शनिवार, जनवरी 30, 2021

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार

Gwalior Times Live Bhind Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत भिंड समाचार


सी एम हेल्पलाइन से लेकर तमाम योजनाओं में इस्तेमाल होते थे अधिकारीयों के फर्जी तरीके से , मेहगांव लोक सेवा केन्द्र पर छापा, केन्द्र द्वारा अनाधिकृत उपयोग किए जा रहे प्राधिकृत अधिकारियों के डिजीटल सिग्नेचर किए जब्त

Posted: 28 Jan 2021 06:55 PM PST

 कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देश अनुसार जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री भानु प्रजापति ने लोक सेवा केन्द्र मेहगांव का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 अन्तर्गत दर्ज आवेदन, समाधान एक दिवस अन्तर्गत प्राप्त आवेदन एवं उनका तत्काल निराकरण, आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड योजना अंतर्गत दर्ज आवेदन, केंद्र में आधार पंजीयन की स्तिथि एवं कार्यवाही, केंद्र के स्टॉफ की उपस्थिति पंजी, लोक सेवा केन्द्र पर शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण के आवेदन एवं भुगतान वार एमपी ऑनलाइन की रिपोर्ट की समीक्षा की।

लोक सेवा केंद्र पर रिकॉर्ड की जॉच करते हुए केन्द्र ऑपरेटर द्वारा आवेदक का गलत नंबर दर्ज करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी। केन्द्र आपरेटर द्वारा आयुष्मान भारत ट्रेनिग में उपस्थित नहीं होने पर चेतावनी दी। उन्होंने केन्द्र पर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के व्यापक प्रचार प्रसार, केन्द्र से शुरू हो रही नवीन सेवाओं आधार पंजीयन, आयुष्मान भारत, भू अभिलेख सीएससी एमपी ऑनलाइन आदि सेवाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उपस्थित प्राधिकृत अधिकारी को केंद्र की निरंतर निगरानी रखने को कहा।
   केन्द्र में प्राधिकृत अधिकारी स्वयं उपस्थित नहीं होकर अपने डिजिटल हस्ताक्षर केंद्र ऑपरेटर को सौंप देते हैं जिससे उनका अनाधिकृत उपयोग किया जाता है, केंद्र पर प्राधिकृत अधिकारी के कक्ष की जॉच पर समाधान एक दिवस के प्राधिकृत अधिकारी श्री सुनील मुद्गल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेहगांव एवं सुश्री दीपा शर्मा के डिजिटल हस्ताक्षर जब्त किए। साथ ही उन्होंने कारण बताते हुए जिला कार्यालय से कलेक्ट करने को कहा। वहां उपस्थित आवेदकों को समस्या को सुनते हुए सभी का तत्काल निराकरण करवाने के निर्देश दिए। पूर्व में केंद्र में संचालित एनआईसी आईटी सेंटर के अन्य स्थान पर शिफ्ट होने उपरांत केन्द्र से दी जाने वाली भू अभिलेख की सेवाओं की समीक्षा की।
   कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देश में सभी लोक सेवा केंद्रो को आदर्श सेवा केंद्र के रूप में स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है जिससे आवेदको को एक ही जगह सभी सेवाओं जैसे लोक सेवा गारंटी अधिनियम अन्तर्गत अधिसूचित सेवाएं, समाधान एक दिवस की तत्काल सेवाएं, आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड, आधार पंजीयन सेवा, सीएससी एवं एमपी ऑनलाइन, भू अभिलेख सेवा आदि एक ही जगह मिल सकें जिससे आवेदको को आसानी हो। शासन स्तर से केन्द्रों को भुगतान होने वाले वियाबिल्टी गैप फंडिंग में कमी आय एवं शासन को राजस्व की बचत हो।

6 प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयको को कारण बताओ नोटिस जारी

Posted: 28 Jan 2021 06:49 PM PST

 राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार ऑनलाईन प्रशिक्षण एवं शिक्षको के आईडी कार्ड हेतु आवंटित राशि को शिक्षको के बैंक खातो में भेजे जाना थे। शिक्षको के बैंक खाता नम्बर आईएफएससी कोर्ड की जानकारी आपसे पत्र जारी कर मांगी गई थी। जिसकी आपने हार्ड कॉपी विलम्ब से भेजी उसमें भी कई विसंगतियां की गई। उक्त कृत्य लापरवाही प्रदर्शित करता है। प्राचार्य डाईट भिण्ड ने नोटिस का जवाब दो दिवस में जानकारी की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी सहित चाहा है। निष्चित समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधित उत्तरदायी होंगे।

   प्राचार्य डाइट भिण्ड ने बताया कि जिन प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयको को उक्त लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है उनमें प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र गोहद की श्रीमती कमलेष तोमर, प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र अटेर के श्री देवेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव के श्री अरविन्द सिंह भदौरिया, प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र भिण्ड के श्री पंकज जयंत, प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र रौन के श्री पीएस तोमर एवं प्रभारी खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र लहार के श्री अजय झा शामिल है।

जिले के सभी विकास खण्डो में रोजगार शिविरो का आयोजन 1 फरवरी 6 फरवरी तक

Posted: 28 Jan 2021 06:48 PM PST

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड श्री आईएस ठाकुर ने बताया कि एसएससीआई कंपनी नईदिल्ली एवं डिजीटल एजूकेशन एण्ड प्रा.लि.गुडगांव द्वारा जिले के सभी विकास खण्डो में रोजगार शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 1 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत मेहगांव पर, 2 फरवरी 2021 को, जनपद पंचायत गोहद पर, 3 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत भिण्ड पर, 4 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत अटेर पर, 5 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत लहार पर एवं 6 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत भिण्ड पर रोजगार शिविरो का आयोजन किया जाएगा। रोजगार शिविरो के जिला प्रबंधन कोशल एवं रोजगार श्री जयप्रकाष बरूआ प्रभारी अधिकारी होंगे।

   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर ने जनपद पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत सभी सचिव, सरपंच एवं रोजगार सहायक को निर्देशित करते हुए कहा कि इच्छुक युवक जो निर्धारित योग्यता 10वीं पास या फेल आयु 21 से 37 वर्ष, ऊचाई्र 168 सेमी, रखते हो, उनको सूचित करें। साथ ही संस्था को उक्त पंजीयन कार्य के लिए जनपद पंचायत कार्यालय में एक कक्ष उपलब्ध कराते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करे।