शनिवार, दिसंबर 12, 2009

राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में सोबरन सिंह पर हुई कार्यवाही

राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में सोबरन सिंह पर हुई कार्यवाही

भिण्ड 11 दिसम्बर 2009

 

       जिला दण्डाधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने गोहद थाना क्षैत्र के ग्राम आलोरी निवासी सोबरन सिंह पुत्र रामचरण सिंह गुर्जर जिला भिण्ड को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम निरोध में लेने का आदेश पारित किया है। निरोधी को निरोध आदेश के पालन में केन्द्रीय जेल ग्वालियर में रखा जाएगा।

 

 

जन शांति एवं सुरक्षा हित में 11 शस्त्र लायसेंस निरस्त

जन शांति एवं सुरक्षा हित में 11 शस्त्र लायसेंस निरस्त

भिण्ड 11 दिसम्बर 2009

      जिला दण्डाधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा जनशांति एवं सुरक्षा हित में 11 शस्त्र लायसेंस निरस्त किये गये है। अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि थाना एण्डोरी के बाकेसिंह पुत्र उत्तमसिंह तोमर निवासी छरेंटा, थाना  एण्डोरी के दीनानाथ पुत्र भगवती प्रसाद निवासी सुहांस,राकेश पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी सुहांस, अवधेश पुत्र रामगोपाल निवासी सुहांस, केशव सिंह पुत्र रामरतन कुशवाह निवासी धमसा, अवधेश उर्फ  अवधबिहारी पुत्र महावीर सिंह तोमर निवासी एण्डोरी,गर्धव सिंह पुत्र ओमप्रकाश कौरव निवासी बाराहेट, सेवाराम पुत्र श्यामलाल राठौर निवासी चंदोखर, शेर सिंह पुत्र दयाराम कौरव थाना बारोहट,सेवाराम पुत्र रामेश्वर दयाल शर्मा निवासी बाराहेट तथा नृपत सिंह पुत्र रामस्वरूप गुर्जर निवासी रते कापुरा थाना एण्डोरी के लायसेंस निरस्त किये जाने की अनुशंसा के मद्देनजर जनशांति एवं जन सुरक्षा के हित में लायसेंसी शस्त्र निलंबित किये जाकर निलंबन काल में शस्त्र एवं एम्यूनेशन जमा कराने के आदेश जारी किए गये है।

 

मान्यता प्राप्त शालाओं एवं छात्रवृत्ति से लाभान्वित छात्रों की सूची वांछित

मान्यता प्राप्त शालाओं एवं छात्रवृत्ति से लाभान्वित छात्रों की सूची वांछित

भिण्ड 11 दिसम्बर 2009

       अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित पत्र में अनुविभाग भिण्ड के अन्तर्गत आने वाले संस्कृत बोर्ड से मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों की सूची के साथ साथ वर्ष 2007-08 और 2008 एवं 2009 में जिन विद्यालयों के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदाय की गई की विद्यालय वार छात्रों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

त्रिस्तरीय पंचायत के मतदान दल गठन हेतु सूची भेजे कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी

त्रिस्तरीय पंचायत के मतदान दल गठन हेतु सूची भेजे कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी

भिण्ड 11 दिसम्बर 2009

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन सुहेल अली ने भिण्ड जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन  के मतदान दल के गठन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची निर्धारित प्रपत्र में 15 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिए है। जारी आदेश में कहा गया है कि सूची भेजते समय किसी भी कर्मचारी का नाम एवं तथ्य छिपाया नही जाए। सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों के संबंध में अनिवार्य रूप से सेवा निवृत्ति की तिथि एवं महीने का उल्लेख करें। महिला कर्मचारियों की जानकारी पुरूष कर्मचारियों के बाद दी जाए। विभाग में यदि कोई कर्मचारी अपंग, बीमार या निलंबित है या लम्बे अवकाश पर है की जानकारी को लाल स्हाई से अन्डर लाईन की जाए।

 

शिकायत की जांच के अभिलेख अविलंम्ब प्रस्तुत करें

शिकायत की जांच के अभिलेख अविलंम्ब प्रस्तुत करें

भिण्ड 11 दिसम्बर 2009

       अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड डीआर कुर्रे ने  डाइट संस्थान भिण्ड  के प्राचार्य को शिकायत की जांच से संबंधित अभिलेख अविलंम्ब प्रस्तुत करने और जानकारी समय पर नही देने के संबंध में स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किए है।

 

मतदान पेटियॉ स्ट्रांग रूम में हुई जमा

मतदान पेटियॉ स्ट्रांग रूम में हुई जमा

भिण्ड 11 दिसम्बर 2009

       नगर पालिका आम निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में शुक्रवार को नगर पालिका गोहद, एवं नगर पंचायत अकोडा,मिहोना, दबोह, फूफ एवं मेहगांव में सम्पन्न हुये मतदान की शील्ड पेटियॉ स्ट्रांग रूम में जमा की गई। नगर पालिका गोहद की मतपेटियाँ सर्वोदय शासकीय माध्यमिक शाला नवीन भवन गोहद, नगर पंचायत मेहगांव की मत पेटियॉ कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,नगर पंचायत फूफ की मतपेटियाँ शासकीय माध्यमिक विद्यालय, नगर पंचायत अकोडा की मतपेटियाँ नगर पंचायत भवन में मिहोना की मतपेटियॉ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिहोना और दबोह की मतपेटियॉ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दबोह के स्ट्रांग रूम में रखी गई। प्रात:8 से शाम 5 बजे तक सम्पन्न हुये मतदान की मतपेटियों को मतदान दलों द्वारा वापस लाने का क्रम मतदान समाप्ति के बाद से शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा।

 

गणना पर्यवेक्षक एवं सहायकों का प्रशिक्षण आज, भिण्ड, गोहद, मेहगांव एवं लहार में होगा प्रशिक्षण

गणना पर्यवेक्षक एवं सहायकों का प्रशिक्षण आज, भिण्ड, गोहद, मेहगांव एवं लहार में होगा प्रशिक्षण

भिण्ड 11 दिसम्बर 2009

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के मतों की गिनती के लिए गणना पर्यवक्षक एवं गणना सहायकों के प्रशिक्षण आदेश जारी गिए गये है। जिसके तहत 12 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से भिण्ड, गोहद, मेहगांव एवं लहार में मतगणना प्रशिक्षण होगा। नगर पालिका भिण्ड सहित नगर पंचायत फूफ एवं अकोडा का प्रशिक्षण एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में नगर पंचायत मेहगांव एवं गोरमी का प्रशिक्षण मेहगांव, गोहद एवं मौ का प्रशिक्षण गोहद, तथा लहार,मिहोना, दबोह एवं आलमपुर का प्रशिक्षण लहार में होगा। इस प्रशिक्षण में लगभग 670 गणना पर्यवेक्षक एवं सहायक उपस्थित रहेगें। जिन्हें मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण में रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी भी मौजूद रहेगें।