शुक्रवार, फ़रवरी 05, 2010

जनपद पंचायत के सारणीकरण एवं निर्वाचन की घोषणा आज

जनपद पंचायत के सारणीकरण एवं निर्वाचन की घोषणा आज

भिण्ड 4 फरवरी 2010

       जनपद पंचायत आम निर्वाचन की मतगणना के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 5 फरवरी को संबंधित जनपद पंचायतों के रिटर्निग अधिकारियों द्वारा शुरू की जाएगी। भिण्ड जिले में जनपद पंचायतों के 144 वार्डो के लिए सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम घोषित किये जाने की कार्यवाही होगी। जिसके तहत भिण्ड, अटेर,गोहद एवं मेहगांव तथा लहार में 25-25 तथा विकास खण्ड रौन में 19 जनपद वार्डो के सारणीकरण एवं निर्वाचन घोषणा की कार्यवाही की जाएगी।

 

जनपद पंचायत मेहगांव के निर्वाचित सरपंच

जनपद पंचायत मेहगांव के निर्वाचित सरपंच

       भिण्ड 4 फरवरी 2010

जनपद पंचायत मेहगांव की ग्राम पंचायत सुकाण्ड से प्रमोद, आरोली से सरवती वाई, कुटरोली से राजेन्द्र सिंह, कचनाव कला से नरेन्द्र चौधरी, कचनाव खुर्द से महावीर, हसनपुरा से कंठोबाई, टीकरी से करतार सिंह, परोसा से ज्ञान सिंह नरवरिया, खोकीपुरा से प्रेमा, प्रथ्वीपुरा से चंपावाई, घिलौआ  से रामश्री ओझा, डिडोना से पूजाराम, पचेरा (गोरमी) से महादेवी, सिकरोदा से शीलादेवी, कृपेका पुरा से रामावाई जाटव, हरीक्षा से धओन्तयबाई, राऊपुरा से नेत्रपाल सिंह, श्यामपुरा से परमाल सिंह, चपरा से सुनीता, लालपुरा से पूर्णादेवी, अरेले का पुरा से विद्यादेवी, लावन से राधावाई, महदौली से रूखसाना बेगम, अकलोनी से शारदा देवी, बिजयपुरा से ऊषादेवी, गढी से ऋषीकेश शर्मा, गिजुर्रा से अंगूरी देवी, बघोरा से देवेन्द्र सिंह नरवरिया, मुस्तरी से मीना देवी राठौर, पचेरा (मेहगांव) से निशांत उर्फ बंटी, कुठोदा से प्रीतीदेवी, धनौली से मुरली माहौर, देवरा से बुधबती, पर्रावन से गुड्डी, रवियापुरा से रामनरेश, कोहार से अमित, पडकोली से रामोतार खटीक, सिमार से रेखा, दंदरौआ से कमलेश सिंह कौरव, बिरगंवा से सुनीता, सायना से पातीराम, डगर से रामकुमार शाक्य, कनाथर से प्रमोद सिंह, पिपरोली से भूरीबाई, रनूपुरा से हरसेवक सिंह भदौरिया, गोअरा से लीलावती, पतलोखरी से आदिराम, सुरूरू से प्रेमा, धोरका से शांति, सायपुरा से शैलेन्द सिंह, सौधा से सूरजमुखी थापक, मानपुरा से कप्तान सिंह भदौरिया, सेथरी से लीलावती, महाराजपुरा से प्रकाश, मोरोली से रामकरन राठौर, डोढरी से मनोरमा, जैतपुरा से जयपाल सिंह, गिगरर्खी से तहसीलदार, बहुआ से नीरज, बरहद से जलदेवी, नुन्हड से रामबाबू सिंह, असोखर से चमेलीवाई, मानहड से जावित्री, सुनारपुरा से गीतादेवी, प्रतापपुरा से विद्यादेवी, सोनी से नरेन्द्र शर्मा, मेघपुरा से बहादुर सिंह, नीमगांव से वीरेन्द्र जाटव, गढपारा से लाखन सिंह भदौरिया, गोना हरदास का पुरा से रेखा, गहेली से सुरेश बाबा, सिरसी से जसरथ सिंह, परसेना से कमलेश सिंह, भारौली खुर्द से नीरज देवी, भारोली कला से लीलावती, मेहरा से अरविन्द सिंह, सेमरा से कटोरी बाई, सींगपुरा से मंगलसिंह, गाता से लाखन सिंह, कन्हारी से अनिल राजौरिया, अजनौधा से भगवानदास, खेरिया तोर से सुनीता शर्मा, खेरिया थापक से कौशल्या, गितोर से नेमादेवी, गुदावली से नाथूराम, कतरोल से रामेश्वर सिंह गुर्जर, केरौरा से लाखन सिंह, अमायन से शीलादेवी, लहरा से मीरावाई, आंतो से देवेन्द्र सिंह, अडोखर से निर्मला चौहान, बडेरा से सूरज सिंह, खेरिया सिंध से विमला धानुक, खेरोली से अनीता, गोरम से राजेन्द्र प्रसाद, सुरावली से गुड्डी, बरासो से छोटी बाई, सिलोली से फातमा बेगम, इंगोसा रायपुरा से भिखारी, तेजपुरा से चंदनसिंह निर्वाचित घोषित हुए।

 

 

जनपद पंचायत रौन के निर्वाचित सरपंच

जनपद पंचायत रौन के निर्वाचित सरपंच

भिण्ड 4 फरवरी 2010

       जनपद पंचायत रौन में सविरोध निर्वाचित 40 सरपंचो में ग्राम पंचायत ररूआ नम्बर एक से सुमन बघेल, मूरतपुरा से रामबती, चांदोख से अशोक बघेल, चंदावली नम्बर एक से शिवनारायण, निवसाई से मुन्नीदेवी, मेहदवा से जयलाल खंगार, गोरई से रूबी चौहान, मोरखी से गजेन्द्र सिंह, रेवजा से कैलाश जाटव, मटियावली बुजुर्ग से श्रीमती छोटी बेटी, चांचीपुरा से नेमादेवी चौहान, अचल पुरा से ओमप्रकाश शुक्ला, जेतपुरा मढी से सावित्रीदेवी, इद्रुर्खी से मेघसिंह, बिरखडी से कमलेश, परसाला से धनोले, पडोरा से गंगावती, दोहई से प्रदीप सिंह, लारोल से गोपाल सिंह, रायपुरा से गीतादेवी, बोनापुरा से योगेन्द्र सिंह, पचोखरा से श्रीमती रूब्बी, गोहारा से सुमनदेवी, नौधा से करनसिंह, गुढा से बेलादेवी, दवरेहा जागीर से मायादेवी, इमलाहा से दीपक सिंह, बसंतपुरा से दिनेश सिंह, कोट से रामवरन सिंह, जेतपुरा गुढा से जलदेवी, रौन से जावित्री, मछण्ड से ममतादेवी, नंदना से राजकुमारी पत्नी पर्वत सिंह, असनेहट से राजकुमारी , बगियापुरा अजब सिंह, मेंहदा से प्रेमादेवी, मानगढ से जगदीश सिंह, सुरधान से गोटीराम, विस्वारी से रामश्री, पुरा भीमनगर से केशवप्रजापति नवर्निवाचित हुये। जबकि निर्विरोध निर्वाचित एक प्रत्याशी को भी निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया।

 

जनपद पंचायत भिण्ड के निर्वाचित सरपंच

जनपद पंचायत भिण्ड के निर्वाचित सरपंच

भिण्ड 4 फरवरी 2010

       जनपद पंचायत भिण्ड में ग्राम पंचायत चंदूपुरा से मनोज कुमारी, बाराखुर्द से गिरजादेवी, जामना से राजकुमारी, कचोगरा से किशोर सिंह भदौरिया, परसोना से बृजेश सिंह यादव, बिजपुरी से जलेबसिंह भदौरिया, विलाव से शांतीदेवी, सिहुंडा से रामसनेही, मानपुरा से गुड्डी जाटव, विरधनपुरा से निर्मला, खादरगऊ घाट से मंजू, मोतीपुरा से दिनेश कुमार, बबेडी से मुन्नीदेवी, दबोहा से रामबाबू, भदाकुर से मीरा, द्वार से बद्रीसिंह गुर्जर, भगवासी से कमला, हार की जमेह से छाया, सपाड से श्रीमती राजावेटी, खरिका से विजय सिंह, बरही से साधना जोशी, नेहरा से गुड्डीदेवी, जामपुरा से कासिम खान, डिडी से सोमवीर, अकहा से विश्राम यादव, भोनपुरा से छोटै खॉ, नयागांव से लीलावती, डूगरपुरा से अनीतादेवी, सांकरी से भुजवल बघेल, विण्डवा से केशाश्री, खेरा श्यामपुरा से दाखश्री, कोट से शिवदयाल सिंह, टेहनगुर से हरीसिंह राजावत, ओझा से कमलादेवी, अतरसूमा से मीरादेवी, बिल्होरा से डा विजयकुमार, सरसई से मिथलेश, गुसींग से पातीराम, कनावर से विद्यावती, नुन्हाटा से रामदासी, सिकहटा से रामशंकर, चरथर से नीलमदेवी, दीनपुरा से तुलसादेवी, रछेडी से केशव सिंह, मडनई से विश्राम सिंह, सगरा से सुरेश सिंह, मीसा से सीतादेवी, भटमासपुरा से मायादेवी, समन्ना से रामराज, पुलावली से महावीर राठौर, रमपुरा से भानुप्रताप सिंह, लहरोली से बटनश्री, पेवली से उर्मिलादेवी, बझाई से श्यामकिशोर, ढोंचरा से रामसुख कारीगर, पाण्डरी से आशा, कीरतपुरा से मुरारीलाल, सराया से रघुराज सिंह, जखमोली से गुड्डी देवी, ऊमरी से पुष्पादेवी निर्वाचित हुई है जबकि  ककहरा से रामाज्ञा (निर्विरोध) तथा बाराकला से रतन सिंह (निर्विरोध) निर्वाचित घोषित किये गये।

 

जनपद पंचायत अटेर के निर्वाचित सरपंच

जनपद पंचायत अटेर के निर्वाचित सरपंच

भिण्ड 4 फरवरी 2010

       जनपद पंचायत अटेर में ग्राम पंचायत जमसारा से मीरावाई, जवासा से उमादेवी, महापुर से निर्मला, पिथनुपरा से शांति, अहरौली काली से रामश्री, बगुलरी से अनीता, सिमराव से रतनेश यादव, सोई से रविन्द्रनाथ बौहरे, चौकी से सुनीता, लावन से राधादेवी, बिछोली से बृजेश सिंह, पीपरी से आरती, जारी से मुलादेवी, खडेरी से रामअवतार, जम्होरी से राजकुमारी, गोअरखुर्द से मुरली, क्यारीपुरा से मुन्नीदेवी, उदोतपुरा से रामश्री,मृगपुरा से बीरेन्द्र सिंह, नायब से सुघर सिंह, सौरा से मुलादेवी, गढा से राधेश्याम जाटव, अहरोली घाट से प्रेमवती, मधैयापुरा से गीतादेवी, गोहदूपुरा से गुलाब सिंह, विरगंवा से गोमता, चिलोगा से नरेन्द्र सिंह, अम्लेहडा से सुरेन्द्र कुमार, रिदौली से बृजेश सिंह, जनोरा से द्रोपती, बलारपुरा से ओमवती, मटघाना से बलवीर सिंह, खिपोना से रामबरन सिंह मोर्य, विण्डवा से नाथूराम, गजना से होरीलाल, आकौन से जंगबहादुर, ऐतहार से संतोषीदेवी, सकराया से श्यामबिहारी शर्मा, सुरपुरा से शांतिदेवी, बिजोरा से संगीतादेवी, मघेरा से सुनीता देवी, नावली वृन्द्रावन से शांतिदेवी, कछपुरा से शिमलादेवी, पिडोरा से उमेश कुमार, बरोही से जयनारायण, दुल्हागन से ऊषा, मनेपुरा से मुन्नीदेवी, कनेरा से रमेश, नरसिंहगढ से राजावेटी, मूरतपुरा से शिवसिंह, नरीपुरा से राजीव कुमार शर्मा, भुजपुरा से निराशदेवी, कमई से गीता, पुर पुष्पादेवी, रानी विरगंवा से सुन्दरकली, परा से बृजेश जोशी, पाली से सकुन्तला देवी, मंसूरी से होशियार सिंह, प्रतापपुरा से अनार कली, नखनौली से धमेन्द्र, कदौरा से रामबेटी, मोघना से नरेश, खडीत से सोमोताबाई, बडापुरा से पुष्पादेवी, बढपुरा से चिरोजीलाल, गोअरकला से कल्यान सिंह, स्यावली से निधि, परियाया से पुष्पादेवी, रमा से रेखा, जौरी कोतवाल से मीरा देवी, मुडियाखेडा से विद्यावती, धरई से ममता, जौरी ब्राम्हण से विनोद कुमार, उदोतगढ से विमलादेवी, शुक्लपुरा से रमेश सिंह, चौम्हो से शिवदत्त, तरसोखर से सीताराम सिंह, घिनोची से जयकुमार, अटेर से शांतिबाई, निबारी से धर्मवीर, दैपरा से मानसिंह, किशूपुरा से संजू, कोषण से शकुन्तला, देहरा से गुड्डी, पावई से देवेन्द्र, रैपुरा से ऊषादेवी एवं गोपालपुरा से कुसमदेवी नवनिर्वाचित हुई।