहत बासुरी, तबला, हारमोनिया, सितार, गिटार, तथा शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में प्रतिभागी भाग लेगे। प्रतिभागी संगीतकारों का भी सहयोग ले सकेगें। प्रतियोगियों को अपनी उम्र का प्रमाणीकरण पंजीयन कराते समय आवश्यक दस्तावेज साथ में लाना होगा। शासन की मंशा अनुसार जिले के विद्यालय महाविद्यालय के प्राचार्यो से युवा उत्सव में प्रतिभागियों को भेजे जाने का आग्रह किया गया है।

 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की गतविधियॉ हुई शुरू

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की गतविधियॉ हुई शुरू

भिण्ड 26 दिसम्बर 2009

      त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए भिण्ड जिले में भी शनिवार 26 दिसम्बर से निर्वाचन गतिविधियॉ शुरू हुई। जिले के अभ्यर्थियों द्वारा पंच, सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा कराने की कार्यवाही की गई। भिण्ड जिले में जिला पंचायत के 21, जनपद पंचायत भिण्ड, अटेर, मेहगांव,गोहद, और लहार में 25-25 सदस्य तथा जनपद पंचायत रौन में 19 सदस्यों का निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत क्षैत्र में निर्वाचित होने वाले 144 प्रतिनिधियों में से 75 पद महिला हेतु आरक्षित हुए है। भिण्ड जिले में 447 सरपंचों का निर्वाचन भी होगा।

जिले में 8060 पंच पदों के निर्वाचन की कार्यवाही शुरू हुई। जिसके तहत जनपद पंचायत रौन में पंच पद के 734, लहार में 1213, गोहद में 1558, अटेर में 1565, मेहगांव में 1848 और भिण्ड में 1142 पंच प्रतिनिधि निर्वाचित होगें। कुल 8060 पंच पदों के निर्वाचन में महिलाओं के लिए 4033 पद शामिल है।

 

पंचायत निर्वाचन हेतु सूचना हुई प्रकाशित नाम निर्देशन पत्र लेने का सिलसिला शुरू

पंचायत निर्वाचन हेतु सूचना हुई प्रकाशित नाम निर्देशन पत्र लेने का सिलसिला शुरू

भिण्ड 26 दिसम्बर 2009

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए भिण्ड जिले में भी निर्वाचन सूचना शनिवार को प्रकाशित की गई। निर्वाचन सूचना के प्रकाशित होने के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हुआ। जिसके तहत पंच सरपंच, जनपद पंचायत और जिलापंचायत के सदस्य के निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों द्वारा रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय से निक्षेप राशि जमा कराते हुये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाकर जमा कराने का क्रम शुरू हुआ। इसी दिन जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय सहित रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय तथा भिण्ड जिले की सभी 447 ग्राम पंचायतों के सूचना पलट पर सार्वजनिक सूचना चस्पा की गई। इसी दिन सीटो के आरक्षण संबंधी और मतदान केन्द्रों की सूची भी प्रकाशित की गई। घोषित किये गये निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार अभ्यर्थीगण प्रात:10.30 से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेगें। नामांकन पत्र जमा कराने की अंतिम दिन 2 जनवरी रखी गई है। जिला पंचायत निर्वाचन क्षैत्र के लिए न्यायालय कलेक्ट्रेट में तथा पंच सरपंच एवं जनपद सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र संबंधित तहसीलों में बनाए गये रिटर्निग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें।

 

एक पद हेतु अभ्यर्थी दे सकेगें दो नामांकन

एक पद हेतु अभ्यर्थी दे सकेगें दो नामांकन

भिण्ड 26 दिसम्बर 2009

      म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा जारी निर्वाचन संदर्शिका अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में कोई अभ्यर्थी एक ही पद के लिए अधिकतम दो नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई अभ्यर्थी दो से अधिक संख्या में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते है तो प्रथम दो नाम निर्देशन पत्र के बाद प्रस्तुत किये गये नामांकन पत्रों पर विचार नही किया जाएगा।

 

सरपंच,जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य को देना होगा शपथ पत्र

सरपंच,जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य को देना होगा शपथ पत्र

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के प्रत्येक अभ्यर्थी को नाम निर्देशन पत्र के साथ शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रस्तुत किए जाने वाले शपथ पत्र में अभ्यर्थी की आपराधिक पृष्टिभूमि, सम्पत्ति एवं दायित्व तथा शैक्षणिक योग्यता की जानकारी होगी।

 

पंच पद के अभ्यर्थी को नामांकन के साथ देगें घोषणा पत्र

पंच पद के अभ्यर्थी को नामांकन के साथ देगें घोषणा पत्र

भिण्ड 26 दिसम्बर 2009

       कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी पंचायत आम निर्वाचन सुहेल अली ने बताया कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के पंच पद के प्रत्येक अभ्यर्थी को नाम निर्देशन पत्र के साथ आयोग द्वारा विहित प्रारूप में घोषणा पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है।