सोमवार, अगस्त 31, 2009

छतों पर लगे मोबाइल फोन टॉवर हटाये जायें – मानव अधिकार आयोग

रिहायशी कॉलोनियों के पास सेल फोन टॉवर स्थापित करने की अनुमति न देने की अनुशंसा:

छतों पर लगे मोबाइल फोन टॉवर हटाये जायें मानव अधिकार आयोग

Bhopal:Sunday, August 30, 2009

म.प्र. मानव अधिकार आयोग ने नगरीय क्षेत्रों में सेल फोन टॉवर स्थापित करने के लिये कम से कम ऐसे भूखंडों का चयन करने को प्राथमिकता देने की अनुशंसा की है जिनका आकार ढाई सौ फुट× ढाई सौ फुट हो। इन भूखंडों पर सेल फोन टॉवर के लिये स्थापित की जाने वाली मशीनों और जनरेटर से 100 फुट की त्रिज्या में कोई भी रिहायशी आवास न हो। टॉवर स्थापित करने के लिये जनरेटर की चिमनी की ऊँचाई न्यूनतम 30 फुट अथवा पास की ऊँचे आवासीय भवन से 20 फुट अधिक होना चाहिये।

आयोग ने सिफारिश की है कि ढाई हजार वर्ग फुट तक के आवासीय भूखंडों पर स्थापित टॉवर तत्काल हटाये जाने चाहिये। रिहायशी कॉलोनियों में मकानों की छत पर स्थापित टॉवरों से लोगों की जान और माल की क्षति का खतरा बना रहता है। वैसे भी ये भवन डायनामिक इम्पेक्ट फोर्स से डिजायन नहीं होते हैं इसलिये छतों पर स्थापित टॉवरों को भी हटा देना चाहिये। आयोग ने कहा है कि राज्य का अधिकांश भू-भाग भूकंप संभावित क्षेत्र है, इसलिये टॉवरों की ऊँचाई इतनी हो कि उनके गिरने से कोई जनहानि न हो। आयोग ने कहा है कि भारतीय टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग संस्थान दिल्ली द्वारा जारी मार्गदर्शी सिद्धांतों व निर्देर्शों का टॉवर की स्थापना में पालन कराया जाये। आयोग ने ये अनुशंसाएं खण्डवा के एक स्ट्रक्चरल इंजीनियर श्री राजेन्द्र तिवारी की शिकायत पर विभिन्न संबंधित संस्थाओं से जानकारियां लेने और विचार-विमर्श करने के बाद की हैं।

आयोग ने यह भी सिफारिश की है कि सेल फोन टॉवर्स का निर्माण एवं स्थापना घनी आबादी वाली बस्तियों के निकट न किया जाये। टॉवर स्थापित किये जाने वाले स्थान को वायर फेंसिंग और चारीदीवारी बनाकर सुरक्षित रखा जाना चाहिये ताकि उन तक किसी व्यक्ति की पहुंच न हो सके। आयोग ने यह भी कहा है कि विद्युत या डीजल जनरेटर से संचालित होने वाले टॉवरों में ध्वनि प्रदूषण न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिये। म.प्र. मानव अधिकार आयोग ने यह शिकायत प्राप्त होने के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से टॉवर स्थापना की अनुमति देने के संबंध में शासन की नीति की जानकारी प्राप्त की। नीति से यह स्पष्ट हुआ कि सेल फोन टॉवर स्थापना की अनुमति देने की शर्तों में जन-सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े इस संबंध में कोई खास शर्तें नहीं रखी गई हैं। आयोग की पहल पर शासन ने सेल फोन टॉवर से निकलने वाली विद्युत चुम्बकीय विकिरणों के दुष्प्रभावों का अध्ययन करने के लिये सात सदस्यीय एक विशेषज्ञ समिति गठित की। समिति में गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के एटामिक मेडिसिन्स विभाग के डॉ. करण पीपरे, सूचना एवं प्रौद्योगिकी के ओ.एस.डी. डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, बी.एस.एन.एल. के श्री मनोज कुमार, नगरीय प्रशासन के अधीक्षण यंत्री श्री के.के. श्रीवास्तव, रिलायंस और एयरटेल कम्पनियों के एक-एक प्रतिनिधि को सम्मिलित किया गया।

समिति की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि ये विद्युत चुम्बकीय विकिरणें गर्भवती माताओं, गर्भस्थ शिशुओं और बालकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकती हैं। समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि सेल फोन टॉवरों का निर्माण करने की अनुमति केवल खुले सार्वजनिक स्थानों पर ही दी जानी चाहिये। निर्मित भवनों की छतों पर टॉवर स्थापित करने से कभी भी दुर्घटनाएं घटित हो सकती हैं। विभिन्न कम्पनियों को सेल फोन टॉवरों के साझा उपयोग पर सहमति बनाने के प्रयत्न होने चाहिये। भविष्य में बनने वाली रिहायशी कॉलोनियों में सेल फोन टॉवर स्थापित करने के लिये स्थान आरक्षित कराये जाने चाहिये।

शिकायतकर्ता श्री राजेन्द्र तिवारी, स्वयं स्ट्रक्चरल इंजीनियर हैं। उन्होंने भी सेल फोन टॉवर्स के बारे में जो अध्ययन किये हैं उनके संदर्भ प्रस्तुत करते हुए आयोग को काफी जानकारियां दी हैं। श्री तिवारी ने फ्रांस के एक शोध पत्र का हवाला देते हुए स्पष्ट किया है कि सेल फोन टॉवर के पास रहने वाले लोगों को खून की कमी, दृष्टिदोष, सिरदर्द तथा अनिद्रा जैसे संत्रास हो सकते हैं। इसलिये सेल फोन के बेस स्टेशन को मानव बसाहट से कम से कम 300 मीटर दूर रखना उचित होगा। आस्ट्रिया के वियना विश्वविद्यालय के पर्यावरण स्वास्थ्य चिकित्सा संस्थान के एक शोधपत्र जो इंटरनेट पर उपलब्ध है में स्पष्ट किया गया है कि विद्युत चुम्बकीय विकिरणों का मानव स्वास्थ्य पर तात्कालिक प्रभाव भले ही न दिखे लेकिन लम्बे समय तक विकिरणों के प्रभाव से मानव शरीर पर दुष्परिणाम के उदाहरण मिले हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में किये गये एक अध्ययन में भी बताया गया है कि सेल फोन टॉवर और सेल फोन दोनों को एक सुरक्षित दूरी पर रखना आवश्यक है। अन्य स्थिति में इनके अहितकारी परिणाम बूढ़ों, बच्चों, गर्भवती माताओं और कमजोर लोगों पर प्रकट होते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सेल फोन टॉवर स्थापित करने के संबंध में पूर्ण सावधानी और सतर्कता के सिद्धांतों का पालन करने की सलाह दी है।

 

शनिवार, अगस्त 29, 2009

ग्वालियर चम्‍बल से आगरा तक स्‍वाइन फ्लू की दहशत, अजीबोगरीब बीमारी की चपेट में हैं लोग

ग्वालियर चम्‍बल से आगरा तक स्‍वाइन फ्लू की दहशत, अजीबोगरीब बीमारी की चपेट में हैं लोग

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

शरीर के जोड़ों में दर्द, पूरे शरीर में ऐंठन, बैचैनी और एकदम भारी दर्द व अचानक तेज बुखार की चपेट में आजकल हजारों लोग ग्‍वालियर चम्‍बल से लेकर धौलपुर आगरा तक हर गॉव शहर मे हैं । मुझे चन्‍द रोज में इन क्षेत्रों में जाने और घूमने का मौका मिला और मैने स्‍वयं देखा कि सभी लोग तकरीबन एक ही प्रकार के कष्‍ट से पीडि़त हैं सब ओर यही हाल है, उधर कुछ क्षेत्रों में सूअरों के लगातार मरने की खबर से भी लोग भयभीत हैं ।

हालांकि लोग इसे अजीब गरीब बीमारी या चिकनगुनिया या मंकी गुनिया, सूअरगुनिया जैसा बुखार या पीड़ा मान कर कई नीम हकीमों और तांत्रिकों तथा झाड़ फूंक वालों के यहॉं हजारों की संख्‍या में रोज इलाज करा रहे हैं । लेकिन कोई फर्क उनकी हालत में नहीं हो रहे हैं ।  

ईश्‍वर करे कोई छोटी मोटी बीमारी ही हो और जल्‍द ही लोगों को राहत भी मिल जाये ।

हालांकि मुझे नहीं पता कि स्‍वाइन फ्लू की बीमारी के लक्षण क्‍या है और आम शहरी और ग्रामीणों को भी इसकी ज्‍यादा जानकारी नहीं है ।

लेकिन अगर यह बीमारी स्‍वाइन फ्लू या उसके जरा सी भी नजदीक है, तो सरकार को तुरन्‍त ऐहतियात बरत कर अपनी कार्यवाही प्रारंभ कर देना चाहिये । मैंने स्‍वयं देखा है कि लोगों की हालत काफी पीड़ादायक हो रही है और ग्‍वालियर से चम्‍बल, धौलपुर आगरा तक भौगोलिक क्षेत्र भी कोई कम छोटा नहीं है , पता लगा कर ऐहतियात के तौर पर दर्द व बुखार ग्रस्‍त लोगों में कुछ को सेम्‍पल के तौर पर जॉच करवा ली जाये तो बेहतर है वरना लोग कुछ का कुछ समझकर इधर उधर इलाज या झाड़फूंक में फंसे लाइलाज तक स्‍टेज तक पहुँच जायेंगें ।    

 

शुक्रवार, अगस्त 28, 2009

6 आदतन अपराधियों पर ईनाम घोषित

6 आदतन अपराधियों पर ईनाम घोषित

भिण्ड 22 अगस्त 2009

       पुलिस अधीक्षक डा राजेन्द्र प्रसाद द्वारा जिले के 6 आदतन अपराधियों पर ईनाम घोषित कर दी गई है।

       डा प्रसाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. पुलिस रेगुलेशन के में प्रदत्त शक्तियों के अनुसार अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या उनके द्वारा बंदीकरण का विरोध किये जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो उन्हें बंदी बनवायेगा या बंदी करवाने के लिये सही सूचना देगा उसे पुरूष्कृत किया जावेगा। श्री नीरज पुत्र अशोक चौधरी निवासी श्यामपुरा थाना लहार जिला भिण्ड ईनाम दो हजार, अशोक पुत्र मुक्ता प्रसाद चौधरी निवासी सदर लोकल दो हजार रूपये, धीरज पुत्र अशोक चौधरी निवासी सदर लोकल दो हजार, सूरजभान सिंह पुत्र भारत सिंह गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी चौधरी पुरा ग्राम खरौआ थाना गोहद जिला भिण्ड दो हजार रूपये, भगवती पुत्र ओमप्रसाद निशाद मल्लाह उम्र 28 वर्ष नगलापुरा थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद 5 हजार रूपये, गिरधारी पुत्र जोमसिंह निशाद मल्ला उम्र उम्र 28 वर्ष निवासी बसई मोहम्मदपुर हाल छार बाग थाना लाईन वार जिला फिरोजाबाद पॉच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

 

रोजगार सिलाई प्रशिक्षण 25 अगस्त को मेहगांव एवं 27 अगस्त को गोहद शुभारंभ

रोजगार सिलाई प्रशिक्षण 25 अगस्त को मेहगांव एवं 27 अगस्त को गोहद शुभारंभ

भिण्ड 22 अगस्त 2009

       खेल  एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले रोजगार प्रशिक्षण संबंधी जानकारी युवा सन्वयक संजीव भदौरिया मेहगांव एवं दीपक सोलंकी द्वारा सयुक्त रूप से जानकारी दी गई है जिसमें 25 अगस्त से मेहगांव में तथा 27 अगस्त से गोहद में प्रारंभ किया जावेगा। प्रशिक्षण का स्थान पब्लिक पब्लिक डब्लबमेंट सेंटर पुराने थाने के पीछे गायत्री नगर मेहगांव एवं वार्ड क्रमांक 13 श्रीमती शकुन्तला शर्मा गोहद में प्रारंभ किया जावेगा।

       प्रशिक्षण शिविर की अवधि प्रतिदिन 6 घण्टे रहेगी, यह प्रशिक्षण शिविर 15 दिवसीय है, प्रशिक्षण शिविर का शासन द्वारा निर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क 30 रूपये है एवं प्रशिक्षण शिविर में रजिस्ट्रेशन शुल्क के आलवा कोई फीस नही लगेगी एवं प्रशिक्षण शिविर के 15 दिवस के उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग टीटी नगर भोपाल द्वारा जारी प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगें प्रशिक्षणार्थियों की उक्त 14 से 35 वर्ष की बालिका/ महिला प्रशिक्षणार्थी ही होगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिका/ महिला पब्लिक हाईस्कूल पुराने थोन के पीछे मेहगांव में सम्पर्क कर फार्म 30 रूपये देकर प्राप्त किया जा सकता है फार्म जमा करने एवं प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि 25 अगस्त की जाकर प्रशिक्षण शिविर में पंजीयन कराना अनिवार्य है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा महिला प्रशिक्षणार्थियों को शिविर में प्रशिक्षण के लिए सिलाई मशीन एवं रा मटेरियल निशुल्क उपलब्ध कराई जावेगी। सफल प्रतिभागियों को ही 15 दिवस उपरांत प्रमाण पत्र दिये जावेगें। सभी प्रशिक्षणार्थियों से आग्रह है कि शासन की मंशानुरूप कार्यक्रम में भाग लेकर लाभान्वित होवे।

 

बालाजी गैस एजेंसी पर छापा सिलेण्डरों में मिली कम गैस 360 सिलेण्डर जप्त

बालाजी गैस एजेंसी पर छापा सिलेण्डरों में मिली कम गैस 360 सिलेण्डर जप्त

भिण्ड 22 अगस्त 2009

       रसोई गैस सिलेण्डर में कम मात्रा में गैस वितरित करने वालों के खिलाफ जॉच पडताल अभियान कलेक्टर श्री के.सी.जैन के निर्देश पर चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज भिण्ड शहर स्थित बालाजी गैस एजेन्सी की आकस्मिक जॉच नायब तहसीलदार नवनीत भसीन के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई। जॉच के दौरान 32 सिलेण्डरों में निर्धारित माप से कम गैस पाये जाने पर वॉट और माप मानक अधिनियम 1985 के तहत सिलेण्डर जप्त किये गये है तथा स्टाक में गड़बडी के कारण आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत 360 सिलेण्डर जप्त किये गये है।

       कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि उपभोक्ताओं को कम मात्रा में सामग्री, गैस वितरित करने तथा मिलावटी व घटिया उत्पाद बेचने, वालों के विरूद्व जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य विभाग सहकारिता विभाग व नापतोल विभाग की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है।

       नायब तहसीलदार श्री भसीन ने बताया कि इण्डेन गैस की सप्लार्स बालाजी गैस एजेन्सी की आकस्मिक जॉच की गई। जॉच के दौरान गैस एजेन्सी के 32 सिलेण्डर में ओसतन 415 ग्राम गैस कम पाई गई है। जिसके परिणाम स्वरूप म.प्र. शासन के वाट और माप मानक अधिनियम 1985 की धारा 39/2 के तहत सिलेण्डर जप्त कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इसीप्रकार गैस एजेन्सी के गोदाम पंजी में गड़बड़ी पाये जाने पर गौदाम में उपलब्ध 360 सिलेण्डर म.प्र. आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में इण्डेन गैस कम्पनी, बालाजी गैस एजेन्सी, बाटलिंग प्लांट इटावा तथा बालाजी गैस एजेन्सी के स्टोर कीपर के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।

       आकस्मिक जॉच हेतु गठित टीम में ए.एफ.ओ श्री आरके श्रीवास्तव, नापतोल निरीक्षक श्री एसके शर्मा, सहकारिता निरीक्षक श्री ए.के.जैन सम्मिलित थे।

 

आज भी कोई नामांकन दाखिल नही

आज भी कोई नामांकन दाखिल नही

भिण्ड 22 अगस्त 2009

       विधानसभा उप निर्वाचन 2009 के अन्तर्गत 13 गोहद विधानसभा क्षैत्र के नाम निर्देशन पत्र जमा करने के आज कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया।

 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन भोगियों के खाते खोलने हेतु विशेष शिविर स्थगित

सामाजिक सुरक्षा पेंशन भोगियों के खाते खोलने हेतु विशेष शिविर स्थगित

भिण्ड 22 अगस्त 2009

       सामाजिक सुरक्षा पेंशन भोगियों के बैंक खाते खोलने हेतु कलेक्टर श्री के.सी. जैन की पहल पर 23 अगस्त को प्रात: 9 बजे से स्थानीय एमजेएस महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाने वाला शिविर अपरिहार्य कारणो से स्थगित कर दिया गया है। जिसमें भिण्ड शहर के लगभग साढे तीन हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन भोगियों के बैंक खाते राष्ट्रीय कृत बैंकों में खाते खोले जाना थे।  शिविर की नवीन तिथि की घोषणा पृथक से दी जावेगी।

 

शक्कर संग्रहण कत्ताओं को नोटिस

शक्कर संग्रहण कत्ताओं को नोटिस

भिण्ड 22 अगस्त 2009

       कलेक्टर श्री केसी जैन ने शक्कर का अवैध संग्रहणर् कत्ताओं को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर अपना पक्ष प्रस्तुत करने का समय दिया है।

       कलेक्टर श्री जैन ने केडवरीज इंडिया लिमी के निर्देशक जोन स्ट्रायडन को जारी कारण बाताओं सूचना पत्र में कहा गया है कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गोहद द्वारा विनायक कोल्ड स्टोरेज मालनपुर की आकस्मिक जांच की गई जांच में कोल्ड स्टोर में संग्रहित 13228 क्विंटल शक्कर आपकी कम्पनी के लॉजस्टिक मैनेजर श्री अनिन्दा घोष द्वारा अपने कथनों में कम्पनी की होना स्वीकार किया। आपके द्वारा शक्कर के बडी मात्रा में संग्रहण के लए नियमानुसार कोई अनुज्ञप्ति/ अनुमति समक्ष प्राधिकारी से प्राप्त नही की, इस कारण आपके द्वारा म.प्र. शक्कर व्यापारी (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 2009 की शर्तो का उल्लघंन किया गया है। आपके द्वारा उक्त शक्कर का भण्डारण कम्पनी के गोडाउन/ परिसर में न कर विनायक कोल्ड स्टोरेज में अवैध रूप से किया गया, जिसकी सूचना भी समक्ष प्राधिकारी को नही दी। उक्त कारणों से उक्त शक्कर 13228 क्विंटल अवैध रूप से संग्रहरण की श्रेणी में आता है अत: उक्त कृत्य हेतु क्यो न आपके विरूद्व निम्न कार्यवाही की जावे। अभियोजन की कार्यवाही की जावे, संपूर्ण शक्कर राजसात की जावे, फैक्ट्री की अनुज्ञप्ति निरस्त किये जाने हेतु कार्यवाही प्रस्तावित की जावे, आप अपना पक्ष दिनांक 24 अगस्त 09 को प्रात:11 मेरे समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करे। अन्यथा आपके विरूद्व एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

       इसीक्रम में भिण्ड शहर के शक्कर विक्रेता प्रो. महेन्द्र कुमार जैन 796 क्विंटल तथा सुरेश कुमार जैन को 290 क्विंटल का भण्डार पाये जाने पर एक सप्ताह में अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

 

सोमवार, अगस्त 24, 2009

राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों का निराकरण तत्पर्ता से करें-कलेक्टर श्री जैन

राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों का निराकरण तत्पर्ता से करें-कलेक्टर श्री जैन

भिण्ड 21 अगस्त 2009

       कलेक्टर श्री के.सी. जैन ने कहा कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण तत्परता के साथ किया जावे तथा 3 वर्ष या उससे अधिक के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जावे। उन्होंने यह निर्देश राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को दिए। पटवारियों को सर्किल के बाहर का प्रभार न सौपने के स्पष्ट निर्देश भी बैठक में दिए है। बैठक में एडीएम छोटेसिंह सहित सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

       कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में राजस्व प्रकरणों का लंबित न रखा जावे  सभी प्रकरण सिटीजन चार्टर की सीमानुरूप निराकृत किये जावे। उन्होंने कहा कि जिले में 23 वर्ष की अधिक के लंबित प्रकरणों के लिए राजस्व अधिकारी विशेष अभियान चलावे तथा सप्ताह में कम से कम 2 बार सुनवाई कर 30 सितम्बर तक निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो राजस्व अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप कार्य नही करेगें। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव आयुक्त चम्बल को भेजे जावेगें। उन्होंने कहा कि रिकार्ड रूम से रिकार्ड प्राप्त करने हेतु 23 अगस्त को वृहद कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को भू राजस्व संहिता के उपबन्धों का गहराई से अध्यनन कर प्रकरणों के निराकरण की सलाह दी।

       श्री जैन ने कहा कि जिले में पटवारियों और राजस्व निरीक्षको के रिक्त पदों पर युक्तियुक्तकरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को स्पष्ट निर्देश दिए कि पटवारियों को उनके सर्किल के बाहर के हल्के का प्रभार सौपा जावे। श्री जैन ने सरकारी राशि का दुरूपयोग करने वाले सरपंचों के खिलाफ धारा 40 के तहत कार्रवाई शीघ्रता से करें।

कलेक्टर ने नायब तहसीलदार पटेल की तारीफ की

       कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि अटेर तहसील के सुरपुरा टप्पा के नायब तहसीलदार श्री पटेल द्वारा गरीबों का एक छीनने वाले गरीबी रेखा की सूची से अपात्र व्यक्तियों के नाम काटने हेतु विशेष अभियान चलाया गया है और 2 ग्राम जनोरा व किशूपुरा के 43 अपात्रों के नाम काटकर महत्वपूर्ण कार्य किया है। जिसके लिए बधाई के पात्र है तथा शेष राजस्व अधिकारियों से श्री पटेल से प्रेरणा लेने के निर्देश भी दिए।

शनिवार, अगस्त 22, 2009

राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 अगस्त को

राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 अगस्त को

भिण्ड 19 अगस्त 2009

       राजस्व अधिकारियों की बैठक दिनांक 21 अगस्त 09 को प्रात:11 बजे कलेक्टर श्री के.सी. जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की जावेगी। बैठक में समस्त राजस्व अधिकारी जानकारी के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित करेगें। जानकारी एजेंण्डानुसार भेजगें।

 

संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा द्वारा दो दिवस में 216 कर्मचारियों का वेतन निर्धारण

संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा द्वारा दो दिवस में 216 कर्मचारियों का वेतन निर्धारण

भिण्ड 18 अगस्त 2009

       भिण्ड जिले में पदस्थ शासकीय अधिकारी कर्मचारियों हेतु वेतन निर्धारण 2006 के लाभ हेतु संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन ग्वालियर चम्बल संभाग द्वारा कोषालय भिण्ड में दिनांक 17 अगस्त 09 से 22 अगस्त 09 तक की अवधि हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है। दो दिन में 216 प्रकरण निराकृत किये गये है।

       शिविर में श्री एचएस सोलंकी सहायक संचालक, श्री जीडी राठौर, संजीव सक्सैना, श्री रविन्द शर्मा तथा एलएम अलपुरिया, सहायक लेखा अधिकारियों के द्वारा प्राप्त प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।

       जिला कोषालय अधिकारी श्री वाय.एस.भदौरिया द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 18 अगस्त 09 तक वेतन निर्धारण प्रकरण 396 प्राप्त हो चुके है। दल के अधिकारियों द्वारा 216 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। जिले के आहरण अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वेतन निर्धारण प्रकरणों का निराकरण व्यक्तिगत रूचि लेकर करवा ले। ताकि कर्मचारियों का नवीन वेतनमान का लाभ प्राप्त हो सके।

 

दो ग्रामों के 43 अमीरों के नाम गरीबी रेखा की सूची से काटे गये

दो ग्रामों के 43 अमीरों के नाम गरीबी रेखा की सूची से काटे गये

भिण्ड 18 अगस्त 2009

       जिले में गरीबी रेखा की सूची से अमीरों के नाम काटने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री के.सी.जैन के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत अटेर के 2 ग्राम जनौरा व किशूपुरा में 43 अपात्रों के नाम वी.पी.एल सूची से काटे गये है।

       नायब तहसीलदार सुरपुरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जनौरा के  बीपीएल की शिकायत पर उनकी जांच कराई गई थी कार्ड फर्जी और अपात्रों को जारी किया पाये जाने पर अपात्रों द्वारा रोक लगवा दी गई है।

       बीपीएल कार्डधारियों के अपात्र होने के कारण नाम निरस्त कर पंचायत सचिव को कार्ड जब्त करने के निर्देश दिए गये है। ग्राम जनौरा में भोलाराम पुत्र विशुनदयाल, मंगलसिंह पुत्र भिकारी, मुन्नासिंह पुत्र ग्यादीन, अवधेश पुत्र रामशंकर, राजवीर सिंह पुत्र रामविलास, आनन्द कुमार पुत्र भूपाल, अमर सिंह पुत्र लेखराम, विनोद कुमार पुत्र सुरेश कुमार, देवेन्द्र कुमार पुत्र मुन्नालाल, राजू पुत्र आशाजीत शर्मा, रामनरेश पुत्र अशर्फीलाल, रामप्रकाश पुत्र गौरीशंकर, रामनिवास पुत्र मुन्नालाल, सुधाकर पुत्र सेवासिंह, हवलदार पुत्र सोनेलाल,रामेश्वरी पुत्र आशाजीत शामिल है।  इसीप्रकार ग्राम किशूपुरा के बृजेन्द्र सिंह पुत्र शिवराज सिंह, सुरेश सिंह पुत्र दंगल सिंह, नरेश सिंह पुत्र दंगल सिंह, अवधेश सिंह पुत्र दंगल सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र उदयवीर सिंह, दिलीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह, रामदुलारी पत्नी दर्शन सिंह, राजेश सिंह पुत्र विशाल सिंह, सुशील सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह, अनिल सिंह पुत्र कलेक्टर सिंह, चन्द्रभान सिंह पुत्र जगराम सिंह, विश्राम सिंह पुत्र दीनासिंह, महेन्द्र सिंह असर्फी सिंह, विनोद सिंह पुत्र सुमन सिंह, विशम्भर सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह, प्रदीप पुत्र सुदर्शन सिंह, जितेन्द्र सिंह पुत्र तुलसी सिंह, रिपुदमन सिंह पुत्र जयवीर सिंह, अजीतपाल सिंह पुत्र सुखन सिंह,भूटानी पुत्र कालीचरन सिंह, भवानीसिंह पुत्र भूटानी सिंह, सूधरे सिंह पुत्र जंगे सिंह, संतोष सिंह पुत्र सूधरे सिंह, मातादीन पुत्र शादीलाल, रामस्वरूप पुत्र मातादीन, दीनानाथ पुत्र शादीलाल, रामधार सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह अपात्र पाये गये है।

 

शुक्रवार, अगस्त 21, 2009

अंतत: भाजपा सांसद नरेन्‍द्र सिंह तोमर और विधायक शिवमंगल सिंह तोमर के हस्‍तक्षेप के बाद मुरैना की गॉधी कालोनी की बिजली व्‍यवस्‍था में चालू हुये सुधार

अंतत: भाजपा सांसद नरेन्‍द्र सिंह तोमर और विधायक शिवमंगल सिंह तोमर के हस्‍तक्षेप के बाद मुरैना की गॉधी कालोनी की बिजली व्‍यवस्‍था में चालू हुये सुधार

मुरैना 21 अगस्‍त 09, मुरैना की गॉंधी कालोनी में चल रहा बिजली उपद्रव उस समय किंचित रूप से शान्‍त हो गया जब भाजपा सांसद श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर एवं भाजपा के दिमनी राजपूताना क्षेत्र विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने व्‍यक्तिगत रूचि लेकर तत्‍काल गॉंधी कालोनी वासीयों की विद्युत समस्‍या के निदान हेतु अधिकारीयों को निर्देश दिये ।

आज गॉंधी कालोनी में जहॉं पूरे दिन सड़े गले तारों को बदलने में पूरा बिजली महकमा जुटा रहा वहीं ग्‍वालियर टाइम्‍स के श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर को भी पूरे दिन बिजली महकमा घेरे रहा ।

उल्‍लेखनीय है कि ग्‍वालियर टाइम्‍स के श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर द्वारा मुरैना श्‍योपुर सांसद श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर एवं भाजपा के राजपूताना क्षेत्र के ताकतवर विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर को फोन द्वारा सारे मामले से अवगत कराया गया था जिस पर तत्‍काल संज्ञान लेते हुये भाजपा सांसद श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर एवं भाजपा विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने बिजली अधिकारीयों को समस्‍या निदान के लिये आवश्‍यक निर्देश दिये और फिर आनन फानन में बिजली महकमें ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी और गॉधी कालोनी पुलिया पर से सड़े गले तार हटा कर नये तार लगवाये वहीं पूरे दिन पाइण्‍ट टू पाइण्‍ट पोल टू पोल सप्‍लाई डिस्‍टरबेन्‍स चेक किये गये हालांकि अभी कई लाइन फेज पायर सप्‍लार्ठ लाइन से गायब हैं और थ्री फेज  उपभोक्‍ताओं को थ्री फेज सप्‍लाई चालू नहीं हुयी है संभवत: आज ये सभी गायब वायर लाइन में बिजली महकमा जोड़ेगा और उपभोक्‍ताओं को थ्री फेज सप्‍लाई दे सकेगा अभी एक ही फेज से तीनों फेजो पर सप्‍लाई की जा रही है ।

नरेन्‍द्र सिंह तोमर गुस्‍साये और कहा लगाओ नया ट्रान्‍सफार्मर

ग्‍वालियर टाइम्‍स के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने जब भाजपा सांसद श्री तोमर को सारे मामले से अवगत कराया तो सांसद श्री तोमर ने कहा कि '' जनता को कोई परेशानी नहीं होना चाहिये और अगर गॉधी कालोनी में एक और ट्रान्‍सफार्मर लगना जरूरी है तो लगाओ मैं सांसद विकास निधि से इसे मंजूर करूंगा '' यह ट्रान्‍सफार्मर मुरैना के प्रसिद्ध एस.के.टी. भवन के सामने रखा जायेगा । साथ ही गॉंधी कालोनी पार्क का विवादित ट्रान्‍सफार्मर हटाया जायेगा । वहीं शिवमंगल सिंह ने भी मामले पर नाराजी जताते हुये तुरन्‍त कालोनी निवासियों की समस्‍या हल करने के निर्देश दिये ।

भाजपा संसद श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर द्वारा अपने फण्‍ड से नया ट्रान्‍सफार्मर एस.के.टी बिल्डिंग के सामने लगाये जाने की घोषणा की सूचना मिलते ही श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर के नाम के जयकारे पूरी गॉंधी कालोनी में गूंज गये और चन्‍द पलों के भीतर नरेन्‍द्र सिंह तोमर पूरी कालोनी के न केवल हीरो बन गये बल्कि सभी कालोनी वासीयों ने कहा ''हमने सही आदमी को वोट दिया, सचमुच यही सपूत है ''

हालांकि अभी गॉंधी कालोनी की विद्युत समस्‍या हल नहीं हुयी है और न विद्युत आपूर्ति यही तरीके से चालू हुयी है तथा विद्युत अवरोध जस का तस है लेकिन बिजली महकमें की मेहनत और दौड़ घूप को देखते चन्‍द दिनों में समस्‍या का निदान नजदीक जान पड़ता है । आगे देखते हैं कि क्‍या होता है ।

हटेगा पानी का पम्‍प भी

गुस्साये राजपूत सांसद और विधायकों ने ततकाल उन विवादित पानी के पम्‍पों और हैण्‍डपम्‍पों को हटाने के भी निर्देश दिये हैं जिनसे सार्वजनिक होते हुये भी किसी ताकतवर व्‍यक्तिविशेष को पानी सप्‍लाई की जा रही है । गांधी कालोनी मुरैना में इस निर्देश विशेष के तहत दो पम्‍प हटेंगे । और ताकतवर दो बाहुबली पूर्णत: शून्‍य बटे सन्‍नाटा हो जायेंगे ।     .     

गुरुवार, अगस्त 20, 2009

मुरैना की गांधी कालोनी में लठियाई एवं गोलीबारी : बिजली कटौती को लेकर भिड़े लोग, भारी उपद्रव आशंकित, दैनिक भास्‍कर की खबर त्रुटिपूर्ण व मिथ्‍या , कांग्रस अध्‍यक्ष के खिलाफ नारेबाजी एवं पुतले फूंके

मुरैना की गांधी कालोनी में लठियाई एवं गोलीबारी : बिजली कटौती को लेकर भिड़े लोग, भारी उपद्रव आशंकित, दैनिक भास्‍कर की खबर त्रुटिपूर्ण व मिथ्‍या , कांग्रस अध्‍यक्ष के खिलाफ नारेबाजी एवं पुतले फूंके

मुरैना की गांधी कालोनी की बिजली कटौती एवं पानी सप्‍लाई बन्‍द होने के कारण भ्ण्डि , मुरैना, ग्‍वालियर के समाचारों का प्रकाशन रूका हुआ है , बिजली सप्‍लाई बहाल होते ही इनका यथावत प्रकाशन किया जायेगा ।  

 

मुरैना 19 अगस्‍त 09 । देर रात 12 बजे समाचार लिखे जाने तक मुरैना की गांधी कालोनी के क्षेत्र विशेष की बिजली पिछले तीन दिनों से बिजली महकमे ने काट रखी है और पीने के पानी की सप्‍लाई भी पिछले तीन दिन से बन्‍द है । आज एक गांधी कालोनी पार्क मुरैना के ट्रान्‍सफार्मर से बिजलीघर मुरैना के भ्रष्‍ट कर्मचारीयों मुन्‍नालाल शर्मा, पी.के.शर्मा, राजीव कुमार गुप्‍ता एवं भागीरथ प्रसाद गोयल द्वारा कालोनी बिल पेयर एवं बिल पेड उपभोक्‍ताओं के कनेक्‍शन हटाये जाने एवं बिना बिजली बिल दिये बिजली चोरी करने वाले उपभोक्‍ताओं को बिजली दिये जाने को लेकर जमकर तकरीबन दो घण्‍टे तक लाठीयॉ चली तथा गोली बारी हुयी ।

गांधीकालोनीवासीयों करीबन 500 लोगों ने देर रात साढ़े 11 बजे तक मुरैना का बिजली घर घेर रखा था , जिसमें मुरैना कांग्रेस अध्‍यक्ष भगवान सिंह तोमर सहित भ्रष्‍ट बिजली कर्मचारीयों सहित कई लोगों के खिलाफ नारेबाजी एवं पुतला दहन किये जा रहे थे । उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष सहित गांधी कालोनी निवासी भ्रष्‍ट बिजली कर्मचारी मुन्‍नालाल शर्मा ने अपने निजी नाम पर एक सुपर सप्‍लाई बिजली ट्रान्‍सफार्मर (असल में ये सार्वजनिक है लेकिन इसकी बिजली सप्‍लाई केवल इन्‍हें ही मिलती है )  एवं निजी तौर पर पानी सप्‍लाई के लिये सबमर्सिबल सार्वजनिक हैण्‍डपम्‍प के नाम पर नगरपालिका मुरैना का अपने पद व प्रभाव का दुरूपयोग कर लगवा रखा है और इन्‍हें नियमित पानी सप्‍लाई केवल इन्‍हे ही 24 घण्‍टे मिलती है शेष मोहल्‍ला की पानी सप्‍लाई बन्‍द रहती है जिससे लोग भड़क गये और जम कर लाठी मार एवं गोली बारी हुयी । देर रात साढ़े 11 बजे तक भारी उपद्रव जारी था । ग्‍वालियर टाइम्‍स के सी.ई;ओ. श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर एवं उनकी पूरी टीम जनता के साथ सड़कों पर मौजूद थी ।

पूरी खबर बिजली बहाल के बाद विस्‍तार से प्रकाशित की जायेगी । हमने बिजली धर मुरैना के एस.ई एस. के सचदेवा सहित सभी छोटे बड़े अधिकारीयों से बातचीत की है सारा ब्‍यौरा बिजली बहाल होने के बाद ।

मामले में तोमरों के सभी राजघराने, भाजपा सांसद नरेन्‍द्र सिंह तोमर के समर्थक , स्‍थानीय विधायक परशुराम मुदग्ल के समर्थकों सहित कई पुराने कॉंग्रेसीयों एवं भाजपाईयों , सपाईयों, राष्‍ट्रीय जनता दल सहित सपाईयों ने एक साथ इकठ्ठे होकर मोर्चा खोल दिया है । विस्‍तृत समाचार बिजली सप्‍लाई बहाल होने पर । भारी उच्‍च स्‍तर तक मामले की शिकायतें भी की जा रहीं है और संभवत: कुछ समय के भीतर शहर में भारी भयंकर उपद्रव आशंकित है । आज दैनिक भास्‍कर समाचारपत्र में इस सम्‍बन्‍ध में प्रकाशित समाचार त्रुटिपूर्ण तथ्‍यहीन व मिथ्‍या है (हमारे पास सबूत हैं )     

मंगलवार, अगस्त 18, 2009

प्रचार सामग्री पर मुद्रक और प्रकाशक के नाम लिखा जाना अनिवार्य

प्रचार सामग्री पर मुद्रक और प्रकाशक के नाम लिखा जाना अनिवार्य

भिण्ड 17 अगस्त 2009

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री के.सी. जैन ने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन 2009 घोषणा के उपरांत निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों समर्थकों एवं राजनैतिक दलों द्वारा निर्वाचन के प्रचार हेतु पैम्पलेटस् पोस्टर आदि का मुद्रण कराया जावेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की 127 क के उपबंधों द्वारा पोस्टर, पेम्पलेट्स आदि के मुद्रण पर प्रतिबंध लगाया जाता है। कोई भी व्यक्ति कोई ऐसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर जिसके मुख पृष्ठ पर उसके मुद्रक और प्रकाशक के नाम और पते न हो, मुद्रित या प्रकाशित नही करेगा और न ही मुद्रित या प्रकाशित करायेगा। कोई भी किसी निर्वाचन- पेप्पलेट्स या पोस्टर को मुद्रित नही करेगा अथवा मुद्रित नही करवाएगा, जब तक कि वह उसके प्रकाशक की अनन्यता के बारे में अपने द्वारा हस्ताक्षरित और ऐसे दो व्यक्तियों द्वारा जो उसे स्वयं जानते है अनुप्रमाणित, द्वि-प्रतीक घोषणा मुद्रक को परिपत्र नही कर देता तथा जब तक कि मुद्रक द्वारा घोषणा की एक प्रति दस्तावेज की एक प्रति सहित दस्तावेज की मुद्रण के पश्चात युक्तियुक्त समय में किसी अन्य दशा में, उस जिले के जिला मजिस्ट्रेट को जिसमें कि वह मुद्रित की जाती है नही भेजी जाती। यदि जिले के मुद्रक प्रकाशक (प्रेस) उक्त निर्देशों का पालन नही करते है तो उनके विरूद्व लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के तहत कार्यवाही करने हेतु संबंधित क्षैत्रों के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अधिकृत किया गया है । यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

 

विधानसभा क्षैत्र 13 गोहद के लिए अधिसूचना जारी प्रथम दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं

विधानसभा क्षैत्र 13 गोहद के लिए अधिसूचना जारी प्रथम दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं

भिण्ड 17 अगस्त 2009

       भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13 गोहद (अजा) निर्वाचन क्षैत्र में          10 सितम्बर09  को होने मतदान हेतु अधिसूचना का विधिवत प्रकाशन रिटर्निग आफीसर श्री मनोज माथुर द्वारा किया गया। नाम निर्देशन पत्रों का दाखिल किया जाना प्रारंभ हो गया है प्रथम दिन कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।

       गोहद विधानसभा क्षैत्र के निर्वाचन हेतु इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्रों का भरा जाना प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र 24 अगस्त तक अवकाश के दिन के दिनो को छोडकर प्रत्येक दिन प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक जमा किये जा सकेगें। नाम निर्देशन कलेक्ट्रेट कार्यालय के भू तल पर स्थिति जिला पंजीयक (मुद्रांक) के कार्यालय में जमा किये जा सकेगें। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 25 अगस्त को प्रात:11 बजे से होगी। नाम 27 अगस्त अपरान्ह 3 बजे तक वापस लिये जा सकेगें। मतदान 10 सितम्बर को तथा मतगणना 14 सितम्बर को होगी।

 

गोहद विधानसभा निर्वाचन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौपे

गोहद विधानसभा निर्वाचन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौपे

भिण्ड 17 अगस्त 2009

       भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13 विधानसभा क्षैत्र गोहद के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष आयोजन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी. जैन द्वारा अधिकारियों को दायित्व सौपे गये है।

       कलेक्टर श्री जैन के अनुसार अपर कलेक्टरएवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड  श्री छोटे सिंह को कानून व्यवस्था संबंधी समन्वय, मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों की बैठक, प्रेस वार्ता एवं मीडिया सेंटर की व्यवस्था, निर्वाचन संबंधी प्रबंधकीय व्यवस्था, निर्वाचन के संबंध में देनिक प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक से प्राप्त कर आयोग/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भेजना, मतदान के दिन प्रारंभ होने की सूचना आयोग को भेजना, मतदान के दिन मतदान की दो-दो घण्टे की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में भेजना, मतदान के दिन अपरान्ह 1 बजे, सायं 7 बजे एवं मतदान के दूसरे दिन प्रात:7 बजे निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट तैयार कर मु.नि.पदा म.प्र.भोपाल को भिजवाना, आरओ रिपोर्ट, चैक मेमो, इण्डेक्स कार्ड आदि तैयार कराना तथा संबंधी रिटर्निग आफीसर के माध्यम से आयोग/ मु.नि.पदा को भिजवाना, स्ट्रांग रूम का प्रमाण पत्र जारी करना इनका सहयोग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड, श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा स्टेनों टू एडीएम, दीपक तिवारी सहायक ग्रेड-3, श्री एस के त्रिवेदी सहायक साख्यिकी अधिकारी भिण्ड, श्री अजय मिश्रा डाटा इन्ट्री आपरेटर स्वास्थ्य विभाग, श्री अन्वेश गुप्ता डाटा इन्ट्री आपरेटर जिला पंचायत शामिल रहेगें।

       श्री छोटसिंह ए.डी.एम भिण्ड को रूट चार्ट एवं नक्शा तैयार करना एवं संबंधितो को भिजवाना, मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने तक वाहनों का आकलन करना, वाहन किराये से लेने पर देयक तैयार करना, अभ्यर्थियों के चुनाव प्रचार के लिए वाहन की अनुमति देना, निर्वाचन कार्य में संलग्न वाहनों की नंबरिग तथा एक दिन पूर्व उन पर रूट चार्ट चिपकाना, मतदान दलों की परिवहन व्यवस्था, जोनल अधिकारियो के लिये परिवहन व्यवस्था, पर्याप्त मात्रा में रिजर्व में वाहनों की व्यवस्था, पुलिस बल मूवमेण्ट के लिये परिवहन व्यवस्था, सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा निर्वाचन के अन्य अधिकारियों हेतु परिवहन व्यवस्था, पी.ओ.एल का हिसाब रखना, वाहन पंजी लॉग बुक सहित रखना, जोनल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, चुनाव तत्काल के स्टीकर तैयार करवाकर वाहनों पर लगवाना, निर्वाचन के समस्त अन्य कार्यो हेतु वाहन उपलब्ध कराना, सर्किट हाउस के सभी कक्षों को आरक्षित कराना तथा उनको सुसज्जित करना, चुनाव प्रेक्षकों की आवास एवं भोजन व्यवस्था इनका सहयोग श्री जिला परिहवन अधिकारी भिण्ड, श्री अशोक सेन अपर तहसीलदार, रक्षित पुलिस निरीक्षक, श्री राजेन्द्र कटारे स्टेनों, श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया सहायक ग्रेड-3, श्री संजय चौधरी सहायक ग्रेड-3 तहसील कार्यालय भिण्ड, श्री शिवप्रसाद राजपूत भू अभिलेख कार्यालय भिण्ड शामिल है।

       छोटे सिंह अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड को चुनाव प्रेक्षकों हेतु जानकारी का फोल्डर,मानचित्र, मतदान केन्द्र की सूची एवं रूट चार्ट उपलब्ध कराना, चुनाव प्रेक्षकों के भ्रमण हेतु परिवहन व्यवस्था, सभी प्रेक्षकों को ग्वालियर से रिसीब कर भिण्ड लाने की व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा उपलब्ध कराना, सर्किट हाउस में फैक्स, कम्प्यूटर ईमेल, टीवी एवं एसटीडी फोन आदि की व्यवस्था करना, प्रेक्षकों हेतु गाईड/स्टेनो/टायपिंग की व्यवस्था करना, इनका सहयोग जिला आवकारी अधिकारी भिण्ड, श्री सारस्वत महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मालनपुर गोहद की संपूर्ण व्यवस्था करेंगे।

       श्री छोटेसिंह अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड को विधानसभा वार सभी अनुविभागीय अधिकारी को वीडियो ग्राफर उपलब्ध कराना, महत्वपूर्ण राजनैतिक रैलियों/ सभाओं की वीडियो ग्राफी सुनिश्चित कराना, नाम निर्देशन के समय वीडियों ग्राफी कराना, इनका सहयोग श्री सुरेश कौशल निर्वाचन कार्यालय भिण्ड करेगें।

       श्री छोटे सिंह एडीएम भिण्ड को जनसभाओं की व्यवस्था करवाने तथा शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था संधारण एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी की व्यवस्था करवाना, कम्युनिकेशन प्लान तैयार करना, बल्नरेबिलटी मैपिंग क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, इनका सहयोग एसडीएम गोहद, एसडीओपी गोहद, श्री शैलेन्द्र शर्मा एपीओ करेगें। श्री ए.के. चांदिल डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन की समस्त तैयारियां, मतदान केन्द्रों की स्थापना से जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारियों से समन्वय करना, निर्वाचन अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन हस्ताक्षर नमूने आरओ से करना, भण्डार शाखा को उपलब्ध कराना, नाम निर्देशन से संबंधित सभी व्यवस्था, जिला अधिकारियों की बैठक, राजनैतिक दलों की बैठका , निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए करना, स्टेडिंग कमेटी का गठनकरना इनका सहयोग निर्वाचन कार्यालय का स्टाफ शामिल है।

       श्री ए.के. चांदिल डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को शस्त्र जमा कराये जाने हेतु व्यवस्था, धारा 144 के अंतर्गत समस्त कार्य, कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 127-क संबंधित मुद्रकों संबंधित कार्य एंव निगरानी, दैनिक प्रतिवेदन मु.नि.पदा को भेजना, इनका सहयोग आर्म्स शाखा का स्टाफ  करेगें।

       श्री ए.के. चांदिल डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को मतदान दलों का गठन, केन्द्र शासन एवं राज्य शासन सूची प्राप्त करना, मतदान दलों की नियुक्ति पत्र जोनल अधिकारियों की नियुक्ति, सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति, निर्वाचन के विभिन्न कार्यो हेतु अधिकारियों द्वारा मांग अनुसार करना, विशेष पुलिस अधिकारी की पुलिस व्यवस्था बनाना, मतगणना दलों का गठन, मतगणना दलों, एआरओं आदि की पत्र जारी करना, होमगार्ड कॉल आउट, आबकारी एवं पुलिस विभाग से अभ्यर्थियों की जानकारी प्राप्त करना, निर्वाचन तथा मतगणना के दौरान पुलिस एवं अन्य बलों की व्यवस्था, माइक्रो आब्जबर्स का चयन करना, मतगणना मशीनों का रेण्डमाईजेशन करवाना, इनका सहयोग ओ.पी. हिण्डोलिया सहायक ग्रेड-2, श्री विनोद जैन निरीक्षक ए.आर.सी.एस, श्री विवेक शर्मा जिला सन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र  करेगें।

       श्री ए.के. चांदिल उप जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड एवं श्री अजय त्रिपाठी डी.आर.ओ को मतगणना परिणाम के कम्प्यूटरराईज विधानसभा वार कम्प्यूटरों की व्यवस्था, निर्वाचन परिणाम तैयार कनवाना निर्देशानुसार आयोग को प्रेषण, निर्वाचन की विवरणी की घो प्रपत्र तैयार करना, मतगणना के टेबूलेशन एवं परिणाम तैयारी, इनका सहयोग जिला सूचना केन्द्र का स्टॉफ  करेगें।

       श्री एल.एस.सोनी डिप्टी कलेक्टर एवं श्री एम.के.ध्दिवेदी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को प्रशिक्षण के लिए समय चक्र तैयार करना, मतदान दलों, जोनल अधिकारियों मजिस्ट्रेटों की प्रशिक्षिण व्यवस्था, प्रशिक्षिण से संबंधित नोट एवं प्रारूप सामग्री तैयार करना एवं संबंधितों को करना, प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण करना, मतगणना दलों तथा सारणी गण प्रशिक्षण व्यवस्था करना, मास्टर ट्रेनर्स तैयार कना, पुलिस अधिकारियों ई.व्हीएम आयोजित करना, माइक्रोआब्जबर्स का प्रशिक्षण आयोजित तथा उन्हें फॉमेंट उपलब्ध कराना, मतगणना कक्ष में टेबुलेशन हेतु व्यव्स्था एवं प्रशिक्षण  करेगें।

       श्री एलएस सोनी डिप्टी कलेक्टर भिण्ड को मतदान एवं मतगणना के उपरांत समस्त कागजों एवं ईव्हीएम की निर्वाचन आयोग की गोपनीय सील द्वारा सीलिंग कर संबंधित सहायक रिटर्निग आफीसर के माध्यम से डबल लॉक में रखवाकर कोषालय अधिकारी को सौपना, ईव्हीएम परिनियत/ अपरनियत लिफाफो इत्यादि की तत्काल रूप से सलिंग करवाने की जिम्मेदारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निग आफीसर की होगी, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के प्रावधानों के पालन एवं शिकायतों पर कार्यवाही, चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने की व्यवस्था, इनका सहयोग संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निग आफीसर, श्री आर.एन.मिश्रा अधीक्षक भू अभिलेख, श्रीमती नीना गौर अतिरिक्त तहसीलदार गोहद, तहसील गोहद का स्टाफ  करेगें।,

       श्री अमरेश श्रीवास्तव एसडीएम अटेर को निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था, मतदान सामग्री निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना तथा मतदान केन्द्र वार जमाना, मतदान सामग्री का वितरण, विधानसभा क्षेत्र गोहद के लिये मतदान दलों एवं जोनल आफीसर्स हेतु संपूर्ण चुनाव सामग्री विधानसभा क्षेत्र के मान से आंकलन कर संबंधित सहायक रिटर्निग आफीसर, तहसीलदार को प्रदाय करना, विधानसभा क्षेत्र गोहद की मतदान सामग्री परिनियत, अपनियत लिफाफे तथा अन्य सामग्री की प्राप्ति के लिए काउण्टर स्थापित करना तथा संबंधित कर्मियों की नियुक्ति, इनका सहयोग श्री आर.एन.मिश्रा अधीक्षक भू अभिलेख एवं उनका स्टाफ, श्री देवेन्द्र परमार सहायक ग्रेड-3 फूट एवं ड्रग सीएमओ स्वास्थ्य कार्यालय  करेगें।

       श्री अमरेश श्रीवास्तव एसडीएम भिण्ड को निर्वाचन कार्यालय, कलेक्ट्रेट में सतत विद्युत आपर्ति की व्यवस्था करना, मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर सतत विद्युत की आपूर्ति व्यवस्था करना, मतदान सामग्री वितरण के लिए संपूर्ण वेरिकेटिंग व्यवस्था, मतदान सामग्री वापसी के लिए संपूर्ण वेरिटिंग व्यवस्था, समस्त  स्ट्रांग रूम तैयार कराना, मतगणना स्थल पर बेरिकेटिंग की व्यवस्था करना, निर्वाचन कार्यालय एवं आसपास में प्रकाश एवं माईक की व्यवस्था, सामग्री वितरण के समय प्रकाश एवं माईक की व्यवस्था, सामग्री वापसी के समय प्रकाश एवं माईक की व्यवस्था, मतगणना स्थल पर प्रकाश एवं माईक की व्यवस्था, मतगणना कक्षों में सुरक्षा हेतु जालियां लगवाना, चिन्हित मतदाता सूची तैयार करना, इनका सहयोग श्री अरूण शर्मा डीई विद्युत विभाग भिण्ड, श्री अशोक कुमार कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग भिण्ड, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी भिण्ड, अनुविभागीय अधिकारी वन भिण्ड  करेगें।

       श्री जी.एस.परमार सहायक आपूर्ति अधिकारी भिण्ड को निर्वाचन के दौरान डीजल/ पेट्रोल की पूर्ति से संबंधित व्यवस्था, मतगणना दल हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्धारित दर पर भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था एवं वितरण कराना, मतदान कर्मियों के ठहरने के स्थान पर उचित मूल्य पर भोजन व स्वल्पहार आदि कराने की व्यवस्था, इनका सहयोग आपूर्ति अधिकारी का स्टॉफ  करेगें।

       श्री अजय त्रिपाठी डी.आई.ओ. को निर्वाचन से संबंधित कम्प्यूटरीकरण के समस्त कार्य इनका सहयोग शर्मा प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड  करेगें।

       श्री नीरज विजयवर्गीय वरिष्ठ लेखा अधिकारी को जोनल अधिकारियों एवं मतदान दलों को मानदेय तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से वितरण करना, मतगणना दलों का मानदेय वितरण करना, इनका सहयोग श्री एल आर परसोले, लेखापाल श्री जयनारायण श्रीवास्तव लेखापाल जिला चिकित्सालय भिण्ड  करेगें।

       श्री वाय.एस.भदौरिया जिला कोषालय अधिकारी भिण्ड एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को ईव्हीएम की जांच करना, ईव्हीएम को निर्वाचन हेतु तैयार कर सील करना, ईव्हीएम वितरण संबंधी समस्त कार्य, ईव्हीएम को सुरक्षित रखना, मतपत्र मुद्रण करना, स्ट्रांगरूम तैयार करना, ईव्हीएम रखने हेतु रेंक तैयार कराना तथा मतदान केन्द्र क्रमांक अंकित कराना, ईव्हीएम हेतु स्ट्रिप सील, पेपर सील इत्यादि का वितरण, पीठासीन अधिकारियों की डायरी का वितरण, मतदान उपरांत ईव्हीएम मतपत्र लेखा पीठासीन की डायरी इत्यादि प्राप्त करने हेतु काउण्टर तैयारी तथा इनके परीक्षण एवं जांच की व्यवस्था हेतु कर्मचारियों की व्यवस्था, मतपत्र लेखा सुरक्षित रखना तथा मतगणना के समय वितरण कराना, ईव्हीएम मतगणना परिवहन पर्ची छपवाना, ईव्हीएम तथा अन्य सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु विधानसभा वार काउण्टरों की व्यवस्था तथा उन पर कर्मचारियों की नियुक्ति, स्ट्रांगरूम से मतगणना टेबिल तक ईव्हीएम पहुंचाने की व्यवस्था संबंधित विधानसभा क्षेत्र के तहसीलदारों के माध्यम से, मतगणना उपरांत ईव्हीएम को स्ट्रांग रूम में रखना संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से, मतदान के पूर्व एवं पश्चात ईव्हीएम नियत स्थान पर रखने की व्यवस्था करना, स्ट्रांग रूम हेतु ईव्हीएम के परिवहन हेतु लॉग बुक का संधारण, इनका सहयोग महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र भिण्ड, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग भिण्ड, जिला कोषालय का स्टाफ  करेगें।

       श्री विक्रम सिंह चौहान संभागीय लेखा अधिकारी जल संसाधन भिण्ड एवं वाणिज्यकर अधिकारी भिण्ड को पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्र लेखा एवं पीएस05 प्राप्त करना एवं उसकी जांच करना, उक्त कार्य हेतु विधानसभा क्षेत्रवार 5-6 कर्मचारियों के दो-दो काउण्टरों हेतु नियुक्ति करना, विधानसभा क्षेत्रवार पुरूष/ महिला द्वारा डाले गये मतों की जानकारी को संकलित करना एवं प्रतिशत निकालना, मतगणना के समय गणना पत्रक आदि तैयार करने के लिए प्रभारी अधिकारी मतगणना के माध्यम से स्टाफ की व्यवस्था, आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों पर मतदान एवं मतगणना की रिपोर्ट तैयार करना, इनका सहयोग श्री अजय त्रिपाठी डीआईओ श्री एके कुलश्रेष्ठ सहायक सांख्यकी अधिकारी, श्री एमके विमलेष, सहायक सांख्यकी अधिकारी, श्री आरसी दौहरे सहायक सांख्यकि अधिकारी, श्री डीसी दौहरे सहायक सांख्यकी अधिकारी करेगें।

       श्री वशिष्ठ जिला सूचना एवं प्रकाशन अधिकारी को प्रभारी मीडिया सेंटर, संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में प्रचार प्रसार की व्यवस्था करना, महत्वपूर्ण जानकारी को जन साधारण तकक पहुंचाने हेतु नि:शुल्क प्रेसनोट जारी करने संबंधी कार्य, प्रेस वार्ता में अपर जिला दण्डाधिकारी को सहयोग करना, नामांकन फार्म से संबंधित घोषणाओं को नियमानुसार मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराना इनका सहयोग जिला जनसम्पर्क कार्यालय भिण्ड का स्टाफ  करेगें।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड को जोनल अधिकारियों के साथ चिकित्सकों एवं दवाईयों की व्यवस्था, मतगणना स्थल पर चिकित्सकों एवं दवाईयों की व्यवस्था एम्बूलेंस सहित, निर्वाचन कार्यालय में मेडीसिन किट के साथ चिकित्सक, कम्पाउण्डर की व्यवस्था इनका सहयोग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का स्टाफ  करेगें।

       श्री डीआर कुर्रे एसडीएम भिण्ड को शिकायतों पर कार्यवाही, शिकायतों के संबंध में दैनिक प्रतिवेदन निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल एवं आयुक्त चंबल संभाग मुरैना को भेजना, आयोग से प्राप्त होने वाली समय सीमा के समस्त पत्रों की पंजी संधारित करना तथा उनका समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करवाना इनका सहयोग डीआरसीएस का स्टाफ  करेगें।

       श्री एसएन दीक्षित संभागीय लेखा अधिकारी लोक निर्माण विभाग गोहद को अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत निर्वाचन व्यय लेखों को निर्धारित प्रारूप में संकलित करना, व्यय लेखों से संबंधित अंतिम प्रतिवेदन तैयार करना, निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायतों की जांच करना, तहसीलदार/थाना प्रभारियों से प्रत्याशियों के निर्वाचन के व्यय के संबंध में दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त करना तथा जिले का इकजाई प्रतिवेदन मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजना इनका सहयोग श्री आर एस सौनी सहायक ग्रेड-2 जल संशाधन विभाग गोहद, श्री वेदप्रकाश सिंह चौहान सहायक ग्रेड-3 जल संशाधन विभाग गोहद, श्री अनिल कुमार शर्मा सहायक ग्रेड-3 जल संशाधन विभाग गोहद करेगें।

       श्री हनुमत उप संचालक कृषि को हॉट लाईन एवं कन्ट्रोल रूम प्रभारी, कंट्रोल रूम में 24 घण्टे कर्मचारियों/ कम्प्यूटर ऑपरेटरों की डयूटी लगाना, मतदान दलों के रवाना होने एवं गन्तव्य स्थान पर पहुंचने की ओके रिपोर्ट प्राप्त कर आयोग को भेजने की व्यवस्था करना, आयोग द्वारा अन्य से प्राप्त होने वाले निर्देशों/ जानकारी को पालन हेतु संबंधित आफीसरों/ तहसीलदारों से जानकारी प्राप्त करना, समस्त सहायक रिटर्निग आफीसरों/ तहसीलदारों से जानकारी प्राप्त करना, नियंत्रण कक्ष में कम्प्यूटर फैक्स, टेलीफोन की व्यवस्था, आयोग को प्रतिदिन भेजे जाने वाली जानकारी का प्रेषण सुनिश्चित करना, नाम निर्देशन पत्रों से संबंधित जानकारी रिटर्निग आफीसर से प्राप्त कर उन्हें आयोग को भेजने की व्यवस्था, अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र उनके शपथ पत्र आदि की स्केनिंग, नामांकन से संबंधित निर्धारित प्रपत्रों की जानकारी की तैयारी करना एवं फैक्स, के माध्मय से आयोग/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को भेजना, आयोग को भेजे जाने वाली समस्त जानकारी जिनका फैक्स/ स्केन कर भेजा जाना सुनिश्चित करना इनका सहयोग जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र का स्टाफ, श्री डीएन चतुर्वेदी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिण्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग का स्टाफ  करेगें।

       श्री हनमंत उप संचालक कृषि भिण्ड को डांक मतपत्र आकलन कर मुद्रित कराना, डांक मतपत्र जारी करना, प्राप्त करना, सुरक्षित रखना एवं मतगणना के समय प्रस्तुत कराना, ईडीसी से संबंधित समस्त कार्यवाही करना, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र ईडीसी जारी करना, प्रोक्सी वोट से संबंधित समस्त कार्यवाही, मतगणना एजेंट नियुक्त करना तथा उनके लिये फोटो युक्त पास जारी करना, मतगणना से संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों के पास जारी करना इनका सहयोग श्री रामशकर शर्मा प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय सिमराव, कृषि विभाग का स्टाफ करेगें।

       अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड को संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस व्यवस्था, मतदान दलों, जोनल अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पुलिस बल उपलब्ध कराना, अधिकृत वाहनों के लिए पार्किग की व्यवस्था तथा पार्किग स्थल पर पुलिस नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था, मतगणना स्थल वार पुलिस बल की व्यवस्था करना इनका सहयोग पुलिस विभाग  करेगें।

       श्री भिलवार जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड एवं श्री विजय सिंह प्राचार्य डाइट भिण्ड को मतगणना कक्षों में बैठक व्यवस्था तथा आवश्यक टेबिल कुर्सियों की व्यवस्था, मतगणना कक्ष के बाहर तथा मतगणना टेबिलों पर नम्बर अंकित करना, मतगणना हेतु सामग्री प्राप्त करना तथा उस मतगणना टेबिलों में लगाना, इनका सहयोग कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड, श्री गोपाल सिंह भदौरिया सहायक संचालक शिक्षा भिण्ड एवं शिक्षा विभाग का स्टाफ सहयोग करेगें।      श्री सुरेश जैन मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड को सामग्री वितरण/ वापसी स्थल, वाहन पार्किग स्थल, मतदान कर्मियों के ठहरने के लिये आरक्षित स्थलों पर प्रकाश सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शहर के मतदान केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार फर्नीचर प्रकाश, पेयजल एवं सफाई व्यवस्था, मतगणना स्थल पर सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था, इनका सहयोग नगर पालिका का स्वास्थ्य अधिकारी एवं जल आपूर्ति का स्टाफ करेगें।

       अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद को अपने अनुविभाग के अंतर्गत निर्वाचन का पर्यवेक्षण एवं कानून व्यवस्था, अपने अनुविभाग के विधानसभा क्षेत्र की सामग्री का वितरण मतदान दलों को करना एवं पानी छाया तथा प्रकाश व्यवस्था करना, जोनल अधिकारियों एवं मतदान दलों को सामग्री वितरण कराना तथा मतदान दलों को मानदेय वितरण की व्यवस्था, मतदान दालें को मतदान केन्द्र पर पहुंचाने एवं मतदान उपरांत भिण्ड कलेक्ट्रेटोरेट में मतगणना स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था करना, अपने अनुविभाग में चुनाव आचार संहिता एवं सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही मतदान केन्द्रों पर मतदान हेतु व्यवस्था, मतदान केन्द्रों के नाम एवं क्रमांक अंकित करना, अपने अनुविभाग में मतदान दलों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करना, मतदान दलों के मतदान केन्द्रों पर पहुचाने की विधानसभा वार ओके रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम में भिजवाने की व्यवस्था करना, अनुविभाग के अंतर्गत विधानसभा वार वीडियो ग्राफरों की व्यवस्था, अभ्यर्थियों के चुनाव प्रचार के समय राजनैतिक दलों के नेताओं की आमसभाओं की वीडियोग्राफी कराने की व्यवस्था करना, अपने अनुविभाग में कट्रोल रूम की व्यवस्था करना, तथा उनमें फोन तथा चोबीसों घण्टे आवश्यकतानुसार कर्मचारी नियुक्त करना, अपने अनुविभाग के अतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों हेतु रूम मरम्मत तथा मार्ग चिन्ह अंकित करना, अपने अनुविभाग से बाहर चुनाव कार्य हेतु जाने वाले चुनाव कर्मियों हेतु परिवहन की व्यवस्था करना, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करना, आमसभाओं/ जुलूसों इत्यादि की अनुमति प्रदान करना, कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत अनुमति प्रदान करना, अपने अनुविभाग में स्ट्रांग रूम की व्यवस्था तथा ईव्हीएम जिला कार्यालय से प्राप्त कर उनको रखे जाने की व्यवस्था, अपने अनुविभाग से संबंधित पुलिस से समन्वय बनाये रखना, निर्वाचन उपरांत ईव्हीएम परिनियत तथा अपरिनियत लिफाफाकों को सील करने की व्यवस्था करना, अपने विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबिल तक ईव्हीएम लाने हेतु तहसीलदार को जिला कोषालय अधिकारी से समन्वयक कर अधिकृत करना, निर्वाचन के संबंध में जिला कार्यालय तथा कलेक्टर के सतत सम्पर्क में रहना, निर्वाचन संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराना, अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर के जिलो में जाने वाले मतदान कर्मियों तथा विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों के डयूटी आदेश प्राप्त कर वितरित कराना, संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ सभी संवेदशनील मतदान केन्द्रों का भ्रमण करना, निर्वाचन प्रेक्षकों के भ्रमण के दौरान उनके आवास की व्यवस्था इनका सहयोग तहसील गोहद का स्टाफ करेगा।

       कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड को विभिन्न राजनैतिक दलों के विशिष्ट राजनेताओं के भिण्ड जिले में भ्रमण पर आने हेतु क्वाडिनेटस राजनैतिक दलों के कार्यालयों को भिजवाने इनका सहयोग पीडब्ल्यूडी भिण्ड का स्टाफ का करेगा।

       श्री मनोज माथुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निग आफीसर विधानसभा गोहद अजा को अभ्यर्थियों से नामांकन फार्म प्राप्त करना, नाम निर्देशन के समय लिपिकीय कार्य, प्रारूप तैयार कर कम्प्यूटर में फीडिंग करवाना, रिटर्निग ऑफीसर का प्रतिवेदन तैयार करना, अभ्यर्थियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के नमूना हस्ताक्षर प्राप्त करना, अभ्यर्थि व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के फोटोयुक्त परिचय पत्र जारी करना इनका सहयोग श्री गोपाल बाथम सहायक गेड-2, श्री अजीम खान सहायक ग्रेड-2, श्री चेतन्य प्रकाश जैन सहायक ग्रेड-3, श्री एचके दुबे आपरेटर तहसील गोहद का करेगें।

       जिला योजना अधिकारी को नाम निर्देशन पत्रों से संबंधित जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल व आयुक्त चंबल संभाग मुरैना को विशेष वाहक से भेजने की व्यवस्था करना इनका सहयोग हितेन्द्र शर्मा प्रोग्रामर डीपीसी  करेगें।