मंगलवार, दिसंबर 15, 2009

नगरीय निकायों के द्वितीय चरण में मतदाताओं ने उत्साह से किया मतदान

नगरीय निकायों के द्वितीय चरण में  मतदाताओं ने उत्साह से किया मतदान

भिण्ड 14 दिसम्बर 2009

       भिण्ड जिले में 14 दिसम्बर को द्वितीय चरण के 5 नगरीय निकायों के मतदान में मतदाताओं ने अपूर्व उत्साह से मतदान किया। चम्बल संभागायुक्त एस.डी.अग्रवाल, आईजी संजय झा,जिला निर्वाचन अधिकारी सुहेल अली और पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर ने मतदान प्रक्रियाओं का सघन निरीक्षण किया । नगर पालिका भिण्ड सहित नगर पंचायत लहार,मौ, आलमपुर,और गोरमी में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रकिया जारी रही। द्वितीय चरण में नगर पालिका भिण्ड सहित नगरपंचायत लहार, मौ, आलमपुर, तथा गोरमी के अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ। प्रात: 8 बजे से शुरू हुए मतदान में नगरीय निकायों के अनेक मतदान केन्द्रों पर प्रात: से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी अनेक मतदान केन्द्रों पर पुरूषों के मुकाबले महिला मतदाताओं को लम्बी कतारे लगी रही। नगरीय निकायों में महिला मतदाताओं में मतदान करने में बढचढकर हिस्सा लिया।

जिला नियंत्रण कक्ष की जानकारी के अनुसार पॉच नगरीय निकायों में प्रात:10 बजे तक ओसत रूप से 21.19 प्रतिशत मतदान रहा। जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 21.40 और महिलाओं का प्रतिशत 20.40 रहा। दौपहर 12 बजे तक औसत रूप से 42.12 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 42.38 और महिलाओं का प्रतिशत 83.15 रहा। दोपहर 3 बजे तक नगर पालिका भिण्ड के 118 मतदान केन्द्रों में औसत रूप से 52 से 55 प्रतिशत मतदान किया गया जबकि शाम 4 बजे तक नगर पंचायत मौ में 65 से 68 प्रतिशत नगर पंचायत गोरमी में 71 प्रतिशत मतदान रहा। जिसमें पुरूषो का प्रतिशत 67 और महिलाओं का प्रतिशत 76.75 रहा। नगर पंचायत लहार में 62 फीसदी और आलमपुर में 70 से 72 प्रतिशत मतदान होने की खबर रही।

 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: