गुरुवार, मार्च 18, 2010

निवार्चित सरपंचों को प्रभार नही देने वालों पर धारा 92 के तहत कार्यवाही करें

निवार्चित सरपंचों को प्रभार नही देने वालों पर धारा 92 के तहत कार्यवाही करें

कलेक्टर ने एसडीएम को दिये निर्देश

भिण्ड 16 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने भिण्ड जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि निर्वाचित ऐसे सरपंच जिन्हें अभी तक प्रभार नही सौपा गया है उन्हें तत्काल प्रभार दिलाने की कार्यवाही करें और ऐसे पूर्व सरपंच जो प्रभार देने में आनाकानी कर रहे है उनके खिलाफ धारा 92 के तहत आवश्यक कार्यवाही करे। और की गई कार्यवाही से अवगत भी कराए।

 

महिला आयोग की अध्यक्ष ने पोषण आहार पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया

महिला आयोग की अध्यक्ष ने पोषण आहार पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया

बच्चों के उपचार की जानकारी ली पुनर्वास केन्द्र की सफाई पर जोर देने के निर्देश

भिण्ड 16 मार्च 2010

       म.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर ने 16 मार्च को जिला चिकित्सालय में संचालित हो रहे पोषण आहार पुनर्वास केन्द्र का स्वास्थ एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया उनके साथ सत्संग मण्डल संयोजक जिला भिण्ड श्रीमती महिमा चौहान और परियोजना अधिकारी महेन्द्र सिंह अम्ब भी उपस्थित थे। उपचार के लिए भर्ती बच्चों की स्वास्थ्य की जानकारी संबंधित चिकित्सकों से प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि पोषण आहार पुनर्वास केन्द्र पर समुचित साफ सफाई रखी जावे और इस केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती किये गये बच्चों के कुपोषण स्तर को दूर करने पर सजगता बरते।

श्रीमती कृष्णकांता तोमर नें उपचार के लिए भर्ती अति कुपोषित 4 बच्चें  मोहन पुत्र श्री अवधेश निवासी हरीक्षा गोरमी, अंजली पुत्री रामस्वरूप निवासी सरोजनगर भिण्ड, हरिओम पुत्र श्रीराम निवासी बजरिया भिण्ड और तान्या पुत्री मनोज निवासी चतुर्वेदी नगर भिण्ड के उपचार के संदर्भ में चिकित्सकों से किये जा रहे उपचार की जानकारी ली और उन्हें जरूरत अनुसार आवश्यक सभी औषधियॉ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

 

वार्ड क्रमांक 16 भारोली खुर्द के विजयी उम्मीदवार को निर्वाचन प्रमाण पत्र देने के निर्देश

वार्ड क्रमांक 16 भारोली खुर्द के विजयी उम्मीदवार को निर्वाचन प्रमाण पत्र देने के निर्देश

भिण्ड 15 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन ने मेहगांव विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भारोली खुर्द के वार्ड क्रमांक 16 में सहवन त्रुटि के कारण जारी निर्वाचन प्रमाण पत्र श्रीमती विमलेश पत्नी धर्मराज सिंह निवासी भारोली खुर्द गत  3 फरवरी 10 को पंचायत निर्वाचन नियम 1995 की धारा के उपनियम 4 के प्रावधान अनुसार तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाकर विजयी अभ्यर्थी श्रीमती विमलेश पत्नी अरविन्द सिंह निवासी भरौली खुर्द के नाम संशोधन कर निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश दिये है। इस संबंध में तहसीलदार एवं रिटर्निग अधिकारी मेहगांव तथा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मेहगांव को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

 

राज्य महिला आयोग का भिण्ड जिले में दो दिवसीय कार्यक्रम 16 से

राज्य महिला आयोग का भिण्ड जिले में दो दिवसीय कार्यक्रम 16 से

भिण्ड15 मार्च 2010

       राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम 16 मार्च से शुरू हो रहा है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार महिला आयोग की अध्यक्ष 16 मार्च दिन मंगलवार को भिण्ड मुख्यालय में प्रात:10.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगें।

 

नवीन परीक्षा केन्द्रो पर शिक्षक गण पर्यवेक्षण का कार्य करेगें

नवीन परीक्षा केन्द्रो पर शिक्षक गण पर्यवेक्षण का कार्य करेगें

बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए कलेक्टर ने की नवीन व्यवस्था

निर्देश के उल्लंघन पर होगे निलंबित

भिण्ड 15 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा जारी परीक्षा वर्ष 2010 के लिए भिण्ड जिले में आयोजित की जा रही कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षाओं में नकल रोकने की नवीन व्यवस्था की गई है। जिसके तहत परीक्षा केन्द्रो पर अनुचित साधन की रोकथाम के लिए परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्ति किये गये शिक्षकों को नवीन परीक्षा केन्द्रो का पर्यवेक्षण दायित्व सौपा गया है। अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया कि कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में 18 मार्च को होने वाली आयोजित परीक्षा में शिक्षकों को नवीन परीक्षा केन्द्रो के पर्यवेक्षण का दायित्व के निर्वाहन के लिए अनिर्वाय रूप से उपस्थित होने के के निर्देश दिये गये है। उक्त आदेश के अनुसार मण्डल की आगामी परीक्षा गुरूवार 18 मार्च को समस्त पर्यवेक्षण परिवर्तित नवीन परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षण कार्य करेगें। जारी किये गये निर्देश के बावजूद यदि कोई पर्यवेक्षक पूर्व के परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ विधि अनुरूप कार्यवाही होगीऔर ऐसे पर्यवेक्षकों को तत्काल निलंबित किया जावेगा।  बोर्ड परीक्षा कार्य में लगे सभी पर्यवेक्षकों को निर्देर्शित किया जाता है कि केन्द्राध्यक्ष के सतत सम्पर्क में रहे और नवीन परीक्षा केन्द्र के लिए तत्काल कार्यमुक्त होकर नवीन परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षण दायित्व करें।

 

साधारण सभा की बैठक 19 को

साधारण सभा की बैठक 19 को

भिण्ड 15 मार्च 2010

       जिला पंचायत भिण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी छोटे सिंह ने बताया कि जिला पंचायत का साधारण सभा की बैठक शुक्रवार 19 मार्च को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। संबंधित सभी सदस्यों से उपस्थित होने की अपील की गई है।