रविवार, जुलाई 25, 2010

लंबित ऋणों की 76 फीसदी बसूली

लंबित ऋणों की 76 फीसदी बसूली

भिण्ड 24 जुलाई 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन के निर्देशन में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति भिण्ड द्वारा विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को दिये गये ऋण के विरूद्व जारी वित्तीय वर्ष के प्रथम तीन महीनों में निर्धारित 15 लाख की बसूली के विरूद्व 11.48 लाख की ऋण राशि बसूल की जाकर 76.5 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है।

       कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने बताया कि अप्रैल में 4 लाख मई 4.38 लाख और जून माह में 3.10 लाख  सहित 11.48 लाख की ऋण राशि हितग्राहियों से जमा कराई गई। यह उपलब्धि वर्ष 2008-09 में अर्जित की गई 30.5 प्रतिशत से 40 प्रतिशत अधिक है। आपने बकाया ऋण दारों से लिये गये ऋण की राशि समय पर चुकाने की अपील की है। ऋण राशि नही चुकाने वाले हितग्राहियों को प्रदाय किये गये। ट्रेक्टर ट्राली जप्त किये जाएगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: