शुक्रवार, फ़रवरी 05, 2010

इस माह में परिवार कल्याण के 62 शिविरों का आयोजन विशेषज्ञ चिकित्सक करेगे आपरेशन

इस माह में परिवार कल्याण के 62 शिविरों का आयोजन विशेषज्ञ चिकित्सक करेगे आपरेशन

भिण्ड 4 फरवरी 2010

       जारी फरवरी माह में भिण्ड जिले में परिवार कल्याण नियोजन के 62 शिविर आयोजित होगे। जिसमें एक फरवरी से 4 फरवरी तक गोहद ऊमरी मिहोना, अमायन, दबोह, आलमपुर, मौ, फूफ, में 8 शिविर आयोजित किये जा चुके है इन शिविरों में विशेषज्ञ सर्जन चिकित्सक द्वारा अपनी सेवाए दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड ने बताया कि 5 फरवरी को रौन, मेहगांव एवं लहार, 6 को पिथनपुरा, गोरमी, गोहद एवं एनो, 8 गोहद एवं ऊमरी, 10 को दबोह, आलमपुर, अमायन,मिहोना और मालनपुर, 11 को मौ और फूफ, 12 को रौन, मेहगांव एवं लहार, 13 को ऐतहार, गोरमी, गोहद, एवं गुहीसर, 14 को प्रतापपुरा, 15 को गोहद एवं ऊमरी, 17 को मिहोना, अमायन, दबोह, एवं आलमपुर, 19 को रौन, मेहगांव एवं लहार, 20 को पिथनपुरा, गोरमी, गोहद एवं ऐनो, 21 को मछण्ड, 22 को गोहद एवं ऊमरी, 24 को मिहोना, अमायन, दबोह, आलमपुर और मालनपुर, 25 को मौ एवं फूफ, 26 को रौन, मेहगांव, एवं लहार, 27 ऐतहार, गोरमी, एवं गोहद तथा 28 फरवरी को प्रतापपुरा में परिवार कल्याण शिविर आयोजित किये गये है। इसके अलावा जिला चिकित्सालय भिण्ड में प्रतिदिन परिवार कल्याण शिविर आयोजित किये जा रहे है।  

 

कोई टिप्पणी नहीं: