शनिवार, अक्तूबर 17, 2020

लटूरी उर्फ जितेन्द्र सिंह राजावत आदतन अपराधी को किया एक माह के लिए जिला बदर

 भिण्ड | 17-अक्तूबर-2020

    जिला दण्डाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के प्रस्ताव पर आरोपी लटूरी उर्फ जितेद्र सिंह पुत्र नवल सिंह राजावत उम्र 31 वर्ष निवासी भारौली खुर्द थाना भारौली जिला भिण्ड को किया 01 माह तक जिला बदर किया है। अपराधी पर विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के मामले पंजीवद्ध है। जिला दण्डाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 सहपठित धारा 5 के प्रावधानों के अंतर्गत यह कार्यवाही की है।    
    आदतन अपराधी की आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में शान्ति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला दण्डाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने आदतन अपराधी को आदेशित किया है, कि वे जिला भिण्ड एवं उसके निकटतमी जिले ग्वालियर, मुरैना, दतिया की सीमा से 01 माह की अवधि के लिए बाहर चले जाये तथा बिना पूर्व स्वीकृति के उपरोक्त जिलो की सीमा में प्रवेश न करें।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में राजनैतिक विज्ञापनो का प्रसारण बिना प्रमाणन के नहीं हो सकेगा

 भिण्ड | 17-अक्तूबर-2020

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने निर्देश दिए हैं कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (टीवी, केबल नेटवर्क, रेडियो, बल्क मेसेज, वॉइस मेसेज आदि) मे राजनैतिक विज्ञापनो का प्रसारण सक्षम एमसीएमसी समिति के प्रमाणन के बगैर नहीं हो सकेगा। आपने यह भी स्पष्ट किया कि राजनैतिक दलों अथवा अभ्यर्थियों के द्वारा औडियो-विजूअल कैम्पेन मे प्रयोग किया जाने वाला कोई भी विज्ञापन बिना एमसीएमसी के प्रमाणन के नहीं चलाया जा सकेगा। ऐसा करने पर संबन्धित व्यक्ति, संचालक, अभ्यर्थी आदि केखिलाफ प्रावधानानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके अंतर्गत उपकरणो का जब्त किया जाना भी शामिल है।
    कलेक्टर ने उक्त का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने हेतु निगरानी दलों को सक्रिय रहने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दल, पंजीकृत/अपंजीकृत राजनैतिक दल अथवा अभ्यर्थी प्रस्तावित प्रसारण के कम से कम 3 दिन पूर्व एवं अन्य समूहो को कम से कम 7 दिन पूर्व एमसीएमसी समिति के समक्ष आवेदन निर्धारित प्रपत्र मे समस्त आवश्यक प्रविष्टियों समेत प्रस्तुत करना होगा।

अब सेक्टर मजिस्ट्रेट टीम का प्रशिक्षण 18 अक्टूबर को

 भिण्ड | 17-अक्तूबर-2020

    संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इकबाल मोहम्मद से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र मेहगांव एवं गोहद के उप चुनाव 2020 के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट टीम का प्रशिक्षण 14 अक्टूबर 2020 को आयोजित किया गया था जो अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दिया गया है। अब उक्त प्रशिक्षण 18 अक्टूबर 2020 को सायं 4 बजे से 5 बजे के मध्य जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित किया जाएगा।

सामान्य प्रेक्षक मिश्रा ने किया मेहगांव एवं गोहद के नोमीनेशन हेतु स्थापित आरओ कक्ष का निरीक्षण

 भिण्ड | 17-अक्तूबर-2020

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपनिर्वाचन 2020 निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में विधानसभा क्षेत्र 12 मेहगांव एवं विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद के लिए नोमीनेशन हेतु स्थापित आरओ कक्ष का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
    सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर में नोमीनेशन हेतु विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) के लिए बनाए आरओ कक्ष का भी अवलोकन कर वहां की व्यवस्थाऐं देखी। साथ ही उन्होंने नोमीनेशन हेतु विधानसभावार लगाए अधिकारी एवं कर्मचारियों से चर्चा की।

अभ्यर्थी को आपराधिक पूर्ववृत्त के संबंध में करनी होगी घोषणा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 3 बार निर्धारित समय-सीमा अनुसार कराना होगा प्रकाशन एवं प्रसारण

 भिण्ड | 17-अक्तूबर-2020

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार अभ्यर्थी को अपने पूर्व के प्रचलित आपराधिक प्रकरण एवं दोषसिद्ध प्रकरण के संबंध में घोषणा करनी होगी। इसके लिये नाम-निर्देशन पत्र के साथ शपथ पत्र (फार्म-26) में इसका उल्लेख करना होगा।
         भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस सम्बंध में निर्देश जारी किये गये हैं कि प्रत्येक अभ्यर्थी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये प्रारूप अनुसार उसमें दिये गये सभी विवरण को भरेगा। अभ्यर्थी स्वयं पर लंबित अपराधिक प्रकरण के संबंध में बड़े अक्षर में विवरण भरेगा। यदि अभ्यर्थी किसी राजनैतिक दल द्वारा टिकिट दिये जाने पर निर्वाचन लड़ रहा है, तो उसे स्वयं पर लंबित अपराधिक प्रकरण के संबंध में उस राजनैतिक दल को सूचना देना अनिवार्य होगा।
         संबंधित राजनैतिक दल अभ्यर्थी द्वारा दिये गये स्वयं पर लंबित अपराधिक प्रकरण की जानकारी स्वयं की वेबसाईट में दिखाये जाने हेतु बाध्य होंगे। साथ ही, अभ्यर्थी एवं संबंधित राजनैतिक दल इस संबंध में एक घोषणा जारी करेंगे, जिसे उनके द्वारा समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित/प्रकाशित कराना होगा। प्रकाशन करने से तात्पर्य नाम-निर्देशन पत्र भरने के पश्चात् कम से कम तीन बार प्रकाशन स्थानीय तौर पर अधिक प्रसार संख्या वाले समाचार पत्रों में एवं टी.व्ही. चौनलों पर उनके द्वारा कराया जाना होगा। उपरोक्त तीन बार का प्रकाशन क्रमशः प्रथम बार नाम निर्देशन वापसी के 4 दिवस के अंदर, द्वितीय बार नाम निर्देशन वापसी के 5 वें दिन से 8 वें दिन के मध्य तथा तृतीय बार नाम निर्देशन वापसी के 9 वें दिन से प्रचार अवधि समाप्त होने के पूर्व अर्थात मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व की समय सीमा के दौरान कराना होगा। इस संबंध में आयोग द्वारा फार्मेट C-1 में अपराधिक प्रकरणों की जानकारी की घोषणा होगी जिसे अभ्यर्थी द्वारा समाचार पत्र एवं टी.व्ही. चैनल में प्रकाशित करवाया जाएगा।
         फार्मेट C-2 में अभ्यर्थी द्वारा राजनैतिक दल को स्वयं के अपराधिक प्रकरणों की जानकारी दिये जाने के संबंध में घोषणा की जाएगी, जिसका प्रकाशन राजनैतिक दल द्वारा स्वयं की वेबसाईट पर किया जाएगा। फार्मेट C-3 में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा लिखित मेंसंबंधित अभ्यर्थियों को, जिनके द्वारा अपने शपथ पत्र के फार्म 26 के कॉलम 5 एवं 6 में अपराधिक प्रकरण के बारे में घोषणा की है, उन्हे लिखित में निर्देश दिया जाएगा कि अपराधिक प्रकरण के संबंध में समाचार पत्र एवं टी.व्ही. चैनल में इसका प्रकाशन एवं प्रचार- प्रसारकिया जाये।
     अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरते समय अपराधिक प्रकरण के संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर के सामने घोषणा करेगा कि मेरे द्वारा राजनैतिक दल को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है, जैसा कि फार्म -26 के पैरा 6। में वर्णित है।

सामान्य प्रेक्षक मिश्रा का हुआ भिंड आगमन

 भिण्ड | 17-अक्तूबर-2020

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपनिर्वाचन 2020 निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा (आईएएस-2011) का भिण्ड आगमन हो चुका है। श्री उदयन मिश्रा को विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव, 13-गोहद एवं 21-भाण्डेर हेतु सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है।
    विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव, 13-गोहद एवं 21-भाण्डेर सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा का मोबाइल नम्बर 9399558510 है। इनके लाइजनिंग ऑफीसर श्री रामसुजान सहायक संचालक कृषि रहेंगे। इनका मोबाईल नम्बर 9131450904 है।  सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा सर्किट हाउस भिण्ड में रुके हैं। आमजन एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि प्रातः 10 से 11 के मध्य सर्किट हाउस भिण्ड में स्थापित कार्यालय में सामान्य प्रेक्षक से मुलाकात कर सकते हैं।

भिंड जिले में 31 कंटेनमेंट क्षेत्र सक्रिय

 भिण्ड | 17-अक्तूबर-2020

     कोविड-19 की रोकथाम हेतु जिले में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र के अन्तर्गत अभी वर्तमान में 31 कंटेनमेंट क्षेत्र सक्रिय है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा के द्वारा बताई गई है।
    जिले में जो कंटेनमेंट ऐरिया सक्रिय है उनमें वार्ड क्र.2 नवादा बाग भिण्ड, वार्ड क्र.27 पुरानी बस्ती भिण्ड, ग्राम सीरोठिया का पुरा तहसील गोरमी, ग्राम धरई तहसील भिण्ड, वार्ड क्र.25 शांति बिहार कॉलौनी भिण्ड, वार्ड क्र.21 मीरा कॉलौनी भिण्ड, वार्ड क्र.26 बौहरे कॉलौनी भिण्ड, वार्ड क्र.31 सुभाष नगर भिण्ड, वार्ड क्र.1 अटेर रोड भिण्ड, वार्ड क्र.7 बीरेन्द्र नगर भिण्ड, वार्ड क्र.6 आर्यनगर भिण्ड, ग्राम अधियारी खुर्द तहसील मौ, वार्ड क्र.36 कुशवाह कॉलौनी भिण्ड, ग्राम गेहवद (उमरी) तहसील भिण्ड, ग्राम खेरिया तौर मेहगांव, ग्राम सायना तहसील मेहगांव, शास्त्री नगर बी ब्लॉक भिण्ड, वार्ड क्र.22 मुखर्जी कॉलौनी भिण्ड, ग्राम गेहवद उमरी तहसील भिण्ड, ग्राम रूर मौजा उमरी तहसील भिण्ड, ग्राम खरिका तहसील भिण्ड, वार्ड क्र.1 ग्वालियर रोड मेहगांव, अरोरा फार्म भिण्ड, वार्ड क्र.9 सीता नगर भिण्ड, ग्राम मोधना तहसील मौ, मजरा गिंरदकापुरा अकोडा तहसील भिण्ड, मजरा गुलालपुरा मौजा सगरा तहसील भिण्ड, वार्ड क्र.8 मेहगांव, ग्राम धनौली तहसील मेहगांव, वार्ड क्र.3 पचोरी मोहल्ला कस्बा रौन एवं मजरा गुलालपुरा मौजा सगरा तहसील भिण्ड कंटेनमेंट क्षेत्र वर्तमान में सक्रिय है।

दो आदतन बीस नंबरी अपराधियों को करानी होगी एक माह प्रतिदिन संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी के पास उपस्थिति दर्ज

 भिण्ड | 17-अक्तूबर-2020

    जिला दण्डाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के प्रस्ताव पर दो आदतन अपराधी लालसिंह पुत्र जबर सिंह राजपूत उम्र 52 साल निवासी सिंध खेरिया थाना अमायन जिला भिण्ड एवं आलोक उर्फ रिंकू पुत्र राममूति डण्डोतिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम बहुआ थाना मेहगांव जिला भिण्ड पर विभिन्न थानों में अपराधों के मामले पंजीवद्ध है। जिला दण्डाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 (1) क, ख, ग के अन्तर्गत यह कार्यवाही की है।    
    इन दो आदतन अपराधियों की आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में शान्ति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला दण्डाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने इन आदतन अपराधियों को आदेशित किया है, कि वे आदेश पारित दिनांक से एक माह की अवधि तक प्रतिदिन संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी के पास उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेगा तथा दिनभर की गविधियों/ क्रियाकलापो की जानकारी संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को देगा।

भिंड कलेक्टर ने किया तीन कंटेनमेंट जोन को मुक्त

 भिण्ड | 17-अक्तूबर-2020

    संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा वार्ड क्र. 36 आफीसर कॉलौनी भिण्ड, ग्राम हिम्मतपुरा तहसील अटेर एवं ग्राम गिर्जुरा तहसील भिण्ड को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड ने बताया कि कंटेनमेंट एरिया वार्ड क्र. 36 आफीसर कॉलौनी भिण्ड, ग्राम हिम्मतपुरा तहसील अटेर एवं ग्राम गिर्जुरा तहसील भिण्ड में विगत 14 दिवस में कोई कोरोना पोजिटिव केस प्राप्त नहीं होने संबंधी तथ्य की पुष्टि के अनुसार घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन वार्ड क्र. 36 आफीसर कॉलौनी भिण्ड, ग्राम हिम्मतपुरा तहसील अटेर एवं ग्राम गिर्जुरा तहसील भिण्ड को मुक्त किया जाता है।

मतदान के दिन 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में रहेगा सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश

 भिण्ड | 17-अक्तूबर-2020

    विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के दृष्टिगत राज्य शासन द्वारा 3 नवम्बर, 2020  मतदान के दिन उप चुनाव वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
   विधानसभा उप निर्वाचन में 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्र जिनमें मुरैना जिले के  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4-जौरा, 5-सुमावली, 6-मुरैना, 7-दिमनी, 8-अम्बाह, भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव, 13-गोहद, ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व और 19-डबरा में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश रहेगा।
    दतिया जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21-भांडेर, शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23-करेरा, 24-पोहरी, गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28-बमौरी, अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32-अशोकनगर, 34-मुंगावली, सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37-सुरखी, अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर, रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 142-सॉची, आगर-मालवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 166-आगर, देवास जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 172-हाटपिपल्या, धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर, इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 211-सांवेर, मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226-सुवासरा, छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53-मलहरा में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश रहेगा।
    बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179-नेपानगर, खण्डवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता और राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 161-ब्यावरा में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश रहेगा।

आज होगी नामांकनों की जांच , विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव से 33 एवं 13-गोहद से आज 20 नाम निर्देशन पत्र दाखिल "विधानसभा उप निर्वाचन-2020"

 

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) आज होगी
भिण्ड | 17-अक्तूबर-2020
    जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिये विधानसभा क्षेत्र 12- मेहगांव से आज अंतिम दिन 16 अक्टूबर 2020 को 33 नामांकन पत्र दाखिल हुए। जिसमें श्री ओमप्रकाश सिंह/श्री हरगोविन्द सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, श्री योगेश/ श्री मेघसिंह ने बहुजन समाज पार्टी, श्री हेमन्त कटारे/ सत्यदेव कटारे ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस, श्री धमेन्द्र सिंह/ श्री पवर्तसिंह ने निर्दलीय, श्री राहुल सिंह/ देवेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, श्री प्रदीप सिंह/ श्री देवेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, श्री भानुप्रताप सिंह/ गजेन्द्र सिंह ने समाजवादी पार्टी, श्री माधोप्रसाद/स्व.काशीराम ने निर्दलीय, श्री राजेश कुमार/ श्री जगदीश प्रसाद ने निर्दलीय, श्री कप्तान सिंह/श्री भैयालाल ने निर्दलीय, श्री अभिलाख/ श्री करन सिंह ने निर्दलीय, श्री अतुल तोमर/श्री राममोहन ने निर्दलीय, श्री अशोक त्रिपाठी/स्व.लक्ष्मीनाराण  ने निर्दलीय, श्री ब्रजेश कुमार/ श्री मथुरी ने निर्दलीय, श्री सुनील कुमार/ श्री ब्रजमोहन ने निर्ददीय, श्री ओमहरी/ श्री शिवनारायण ने निर्दलीय, श्री सुरेश सिंह/श्री धीरसिंह ने समाजवादी पार्टी, श्री रमेश/ श्री रामस्वरूप ने निर्दलीय, श्री अरविन्द त्यागी/प्रहलाद सिंह ने निर्दलीय, श्री धनीराम/श्री रामरतन ने जन अधिकार पार्टी, श्री रमेश कुमार मिश्रा/श्री छोटेलाल मिश्रा निर्दलीय, श्री अशोक ंिसह/ श्री महावीर सिंह ने निर्दलीय, श्री उपेन्द्र/श्री तांती ने निर्दलीय, श्री राजेश चौधरी/श्री रामप्रकाश ने निर्दलीय, श्री राजेन्द्र सिंह/श्री मुलेसिंह ने राष्ट्रीय समानता दल, श्री जसवंत/ श्री ख्यालीराम ने निर्दलीय, श्री प्रशांतकुमार/ श्री धमेन्द्र कुमार ने अम्बेडकर राईट पार्टी ऑफ इण्डिया, श्री प्रकाश सिंह/श्री उमरायसिंह ने निर्दलीय, श्री दीपक सिंह/श्री शिवबहादुर सिंह ने निर्दलीय, श्री आशिक खांन/श्री काशिम खांन ने निर्दलीय, श्री संजय सिंह/श्री होमसिंह ने निर्दलीय, श्री श्यामबीर सिंह/श्री बेजनाथ सिंह ने निर्दलीय एवं श्री शिवमोहन सिंह/ श्री रामलखन सिंह ने समता समाधान पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किए।    
    विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद (अजा) 20 नामांकन पत्र दाखिल हुए। जिसमें श्री विजय सिंह/श्री गंगाराम ने बहुजन मुक्ति पार्टी, श्री मातादीन जाटव/श्री सामने प्रसाद ने राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी, श्री सुल्तान सिंह सेनी/ श्री गंभीर सिंह ने निर्दलीय, श्री बृजकिशोर/श्री नत्थीलाल ने निर्दलीय, श्री वीरेन्द्र /श्री कालीचरण ने निर्दलीय, श्री सुनील कुमार/ श्री सुरेश कुमार ने निर्दलीय, श्री दिनेश/श्री दीनानाथ ने समाजवादी पार्टी, श्री बेजनाथ सिंह माहौर/श्री कुन्दन सिंह माहौर ने समाजवादी पार्टी, श्री प्रयाग सिंह/ श्री प्रहलाद सिंह ने निर्दलीय, श्री लालसिंह/श्री जगन्नाथ ने निर्दलीय, श्री हरिओम नागर/ श्री मायाराम ने अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इण्डिया, श्री भगवानदास/ श्री ज्वालाप्रसाद ने समाजवादी पार्टी, श्री आकाश सिंह/ श्री रामरतन ने इण्डियन नेशनल कॉग्रेस, श्री रेखा शाक्य/ श्री मुन्ना शाक्य ने ऑल इण्डिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी, श्री रश्मि राहुल/श्री प्रयदर्शी राहुल ने निर्दलीय, श्री होतम/ श्री हुकुमसिंह ने निर्दलीय, श्री मेवाराम/श्री छोटेलाल ने इण्डियन नेशनल कॉग्रेस, श्री यशवंत सिंह श्री मंगल प्रसाद ने बहुजन समाज पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया।
    नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 17 अक्टूबर 2020 को होगी और 19 अक्टूबर 2020 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर 2020 को एवं मतगणना 10 नवम्बर को होगी।

पैनल अधिवक्तागण का प्रशिक्षण एवं सह बैठक सम्पन्न

 

  भिण्ड | 17-अक्तूबर-2020  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री गजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एडीआर सेन्टर भिण्ड में कोविड-19 की गाईड-लाईन का पालन करते हुए पैनल अधिवक्तागण का प्रशिक्षण एवं सह बैठक का आयोजन किया गया।
    उक्त बैठक में अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिविसेप्रा भिण्ड सुनील दण्डौतिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी जिविसेप्रा भिण्ड श्री देवेश शर्मा, श्री रामवीर सिंह भदौरिया, श्री लालजी अरेले, श्री विनोद कुमार दीक्षित, श्री प्रदीप कुमार शर्मा, श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, श्री अजय कुमार सुमन, श्री मुन्ना सिंह कुशवाह, श्रीमती अनीता चौधरी एवं श्रीमती प्रियंका शर्मा अभिभाषकगण भिण्ड उपस्थित रहे।
    बैठक में विधिक सहायता की ओर से नियुक्त प्रकरणों में अभिभाषकों के द्वारा की जा रही पैरवी के संबंध में विस्ताव से चर्चा की गई तथा विधिक सहायता के प्रकरणों में नियुक्त अधिवक्ताओं को जेल में निरूद्ध बंदिओं से वीड़ियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पर्क कराया गया। पैनल अधिवक्ताओं से जेल में निरूद्ध बंदियों के मामलों में प्राथमिकता के आधार पर पैरवी किये जाने की अपेक्षा की गई। इसके अतिरिक्त आपराधिक विचारण के दौरान साक्ष्य विधि के आवश्यक प्रावधानों विशेषतः इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, घरेलू हिंसा के मामलो एवं महिलाओं के अधिकार के संबंध में, मूल कर्तव्य एवं दायित्व तथा आपराधिक विधि के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।