मंगलवार, दिसंबर 15, 2009

द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न द्वितीय चरण में 63.55 प्रतिशत मतदान हुआ

द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न द्वितीय चरण में 63.55 प्रतिशत मतदान हुआ

भिण्ड 14 दिसम्बर 2009

       नगर पालिका आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में भिण्ड जिले में नगर पालिका भिण्ड सहित नगर पंचायत लहार,आलमपुर,मौ और गोरमी में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। द्वितीय चरण में 5 नगरीय निकायों में औसत रूप से 63.55 प्रतिशत मतदान हुआ।  द्वितीय चरण के मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चंबल संभागायुक्त एसडी अग्रवाल, आईजी संजय झा, कलेक्टर सुहेल अली तथा पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर ने मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया और कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी कर्मचारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था  को मुश्तेद बनाए रखने के निर्देश दिए। नगरीय निकाय क्षेत्रों में प्रेक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल अधिकारी तथा विशेष पुलिस अधिकारियों द्वारा सक्रियता से दायित्व निभाया गया।

              द्वितीय चरण में नगर पालिका भिण्ड  में 57.85 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 57.90 और महिला मतदान का प्रतिशत 57.79 रहा। नगर पंचायत गोरमी में 80.71 प्रतिशत कुल मतदान हुआ जिसमें 79.35 प्रतिशत पुरूष और महिलाओं ने 82.35 प्रतिशत मतदान किया। नगर पंचायत मौ में 79.98 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 81.29 प्रतिशत पुरूष और 78.28 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया। नगर पंचायत लहार में 66.05 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 65.52 तथा महिलाओं का प्रतिशत 66.70 रहा। नगर पंचायत आलमपुर में 83.90 प्रतिशत रहा। जिसमें 83.54 प्रतिशत पुरूष और 84.31 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया।

 

 

 

नगरीय निकायों के द्वितीय चरण में मतदाताओं ने उत्साह से किया मतदान

नगरीय निकायों के द्वितीय चरण में  मतदाताओं ने उत्साह से किया मतदान

भिण्ड 14 दिसम्बर 2009

       भिण्ड जिले में 14 दिसम्बर को द्वितीय चरण के 5 नगरीय निकायों के मतदान में मतदाताओं ने अपूर्व उत्साह से मतदान किया। चम्बल संभागायुक्त एस.डी.अग्रवाल, आईजी संजय झा,जिला निर्वाचन अधिकारी सुहेल अली और पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर ने मतदान प्रक्रियाओं का सघन निरीक्षण किया । नगर पालिका भिण्ड सहित नगर पंचायत लहार,मौ, आलमपुर,और गोरमी में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रकिया जारी रही। द्वितीय चरण में नगर पालिका भिण्ड सहित नगरपंचायत लहार, मौ, आलमपुर, तथा गोरमी के अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ। प्रात: 8 बजे से शुरू हुए मतदान में नगरीय निकायों के अनेक मतदान केन्द्रों पर प्रात: से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी अनेक मतदान केन्द्रों पर पुरूषों के मुकाबले महिला मतदाताओं को लम्बी कतारे लगी रही। नगरीय निकायों में महिला मतदाताओं में मतदान करने में बढचढकर हिस्सा लिया।

जिला नियंत्रण कक्ष की जानकारी के अनुसार पॉच नगरीय निकायों में प्रात:10 बजे तक ओसत रूप से 21.19 प्रतिशत मतदान रहा। जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 21.40 और महिलाओं का प्रतिशत 20.40 रहा। दौपहर 12 बजे तक औसत रूप से 42.12 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 42.38 और महिलाओं का प्रतिशत 83.15 रहा। दोपहर 3 बजे तक नगर पालिका भिण्ड के 118 मतदान केन्द्रों में औसत रूप से 52 से 55 प्रतिशत मतदान किया गया जबकि शाम 4 बजे तक नगर पंचायत मौ में 65 से 68 प्रतिशत नगर पंचायत गोरमी में 71 प्रतिशत मतदान रहा। जिसमें पुरूषो का प्रतिशत 67 और महिलाओं का प्रतिशत 76.75 रहा। नगर पंचायत लहार में 62 फीसदी और आलमपुर में 70 से 72 प्रतिशत मतदान होने की खबर रही।

 

 

 

पॉच नगरीय निकायों की शील्ड मत पेटियाँ स्ट्रांग रूम में जमा

पॉच नगरीय निकायों की शील्ड मत पेटियाँ स्ट्रांग रूम में जमा 

भिण्ड 14 दिसम्बर 2009

       नगर पालिका आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में 14 दिसम्बर को सम्पन्न हुये मतदान की  मतपेटियॉ संबंधित निकाय वार बनाए गये स्ट्रांग रूम में रखी गई। जिसके तहत नगर पालिका भिण्ड की मत पेटियाँ कार्यालय कलेक्ट्रेट में बनाए गये स्टॉक रूम रखी गई। जबकि नगर पंचायत गोरमी की मतपेटियॉ शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरमी, नगर पंचायत  मौ की मतपेटियॉ शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मौ, नगर पंचायत लहार की मत पेटियॉ डेनिडा भवन लहार तथा आलमपुर की मतपेटियॉ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलमपुर में जमा हुई।

 

गणना का अंतिम परिणाम प्रारूप 22 में घोषित होगा

गणना का अंतिम परिणाम प्रारूप 22 में घोषित होगा

      नगरीय निकाय के लिए 15 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के अंतिम परिणाम परिष्टि 11 के प्रारूप 22 में घोषित किए जाएगें इसी तरह निर्वाचन की घोषणा सह विवरणीय 12 के प्रारूप 23 में घोषित होगा और निर्वाचन प्रमाण पत्र परिष्टि 13 के प्रारूप 24 में दिए जाएगें। मतगणना के प्रारंभ में सर्वप्रथम निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की समीक्षा तथा गणना होगी। मतगणना केन्द्र में प्रवेश पत्र धारी गणना अभिकर्ता प्रवेश कर सकेगें।

 

6 निकायों की मतगणना एवं परिणाम की घोषणा आज संभावित परिणाम दोपहर तक

6 निकायों की मतगणना एवं परिणाम की घोषणा आज संभावित परिणाम दोपहर तक

प्रात:9 बजे से होगी मतगणना

भिण्ड 14 दिसम्बर 2009

      नगर पालिका आम निर्वाचन की मतगणना हेतु प्रथम चरण में नगर पालिका गोहद सहित नगर पंचायत फूफ, अकोडा, मेहगांव, मिहोना और दबोह की मतगणना 15 दिसम्बर की प्रात: 9 बजे से शुरू होगी। संभावित परिणाम दोपहर तक मिलेगें। प्रथम चरण में अकोडा,फूफ,मेहगांव, मिहोना और दबोह के 15-15 और गोहद के 18 पार्षदों सहित अध्यक्ष के पद के लिए डाले गये मतों की गिनती की जाएगी। नगर पालिका गोहद में अध्यक्ष के 8, अकोडा में 6, फूफ में 9, मेहगांव 14, मिहोना में 10 और दबोह में 6 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मंगलवार को होने वाली मतगणना में होगा। इसी तरह वार्ड पार्षद के लिए गोहद में 117, अकोडा में 54, फूफ में 44, मेहगांव में 94, मिहोना में 61, तथा दबोह में 49 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला भी आज होगा।

 

---परिवर्तन---- राजेश चिंतक मुरैना

---परिवर्तन---

बहुऐं बेटी बन गयीं, बेटा बने दमाद।

करना धरना कुछ नहीं, फैलाते उन्माद॥1

फै लाते उन्माद, दिखाते नखरे दिनों रात।

मॉ बाप और बडे बुर्जगों की ना सुनते बात॥2

                            राजेश चिंतक मुरैना