बुधवार, मार्च 24, 2010

नि:शुल्क पाठयपुस्तक वितरण का समयवद्व कार्यक्रम तय एक अप्रैल को शाला में मनेगा प्रवेशोंउत्सव

नि:शुल्क पाठयपुस्तक वितरण का समयवद्व कार्यक्रम तय एक अप्रैल को शाला में मनेगा प्रवेशोंउत्सव

शिक्षा चौपाल का आयोजन दो को

भिण्ड 23 मार्च 2010

       आगामी एक अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तरीय छात्रों को नि:शुल्क पाठयपुस्तक वितरण कराने के लिए समयबद्व कार्यक्रम तय किया गया है। कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि ब्लॉक स्तर से नि:शुल्क पाठयपुस्तकों का वितरण 25 मार्च तक जनशिक्षा केन्द्रों तक करने के लिए  भिण्ड जिले के समस्त बीआरसीसी एवं बीईओं को निर्देशित किया गया है। वितरित की जाने वाली पुस्तकों का विधिवत रिकार्ड संधारण करने के साथ साथ कम्प्यूटर पर भी एन्ट्री अंकित की जाएगी।  26 मार्च से जनशिक्षा केन्द्रों से विद्यालयों के लिए पुस्तकों का वितरण प्रारंभ होगा जिसे 28 मार्च तक पूरा किया जाएगा। आगामी एक अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिवस सभी छात्रों को नि:शुल्क पाठयपुस्तकें वितरित करने के साथ साथ इसी दिन शालाओं में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। दो अप्रैल को प्रत्येक शाला में शिक्षा चौपाल का आयोजन होगा। पाठय पुस्तक वितरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा तथा लापरवाही करने वाले के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

भिण्ड जिले के 278317 बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क पाठयपुस्तके

       भिण्ड जिले में प्राथमिक स्तर पर 189264 तथा माध्यमिक स्तर पर 89053 बच्चें नि:शुल्क पाठयपुस्तक वितरण योजना से लाभांन्वित हो सकेगें। मध्यप्रदेश पाठय पुस्तक निगम ग्वालियर डिपो से भिण्ड जिले के विकास खण्ड स्तर पर नि:शुल्क पाठय पुस्तके पहुंचेगी। विकास खण्ड स्तर से जनशिक्षा केन्द्रों पर 25 मार्च तक बी.आर.सी.सी द्वारा पाठयपुस्तके पहुंचायी जाएगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: