शुक्रवार, फ़रवरी 05, 2010

जनपद पंचायत लहार के निर्वाचित सरपंच

जनपद पंचायत लहार के निर्वाचित सरपंच

भिण्ड 4 फरवरी 2010

       पंचायत आम निर्वाचन के लिए 3 फरवरी को पंच एवं सरपंच पदों के निर्वाचन के लिए शुरू हुई सारणीकरण के पश्चात नवनिर्वाचित अभ्यर्थियों को रिटर्निग अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये। जनपद पंचायत लहार में ग्राम पंचायत असवार से भारत, रहावली उवारी से बालादीन, रोहानी जागीर से मुन्ना, बेशपुरा से जैयवी रामभरोसे, भरोरन से पुष्पादेवी, मढोरी से नंदराम बघेल, चांदा से राजावेटी, बिजपुरा से संगीता, चंदावली से मीरा, मेहरा बुजुर्ग से सुरेन्द्र शर्मा, लालपुरा से परताप, लोटमपुरा से मानकुअर, निसार से प्रभादेवी, अखदेवा से सुधा, रूरई से गुलाब सिंह, जेतपुरा (असवार)रमेश, सोसरा से रचनादेवी, बरेही से कल्पना, हरपुरा गुडीदेवी कुशवाह, फरदुआ से मुन्नी, लिलवारी उर्मिला, टोला से रामदेवी, गिरवासा मोहरसिंह, बरहा से गुड्डी, गेथरी से शांतिदेवी, गांगेपुरा से रामनारायन, बरथरा से शिवराज सिंह, खूजा से बृम्हादेवी, खुरथर से राजेश सिंह, सायपुरा नम्बर 2 से गीतादेवी, बिजपुर से रामबिहारी, बमनपुरा से राजपाल सिंह, जाखोली शिशुपाल सिंह, डडुआ से कल्पना सिंह, अम्हा से लक्ष्मीनारायण, अधियारी नम्बर2 से रणजीत सिंह, बडागांव नम्बर 2 से कृष्णकांती, मिहोनी से बिमलारानी, बरौआ से सतेन्द्र सिंह, नरोल से रामश्री, मुरावली से नीलम, परेछा से राजकुमारी, अरूसी से भगवान सिंह, छिपावली नम्बर 2 से सुधा, रावतपुरा खुर्द से गीतादेवी, सलैया से विद्यादेवी, टिमावली से बेबी, ररी से रामबती, बारहेट से मिहीलाल, काथा से कलावती, जगनपुरा से राजेन्द्र सिंह, छिदी से विमला, सुन्दरपुरा से बृजोले, ककोरा से ब्रजेन्द्र सिंह, रावतपुरा सानी से महेन्द्र प्रताप सिंह, लपवाहा से ममता देवी, सिकरी जागरी से रघुनाथ, श्यामपुरा से उमाकांत, धौनपुरा से सुरेश सिंह, दौहर से सुखराम, अजनार से करन सिंह, जमुहा से मुन्नालाल शुक्ला, महुआ से रणविजय सिंह, एवं तेजपुरा से बीरेन्द्र सिंह नवनिर्वाचित हुये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: