रविवार, अक्तूबर 18, 2020

मतदान दलो का द्वितीय रेण्डमाईजेशन 19 अक्टूबर को

 भिण्ड | 18-अक्तूबर-2020

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र -12 मेहगांव एवं 13- गोहद प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा की उपस्थिति में विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के तहत मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन 19 अक्टूबर 2020 को प्रातः11.30 बजे राष्ट्रीय विज्ञान सूचना केन्द्र कलेक्ट्रेट भिण्ड में किया जाएगा।

सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा से मिलने का समय प्रातः 10 से 11 बजे तक

 भिण्ड | 18-अक्तूबर-2020

     भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपनिर्वाचन 2020 निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा (आईएएस) भिण्ड़ जिले की विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव 13-गोहद (अ.जा.) सहित दतिया जिले की  21- भांडेर (अ.जा.) हेतु सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा का मोबाइल नम्बर 9399558510 है। सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा सर्किट हाउस भिण्ड के कक्ष क्र.-1 में ठहरे हुए हैं।
    इनके लाइजनिंग अधिकारी कृषि विभाग भिण्ड के सहायक संचालक श्री रामसुजान शर्मा को नियुक्त किया गया है। लाइजनिग अधिकारी का मोबाईल नम्बर 9131450904 है। कोई भी आमजन एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, उम्मीदवारों से प्रातः 10 से 11 के मध्य सर्किट हाउस भिण्ड में मुलाकात कर सकते हैं।

पुलिस प्रेक्षक श्री क्षत्रनील सिंह से मिलने का समय प्रातः 10.30 से 11.30 बजे तक

 भिण्ड | 18-अक्तूबर-2020

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपनिर्वाचन 2020 निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री क्षत्रनील सिंह (आईपीएस) भिण्ड़ जिले की विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव 13-गोहद (अ.जा.) हेतु पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। पुलिस प्रेक्षक श्री क्षत्रनील सिंह का मोबाइल नम्बर 7489409683 है। पुलिस प्रेक्षक श्री क्षत्रनील सिंह सर्किट समर हाउस एसएएफ बटालियन भिण्ड में ठहरे हुए हैं।
    इनके लाइजनिंग अधिकारी उप निरीक्षक श्री जीतेन्द्र मावई को नियुक्त किया गया है। लाइजनिग अधिकारी का मोबाईल नम्बर 7000907416 है। पुलिस से संबंधित कोई भी आमजन एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, उम्मीदवारों से प्रातः 10.30 से 11.30 के मध्य समर हाउस एसएएफ बटालियन भिण्ड में मुलाकात कर सकते हैं।

व्यय प्रेक्षक कुमार चंदन से मिलने का समय प्रातः 10 से 11 बजे तक रहेगा

 भिण्ड | 18-अक्तूबर-2020

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) में निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिये श्री कुमार चंदन (आईआरएस) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। व्यय प्रेक्षक श्री कुमार चंदन यहाँ सर्किट हाउस भिण्ड के कक्ष क्र.-2 में ठहरे हैं। व्यय प्रेक्षक का मोबाइल नंबर 9340065762 है।
     इनके लाइजनिंग अधिकारी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के महाप्रबंधक श्री बीएल मरकाम को नियुक्त किया गया है। लाइजनिग अधिकारी का मोबाईल नम्बर 9340646078 है। कोई राजनीतिक दल का प्रतिनिधि और आमजन उनसे संपर्क कर सकते हैं। व्यय प्रेक्षक से मिलने का समय प्रातः10 से 11 बजे तक रखा गया है।