रविवार, जुलाई 25, 2010

फोटो निवार्चन नामावली का विशेष अभियान आज से

फोटो निवार्चन नामावली का विशेष अभियान आज से

भिण्ड 24 जुलाई 2010

       भिण्ड जिले की फोटो निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 25 जुलाई से 1 अगस्त तक  चलने वाले विशेष अभियान का शुभारंभ रविवार से हो रहा है। जिले के ऐसे मतदाता जिनकी आयु एक जनवरी 2010 की स्थिति में 18 वर्ष या उससे अधिक है और जिनका नाम मतदाता सूची में नही जुडा है। वे अपने नियत मतदान केन्द्र पर फार्म 6 में नाम जोडने के लिए आवेदन कर सकते है। इस बार फार्म 6 में मतदता का फोटो भी चस्पा होगा। जिले से स्थानांतरित हो चुके निर्वाचक या मृत मतदाता के संबंध में फार्म 7 में दावे एवं आपत्ति 4 अगस्त तक दी जा सकेगी। मतदान केन्द्रों पर निर्वाचक को नि:शुल्क आवेदन पत्र दिये जाएगे।

 

उपाध्यक्ष गोपालन एवं पशुधन संवर्धन आज भिण्ड में

उपाध्यक्ष गोपालन एवं पशुधन संवर्धन आज भिण्ड में

भिण्ड 24 जुलाई 2010

       प्रदेश के गौ पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष पदम बरैया रविवार को भिण्ड आएगें। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे ग्वालियर से सडक मार्ग द्वारा भिण्ड के लिए प्रस्थान करेगें। वे भिण्ड में गौशालाओं का निरीक्षण करेगें और ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगें।

 

परामर्श दात्री समिति की बैठक सम्पन्न

परामर्श दात्री समिति की बैठक सम्पन्न

भिण्ड 24 जुलाई 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में शनिवार को शासकीय कर्मचारियों के हितों से जुडी जिला परामर्श दात्री की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख एवं कर्मचारी संघों के पदाधिकारी उपस्थित हुये। बैठक में निर्धारित एजेण्डावार चर्चा की गई।

 

लालपुरा पीडीएस दुकान निलंबित खाद्यान्न नही बांटने एवं जबाव नही देने पर हुई कार्यवाही

लालपुरा पीडीएस दुकान निलंबित खाद्यान्न नही बांटने एवं जबाव नही देने पर हुई कार्यवाही

भिण्ड 24 जुलाई 2010

       लहार विकास खण्ड के लालपुरा में संचालित पीडीएस की दुकान को विभिन्न अनियमित्ताओं के चलते निलंबित किया गया है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी रिंकेश बैश्य ने बताया कि लालपुरा दुकान के प्रबंधक द्वारा माह जनवरी से अप्रैल का कैरोसिन कार्ड धारियों को एक साथ अप्रैल माह में वितरित किया गया। माह अप्रैल से जून का खाद्यान्न नही वितरित किया गया तथा जारी किये गये कारण बताओं नोटिस का जबाव नही दिया गया और न ही मांगे जाने पर खाद्यान्न वितरण एवं उपलब्ध स्टॉक से संबंधित रिकार्ड उपलब्ध कराये गये। निलंबित दुकान को विपणन सहकारी संस्था लहार से अन्य आदेश पर्यन्त खाद्यान्न एवं कैरोसिन वितरित किया जाएगा। 

 

चम्हेडी एवं अजनोधा ग्रामों का आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर ने योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी ली

चम्हेडी एवं अजनोधा ग्रामों का आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर ने योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी ली

भिण्ड 24 जुलाई 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने जिला अधिकारियों के साथ गोहद तहसील की ग्राम पंचायत चम्हेडी एवं मेहगांव तहसील की ग्राम पंचायत अजनोधा का शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। और मैदानी अंचलों में संचालित की जा रही योजनाओं एवं गतिविधियों की जमीनी जानकारी ली। उन्होंने शासकीय उचित मूल्य दुकान से वितरित किये जा रहे खाद्यान्न एवं कैरोसिन की जानकारी लेते हुये सांझा चूल्हा कार्यक्रम सहित आंगनबाडी केन्द्रों की गतिविधियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में इस सत्र में भर्ती कराये गये पढने योग्य तथा अप्रवेशी छात्र छात्राओं की जानकारी ली। उन्होंने शाला में नियमित रूप से आने वाले शिक्षकों की जानकारी ली।

ग्राम चम्हेडी के निरीक्षण में सेवा सहकारी समिति के खाद्यान्न एवं कैरोसिन के स्टॉक की जांच की गई। इसी तरह सांझा चूल्हा की गतिविधियाँ बंद पाये जाने पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी को गतिविधि चालू कराने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर को  ग्रामीणों  को  ग्राम पंचायत द्वारा शुरू किये गये सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यो की जानकारी देते हुये निर्माण कार्य में इच्छुक श्रमिकों को कार्य करने हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ग्राम के 30 श्रमिकों को 100 दिवस का  कार्य करने के लिए प्रेरित करेगें उन्हें 10 हजार रूपये की प्रोत्साहित राशि मिलेगी। आपने ग्रामीणों को परिवार कल्याण हेतु नसबंदी शिविरों का लाभ लेने की सलाह दी।

सीईओं जिला पंचायत अर्जुन सिंह डाबर ने ग्रामीणों को समग्र स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय विहीन परिवारों के यहॉ शौचालय बनाने की समझाईश दी। इस हेतु बीपीएल परिवार को 2200 रूपये की अनुदान राशि उपलब्ध होगी। जो व्यक्ति शौचालय विहीन एपीएल परिवार को शौचालय निर्माण कराने के लिए प्रेरित करेगें उन्हें प्रति शौचालय 100 रूपये के मान से प्रोत्साहन राशि उपलब्ध होगी। ग्रामीणों को महिला बाल विकास, पंचायत एवं सामाजिक न्याय, शिक्षा तथा आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।