मंगलवार, अगस्त 18, 2009

प्रचार सामग्री पर मुद्रक और प्रकाशक के नाम लिखा जाना अनिवार्य

प्रचार सामग्री पर मुद्रक और प्रकाशक के नाम लिखा जाना अनिवार्य

भिण्ड 17 अगस्त 2009

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री के.सी. जैन ने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन 2009 घोषणा के उपरांत निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों समर्थकों एवं राजनैतिक दलों द्वारा निर्वाचन के प्रचार हेतु पैम्पलेटस् पोस्टर आदि का मुद्रण कराया जावेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की 127 क के उपबंधों द्वारा पोस्टर, पेम्पलेट्स आदि के मुद्रण पर प्रतिबंध लगाया जाता है। कोई भी व्यक्ति कोई ऐसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर जिसके मुख पृष्ठ पर उसके मुद्रक और प्रकाशक के नाम और पते न हो, मुद्रित या प्रकाशित नही करेगा और न ही मुद्रित या प्रकाशित करायेगा। कोई भी किसी निर्वाचन- पेप्पलेट्स या पोस्टर को मुद्रित नही करेगा अथवा मुद्रित नही करवाएगा, जब तक कि वह उसके प्रकाशक की अनन्यता के बारे में अपने द्वारा हस्ताक्षरित और ऐसे दो व्यक्तियों द्वारा जो उसे स्वयं जानते है अनुप्रमाणित, द्वि-प्रतीक घोषणा मुद्रक को परिपत्र नही कर देता तथा जब तक कि मुद्रक द्वारा घोषणा की एक प्रति दस्तावेज की एक प्रति सहित दस्तावेज की मुद्रण के पश्चात युक्तियुक्त समय में किसी अन्य दशा में, उस जिले के जिला मजिस्ट्रेट को जिसमें कि वह मुद्रित की जाती है नही भेजी जाती। यदि जिले के मुद्रक प्रकाशक (प्रेस) उक्त निर्देशों का पालन नही करते है तो उनके विरूद्व लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के तहत कार्यवाही करने हेतु संबंधित क्षैत्रों के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अधिकृत किया गया है । यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

 

विधानसभा क्षैत्र 13 गोहद के लिए अधिसूचना जारी प्रथम दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं

विधानसभा क्षैत्र 13 गोहद के लिए अधिसूचना जारी प्रथम दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं

भिण्ड 17 अगस्त 2009

       भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13 गोहद (अजा) निर्वाचन क्षैत्र में          10 सितम्बर09  को होने मतदान हेतु अधिसूचना का विधिवत प्रकाशन रिटर्निग आफीसर श्री मनोज माथुर द्वारा किया गया। नाम निर्देशन पत्रों का दाखिल किया जाना प्रारंभ हो गया है प्रथम दिन कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।

       गोहद विधानसभा क्षैत्र के निर्वाचन हेतु इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्रों का भरा जाना प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र 24 अगस्त तक अवकाश के दिन के दिनो को छोडकर प्रत्येक दिन प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक जमा किये जा सकेगें। नाम निर्देशन कलेक्ट्रेट कार्यालय के भू तल पर स्थिति जिला पंजीयक (मुद्रांक) के कार्यालय में जमा किये जा सकेगें। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 25 अगस्त को प्रात:11 बजे से होगी। नाम 27 अगस्त अपरान्ह 3 बजे तक वापस लिये जा सकेगें। मतदान 10 सितम्बर को तथा मतगणना 14 सितम्बर को होगी।

 

गोहद विधानसभा निर्वाचन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौपे

गोहद विधानसभा निर्वाचन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौपे

भिण्ड 17 अगस्त 2009

       भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13 विधानसभा क्षैत्र गोहद के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष आयोजन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी. जैन द्वारा अधिकारियों को दायित्व सौपे गये है।

       कलेक्टर श्री जैन के अनुसार अपर कलेक्टरएवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड  श्री छोटे सिंह को कानून व्यवस्था संबंधी समन्वय, मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों की बैठक, प्रेस वार्ता एवं मीडिया सेंटर की व्यवस्था, निर्वाचन संबंधी प्रबंधकीय व्यवस्था, निर्वाचन के संबंध में देनिक प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक से प्राप्त कर आयोग/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भेजना, मतदान के दिन प्रारंभ होने की सूचना आयोग को भेजना, मतदान के दिन मतदान की दो-दो घण्टे की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में भेजना, मतदान के दिन अपरान्ह 1 बजे, सायं 7 बजे एवं मतदान के दूसरे दिन प्रात:7 बजे निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट तैयार कर मु.नि.पदा म.प्र.भोपाल को भिजवाना, आरओ रिपोर्ट, चैक मेमो, इण्डेक्स कार्ड आदि तैयार कराना तथा संबंधी रिटर्निग आफीसर के माध्यम से आयोग/ मु.नि.पदा को भिजवाना, स्ट्रांग रूम का प्रमाण पत्र जारी करना इनका सहयोग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड, श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा स्टेनों टू एडीएम, दीपक तिवारी सहायक ग्रेड-3, श्री एस के त्रिवेदी सहायक साख्यिकी अधिकारी भिण्ड, श्री अजय मिश्रा डाटा इन्ट्री आपरेटर स्वास्थ्य विभाग, श्री अन्वेश गुप्ता डाटा इन्ट्री आपरेटर जिला पंचायत शामिल रहेगें।

       श्री छोटसिंह ए.डी.एम भिण्ड को रूट चार्ट एवं नक्शा तैयार करना एवं संबंधितो को भिजवाना, मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने तक वाहनों का आकलन करना, वाहन किराये से लेने पर देयक तैयार करना, अभ्यर्थियों के चुनाव प्रचार के लिए वाहन की अनुमति देना, निर्वाचन कार्य में संलग्न वाहनों की नंबरिग तथा एक दिन पूर्व उन पर रूट चार्ट चिपकाना, मतदान दलों की परिवहन व्यवस्था, जोनल अधिकारियो के लिये परिवहन व्यवस्था, पर्याप्त मात्रा में रिजर्व में वाहनों की व्यवस्था, पुलिस बल मूवमेण्ट के लिये परिवहन व्यवस्था, सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा निर्वाचन के अन्य अधिकारियों हेतु परिवहन व्यवस्था, पी.ओ.एल का हिसाब रखना, वाहन पंजी लॉग बुक सहित रखना, जोनल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, चुनाव तत्काल के स्टीकर तैयार करवाकर वाहनों पर लगवाना, निर्वाचन के समस्त अन्य कार्यो हेतु वाहन उपलब्ध कराना, सर्किट हाउस के सभी कक्षों को आरक्षित कराना तथा उनको सुसज्जित करना, चुनाव प्रेक्षकों की आवास एवं भोजन व्यवस्था इनका सहयोग श्री जिला परिहवन अधिकारी भिण्ड, श्री अशोक सेन अपर तहसीलदार, रक्षित पुलिस निरीक्षक, श्री राजेन्द्र कटारे स्टेनों, श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया सहायक ग्रेड-3, श्री संजय चौधरी सहायक ग्रेड-3 तहसील कार्यालय भिण्ड, श्री शिवप्रसाद राजपूत भू अभिलेख कार्यालय भिण्ड शामिल है।

       छोटे सिंह अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड को चुनाव प्रेक्षकों हेतु जानकारी का फोल्डर,मानचित्र, मतदान केन्द्र की सूची एवं रूट चार्ट उपलब्ध कराना, चुनाव प्रेक्षकों के भ्रमण हेतु परिवहन व्यवस्था, सभी प्रेक्षकों को ग्वालियर से रिसीब कर भिण्ड लाने की व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा उपलब्ध कराना, सर्किट हाउस में फैक्स, कम्प्यूटर ईमेल, टीवी एवं एसटीडी फोन आदि की व्यवस्था करना, प्रेक्षकों हेतु गाईड/स्टेनो/टायपिंग की व्यवस्था करना, इनका सहयोग जिला आवकारी अधिकारी भिण्ड, श्री सारस्वत महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मालनपुर गोहद की संपूर्ण व्यवस्था करेंगे।

       श्री छोटेसिंह अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड को विधानसभा वार सभी अनुविभागीय अधिकारी को वीडियो ग्राफर उपलब्ध कराना, महत्वपूर्ण राजनैतिक रैलियों/ सभाओं की वीडियो ग्राफी सुनिश्चित कराना, नाम निर्देशन के समय वीडियों ग्राफी कराना, इनका सहयोग श्री सुरेश कौशल निर्वाचन कार्यालय भिण्ड करेगें।

       श्री छोटे सिंह एडीएम भिण्ड को जनसभाओं की व्यवस्था करवाने तथा शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था संधारण एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी की व्यवस्था करवाना, कम्युनिकेशन प्लान तैयार करना, बल्नरेबिलटी मैपिंग क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, इनका सहयोग एसडीएम गोहद, एसडीओपी गोहद, श्री शैलेन्द्र शर्मा एपीओ करेगें। श्री ए.के. चांदिल डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन की समस्त तैयारियां, मतदान केन्द्रों की स्थापना से जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारियों से समन्वय करना, निर्वाचन अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन हस्ताक्षर नमूने आरओ से करना, भण्डार शाखा को उपलब्ध कराना, नाम निर्देशन से संबंधित सभी व्यवस्था, जिला अधिकारियों की बैठक, राजनैतिक दलों की बैठका , निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए करना, स्टेडिंग कमेटी का गठनकरना इनका सहयोग निर्वाचन कार्यालय का स्टाफ शामिल है।

       श्री ए.के. चांदिल डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को शस्त्र जमा कराये जाने हेतु व्यवस्था, धारा 144 के अंतर्गत समस्त कार्य, कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 127-क संबंधित मुद्रकों संबंधित कार्य एंव निगरानी, दैनिक प्रतिवेदन मु.नि.पदा को भेजना, इनका सहयोग आर्म्स शाखा का स्टाफ  करेगें।

       श्री ए.के. चांदिल डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को मतदान दलों का गठन, केन्द्र शासन एवं राज्य शासन सूची प्राप्त करना, मतदान दलों की नियुक्ति पत्र जोनल अधिकारियों की नियुक्ति, सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति, निर्वाचन के विभिन्न कार्यो हेतु अधिकारियों द्वारा मांग अनुसार करना, विशेष पुलिस अधिकारी की पुलिस व्यवस्था बनाना, मतगणना दलों का गठन, मतगणना दलों, एआरओं आदि की पत्र जारी करना, होमगार्ड कॉल आउट, आबकारी एवं पुलिस विभाग से अभ्यर्थियों की जानकारी प्राप्त करना, निर्वाचन तथा मतगणना के दौरान पुलिस एवं अन्य बलों की व्यवस्था, माइक्रो आब्जबर्स का चयन करना, मतगणना मशीनों का रेण्डमाईजेशन करवाना, इनका सहयोग ओ.पी. हिण्डोलिया सहायक ग्रेड-2, श्री विनोद जैन निरीक्षक ए.आर.सी.एस, श्री विवेक शर्मा जिला सन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र  करेगें।

       श्री ए.के. चांदिल उप जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड एवं श्री अजय त्रिपाठी डी.आर.ओ को मतगणना परिणाम के कम्प्यूटरराईज विधानसभा वार कम्प्यूटरों की व्यवस्था, निर्वाचन परिणाम तैयार कनवाना निर्देशानुसार आयोग को प्रेषण, निर्वाचन की विवरणी की घो प्रपत्र तैयार करना, मतगणना के टेबूलेशन एवं परिणाम तैयारी, इनका सहयोग जिला सूचना केन्द्र का स्टॉफ  करेगें।

       श्री एल.एस.सोनी डिप्टी कलेक्टर एवं श्री एम.के.ध्दिवेदी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को प्रशिक्षण के लिए समय चक्र तैयार करना, मतदान दलों, जोनल अधिकारियों मजिस्ट्रेटों की प्रशिक्षिण व्यवस्था, प्रशिक्षिण से संबंधित नोट एवं प्रारूप सामग्री तैयार करना एवं संबंधितों को करना, प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण करना, मतगणना दलों तथा सारणी गण प्रशिक्षण व्यवस्था करना, मास्टर ट्रेनर्स तैयार कना, पुलिस अधिकारियों ई.व्हीएम आयोजित करना, माइक्रोआब्जबर्स का प्रशिक्षण आयोजित तथा उन्हें फॉमेंट उपलब्ध कराना, मतगणना कक्ष में टेबुलेशन हेतु व्यव्स्था एवं प्रशिक्षण  करेगें।

       श्री एलएस सोनी डिप्टी कलेक्टर भिण्ड को मतदान एवं मतगणना के उपरांत समस्त कागजों एवं ईव्हीएम की निर्वाचन आयोग की गोपनीय सील द्वारा सीलिंग कर संबंधित सहायक रिटर्निग आफीसर के माध्यम से डबल लॉक में रखवाकर कोषालय अधिकारी को सौपना, ईव्हीएम परिनियत/ अपरनियत लिफाफो इत्यादि की तत्काल रूप से सलिंग करवाने की जिम्मेदारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निग आफीसर की होगी, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के प्रावधानों के पालन एवं शिकायतों पर कार्यवाही, चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने की व्यवस्था, इनका सहयोग संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निग आफीसर, श्री आर.एन.मिश्रा अधीक्षक भू अभिलेख, श्रीमती नीना गौर अतिरिक्त तहसीलदार गोहद, तहसील गोहद का स्टाफ  करेगें।,

       श्री अमरेश श्रीवास्तव एसडीएम अटेर को निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था, मतदान सामग्री निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना तथा मतदान केन्द्र वार जमाना, मतदान सामग्री का वितरण, विधानसभा क्षेत्र गोहद के लिये मतदान दलों एवं जोनल आफीसर्स हेतु संपूर्ण चुनाव सामग्री विधानसभा क्षेत्र के मान से आंकलन कर संबंधित सहायक रिटर्निग आफीसर, तहसीलदार को प्रदाय करना, विधानसभा क्षेत्र गोहद की मतदान सामग्री परिनियत, अपनियत लिफाफे तथा अन्य सामग्री की प्राप्ति के लिए काउण्टर स्थापित करना तथा संबंधित कर्मियों की नियुक्ति, इनका सहयोग श्री आर.एन.मिश्रा अधीक्षक भू अभिलेख एवं उनका स्टाफ, श्री देवेन्द्र परमार सहायक ग्रेड-3 फूट एवं ड्रग सीएमओ स्वास्थ्य कार्यालय  करेगें।

       श्री अमरेश श्रीवास्तव एसडीएम भिण्ड को निर्वाचन कार्यालय, कलेक्ट्रेट में सतत विद्युत आपर्ति की व्यवस्था करना, मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर सतत विद्युत की आपूर्ति व्यवस्था करना, मतदान सामग्री वितरण के लिए संपूर्ण वेरिकेटिंग व्यवस्था, मतदान सामग्री वापसी के लिए संपूर्ण वेरिटिंग व्यवस्था, समस्त  स्ट्रांग रूम तैयार कराना, मतगणना स्थल पर बेरिकेटिंग की व्यवस्था करना, निर्वाचन कार्यालय एवं आसपास में प्रकाश एवं माईक की व्यवस्था, सामग्री वितरण के समय प्रकाश एवं माईक की व्यवस्था, सामग्री वापसी के समय प्रकाश एवं माईक की व्यवस्था, मतगणना स्थल पर प्रकाश एवं माईक की व्यवस्था, मतगणना कक्षों में सुरक्षा हेतु जालियां लगवाना, चिन्हित मतदाता सूची तैयार करना, इनका सहयोग श्री अरूण शर्मा डीई विद्युत विभाग भिण्ड, श्री अशोक कुमार कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग भिण्ड, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी भिण्ड, अनुविभागीय अधिकारी वन भिण्ड  करेगें।

       श्री जी.एस.परमार सहायक आपूर्ति अधिकारी भिण्ड को निर्वाचन के दौरान डीजल/ पेट्रोल की पूर्ति से संबंधित व्यवस्था, मतगणना दल हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्धारित दर पर भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था एवं वितरण कराना, मतदान कर्मियों के ठहरने के स्थान पर उचित मूल्य पर भोजन व स्वल्पहार आदि कराने की व्यवस्था, इनका सहयोग आपूर्ति अधिकारी का स्टॉफ  करेगें।

       श्री अजय त्रिपाठी डी.आई.ओ. को निर्वाचन से संबंधित कम्प्यूटरीकरण के समस्त कार्य इनका सहयोग शर्मा प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड  करेगें।

       श्री नीरज विजयवर्गीय वरिष्ठ लेखा अधिकारी को जोनल अधिकारियों एवं मतदान दलों को मानदेय तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से वितरण करना, मतगणना दलों का मानदेय वितरण करना, इनका सहयोग श्री एल आर परसोले, लेखापाल श्री जयनारायण श्रीवास्तव लेखापाल जिला चिकित्सालय भिण्ड  करेगें।

       श्री वाय.एस.भदौरिया जिला कोषालय अधिकारी भिण्ड एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को ईव्हीएम की जांच करना, ईव्हीएम को निर्वाचन हेतु तैयार कर सील करना, ईव्हीएम वितरण संबंधी समस्त कार्य, ईव्हीएम को सुरक्षित रखना, मतपत्र मुद्रण करना, स्ट्रांगरूम तैयार करना, ईव्हीएम रखने हेतु रेंक तैयार कराना तथा मतदान केन्द्र क्रमांक अंकित कराना, ईव्हीएम हेतु स्ट्रिप सील, पेपर सील इत्यादि का वितरण, पीठासीन अधिकारियों की डायरी का वितरण, मतदान उपरांत ईव्हीएम मतपत्र लेखा पीठासीन की डायरी इत्यादि प्राप्त करने हेतु काउण्टर तैयारी तथा इनके परीक्षण एवं जांच की व्यवस्था हेतु कर्मचारियों की व्यवस्था, मतपत्र लेखा सुरक्षित रखना तथा मतगणना के समय वितरण कराना, ईव्हीएम मतगणना परिवहन पर्ची छपवाना, ईव्हीएम तथा अन्य सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु विधानसभा वार काउण्टरों की व्यवस्था तथा उन पर कर्मचारियों की नियुक्ति, स्ट्रांगरूम से मतगणना टेबिल तक ईव्हीएम पहुंचाने की व्यवस्था संबंधित विधानसभा क्षेत्र के तहसीलदारों के माध्यम से, मतगणना उपरांत ईव्हीएम को स्ट्रांग रूम में रखना संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से, मतदान के पूर्व एवं पश्चात ईव्हीएम नियत स्थान पर रखने की व्यवस्था करना, स्ट्रांग रूम हेतु ईव्हीएम के परिवहन हेतु लॉग बुक का संधारण, इनका सहयोग महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र भिण्ड, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग भिण्ड, जिला कोषालय का स्टाफ  करेगें।

       श्री विक्रम सिंह चौहान संभागीय लेखा अधिकारी जल संसाधन भिण्ड एवं वाणिज्यकर अधिकारी भिण्ड को पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्र लेखा एवं पीएस05 प्राप्त करना एवं उसकी जांच करना, उक्त कार्य हेतु विधानसभा क्षेत्रवार 5-6 कर्मचारियों के दो-दो काउण्टरों हेतु नियुक्ति करना, विधानसभा क्षेत्रवार पुरूष/ महिला द्वारा डाले गये मतों की जानकारी को संकलित करना एवं प्रतिशत निकालना, मतगणना के समय गणना पत्रक आदि तैयार करने के लिए प्रभारी अधिकारी मतगणना के माध्यम से स्टाफ की व्यवस्था, आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों पर मतदान एवं मतगणना की रिपोर्ट तैयार करना, इनका सहयोग श्री अजय त्रिपाठी डीआईओ श्री एके कुलश्रेष्ठ सहायक सांख्यकी अधिकारी, श्री एमके विमलेष, सहायक सांख्यकी अधिकारी, श्री आरसी दौहरे सहायक सांख्यकि अधिकारी, श्री डीसी दौहरे सहायक सांख्यकी अधिकारी करेगें।

       श्री वशिष्ठ जिला सूचना एवं प्रकाशन अधिकारी को प्रभारी मीडिया सेंटर, संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में प्रचार प्रसार की व्यवस्था करना, महत्वपूर्ण जानकारी को जन साधारण तकक पहुंचाने हेतु नि:शुल्क प्रेसनोट जारी करने संबंधी कार्य, प्रेस वार्ता में अपर जिला दण्डाधिकारी को सहयोग करना, नामांकन फार्म से संबंधित घोषणाओं को नियमानुसार मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराना इनका सहयोग जिला जनसम्पर्क कार्यालय भिण्ड का स्टाफ  करेगें।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड को जोनल अधिकारियों के साथ चिकित्सकों एवं दवाईयों की व्यवस्था, मतगणना स्थल पर चिकित्सकों एवं दवाईयों की व्यवस्था एम्बूलेंस सहित, निर्वाचन कार्यालय में मेडीसिन किट के साथ चिकित्सक, कम्पाउण्डर की व्यवस्था इनका सहयोग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का स्टाफ  करेगें।

       श्री डीआर कुर्रे एसडीएम भिण्ड को शिकायतों पर कार्यवाही, शिकायतों के संबंध में दैनिक प्रतिवेदन निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल एवं आयुक्त चंबल संभाग मुरैना को भेजना, आयोग से प्राप्त होने वाली समय सीमा के समस्त पत्रों की पंजी संधारित करना तथा उनका समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करवाना इनका सहयोग डीआरसीएस का स्टाफ  करेगें।

       श्री एसएन दीक्षित संभागीय लेखा अधिकारी लोक निर्माण विभाग गोहद को अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत निर्वाचन व्यय लेखों को निर्धारित प्रारूप में संकलित करना, व्यय लेखों से संबंधित अंतिम प्रतिवेदन तैयार करना, निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायतों की जांच करना, तहसीलदार/थाना प्रभारियों से प्रत्याशियों के निर्वाचन के व्यय के संबंध में दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त करना तथा जिले का इकजाई प्रतिवेदन मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजना इनका सहयोग श्री आर एस सौनी सहायक ग्रेड-2 जल संशाधन विभाग गोहद, श्री वेदप्रकाश सिंह चौहान सहायक ग्रेड-3 जल संशाधन विभाग गोहद, श्री अनिल कुमार शर्मा सहायक ग्रेड-3 जल संशाधन विभाग गोहद करेगें।

       श्री हनुमत उप संचालक कृषि को हॉट लाईन एवं कन्ट्रोल रूम प्रभारी, कंट्रोल रूम में 24 घण्टे कर्मचारियों/ कम्प्यूटर ऑपरेटरों की डयूटी लगाना, मतदान दलों के रवाना होने एवं गन्तव्य स्थान पर पहुंचने की ओके रिपोर्ट प्राप्त कर आयोग को भेजने की व्यवस्था करना, आयोग द्वारा अन्य से प्राप्त होने वाले निर्देशों/ जानकारी को पालन हेतु संबंधित आफीसरों/ तहसीलदारों से जानकारी प्राप्त करना, समस्त सहायक रिटर्निग आफीसरों/ तहसीलदारों से जानकारी प्राप्त करना, नियंत्रण कक्ष में कम्प्यूटर फैक्स, टेलीफोन की व्यवस्था, आयोग को प्रतिदिन भेजे जाने वाली जानकारी का प्रेषण सुनिश्चित करना, नाम निर्देशन पत्रों से संबंधित जानकारी रिटर्निग आफीसर से प्राप्त कर उन्हें आयोग को भेजने की व्यवस्था, अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र उनके शपथ पत्र आदि की स्केनिंग, नामांकन से संबंधित निर्धारित प्रपत्रों की जानकारी की तैयारी करना एवं फैक्स, के माध्मय से आयोग/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को भेजना, आयोग को भेजे जाने वाली समस्त जानकारी जिनका फैक्स/ स्केन कर भेजा जाना सुनिश्चित करना इनका सहयोग जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र का स्टाफ, श्री डीएन चतुर्वेदी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिण्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग का स्टाफ  करेगें।

       श्री हनमंत उप संचालक कृषि भिण्ड को डांक मतपत्र आकलन कर मुद्रित कराना, डांक मतपत्र जारी करना, प्राप्त करना, सुरक्षित रखना एवं मतगणना के समय प्रस्तुत कराना, ईडीसी से संबंधित समस्त कार्यवाही करना, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र ईडीसी जारी करना, प्रोक्सी वोट से संबंधित समस्त कार्यवाही, मतगणना एजेंट नियुक्त करना तथा उनके लिये फोटो युक्त पास जारी करना, मतगणना से संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों के पास जारी करना इनका सहयोग श्री रामशकर शर्मा प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय सिमराव, कृषि विभाग का स्टाफ करेगें।

       अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड को संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस व्यवस्था, मतदान दलों, जोनल अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पुलिस बल उपलब्ध कराना, अधिकृत वाहनों के लिए पार्किग की व्यवस्था तथा पार्किग स्थल पर पुलिस नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था, मतगणना स्थल वार पुलिस बल की व्यवस्था करना इनका सहयोग पुलिस विभाग  करेगें।

       श्री भिलवार जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड एवं श्री विजय सिंह प्राचार्य डाइट भिण्ड को मतगणना कक्षों में बैठक व्यवस्था तथा आवश्यक टेबिल कुर्सियों की व्यवस्था, मतगणना कक्ष के बाहर तथा मतगणना टेबिलों पर नम्बर अंकित करना, मतगणना हेतु सामग्री प्राप्त करना तथा उस मतगणना टेबिलों में लगाना, इनका सहयोग कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड, श्री गोपाल सिंह भदौरिया सहायक संचालक शिक्षा भिण्ड एवं शिक्षा विभाग का स्टाफ सहयोग करेगें।      श्री सुरेश जैन मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड को सामग्री वितरण/ वापसी स्थल, वाहन पार्किग स्थल, मतदान कर्मियों के ठहरने के लिये आरक्षित स्थलों पर प्रकाश सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शहर के मतदान केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार फर्नीचर प्रकाश, पेयजल एवं सफाई व्यवस्था, मतगणना स्थल पर सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था, इनका सहयोग नगर पालिका का स्वास्थ्य अधिकारी एवं जल आपूर्ति का स्टाफ करेगें।

       अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद को अपने अनुविभाग के अंतर्गत निर्वाचन का पर्यवेक्षण एवं कानून व्यवस्था, अपने अनुविभाग के विधानसभा क्षेत्र की सामग्री का वितरण मतदान दलों को करना एवं पानी छाया तथा प्रकाश व्यवस्था करना, जोनल अधिकारियों एवं मतदान दलों को सामग्री वितरण कराना तथा मतदान दलों को मानदेय वितरण की व्यवस्था, मतदान दालें को मतदान केन्द्र पर पहुंचाने एवं मतदान उपरांत भिण्ड कलेक्ट्रेटोरेट में मतगणना स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था करना, अपने अनुविभाग में चुनाव आचार संहिता एवं सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही मतदान केन्द्रों पर मतदान हेतु व्यवस्था, मतदान केन्द्रों के नाम एवं क्रमांक अंकित करना, अपने अनुविभाग में मतदान दलों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करना, मतदान दलों के मतदान केन्द्रों पर पहुचाने की विधानसभा वार ओके रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम में भिजवाने की व्यवस्था करना, अनुविभाग के अंतर्गत विधानसभा वार वीडियो ग्राफरों की व्यवस्था, अभ्यर्थियों के चुनाव प्रचार के समय राजनैतिक दलों के नेताओं की आमसभाओं की वीडियोग्राफी कराने की व्यवस्था करना, अपने अनुविभाग में कट्रोल रूम की व्यवस्था करना, तथा उनमें फोन तथा चोबीसों घण्टे आवश्यकतानुसार कर्मचारी नियुक्त करना, अपने अनुविभाग के अतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों हेतु रूम मरम्मत तथा मार्ग चिन्ह अंकित करना, अपने अनुविभाग से बाहर चुनाव कार्य हेतु जाने वाले चुनाव कर्मियों हेतु परिवहन की व्यवस्था करना, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करना, आमसभाओं/ जुलूसों इत्यादि की अनुमति प्रदान करना, कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत अनुमति प्रदान करना, अपने अनुविभाग में स्ट्रांग रूम की व्यवस्था तथा ईव्हीएम जिला कार्यालय से प्राप्त कर उनको रखे जाने की व्यवस्था, अपने अनुविभाग से संबंधित पुलिस से समन्वय बनाये रखना, निर्वाचन उपरांत ईव्हीएम परिनियत तथा अपरिनियत लिफाफाकों को सील करने की व्यवस्था करना, अपने विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबिल तक ईव्हीएम लाने हेतु तहसीलदार को जिला कोषालय अधिकारी से समन्वयक कर अधिकृत करना, निर्वाचन के संबंध में जिला कार्यालय तथा कलेक्टर के सतत सम्पर्क में रहना, निर्वाचन संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराना, अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर के जिलो में जाने वाले मतदान कर्मियों तथा विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों के डयूटी आदेश प्राप्त कर वितरित कराना, संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ सभी संवेदशनील मतदान केन्द्रों का भ्रमण करना, निर्वाचन प्रेक्षकों के भ्रमण के दौरान उनके आवास की व्यवस्था इनका सहयोग तहसील गोहद का स्टाफ करेगा।

       कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड को विभिन्न राजनैतिक दलों के विशिष्ट राजनेताओं के भिण्ड जिले में भ्रमण पर आने हेतु क्वाडिनेटस राजनैतिक दलों के कार्यालयों को भिजवाने इनका सहयोग पीडब्ल्यूडी भिण्ड का स्टाफ का करेगा।

       श्री मनोज माथुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निग आफीसर विधानसभा गोहद अजा को अभ्यर्थियों से नामांकन फार्म प्राप्त करना, नाम निर्देशन के समय लिपिकीय कार्य, प्रारूप तैयार कर कम्प्यूटर में फीडिंग करवाना, रिटर्निग ऑफीसर का प्रतिवेदन तैयार करना, अभ्यर्थियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के नमूना हस्ताक्षर प्राप्त करना, अभ्यर्थि व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के फोटोयुक्त परिचय पत्र जारी करना इनका सहयोग श्री गोपाल बाथम सहायक गेड-2, श्री अजीम खान सहायक ग्रेड-2, श्री चेतन्य प्रकाश जैन सहायक ग्रेड-3, श्री एचके दुबे आपरेटर तहसील गोहद का करेगें।

       जिला योजना अधिकारी को नाम निर्देशन पत्रों से संबंधित जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल व आयुक्त चंबल संभाग मुरैना को विशेष वाहक से भेजने की व्यवस्था करना इनका सहयोग हितेन्द्र शर्मा प्रोग्रामर डीपीसी  करेगें।

 

विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यालय पर अधीक्षण यंत्री ने ध्वजारोहरण किया

विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यालय पर अधीक्षण यंत्री ने ध्वजारोहरण किया

भिण्ड 15 अगस्त 2009

      वाटर वर्क्स स्थिति म.प्र. विद्युत वितरण कम्पनी लिमी के कार्यालय पर अधीक्षण यंत्री श्री एस.के. त्रिवेदी ने ध्वजारोहण किया तथा सी.एम.डी. श्री संजय शुक्ला के कर्मचारियों के नाम संदेश का वाचन किया।

       इस अवसर पर डीई श्री अरूण शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

कलेक्टर, एसपी ने छात्रावास में पौधा रोपा

कलेक्टर, एसपी ने छात्रावास में पौधा रोपा

भिण्ड 15 अगस्त 2009

      स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री के.सी. जैन, पुलिस अधीक्षक डा राजेन्द्र प्रसाद, एडीएम श्री छोटेसिंह ने शासकीय अनुसूचित जाति छात्रावास तथा आश्रम में पौध रोपण किया।

       इस अवसर पर ही जिला संयोजक श्रीमती मोहनी श्रीवास्तव, जिला शिक्षाधिकारी श्री भिलवार जिला सूचना अधिकारी श्री अजय त्रिपाठी ने भी छात्रावास परिसर में पौध रोपण किया।

 

कलेक्टर, एसपी ने कॉटनजीन स्कूल में लिया विशेष भोज

कलेक्टर, एसपी ने कॉटनजीन स्कूल में लिया विशेष भोज

भिण्ड 15 अगस्त 2009

      राज्य शासन के निर्देशानुसार आज जिले के सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के लिये विशेष भोज का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री के.सी.जैन एवं पुलिस अधीक्षक डा राजेन्द्र प्रसाद ने शा0मा0वि0 कॉटनजीन में बच्चों के साथ विशेष भोज का आनंन्द लिया।

       इसीक्रम में सभी जिला अधिकारियों द्वारा एक-एक विद्यालय में बच्चों के साथ विशेष भोज लिया गया ।

 

कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया गया

कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया गया

भिण्ड 15 अगस्त 2009

       जिला कलेक्टर  श्री के.सी. जैन ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रात: 8 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन  में आयोजित  समारोह में ध्वजारोहण  किया। पुलिस अधीक्षक डा राजेन्द्र प्रसाद ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके अलावा सभी कार्यालय प्रमुखों ने भी अपने-अपने भवनों पर ध्वजारोहण किया व राष्ट्रीय गान का गायन किया गया ।

 

स्वतंत्रता दिवस समारोह की 62 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास व गरिमा पूर्ण ढंग से सम्पन्न

स्वतंत्रता दिवस समारोह की 62 वीं वर्षगांठ  हर्षोल्लास व गरिमा पूर्ण ढंग से सम्पन्न

                                                 भिण्ड 15 अगस्त 2009

      देश की आजादी की 62 वीं वर्षगांठ आज जिले में गरिमापूर्ण व हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि तथा कलेक्टर श्री के.सी. जैन ने ध्वजारोहण किया तथा संयुक्त परेड की सलामी ली। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ध्दारा राष्ट्रीय गीतों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुती दी गई।

       स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ प्रात: 9 बजे समारोह के मुख्य अतिथि व कलेक्टर श्री के.सी.जैन ध्दारा राष्ट्रीय ध्वज के फहराने व राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने पुलिस अधीक्षक भिण्ड डा राजेन्द्र प्रसाद के साथ परेड की सलामी ली तथा विशेष रूप से सुसज्जित खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया।

     मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के उपरान्त पुलिस के जवानों ध्दारा हर्ष फायर किये गये,तदुपरान्त परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री मुकेश दीक्षित के नेतृत्व में जिला पुलिस बल,17 वीं बटालियन एस0 0 एफ0, होमगार्ड , एन0 सी0 सी0 जूनियर तथा शैक्षणिक संस्थाओं में आई0 पी0 एस0 अकादमी ,राजेन्द्र कान्वेंट स्कूल बालक, बालिका, बिहारी विद्या मंदिर, सिटी सेंट्रल स्कूल के छात्र-छात्राओं ध्दारा आकर्षक मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट के बाद मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री के.सी.जैन व  पुलिस अधीक्षक डा राजेन्द्र प्रसाद ने प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों  व कारगिल शहीदों की विधवाओं व मीसा बंदियों को माल्यार्पण व श्रीफल भेंट कर सम्मानित  किया।

      स्कूली छात्र-छात्राओं ध्दारा राष्ट्रीय व लोक नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजेन्द्र कान्वेट स्कूल, इम्मानुएल कान्वेन्ट स्कूल, बिहारी बाल मंदिर स्कूल, शा0 लक्ष्मी बाई कन्या उ0मा0वि0 भिण्ड, शा0उत्कृष्ट मा0वि0क्रमांक 1, सामूहिक व्यायाम में सिटी सेन्ट्रल स्कूल, राजेन्द्र कान्वेन्ट स्कूल, शा0उत्कृष्ट उ0मा0वि0 शामिल हुये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री के.सी.जैन  ने  पुरस्कार  का  वितरण किया गया। परेड के लिये 17 वीं बटालियन को प्रथम, होमगार्ड को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल को तृतीय पुरूष्कार प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बिहारी  बाल  मंदिरको प्रथम, महारानी लक्ष्मीबाई उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय, तथा इम्मानुएल मिशन को तृतीय पुरूष्कार वितरण किया गया। पीटी के सामूहिक व्यायाम में सिटी सेंटर स्कूल को प्रथम, राजेन्द्र कान्वेन्ट स्कूल को द्वितीय, शा00मा0 को तृतीय पुरूष्कार दिया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों को भी पुरूष्कार प्रदान किये।

कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री कोकसिंह नरवरिया, जिला अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री अवधेश सिंह कुशवाह, सदस्य केशव सिंह भदौरिया श्रीराम जाटव, श्री परशुराम सिंह भदौरिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक, एडीएम श्री छोटेसिंह सहित सभी प्रशासनिक अधिकारीगण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,तथा स्कूली छात्र-छात्राएें उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रात: शहर में स्कूल छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरियां निकाली गई । जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन सभी जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों पर गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

 

अल्प वर्षा की स्थिति की कलेक्टर द्वारा समीक्षा

अल्प वर्षा की स्थिति की कलेक्टर द्वारा समीक्षा

भिण्ड 14 अगस्त 2009

       जिले में अल्प वर्षा की स्थिति से निपटने के लिए विभागीय तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर श्री के.सी. जैन द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। उन्होंने कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। बैठक में ए.डी.एम श्री छोटेसिंह, सभी एसडीएम, तहसीलदार, विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

       कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि जिले में गत वर्ष 14 अगस्त 09 तक 791 मी.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। जबकि चालू वर्षा में आज दिनांक तक  167 मी.मी. वर्षा हुई है, मानसून की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन द्वारा अवर्षा की स्थिति हेतु आकस्मिक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गये है। उन्होंने कहा कि जिले में अल्प वर्षा के कारण खरीफ के 90 हजार हैक्टेयर प्रस्तावित वोनी क्षेत्र में से 37 हजार हेक्टैयर में ही बोनी कार्य किया गया था जिसमें से कृषि विभाग के अनुमानों के अनुसार लगभग 42 प्रतिशत फसल नष्ट हो चुकी है । उन्होंने अधीक्षक भू अभिलेख को निर्देश दिए कि अल्प वर्षा तथा फसलों पर हुए प्रभाव का नजरी आकलन कर दो दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

       श्री जैन ने शहरी और ग्रामीण क्षैत्रों में पेयजल की स्थिति की समीक्षा की तथा कहा कि शहरी क्षैत्र में पेयजल हेतु आगामी जून 10 तक के लिए पानी की स्थिति का आकलन करें । उन्होंने कहा कि आकस्मिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये पेयजल स्रोत चिन्हित कर रखे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षैत्रों में हैण्डपम्पों के संधारण कार्य नियमित रूप से किया जावे। उन्होंने ग्रामीण क्षैत्रों की बंद पडी नलजल योजनाओं को शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश भी ग्राम पंचायतों को दिए जावे। उन्होंने कहा कि जो नलजल योजनाऐ विद्युत अवरोध के कारण बंद पडी है उन्हें शीघ्र प्रारंभ कराया जावे तथा विद्युत कटौती से छूट हेतु राज्य शासन से अनुमति मॉगी जावे।

       श्री जैन ने पशुओं के लिए चारे की स्थिति तथा आकस्मिक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए । उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एनसी गुप्ता को दवाओं स्थिति तथा भविष्य में उनकी आवश्यकता का अनुमान प्रस्तावित करने को कहा जिससे राज्य सरकार से राशि की मॉग की जा सके। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जिले में प्राप्त खाद्यान्न के आवंटन की समीक्षा के निर्देश भी दिए।

 

अशासकीय व्यक्ति शासकीय कार्यक्रमों में ध्वजारोहण नही कर सकेगें

अशासकीय व्यक्ति शासकीय कार्यक्रमों में ध्वजारोहण नही कर सकेगें

भिण्ड 14 अगस्त 2009

       म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में विधानसभा क्षेत्र गोहद के निर्वाचन की घोषणा के फलस्वरूप आर्दश आचरण संहिता लागू हो जाने से 15 अगस्त 09 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी अशासकीय व्यक्ति द्वारा शासकीय भवनों एवं शासकीय कार्यक्रमों में ध्वजारोहण नही किया जावेगा और न ही सलामी ली जावेगी और न ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जावेगा।

 

शासकीय कर्मियों का अवकाश प्रतिबंधित

शासकीय कर्मियों का अवकाश प्रतिबंधित

भिण्ड 14 अगस्त 2009

कलेक्टर श्री के.सी.जैन ने गोहद विधानसभा निर्वाचन  को दृष्टिगत रखते हुये जिले के सभी शासकीय कर्मियों के अवकाश जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सभी अपने मुख्यालय पर निवास करने के निर्देश जारी किये हैं।

श्री जैन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2009 की घोषणा की गई है। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जिले के सभी अधिकारी/कर्मचारियों की सेवाओं की आवश्यकता होगी। अत: निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्ति तक जिले के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया जाता है। विशेष परिस्थितियों में यदि अवकाश पर जाना आवश्यक है, तो कलेक्टर पूर्व अनुमति के बिना न अवकाश पर जायेंगे और न ही मुख्यालय छोडेंगे।

 

अशासकीय व्यक्ति शासकीय कार्यक्रमों में ध्वजारोहण नही कर सकेगें

अशासकीय व्यक्ति शासकीय कार्यक्रमों में ध्वजारोहण नही कर सकेगें

भिण्ड 14 अगस्त 2009

       म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में विधानसभा क्षेत्र गोहद के निर्वाचन की घोषणा के फलस्वरूप आर्दश आचरण संहिता लागू हो जाने से 15 अगस्त 09 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी अशासकीय व्यक्ति द्वारा शासकीय भवनों एवं शासकीय कार्यक्रमों में ध्वजारोहण नही किया जावेगा और न ही सलामी ली जावेगी और न ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जावेगा।

 

अशासकीय व्यक्ति शासकीय कार्यक्रमों में ध्वजारोहण नही कर सकेगें

अशासकीय व्यक्ति शासकीय कार्यक्रमों में ध्वजारोहण नही कर सकेगें

भिण्ड 14 अगस्त 2009

       म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में विधानसभा क्षेत्र गोहद के निर्वाचन की घोषणा के फलस्वरूप आर्दश आचरण संहिता लागू हो जाने से 15 अगस्त 09 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी अशासकीय व्यक्ति द्वारा शासकीय भवनों एवं शासकीय कार्यक्रमों में ध्वजारोहण नही किया जावेगा और न ही सलामी ली जावेगी और न ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जावेगा।

 

शासकीय कर्मियों का अवकाश प्रतिबंधित

शासकीय कर्मियों का अवकाश प्रतिबंधित

भिण्ड 14 अगस्त 2009

कलेक्टर श्री के.सी.जैन ने गोहद विधानसभा निर्वाचन  को दृष्टिगत रखते हुये जिले के सभी शासकीय कर्मियों के अवकाश जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सभी अपने मुख्यालय पर निवास करने के निर्देश जारी किये हैं।

श्री जैन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2009 की घोषणा की गई है। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जिले के सभी अधिकारी/कर्मचारियों की सेवाओं की आवश्यकता होगी। अत: निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्ति तक जिले के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया जाता है। विशेष परिस्थितियों में यदि अवकाश पर जाना आवश्यक है, तो कलेक्टर पूर्व अनुमति के बिना न अवकाश पर जायेंगे और न ही मुख्यालय छोडेंगे।

 

शासकीय कर्मियों का अवकाश प्रतिबंधित

शासकीय कर्मियों का अवकाश प्रतिबंधित

भिण्ड 14 अगस्त 2009

कलेक्टर श्री के.सी.जैन ने गोहद विधानसभा निर्वाचन  को दृष्टिगत रखते हुये जिले के सभी शासकीय कर्मियों के अवकाश जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सभी अपने मुख्यालय पर निवास करने के निर्देश जारी किये हैं।

श्री जैन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2009 की घोषणा की गई है। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जिले के सभी अधिकारी/कर्मचारियों की सेवाओं की आवश्यकता होगी। अत: निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्ति तक जिले के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया जाता है। विशेष परिस्थितियों में यदि अवकाश पर जाना आवश्यक है, तो कलेक्टर पूर्व अनुमति के बिना न अवकाश पर जायेंगे और न ही मुख्यालय छोडेंगे।

 

शासकीय कर्मियों का अवकाश प्रतिबंधित

शासकीय कर्मियों का अवकाश प्रतिबंधित

भिण्ड 14 अगस्त 2009

कलेक्टर श्री के.सी.जैन ने गोहद विधानसभा निर्वाचन  को दृष्टिगत रखते हुये जिले के सभी शासकीय कर्मियों के अवकाश जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सभी अपने मुख्यालय पर निवास करने के निर्देश जारी किये हैं।

श्री जैन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2009 की घोषणा की गई है। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जिले के सभी अधिकारी/कर्मचारियों की सेवाओं की आवश्यकता होगी। अत: निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्ति तक जिले के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया जाता है। विशेष परिस्थितियों में यदि अवकाश पर जाना आवश्यक है, तो कलेक्टर पूर्व अनुमति के बिना न अवकाश पर जायेंगे और न ही मुख्यालय छोडेंगे।

 

गोहद विधानसभा उप चुनाव हेतु अधिसूचना 17 अगस्त को जारी होगी

गोहद विधानसभा उप चुनाव हेतु अधिसूचना 17 अगस्त को जारी होगी

भिण्ड 14 अगस्त 2009

       भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षैत्र गोहद के उप चुनाव हेतु कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी. जैन ने कहा कि आयोग के निर्धारित कार्यक्रम हेतु सभी व्यवस्थाएं तय कर ली गई है।

       उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत अधिसूचना का प्रकाशन 17 अगस्त को किया जावेगा। इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्रों को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जावेगी। नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम कोर्ट में 24 आगस्त को प्रात:11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जमा कराये जा सकेगें। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 25 अगस्त को की जावेगी, नाम निर्देशन पत्र 27 अगस्त तक बापस  लिये जा सकेगें। मतदान 10 सितम्बर को तथा मतगणना 14 सितम्बर 09 को की जावेगी।  निर्वाचन प्रक्रिया 17 सितम्बर 09 को समाप्त होगी।

 

बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यत्रों का उपयोग प्रतिबंधित

बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यत्रों का उपयोग प्रतिबंधित

भिण्ड 14 अगस्त 2009

       कोई भी राजनैतिक दल या व्यक्ति बिना पूर्व अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग नही कर सकेगा। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री के.सी.जैन द्वारा मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण नियम 185 तथा ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 के प्रावधानों के तहत जारी किये गये है। यह प्रतिबंध 17 सितम्बर 2009 तक प्रभावशील रहेगा।

       कलेक्टर श्री के.सी. जैन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गोहद विधानसभा उप निर्वाचन 2009 के तहत लोक परिशांति बनाये रखने हेतु सभी राजनैतिक दल तथा व्यक्तियों को निर्देशित किया गया है कि वह चुनाव प्रचार हेतु लाउड स्पीकर की अनुमति 48 घण्टे पूर्व संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से प्राप्त करें। अनुमति प्राप्त किये बिना तथा संबंधित थाने के भारसाधक को पूर्व सूचना दिये बिना किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक प्रयोग आमसभा, जुलूस, जलसा,चलित वाहन में नही किया जा सकेगा। आदेश का उल्लघन करने वाले व्यक्ति या राजनैतिक दल के विरूद्व भारतीय दण्ड संहिता मध्यप्रदेश स्थानीय प्राधिकरण अधिनियम 1964 तथा मध्यप्रदेश लोक कोलाहल नियंत्रण 1985 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

       उन्होंने कहा कि सक्षम अधिकारी संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी व्यक्तियों/ राजनैतिक दलों के 48 घण्टे पूर्व आवेदन प्रस्तुत करने पर लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति निम्न शर्तो के अधीन प्रदान कर सकेगें। म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 तथा ध्वनि प्रदूषण विनियम और नियंत्रण नियम 2000 के प्रावधानों के तहत संबंधित व्यक्ति/ राजनैतिक दल ध्वनि विस्तारकों का उपयोग ह् बॉल्यूम में ध्वनि स्तर परिवेशी ध्वनि मानक 10 डेसीबल से अनधिक पर प्रात:6 बजे से रात्रि 10 बजे तक, यदि अनुमति चलित वाहन में लाउण्डस्पीकर के प्रयोग हेतु ली जाती है तो वाहन का विवरण/ वाहन चालक का नाम तथा उपयोग में लाये जाने वाले मार्ग का विवरण आवेदन को प्रस्तुत करना होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति विश्राति क्षेत्र, न्यायालय चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट, जेल, स्थानीय निकाय के कार्यालय, धार्मिक स्थान, शासकीय कार्यालय, पुलिस थाना, बैंक, दूरसंचार तथा अन्य क्षेत्र जो अन्यथा घोषित किये जाये, से 200 मीटर की परिधि से बाहर प्रदान की जायेगी।

 

आमसभा, जुलूस व लाउडस्पीकर उपयोग की अनुमति एसडीएम देगें

आमसभा, जुलूस व लाउडस्पीकर उपयोग की अनुमति एसडीएम देगें

भिण्ड 14 अगस्त 2009

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री के.सी.जैन द्वारा गोहद विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों को प्रचार कार्य हेतु आमसभा, जुलूस, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अधिकृत किया गया है।

       अनुविभाग गोहद के लिये श्री एमके माथुर, अनुविभाग मेहगांव के लिए श्री जे.पी.सैयाम, अनुविभाग लहार के लिये श्री एसके दुबे, अनुविभाग भिण्ड के लिए श्री डीआर कुर्रे तथा अनुविभाग अटेर के लिये श्री अमरीश श्रीवास्तव को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनुमति प्रदान करने के लिए निर्देश दिए गये है।

 

जिले में धारा 144 लागू सभी शस्त्र लायसेंस निलंबित

जिले में धारा 144 लागू सभी शस्त्र लायसेंस निलंबित

भिण्ड 14 अगस्त 2009

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री के.सी. जैन द्वारा गोहद विधानसभा उप निर्वाचन प्रक्रिया 2009 को दृष्टिगत रखते हुये जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से धारा 144 लागू कर दी गई है। जिसके तहत जिले के सभी शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिये गये है। उक्त धारा के प्रावधानों के तहत राजनैतिक पार्टियों व्यक्तियों द्वारा बंद,चक्काजाम, धरना, आमसभाएें अस्त्र शस्त्र लेकर चलना प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध 17 सितम्बर 2009 तक प्रभावी रहेगें।

       कलेक्टर श्री के.सी. जैन द्वारा दण्डप्रक्रिया सहिता 1973 के प्रावधानों के तहत किसी भी व्यक्ति द्वारा अस्त्र शस्त्र, धारधार हथियार तथा घातक पदार्थ को साथ लेकर चलना सार्वजनिक प्रदर्शन करना, सार्वजनिक रूप से प्रयोग करना, आगुन्तको के स्वागत में हवाई फायर करना, बारूद फटाकों का संग्रहण करना उनका निर्माण व परिवहन करना, बिना किसी युक्त कारण के पत्थर ईट, रोडे, डण्डे, लाठियां का संग्रहण करना, प्रतिबंधित किया गया है।

       कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि राजनैतिक पार्टियों तथा व्यक्तियों द्वारा बंद, चक्का जाम, धरना, आमसभाऐ इत्यादि गतिविधियां तेजी से प्रांरभ कर दी है, जिसमें काफी अधिक संख्या में शस्त्र लायसेंस धारी शस्त्र लेकर सम्मिलित हो सकते है। चूंकि भिण्ड जिले में अधिक संख्या में शस्त्र लायसेंसधारी होने तथा कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से अति संवेदनशील जिला होने के कारण जन समूह के एक स्थान पर जमा होने पर राजनैतिक दलों/ व्यक्तियों द्वारा जनसमूह के मध्य उत्तेजक वक्तव्य देने की आशंका से जन आक्रोश उत्पन्न होकर शस्त्रों का दुरूपयोग की गई भी अप्रिय घटना हो सकती है असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध शस्त्र लेकर चलने से कानून व्यवस्था भंग होने की आशंका भी है भिण्ड जिले में पूर्व में हुये निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों तथा उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं तथा मतदान दलों को आतंकित करने तथा मतदान केन्द्रों पर हिंसाजनिक कार्यवाही करने से कानून व्यवस्था भंग होने से संबंधित घटनाऐ घटित हो चुकी है पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा भी  घातक अस्त्र शस्त्र पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की गई है।