शुक्रवार, अगस्त 28, 2009

रोजगार सिलाई प्रशिक्षण 25 अगस्त को मेहगांव एवं 27 अगस्त को गोहद शुभारंभ

रोजगार सिलाई प्रशिक्षण 25 अगस्त को मेहगांव एवं 27 अगस्त को गोहद शुभारंभ

भिण्ड 22 अगस्त 2009

       खेल  एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले रोजगार प्रशिक्षण संबंधी जानकारी युवा सन्वयक संजीव भदौरिया मेहगांव एवं दीपक सोलंकी द्वारा सयुक्त रूप से जानकारी दी गई है जिसमें 25 अगस्त से मेहगांव में तथा 27 अगस्त से गोहद में प्रारंभ किया जावेगा। प्रशिक्षण का स्थान पब्लिक पब्लिक डब्लबमेंट सेंटर पुराने थाने के पीछे गायत्री नगर मेहगांव एवं वार्ड क्रमांक 13 श्रीमती शकुन्तला शर्मा गोहद में प्रारंभ किया जावेगा।

       प्रशिक्षण शिविर की अवधि प्रतिदिन 6 घण्टे रहेगी, यह प्रशिक्षण शिविर 15 दिवसीय है, प्रशिक्षण शिविर का शासन द्वारा निर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क 30 रूपये है एवं प्रशिक्षण शिविर में रजिस्ट्रेशन शुल्क के आलवा कोई फीस नही लगेगी एवं प्रशिक्षण शिविर के 15 दिवस के उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग टीटी नगर भोपाल द्वारा जारी प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगें प्रशिक्षणार्थियों की उक्त 14 से 35 वर्ष की बालिका/ महिला प्रशिक्षणार्थी ही होगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिका/ महिला पब्लिक हाईस्कूल पुराने थोन के पीछे मेहगांव में सम्पर्क कर फार्म 30 रूपये देकर प्राप्त किया जा सकता है फार्म जमा करने एवं प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि 25 अगस्त की जाकर प्रशिक्षण शिविर में पंजीयन कराना अनिवार्य है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा महिला प्रशिक्षणार्थियों को शिविर में प्रशिक्षण के लिए सिलाई मशीन एवं रा मटेरियल निशुल्क उपलब्ध कराई जावेगी। सफल प्रतिभागियों को ही 15 दिवस उपरांत प्रमाण पत्र दिये जावेगें। सभी प्रशिक्षणार्थियों से आग्रह है कि शासन की मंशानुरूप कार्यक्रम में भाग लेकर लाभान्वित होवे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: