बुधवार, फ़रवरी 03, 2010

गरीबों के लिए क्रियान्वित योजना में दक्षता एवं संवेदना प्रदर्शित हो-मुख्यमंत्री

गरीबों के लिए क्रियान्वित योजना में दक्षता एवं संवेदना प्रदर्शित हो-मुख्यमंत्री

कल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन पर कोताही बर्दाश्त नही, समाधान ऑन लाईन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

भिण्ड 2 फरवरी 2010

      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में गरीबों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं के क्रियान्वयन में मैदानी अमला दक्षता एवं संवेदना प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए प्रशासनिक महकमे से जुडे अधिकारी तत्परता दिखलाए और वास्तविक लोगों को समय पर योजनाओं का लाभ दिलाए। श्री चौहान ने मंगलवार को समाधान ऑन लाईन कार्यक्रम में कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उक्त निर्देश दिए गए।

      मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के कमजोर एवं गरीब तबकों का जीवन स्तर उठाने के लिए शुरू की गई योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी कीमत पर कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के भ्रमण पर वे स्वयं लोगों से योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी लेगें और शिथिलता पाए जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करेगें। समाधान ऑन लाईन कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री ने रतलाम, उज्जैन, कटनी, भोपाल, शाजापुर, छतरपुर, रीवा, नर्सिगपुर, शिवपुरी, और टीकमगण जिले के आवेदकों से प्राप्त शिकायतों का कलेक्टर से किये गये निराकरण की जानकारी ली और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

समाज को सरकार के साथ खडा करने का रचनात्मक अभियान है मध्यप्रदेश बनाओं यात्रा

      मुख्यमंत्री श्री शिविराज सिंह चौहान ने समाधान ऑन लाईन कार्यक्रम की समीक्षा में कहा कि मध्यप्रदेश बनाओं यात्रा समाज को सरकार के साथ खडा करने का एक रचनात्मक अभियान है। यह अभियान सामाजिक हितो से जुडे विभिन्न मुद्दे को जन आंदोलन बनाने के लिए सक्रिय सहयोग देने हेतु शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान में प्रत्येक नागरिक को, प्रेरित करना होगा इसके लिए जिला प्रशासन लोगों को संकल्प दिलाने के लिए प्रेरित करना होगा। जिससे प्रदेश को बेहतर बनाने में नागरिक अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सके। उन्होंने बताया कि आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान में खेती को लाभ का धंन्धा बनाने, निवेश में वृद्वि करने, अंधोसरंचना का विकास करने, ग्राम में समग्र स्वच्छता पूर्ण शिक्षा एवं पूर्ण स्वास्थ, महिला सशक्तिकरण, सुशासन और सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने से जुडी गतिविधियाँ सहभागिता के आधार पर शुरू की जाएगी। इसके अलावा जल सवर्द्वन के लिए ग्राम में कौन कौन सी स्थाई स्वरूप की इकाईयॉ बनाई जा सकती है तथा उर्जा बचाओं अभियान के तहत किस प्रकार विधुत की बचत की जा सकती है। ग्राम कैसे नशे से मुक्त हो से संबंधित गतिविधियाँ चलाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान में शिथिलता नही बरते। उन्होंने बताया कि वे उक्त अभियान में प्रत्येक सप्ताह प्रदेश के विभिन्न जिलो में भ्रमण कर जनता को सहयोग देने के लिए जागरूक बनाएगें और शैक्षणिक संस्थाओं, चिकित्सालाओं सहित ग्रामीण अंचलों का भ्रमण कर लोगों को ग्राम को स्वच्छ बनाए रखने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करेगें। उन्होंने निर्देश दिए कि कलेक्टर आओं बनाए मध्यप्रदेश अभियान में जनता को प्रेरित करने के लिए स्थानीय स्तर पर कार्य योजना बनाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान को गति देने के लिए प्रत्येक ग्राम में स्वयं सेवकों एवं सेवाभावी लोगों के दल गठित किये जाए। दल के सदस्य ग्रामों में जाकर लोगों को ग्राम को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करें और उनसे संकल्प पत्र भरवाए। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश यात्रा अभियान में पूरे समाज को जागरूकता खडा करने के लिए कार्य योजना तैयार करते हुये रचनात्मक कार्य शुरू करें। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: