शुक्रवार, फ़रवरी 05, 2010

जनपद पंचायत मेहगांव के निर्वाचित सरपंच

जनपद पंचायत मेहगांव के निर्वाचित सरपंच

       भिण्ड 4 फरवरी 2010

जनपद पंचायत मेहगांव की ग्राम पंचायत सुकाण्ड से प्रमोद, आरोली से सरवती वाई, कुटरोली से राजेन्द्र सिंह, कचनाव कला से नरेन्द्र चौधरी, कचनाव खुर्द से महावीर, हसनपुरा से कंठोबाई, टीकरी से करतार सिंह, परोसा से ज्ञान सिंह नरवरिया, खोकीपुरा से प्रेमा, प्रथ्वीपुरा से चंपावाई, घिलौआ  से रामश्री ओझा, डिडोना से पूजाराम, पचेरा (गोरमी) से महादेवी, सिकरोदा से शीलादेवी, कृपेका पुरा से रामावाई जाटव, हरीक्षा से धओन्तयबाई, राऊपुरा से नेत्रपाल सिंह, श्यामपुरा से परमाल सिंह, चपरा से सुनीता, लालपुरा से पूर्णादेवी, अरेले का पुरा से विद्यादेवी, लावन से राधावाई, महदौली से रूखसाना बेगम, अकलोनी से शारदा देवी, बिजयपुरा से ऊषादेवी, गढी से ऋषीकेश शर्मा, गिजुर्रा से अंगूरी देवी, बघोरा से देवेन्द्र सिंह नरवरिया, मुस्तरी से मीना देवी राठौर, पचेरा (मेहगांव) से निशांत उर्फ बंटी, कुठोदा से प्रीतीदेवी, धनौली से मुरली माहौर, देवरा से बुधबती, पर्रावन से गुड्डी, रवियापुरा से रामनरेश, कोहार से अमित, पडकोली से रामोतार खटीक, सिमार से रेखा, दंदरौआ से कमलेश सिंह कौरव, बिरगंवा से सुनीता, सायना से पातीराम, डगर से रामकुमार शाक्य, कनाथर से प्रमोद सिंह, पिपरोली से भूरीबाई, रनूपुरा से हरसेवक सिंह भदौरिया, गोअरा से लीलावती, पतलोखरी से आदिराम, सुरूरू से प्रेमा, धोरका से शांति, सायपुरा से शैलेन्द सिंह, सौधा से सूरजमुखी थापक, मानपुरा से कप्तान सिंह भदौरिया, सेथरी से लीलावती, महाराजपुरा से प्रकाश, मोरोली से रामकरन राठौर, डोढरी से मनोरमा, जैतपुरा से जयपाल सिंह, गिगरर्खी से तहसीलदार, बहुआ से नीरज, बरहद से जलदेवी, नुन्हड से रामबाबू सिंह, असोखर से चमेलीवाई, मानहड से जावित्री, सुनारपुरा से गीतादेवी, प्रतापपुरा से विद्यादेवी, सोनी से नरेन्द्र शर्मा, मेघपुरा से बहादुर सिंह, नीमगांव से वीरेन्द्र जाटव, गढपारा से लाखन सिंह भदौरिया, गोना हरदास का पुरा से रेखा, गहेली से सुरेश बाबा, सिरसी से जसरथ सिंह, परसेना से कमलेश सिंह, भारौली खुर्द से नीरज देवी, भारोली कला से लीलावती, मेहरा से अरविन्द सिंह, सेमरा से कटोरी बाई, सींगपुरा से मंगलसिंह, गाता से लाखन सिंह, कन्हारी से अनिल राजौरिया, अजनौधा से भगवानदास, खेरिया तोर से सुनीता शर्मा, खेरिया थापक से कौशल्या, गितोर से नेमादेवी, गुदावली से नाथूराम, कतरोल से रामेश्वर सिंह गुर्जर, केरौरा से लाखन सिंह, अमायन से शीलादेवी, लहरा से मीरावाई, आंतो से देवेन्द्र सिंह, अडोखर से निर्मला चौहान, बडेरा से सूरज सिंह, खेरिया सिंध से विमला धानुक, खेरोली से अनीता, गोरम से राजेन्द्र प्रसाद, सुरावली से गुड्डी, बरासो से छोटी बाई, सिलोली से फातमा बेगम, इंगोसा रायपुरा से भिखारी, तेजपुरा से चंदनसिंह निर्वाचित घोषित हुए।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: