बुधवार, फ़रवरी 15, 2017

राज्य बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री भदौरिया का दौरा कार्यक्रम

राज्य बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री भदौरिया का दौरा कार्यक्रम

-
भिण्ड | 15-फरवरी-2017
 
   मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा श्री मुन्नासिंह भदौरिया जिले के चार दिवसीय प्रवास पर 16 फरवरी 2017 को पधार रहे है।
   निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा श्री मुन्नासिंह भदौरिया 16 फरवरी 2017 को प्रातः9.30 बजे ग्वालियर से कार द्वारा रैली के साथ जिले के मालनपुर, गोहद, मेहगांव, बरोही, भिण्ड नगर के अटेर रोड रेल्वे स्टेशन के पास जयश्री मैरिज गार्डन पर दोपहर 2.30 बजे आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में आमसभा को संबोधित करेंगे।
   मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा श्री मुन्नासिंह भदौरिया 17 फरवरी 2017 को प्रातः10 बजे भिण्ड बीज निगम प्रक्षेत्र का भ्रमण करेंगे। उपाध्यक्ष बीज निगम श्री भदौरिया 18 फरवरी 2017 को प्रातः11 बजे जिला पत्रकार वार्ता एवं स्थानीय कृषको से चर्चा करेंगे। उपाध्यक्ष श्री भदौरिया 19 फरवरी 2017 को सायं 6 बजे भिण्ड से कार द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बाल एवं किशोर संरक्षण कानूनो पर कार्यशाला का आयोजन

जिला न्यायाधीश श्री तारकेश्वर सिंह के मुख्य आतिथ्य में यूनिसेफ के तत्वाधान में जिला महिला सशक्तिकरण विभाग के समन्वय से बाल एवं किशोर संरक्षण कानूनो पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ आज जिला न्यायालय स्थित विधिक सहायता प्राधिकरण के सभागार में किया गया।
   कार्यशाला में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह, विशेष न्यायाधीश श्री योगेश कुमार गुप्ता, एडीजे डॉ. कुलदीप जैन एवं श्री मोहम्मद शकील खांन, सीजेएम श्री धनराज दुबेला, जेएमएफसी श्री ज्ञानेन्द्र शुक्ला, श्री विकास शुक्ला, श्रीमती तृप्ति पाण्डेय, श्री शंकर्षण पाण्डेय, यूनिसेफ के राज्य प्रतिनिधि श्री गुरूजीत सिंह रावत, किशोर कानून विशेषज्ञ श्रीमती अर्चना सहाय, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एमएस अम्ब, सीडीपीओ शहरी श्री कौशलेन्द्र मावई, अभिभाषकगण तथा जिला बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।
   जिला न्यायाधीश श्री तारकेश्वर सिंह ने कहा कि बाल एवं किशोर संरक्षण की दिशा में कानूनी प्रावधान सुनिश्चित किए गए है। इन प्रावधानों के अन्तर्गत लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 बनाया गया है। इसी प्रकार किशोरो की देखरेख और संरक्षण की दिशा में अधिनियम 2015 के अन्तर्गत कानूनी प्रावधान सुनिश्चित किए गए है। इन अधिनियमों का क्रियान्वयन जारी है।
   कार्यशाला में यूनीसेफ के राज्य प्रतिनिधि श्री गुरूजीत रावत एवं बाल एवं किशोर विशेषज्ञ श्रीमती अर्चना सहाय ने बाल अपराधों पर आधारित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही उनके सरंक्षण की दिशा में उठाए जा रहे कदमो से अवगत कराया।
   तीन दिवसीय कार्यशाला में बाल अपराध, बालश्रम, बाल शोषण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जावेगी। साथ ही केस स्टडी अध्ययन भी किए जावेगे। 

भि‍ण्‍ड जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित

जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित

-
भिण्ड | 15-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-2 के अनुक्रमांक चार एवं म.प्र.शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना 1999 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए वर्ष 2017 में भिण्ड जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया गया है।
   कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह स्थानीय अवकाश 14 मार्च 2017 मंगलवार भाईदूज, 8 अगस्त 2017 मंगलवार भुजरिया एवं 20 अक्टूबर 2017 शुक्रवार दीपावली का दूसरा दिन संपूर्ण जिले के लिए घोषित किए गए है।

राज्यमंत्री श्री आर्य राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

राज्यमंत्री श्री आर्य राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

-
भिण्ड | 15-फरवरी-2017
 
   नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लालसिंह आर्य 16 फरवरी 2017 गुरूवार को भिण्ड जिले के गोहद में चार दिवसीय प्रवास पर पधार रहे है। राज्यमंत्री श्री आर्य राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
   निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य 16 फरवरी 2017 को प्रातः8 बजे ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः9 बजे गोहद आएंगे और रात्रि विश्राम गोहद में ही करेंगे। राज्यमंत्री श्री आर्य 17 फरवरी से 19 फरवरी 2017 तक राज्य स्रतीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

एक दिव्यांग को ट्राईसाइकिल वितरित करने के निर्देश

एक दिव्यांग को ट्राईसाइकिल वितरित करने के निर्देश

-
भिण्ड | 15-फरवरी-2017
 
    जिले के जनपद पंचायत भिण्ड के ग्राम खरिका के निवासी दिव्यांग श्री राहुल सिंह पुत्र श्री महेन्द्रपाल सिंह को चिकित्सक अनुशंसा के अनुसार ट्राईसाइकिल वितरित करने के लिए निराश्रित भवन भिण्ड के श्री सुरेन्द्र बाथम को संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय डॉ. अनुज रोहतगी द्वारा निर्देश जारी किए है। इस दिशा में दिव्यांग श्री राहुल सिंह का चिकित्सक अनुशंसा प्रमाण पत्र/निःशक्तता प्रमाण पत्र/समग्र आईडी संलग्न कर आवेदन सह पत्रों सहित निराश्रित भवन भिण्ड को भेज दिया गया है।

बीईओ की दो वेतनवृद्धियां रोकने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र

बीईओ की दो वेतनवृद्धियां रोकने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र

-
भिण्ड | 15-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी द्वारा साक्षर भारत योजना के अन्तर्गत 19 मार्च 2017 को आयोजित होने वाली नव साक्षर परीक्षा का अंतिम मूल्यांकन करने के निर्देशों के क्रम में जिले के 84478 निरक्षरो को इस परीक्षा में सम्मिलित कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
   कलेक्टर द्वारा जारी सूचना पत्र में कहा है कि इस लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक पंचायत से निरक्षरो के नाम, आधार नम्बर सहित निर्धारित प्रपत्र पर जानकारी 15 फरवरी 2017 तक चाही गई थी। इस जानकारी को उपलब्ध नहीं कराने पर से जिले के खण्ड शिक्षा अधिकारी, अटेर, भिण्ड, गोहद, लहार, मेहगांव एवं रौन की दो वेतनवृद्धियां रोकने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की तिथि अब 25 फरवरी

गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की तिथि अब 25 फरवरी

जिले में गेहूं खरीदी के लिए 38 केन्द्र निर्धारित
भिण्ड | 15-फरवरी-2017
 
    वर्ष 2017-18 में गेहूं खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन करने के लिए तिथि 14 फरवरी निर्धारित की गई थी। जिसे राज्य शासन द्वारा अवधि बढाकर 25 फरवरी 2017 कर दिया गया है।
    जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सीआर कौशल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के किसान जिन्हें गेहूं खरीदी केन्द्रों पर अपना गेहूं विक्रय करना है। वे 25 फरवरी 2017 तक अपना पंजीयन करा सकते है। पूर्व के पंजीयन पर खरीदी नहीं की जावेगी। इसलिए किसान अपने गेहूं का विक्रय समर्थन मूल्य पर करने के लिए नया पंजीयन कराने की व्यवस्था का लाभ उठावें।
     जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिले के किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपने नजदीकी खरीदी केन्द्र पर पहुंचकर पंजीयन के लिए बढाई गई तिथि 25 फरवरी 2017 तक अपना पंजीयन अवश्य करावे। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 38 खरीदी केन्द्र निर्धारित कर दिए गए है। इन केन्द्रों पर पंजीयन कराने वाले किसान की गेहूं फसल समर्थन मूल्य पर क्रय की जावेगी।