मंगलवार, दिसंबर 29, 2009

पंचायत निर्वाचन हेतु सूचना हुई प्रकाशित नाम निर्देशन पत्र लेने का सिलसिला शुरू

पंचायत निर्वाचन हेतु सूचना हुई प्रकाशित नाम निर्देशन पत्र लेने का सिलसिला शुरू

भिण्ड 26 दिसम्बर 2009

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए भिण्ड जिले में भी निर्वाचन सूचना शनिवार को प्रकाशित की गई। निर्वाचन सूचना के प्रकाशित होने के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हुआ। जिसके तहत पंच सरपंच, जनपद पंचायत और जिलापंचायत के सदस्य के निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों द्वारा रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय से निक्षेप राशि जमा कराते हुये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाकर जमा कराने का क्रम शुरू हुआ। इसी दिन जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय सहित रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय तथा भिण्ड जिले की सभी 447 ग्राम पंचायतों के सूचना पलट पर सार्वजनिक सूचना चस्पा की गई। इसी दिन सीटो के आरक्षण संबंधी और मतदान केन्द्रों की सूची भी प्रकाशित की गई। घोषित किये गये निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार अभ्यर्थीगण प्रात:10.30 से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेगें। नामांकन पत्र जमा कराने की अंतिम दिन 2 जनवरी रखी गई है। जिला पंचायत निर्वाचन क्षैत्र के लिए न्यायालय कलेक्ट्रेट में तथा पंच सरपंच एवं जनपद सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र संबंधित तहसीलों में बनाए गये रिटर्निग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: