शुक्रवार, फ़रवरी 05, 2010

जनपद पंचायत भिण्ड के निर्वाचित सरपंच

जनपद पंचायत भिण्ड के निर्वाचित सरपंच

भिण्ड 4 फरवरी 2010

       जनपद पंचायत भिण्ड में ग्राम पंचायत चंदूपुरा से मनोज कुमारी, बाराखुर्द से गिरजादेवी, जामना से राजकुमारी, कचोगरा से किशोर सिंह भदौरिया, परसोना से बृजेश सिंह यादव, बिजपुरी से जलेबसिंह भदौरिया, विलाव से शांतीदेवी, सिहुंडा से रामसनेही, मानपुरा से गुड्डी जाटव, विरधनपुरा से निर्मला, खादरगऊ घाट से मंजू, मोतीपुरा से दिनेश कुमार, बबेडी से मुन्नीदेवी, दबोहा से रामबाबू, भदाकुर से मीरा, द्वार से बद्रीसिंह गुर्जर, भगवासी से कमला, हार की जमेह से छाया, सपाड से श्रीमती राजावेटी, खरिका से विजय सिंह, बरही से साधना जोशी, नेहरा से गुड्डीदेवी, जामपुरा से कासिम खान, डिडी से सोमवीर, अकहा से विश्राम यादव, भोनपुरा से छोटै खॉ, नयागांव से लीलावती, डूगरपुरा से अनीतादेवी, सांकरी से भुजवल बघेल, विण्डवा से केशाश्री, खेरा श्यामपुरा से दाखश्री, कोट से शिवदयाल सिंह, टेहनगुर से हरीसिंह राजावत, ओझा से कमलादेवी, अतरसूमा से मीरादेवी, बिल्होरा से डा विजयकुमार, सरसई से मिथलेश, गुसींग से पातीराम, कनावर से विद्यावती, नुन्हाटा से रामदासी, सिकहटा से रामशंकर, चरथर से नीलमदेवी, दीनपुरा से तुलसादेवी, रछेडी से केशव सिंह, मडनई से विश्राम सिंह, सगरा से सुरेश सिंह, मीसा से सीतादेवी, भटमासपुरा से मायादेवी, समन्ना से रामराज, पुलावली से महावीर राठौर, रमपुरा से भानुप्रताप सिंह, लहरोली से बटनश्री, पेवली से उर्मिलादेवी, बझाई से श्यामकिशोर, ढोंचरा से रामसुख कारीगर, पाण्डरी से आशा, कीरतपुरा से मुरारीलाल, सराया से रघुराज सिंह, जखमोली से गुड्डी देवी, ऊमरी से पुष्पादेवी निर्वाचित हुई है जबकि  ककहरा से रामाज्ञा (निर्विरोध) तथा बाराकला से रतन सिंह (निर्विरोध) निर्वाचित घोषित किये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: