गुरुवार, नवंबर 05, 2020

07 कंटेनमेंट जोन को किया मुक्त

 संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा ग्राम पिडौरा वार्ड क्र.14 तहसील भिण्ड, ग्राम मानिकपुरा तहसील मेहगांव, वार्ड क्र.15 झांसी मोहलला चोर गली भिण्ड, वार्ड बरही तहसील भिण्ड, ग्राम बलारपुरा तहसील अटेर, ग्राम दतावली तहसील अटेर एवं ग्राम बरथरा तहसील गोहद को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड ने बताया कि कंटेनमेंट एरिया ग्राम पिडौरा वार्ड क्र.14 तहसील भिण्ड, ग्राम मानिकपुरा तहसील मेहगांव, वार्ड क्र.15 झांसी मोहलला चोर गली भिण्ड, वार्ड बरही तहसील भिण्ड, ग्राम बलारपुरा तहसील अटेर, ग्राम दतावली तहसील अटेर एवं ग्राम बरथरा तहसील गोहद में विगत 14 दिवस में कोई कोरोना पोजिटिव केस प्राप्त नहीं होने संबंधी तथ्य की पुष्टि के अनुसार घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन ग्राम पिडौरा वार्ड क्र.14 तहसील भिण्ड, ग्राम मानिकपुरा तहसील मेहगांव, वार्ड क्र.15 झांसी मोहलला चोर गली भिण्ड, वार्ड बरही तहसील भिण्ड, ग्राम बलारपुरा तहसील अटेर, ग्राम दतावली तहसील अटेर एवं ग्राम बरथरा तहसील गोहद को कंटेनमेंट झोन को मुक्त किया जाता है।

विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में हुआ 70.27 प्रतिशत मतदान

 विधानसभा उप निर्वाचन में 2020 में प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में 70.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 73.18 और महिला मतदाताओं ने 66.98 प्रतिशत मतदान किया। 

    मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4-जौरा में 70.65 प्रतिशत मतदान हुआ,जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 71.74 एवं महिला मतदाताओं ने 69.37, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5 सुमावली में 69.31 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 72.29 एवं महिला मतदाताओं ने 65.67, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना में 57.83 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 61.12 एवं महिला मतदाताओं ने 53.81, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7-दिमनी में 60.90 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 64.75 एवं महिला मतदाताओं ने 56.25, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्बाह में 54.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 57.60 एवं महिला मतदाताओं ने 50.47, भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव में 61.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 63.75 एवं महिला मतदाताओं ने 57.91, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद में 54.49 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 58.19 एवं महिला मतदाताओं ने 50.05, ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्वालियर में 56.19 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 58.07 एवं महिला मतदाताओं ने 54.02, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-ग्वालियर पूर्व में 48.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 51.86 एवं महिला मतदाताओं ने 43.84, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-डबरा में 66.72 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 71.30 एवं महिला मतदाताओं ने 61.55, दतिया जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21-भांडेर में 71.32 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 75 एवं महिला मतदाताओं ने 67.09, शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23-करेरा में 73.67 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 77 एवं महिला मतदाताओं ने 69.78, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24-पोहरी में 76.11 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 77.67 एवं महिला मतदाताओं ने 74.29, गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28-बमौरी में 78.92 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 82.55 एवं महिला मतदाताओं ने 74.98, अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32-अशोकनगर में 75.24 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 80.27 एवं महिला मतदाताओं ने 69.61 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34-मुंगावली में 77.42 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 81.21 एवं महिला मतदाताओं ने 73.08 प्रतिशत मतदान किया।
    सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37-सुरखी में 73.72 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 76.85 एवं महिला मतदाताओं ने 70.01, छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53-मलहरा में 69.53 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 73.15 एवं महिला मतदाताओं ने 65.31, अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर में 73.28 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 75.67 एवं महिला मतदाताओं ने 70.78, रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 142-सॉची में 72.42 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 75.83 एवं महिला मतदाताओं ने 68.53, राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 161-ब्यावरा में 81.74 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 85.68 एवं महिला मतदाताओं ने 77.56, आगर-मालवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 166-आगर में 83.77 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 87.18 एवं महिला मतदाताओं ने 80.16, देवास जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 172-हाटपिपल्या में 83.56 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 86.51 एवं महिला मतदाताओं ने 80.43, खण्डवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता में 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 77.88 एवं महिला मतदाताओं ने 74.31, बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179-नेपानगर में 75.86 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 77.19 एवं महिला मतदाताओं ने 74.48, धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर में 83.48 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 86.57 एवं महिला मतदाताओं ने 80.38, इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 211-सांवेर में 78 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 81.29 एवं महिला मतदाताओं ने 74.55, और मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226-सुवासरा में 82.61 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 85.56 एवं महिला मतदाताओं ने 79.52 प्रतिशत मतदान किया।

एक्जिट पोल पर 7 नवम्बर सायं 6:30 बजे तक प्रतिबंध

 अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा एग्जिट पोल आयोजित करने और इसके परिणाम के प्रकाशन एवं प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रसार करने पर 3 नवम्बर को प्रात: 6 बजे से प्रतिबंध लगाया गया है जो 7 नवम्बर, 2020 को सायं 6:30 बजे तक जारी रहेगा।

उप निर्वाचन वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों में : विधानसभा निर्वाचन 2018 में 72.93 और लोकसभा निर्वाचन 2019 में 66.22 प्रतिशत मतदान हुआ

 प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा निर्वाचन 2018 में 72.93 और लोकसभा निर्वाचन 2019 में 66.22 प्रतिशत मतदान हुआ था।

    विधानसभा निर्वाचन 2018 में इन 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा। जौरा में 72.3, सुमावली में 71.83, मुरैना में 63.92, दिमनी में 70.34, अम्बाह में 59.32, मेहगांव में 63.82, गोहद में 59.33, ग्वालियर में 63.37, ग्वालियर पूर्व में 58.18, डबरा में 68.64,  भांडेर में 69.55, करेरा में 73.62, पोहरी में 75.92, बमौरी में 79.63, अशोकनगर में 74.46, मुंगावली में 75.02 प्रतिशत, सुरखी में 75.77, मलहरा में 72.13, अनूपपुर में 76.63, सॉची में 75.37, ब्यावरा में 80.78, आगर में 83.11, हाटपिपल्या में 85.57, मांधाता में 78.98, नेपानगर में 77.77, बदनावर में 86.14, सांवेर में 80.97 और सुवासरा में 82.67 प्रतिशत मतदान हुआ था।
    इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन 2019 में इन 28 विधानसभा क्षेत्रों मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा।  जौरा में 56.88, सुमावली में 55.36, मुरैना में 56.32, दिमनी में 57.04, अम्बाह में 58.11, मेहगांव में 50.72, गोहद में 50.36, ग्वालियर में 58.53, ग्वालियर पूर्व में 54.83, डबरा में 63.85, भांडेर में 61.92, करेरा में 63.56, पोहरी में 66.50, बमौरी में 74.56, अशोकनगर में 72.43, मुंगावली में 70.22, सुरखी में 63.06, मलहरा में 66.27, अनूपपुर में 74.05, सॉची में 69.63, ब्यावरा में 73.72, आगर में 80.22, हाटपिपल्या में 81.89, मांधाता में 76.04, नेपानगर में 79.16, बदनावर में 82.94, सांवेर में 78.02 और सुवासरा में 78.62 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उप निर्वाचन में अभी तक 23 करोड़ से अधिक की हुई जप्ती

  संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मोहित बुंदस ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक शराब, वाहन, नगदी एवं अन्य सामग्री कुल 23 करोड़ 42 लाख रूपये की जप्ती की गयी। आबकारी विभाग द्वारा 10 लाख 7 हजार 930 लीटर शराब जिसका मूल्य 9.72 करोड़ रूपये है, जप्त की गई है। पुलिस एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा 1 हजार 806 कि.ग्रा. ड्रग्स जप्ती की कार्यवाही की गई  है, जिसका मूल्य 1.47 करोड़ रूपये है। वाहन, सोना, चांदी एवं अन्य सामग्रियों की जप्ती भी की गई है, जिसका मूल्य 7.02 करोड़ रूपये है।

    प्रदेश के 19 जिलों में अब तक पुलिस थानों में एक लाख 52 हजार 538 लाइसेंसी हथियार जमा कराये जा चुके हैं। उप निर्वाचन के अंतर्गत पुलिस के 324  नाके क्रियाशील हैं। पुलिस द्वारा 8 हजार 872 गैर जमानती वारंट तामील कराए जा चुके हैं।

मेहगांव एवं गोहद के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 10 नवंबर को होगा

 जिले के मेहगांव एवं गोहद विधानसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव के पश्चात  उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मंगलवार 10 नवंबर को होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार उप चुनाव के पश्चात देर रात तक मतदान सामग्री शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र.1 स्थित स्ट्रांग रूम में जमा की गई।

    सामग्री जमा होने के उपरांत नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री श्रीकांत शास्त्री तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत,  मेहगांव एवं गोहद के रिटर्निंग अधिकारी की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में सील की गई।

काउंटिंग टीम का प्रशिक्षण आज 5 नवम्बर को होगा

 अनुविभागीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण भिण्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहद एवं मेहगांव विधानसभा के उप निर्वाचन 2020 के लिए काउंटिंग टीम का प्रशिक्षण 05 नवम्बर 2020 को तीन पारियों में प्रातः10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में किया जाएगा।

भ्रष्टाचारम निवारणम अभियान …. ( मुरैना ) कलेक्टर ने उपयंत्री कृष्णकांत को 1500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया

 मुरैना 05 नवम्बर समय सीमा के अंदर जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के आरोप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पहाड़गढ़ के उपयंत्री कृष्णकांत शर्मा को 250 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से 6 दिन के हिसाब से 1500 रूपये के अर्थदण्ड से कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने दण्डित किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत एक आवेदक ने सेवा प्राप्त करने के लिये 24 सितंबर 2020 को आवेदन दिया था जिसका डिस्पोजल उपयंत्री श्रीकृष्णकांत शर्मा को 1 अक्टूबर 2020 को करना था। निर्धारित तिथि तक सेवा प्रदाय नहीं करने तथा निर्धारित समय सीमा बीतने के 6 दिन बाद भी सेवा उपलब्ध नहीं कराने पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने उपयंत्री श्री शर्मा के खिलाफ लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध मानते हुये अधिनियम की धारा 7 (1) ख के प्रावधानों के अनुसार सेवा में विलंब का कारण प्रति प्रकरण पर प्रतिदिन 250 रूपये के हिसाब से 6 दिवस का 1500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
कलेक्टर ने उपयंत्री श्री कृष्णकांत शर्मा को 1500 रूपये के जुर्माने की शास्ति अधिरोपित करते हुये भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न होने के लिये सचेत किया है। यह काटी गई राशि आवेदक को प्रति आवेदन की दर से भुगतान की स्वीकृति प्रदान की है।