बुधवार, मार्च 24, 2010

25 को सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न

25 को सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न

भिण्ड 23 मार्च 2010

      माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कूल कक्षा 10 वीं में गुरूवार 25 मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र होगा।

 

किसान कल्याण मंत्री आज रावतपुरा आएगें

किसान कल्याण मंत्री आज रावतपुरा आएगें

भिण्ड 23 मार्च 2010

      प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास राज्यमंत्री ब्रजेन्द्रप्रताप सिंह एक दिवसीय भ्रमणण के तहत बुधवार को रावतपुरा आएगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार किसान कल्याण मंत्री 24 मार्च को प्रात:8 बजे दतिया सें रातवपुरा के लिए प्रस्थान करेगें। वे प्रात:10.30 बजे रावतपुरा पहुंचेगें और रावतपुरा से दोपहर 2 बजे से सडक मार्ग द्वारा दतिया प्रस्थान करेगें।

 

हायर सैकेण्ड्री परीक्षा में 94 नकल प्रकरण दर्ज

हायर सैकेण्ड्री परीक्षा में 94 नकल प्रकरण दर्ज

भिण्ड 23 मार्च 2010

      हायर सैकेण्ड्री कक्षा 12वीं की मंगलवार 23 मार्च को सम्पन्न 6 विभिन्न विषयों के प्रश्न पत्र में भिण्ड जिले में 94 नकल प्रकरण दर्ज किये गये। अटेर विकास खण्ड में सबसे अधिक 42, भिण्ड में 17, रौन में 16, गोहद एवं मेहगांव में 9-9 और लहार में एक नकल प्रकरण दर्ज हुआ। जिला परीक्षा नियंत्रण कक्ष द्वारा बताया गया कि अटेर ब्लॉक के मनेपुरा परीक्षा केन्द्र में मंगलवार को सम्पन्न परीक्षा में 25 और मिहोना ब्लॉक के रिपूदमन परीक्षा केन्द्र पर 16 नकल प्रकरण दर्ज हुये।  23 मार्च को इतिहास, फिजिक्स व्ययसाय अध्ययन, एली,ऑफ साइन्स एण्ड मैथाटिक्स ड्राइग एण्ड पेंन्ंटिग और गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई।

 

25 को सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न

25 को सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न

भिण्ड 23 मार्च 2010

      माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कूल कक्षा 10 वीं में गुरूवार 25 मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र होगा।

 

किसान कल्याण मंत्री आज रावतपुरा आएगें

किसान कल्याण मंत्री आज रावतपुरा आएगें

भिण्ड 23 मार्च 2010

      प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास राज्यमंत्री ब्रजेन्द्रप्रताप सिंह एक दिवसीय भ्रमणण के तहत बुधवार को रावतपुरा आएगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार किसान कल्याण मंत्री 24 मार्च को प्रात:8 बजे दतिया सें रातवपुरा के लिए प्रस्थान करेगें। वे प्रात:10.30 बजे रावतपुरा पहुंचेगें और रावतपुरा से दोपहर 2 बजे से सडक मार्ग द्वारा दतिया प्रस्थान करेगें।

 

आंगन बाडी सहायिका मेहगांव की अनंतिम सूची जारी दावे आपत्ति आमंत्रित

आंगन बाडी सहायिका मेहगांव की अनंतिम सूची जारी दावे आपत्ति आमंत्रित

भिण्ड 23 मार्च 2010

      एकीकृत बाल विकास परियोजना मेहगांव द्वारा आंगनबाडी सहायिकाओं की अनंतिम सूची 22 मार्च को जारी की गई है। जारी सूची के संबंध में 7 दिवस के भीतर दावे एवं आपत्ति आमंत्रित की गई है। बाल विकास परियोजना द्वारा 44 ग्राम पंचायतों में संचालित आंगनबाडी केन्द्रवार चयनित सहायिकाओं के नाम प्रकाशित किये गये है।

 

6 लायसेंसी शस्त्र निलंबित

6 लायसेंसी शस्त्र निलंबित

भिण्ड 23 मार्च 2010

      जिला दण्डाधिकारी भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन द्वारा पुलिस अधीक्षक भिण्ड से जनहित में प्राप्त प्रस्ताव अनुसार 6 लायसेंसी शस्त्र को निलंबित किये जाने के आदेश जारी किये गये है। जारी आदेशानुसार प्रेमसिंह पुत्र बाबूसिंह नरवरिया निवासी नुन्हाड थाना गोरमी, राकेश पुत्र देवताप्रसाद शर्मा निवासी प्रतापपुरा थाना गोरमी, उम्मेदसिंह पुत्र सुखराम सिंह जाटव निवासी मोहनपुरा थाना गोरमी, चन्द्रपाल सिंह पुत्र बादशाह सिंह भदौरिया निवासी अकलोनी थाना गोरमी, जयपाल सिंह पुत्र गोपाल सिंह भदौरिया निवासी अकलोनी थाना गोरमी और रतनसिंह पुत्र दुर्गासिंह भदौरिया निवासी अकलोनी थाना गोरमी के लायसेसी शस्त्र आगामी आदेश तक निलंबित किये गये है। निलंबन काल में शस्त्र एवं एम्यूनेशन जमा कराने के निर्देश दिये गये है।

 

संविदा शिक्षक वर्ग 3 रौन की काउसलिंग 27 को

संविदा शिक्षक वर्ग 3 रौन की काउसलिंग 27 को

भिण्ड 23 मार्च 2010

       जनपद पंचायत रौन के संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 की काउसलिंग जिलापंचायत भिण्ड में 27 मार्च को होगी।  सी.ई.ओ जनपद पंचायत रौन ने बताया कि काउसलिग में एक पद के लिए पॉच अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है।  27 मार्च को अनारक्षित वर्ग में प्राप्तांक 72.79 से 71.07 प्रतिशत तक तथा अनारक्षित महिला वर्ग में प्राप्तांक 66.78 से 64.34 प्राप्तांक के अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है।

 

रोगी कल्याण समिति की बैठक 25 को

रोगी कल्याण समिति की बैठक 25 को

भिण्ड 23 मार्च 2010

       कलेक्टर एवं जिला रोगी कल्याण समिति भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन की अध्यक्षता में 25 मार्च को प्रात: 9 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में पूर्व में लिये गये निर्णय की समीक्षा के उपरांत रोगी कल्याण समिति की आय बढाने के लिए विचार विमर्श होने के साथ साथ जिला चिकित्सालय भिण्ड के रिक्त स्थानों पर दुकानों के निर्माण पर चर्चा होगी। चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ सेवा मुहैया कराने के लिए विद्युत उपकरण के संधारण तथा पैथालॉजी लेब में भोपाल से प्राप्त उपकरण सी.बी.सी के लिए परीक्षण शुल्क निर्धारण पर चर्चा की जाएगी।

 

जिला पेंशन फोरम की बैठक 25 को

जिला पेंशन फोरम की बैठक 25 को

भिण्ड 23 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में 25 मार्च को अपरान्ह 2 बजे से जिला पेंशन फोरम सर्मिैत की बैठक आयोजित की गई है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी उप संचालक कषि कार्यपालन यंत्री लैेंक निर्माण और अधीक्षक सह जिला आयुर्वेद अधिकारी को पूर्व बैठक का पालन र्प्रैतवेदन के साथ साथ लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के  संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

 

मालनपुर एवं गोहद में विङ्ढास प्रदर्शनी 25 को

मालनपुर एवं गोहद में विङ्ढास प्रदर्शनी 25 को

भिण्ड 23 मार्च 2010

जिला सम्पर्क कार्यालय भिण्ड द्वारा मालनपुर एवं गोहद  में 25 मार्च  को सूचना सह विङ्ढास प्रदर्शनी आयोजित की गई है। इस छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश में वते 6 वर्षो में हुये विङ्ढास की गाथा को प्रदर्शित ङ्ढिया जाएगा। उप संचालक जनसम्पर्क भिण्ड सुनील सिलावट ने बताया ङ्ढि इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश में वते 6 वर्षो में हुये विङ्ढास की गाथा को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित ङ्ढिया जाएगा। आम लोगों से उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।

 

ग्राम अकलोनी पटवारी की असंचयी प्रभाव से एङ्ढ वेतन वृद्वि रूकी

ग्राम अकलोनी पटवारी की असंचयी प्रभाव से एङ्ढ वेतन वृद्वि रूकी

फौती नामांतरण प्रकरण लंबित होने से हुई कार्यवाही

भिण्ड 23 मार्च 2010

       मेहगांव स्थित ग्राम पंचायत अकलोनी पटवारी की असंचयी प्रभाव से एङ्ढ वेतन वृद्वि रोकी गई है। कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया ङ्ढि बते फरवरी माह में ग्राम अकलोनी में आयोजित चौपाल में राजस्व विभाग से संबंधित 22 फौती नामांतरण प्राप्त होने पर हल्का पटवारी को कारण बताओं नोटिस जारी ङ्ढिया गया। पटवारी द्वारा र्सेतोषजनक जबाव नही दिये जाने के चलते असंचयी प्रभाव से उसङ्ढी एङ्ढ वेतनवृद्वि एसडीएम मेहगांव द्वारा रोकी जाने के संबंध में आदेश जारी ङ्ढिये गये है साथ ही पटवारी को कार्य में सुधार लाने की च्ैेंतावनी दी गई।

 

अपराधियों को बंदी बनवाने पुरूस्कार की घोषणा

अपराधियों को बंदी बनवाने पुरूस्कार की घोषणा

भिण्ड 23 मार्च 2010

       पुलिस अधीक्षक भिण्ड चंचल शेखर द्वारा विभिन्न अपराधियों में पंजीबद्व 7 अपराधियों को बंदी बनवाने के लिए पुरूस्कार की घोषणा की गई है। अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि थाना बरोही निवासी चिमन सिंह पुत्र सूबेसिंह भदौरिया उम्र 50 वर्ष निवासी डोंगरपुरा जिला भिण्ड, बाबूसिंह पुत्र सूबेसिंह भदौरिया उम्र 52 वर्ष निवासी डोंगरपुरा भिण्ड, थाना गोहद चौराहा निवासी वङ्ढील उर्फ मनमोहन पुत्र पप्पू उर्फ महेश तोमर उम्र 24 वर्ष निवासी छीमङ्ढा जिला भिण्ड, जगमोहन सिंह उर्फ मुन्नासिंह पुत्र विध्याराम सिंह गुर्जर उम्र 52 वर्ष निवासी रानूपुरा थाना बरासों, दिनेश सिंह पुत्र रन सिंह सिकरवार उम्र 25 वर्ष निवासी छीमङ्ढा थाना गोहद, बल्ली सिंह पुत्र उदयसिंह तोमर उम्र 28 वर्ष निवासी तुकेडा थाना मालनपुर और बल्लू सिंह पुत्र जगमोहन सिंह उर्फ मुन्नासिंह गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी रनूपुरा थाना बरासों जिला भिण्ड पर विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्व होने से पुरस्कार की घोषणा की गई है।

 

बुद्व भवन भिण्ड में विधिक साक्षरता शिविर 26 को

बुद्व भवन भिण्ड में विधिक साक्षरता शिविर 26 को

भिण्ड 23 मार्च 2010

       17वीं वाहनी एस.ए.एफ.भिण्ड स्थित बुद्व भवन पर शुक्रवार 26 मार्च को अपरान्ह दो बजे से विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के अध्यक्ष श्री हरिश्चन्द्र शर्मा ने लोगों से आयोजित विधिक सेवा शिविर में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है। शिविर में समाज के कमजोर वर्ग के पीडित व्यक्ति न्याय प्राप्त करने से वंचित न रहे तथा उन्हें जागरूक बनाने के लिए आयोजित विधिक सहायता शिविर के जरिए शासन द्वारा न्याय प्राप्त करने के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। 

 

सामग्री उठाव की जानकारी प्रतिदिन दे

सामग्री उठाव की जानकारी प्रतिदिन दे

भिण्ड 23 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने नागरिक आपूर्ति निगम केन्द्र से राशन सामग्री का उठाव कर संबंधित दुकानों को प्रदाय की गई खाद्यान्न की प्रतिदिन की जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड के कार्यालय को देने के निर्देश दिये है। जारी निर्देश में कहा गया है कि मार्केटिंग सोसायटी के प्रबंधक तथा ग्रामीण संस्था भिण्ड वृहताकार संस्था अटेर, मेहगांव, अमायन एवं दोनियापुरा को निर्देशित किया गया है कि 25 मार्च तक आपूर्ति निगम से संपूर्ण उठाव कर संबंधित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर आवंटन भेजे।

 

नि:शुल्क पाठयपुस्तक वितरण का समयवद्व कार्यक्रम तय एक अप्रैल को शाला में मनेगा प्रवेशोंउत्सव

नि:शुल्क पाठयपुस्तक वितरण का समयवद्व कार्यक्रम तय एक अप्रैल को शाला में मनेगा प्रवेशोंउत्सव

शिक्षा चौपाल का आयोजन दो को

भिण्ड 23 मार्च 2010

       आगामी एक अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तरीय छात्रों को नि:शुल्क पाठयपुस्तक वितरण कराने के लिए समयबद्व कार्यक्रम तय किया गया है। कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि ब्लॉक स्तर से नि:शुल्क पाठयपुस्तकों का वितरण 25 मार्च तक जनशिक्षा केन्द्रों तक करने के लिए  भिण्ड जिले के समस्त बीआरसीसी एवं बीईओं को निर्देशित किया गया है। वितरित की जाने वाली पुस्तकों का विधिवत रिकार्ड संधारण करने के साथ साथ कम्प्यूटर पर भी एन्ट्री अंकित की जाएगी।  26 मार्च से जनशिक्षा केन्द्रों से विद्यालयों के लिए पुस्तकों का वितरण प्रारंभ होगा जिसे 28 मार्च तक पूरा किया जाएगा। आगामी एक अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिवस सभी छात्रों को नि:शुल्क पाठयपुस्तकें वितरित करने के साथ साथ इसी दिन शालाओं में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। दो अप्रैल को प्रत्येक शाला में शिक्षा चौपाल का आयोजन होगा। पाठय पुस्तक वितरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा तथा लापरवाही करने वाले के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

भिण्ड जिले के 278317 बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क पाठयपुस्तके

       भिण्ड जिले में प्राथमिक स्तर पर 189264 तथा माध्यमिक स्तर पर 89053 बच्चें नि:शुल्क पाठयपुस्तक वितरण योजना से लाभांन्वित हो सकेगें। मध्यप्रदेश पाठय पुस्तक निगम ग्वालियर डिपो से भिण्ड जिले के विकास खण्ड स्तर पर नि:शुल्क पाठय पुस्तके पहुंचेगी। विकास खण्ड स्तर से जनशिक्षा केन्द्रों पर 25 मार्च तक बी.आर.सी.सी द्वारा पाठयपुस्तके पहुंचायी जाएगी।

 

संविदा शिक्षक के रसायन, गणित एवं विज्ञान पदों की काउसलिंग 29 को

संविदा शिक्षक के रसायन, गणित एवं विज्ञान पदों की काउसलिंग 29 को

भिण्ड 22 मार्च 2010

       संविदा शाला शिक्षक वर्ग एक के रसायन शास्त्र एवं वर्ग दो के समूह गणित और विज्ञान विषय के रिक्त पदों पर मैरिट क्रम अनुसार काउसलिंग कार्य 29 मार्च को जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि रसायन शास्त्र में प्राप्तांक 73.42 से 62.96 और वर्ग दो के गणित विषय में अनारक्षित महिला में 69.78 से 66.18 और अजा मुक्त गणित विषय में प्राप्तांक 34.93 से 31.72 और अनारक्षित विज्ञान विषय में प्राप्तांक 68.40 से 65.60 अनारक्षित महिला विज्ञान विषय में प्राप्तांक 47.20 से 43.20 तथा अन्य पिछडा वर्ग (मुक्त)विज्ञान विषय में प्राप्तांक 64.80 से 58.00 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउसलिंग सूची की जानकारी बैवसाइट .डण्त्दड्ड.द्र.ढ़दृध्.त्द पर उपलब्ध है।

 

सत्यापन कार्य हेतु सांझा चूल्हा का एक दिनी शिविर 27 को

सत्यापन कार्य हेतु सांझा चूल्हा का एक दिनी शिविर 27 को

भिण्ड 22 मार्च 2010

       जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भिण्ड द्वारा बताया गया कि जिले में सांझा चूल्हा के अन्तर्गत आंगनबाडी केन्द्रो से सम्बर्द्व स्व सहायता समूह के सत्यापन का एक दिवसीय शिविर 27 मार्च को आयोजित किया गया है। परियोजना स्तर पर आयोजित शिविर में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं स्व सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित होकर सांझा चूल्हा गतिविधियों के देयकों का सत्यापन कराएगें।

 

जिले की सभी पंचायतों को 4 करोड 60 लाख की अग्रिम राशि प्रदत्त

जिले की सभी पंचायतों को 4 करोड 60 लाख की अग्रिम राशि प्रदत्त

निर्माण कार्य एवं मजदूरी भुगतान में उपयोग होगी राशि

भिण्ड 22 मार्च 2010

       महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत भिण्ड जिले की सभी 6 जनपद पंचायतों की 420 ग्राम पंचायतों को 4 करोड 60 लाख 33 हजार 89 रूपये की अग्रिम राशि प्रदाय की गई है। जारी की गई राशि का उपयोग ग्राम पंचायतें निर्माण कार्य शुरू करवाने और मजदूरी भुगतान के कार्य में कर सकेगी।

 

गौ संवर्धन एवं विकास हेतु राज्य सरकार कृत संकल्पित

गौ संवर्धन एवं विकास हेतु राज्य सरकार कृत संकल्पित

राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद

भिण्ड 22 मार्च 2010

       मध्यप्रदेश गौ संवर्धन वोर्ड के उपाध्यक्ष पदम बरैया ने बताया कि गौ संवर्धन एवं विकास हेतु राज्य सरकार कृत संकल्पित है। इस कार्य में राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जैविक कृषि जनजागरण के लिए भिण्ड जिले में अभियान संचालित किया जाएगा। जैविक कृषि हेतु पशुधन मुख्य आधार है।जैविक कृषि से ही प्रदेश में वर्तमान कृषि और अधिक पोषित हो सकती है। यही नही जैविक कृषि भिण्ड जिले की प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रखने में मदद संभव है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गौ शालाओं को परिवर्तित करने का कार्य शुरू किया जा रहा है। गौ शालाओं में कृषकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

 

क्रियाशील 11 गौ शालाओं को 10.74 लाख की राशि वितरित

क्रियाशील 11 गौ शालाओं को 10.74 लाख की राशि वितरित

जिला गौपालन समिति की बैठक में लिये गये अनेक निर्णय

भिण्ड 22 मार्च 2010

       जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन जिला बोर्ड भिण्ड की जिला स्तरीय समिति की सोमबार को कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में अनेक निर्णय लिये गये। जिले की क्रियाशील 11 गौशालाओं को सुदृढ बनाने के लिए 10.74 लाख रूपये की राशि देने का निर्णय लिया गया। जिले की क्रियाशील 11 गौ शालाओं को प्रति गौवंश 826 रूपये के मान से 642540रूपये की राशि देने का निर्णय लिया गया। जबकि दो गौ शाला श्री गौवर्धन कनाथर मेहगांव और श्री त्रिवेदी आदर्श गौशाला आलमपुर की मान्यता समाप्त की गई। तीन गौशालाओं को सुदृढीकरण के लिए राशि प्रदान की गई जिसके तहत श्रीकिशन कांती गौशाला चौकीपुर को गौ खनन पेयजल टंकी निर्माण घरोटे निर्माण और नाद निर्माण के लिए 75  हजार, श्री करूणा गौशाला गढा चांचर तहसील भिण्ड को आरसीसी निर्माण, हरा चारा विकसित करने बर्मी कम्पोस्ट के पक्के नाडेय निर्माण तथा ड्रम बर्मीकल्चर बैंक हेतु 1 लाख 80 हजार और गौपाल गौशाला जौरी कोतवाल को 1लाख 35 हजार दी जाएगी। बैठक में समिति के सदस्य पदम बरैया एवं अन्य सदस्यों सहित उप संचालक पशुचिकित्सा सेवा एवं संयोजक डा यादव भी उपस्थित ।