शुक्रवार, फ़रवरी 05, 2010

जनपद पंचायत रौन के निर्वाचित सरपंच

जनपद पंचायत रौन के निर्वाचित सरपंच

भिण्ड 4 फरवरी 2010

       जनपद पंचायत रौन में सविरोध निर्वाचित 40 सरपंचो में ग्राम पंचायत ररूआ नम्बर एक से सुमन बघेल, मूरतपुरा से रामबती, चांदोख से अशोक बघेल, चंदावली नम्बर एक से शिवनारायण, निवसाई से मुन्नीदेवी, मेहदवा से जयलाल खंगार, गोरई से रूबी चौहान, मोरखी से गजेन्द्र सिंह, रेवजा से कैलाश जाटव, मटियावली बुजुर्ग से श्रीमती छोटी बेटी, चांचीपुरा से नेमादेवी चौहान, अचल पुरा से ओमप्रकाश शुक्ला, जेतपुरा मढी से सावित्रीदेवी, इद्रुर्खी से मेघसिंह, बिरखडी से कमलेश, परसाला से धनोले, पडोरा से गंगावती, दोहई से प्रदीप सिंह, लारोल से गोपाल सिंह, रायपुरा से गीतादेवी, बोनापुरा से योगेन्द्र सिंह, पचोखरा से श्रीमती रूब्बी, गोहारा से सुमनदेवी, नौधा से करनसिंह, गुढा से बेलादेवी, दवरेहा जागीर से मायादेवी, इमलाहा से दीपक सिंह, बसंतपुरा से दिनेश सिंह, कोट से रामवरन सिंह, जेतपुरा गुढा से जलदेवी, रौन से जावित्री, मछण्ड से ममतादेवी, नंदना से राजकुमारी पत्नी पर्वत सिंह, असनेहट से राजकुमारी , बगियापुरा अजब सिंह, मेंहदा से प्रेमादेवी, मानगढ से जगदीश सिंह, सुरधान से गोटीराम, विस्वारी से रामश्री, पुरा भीमनगर से केशवप्रजापति नवर्निवाचित हुये। जबकि निर्विरोध निर्वाचित एक प्रत्याशी को भी निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: