मंगलवार, अगस्त 18, 2009

स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर ध्वजारोहण करेगें अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया

स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर ध्वजारोहण करेगें  अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया

भिण्ड 13 अगस्त 2009

       जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह कलेक्टर श्री के.सी. जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह तैयारियों का पूर्वाभ्यास का अवलोकन भी कलेक्टर श्री के.सी. जैन पुलिस अधीक्षक डा राजेन्द्र प्रसाद ने किया। इस अवसर पर सभी अधिकारी भी उपस्थित थे जिनको समारोह के गरिमा पूर्ण आयोजन हेतु विभिन्न दायित्व सौपे गये है।

       कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमापूर्ण व व्यवस्थित ढंग से आयोजन हेतु सभी अधिकारियों को दायित्व सौपे गये है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग निर्धारित समय सीमा में सौपे गये दायित्वों की पूर्ति करें। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह पुलिस लाईन प्रांगण में प्रात:8.30 बजे से प्रारंभ होगा। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण प्रात:9 बजे किया जावेगा। राष्ट्रगीत के गायन के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा  प्रदेशवासियों  के  नाम  मुख्यमंत्री  के

संदेश का वाचन किया जावेगा। सभी विभागों में ध्वजारोहण प्रात:7.30 बजे तक किया जावेगा। इसके उपरांत विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में सम्मिलित होंगे। कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय कर्मचारी शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी कर्मचारी को एल.डब्ल्यू.पी किया जावेगा।

      पुलिस अधीक्षक डा प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित किया जावे, प्रभात फेरी मार्ग पर भी यातायात व्यवस्था तथा बेरिकेटिग की जावे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप होना चाहिए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को लाने ले जाने की व्यवस्था भी प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जावे।

      स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला पुलिस बल, एसएएफ, होमगार्डस, एनसीसी सीनियर व जूनियर, डिविजन स्काउट गर्ल्स एवं स्काउट बालक उत्कृष्ट हाईस्कूल, कन्या एमएलबी विद्यालय भिण्ड के छात्र एवं छात्राओं द्वारा परेड की जावेगी। इस परेड में शासकीय महाविद्यालय के जो भी छात्र भाग लेने के इच्छुक हो उन्हें संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य छात्र छात्राओं को अभ्यास में नियमित भेजे के लिये निर्देशित करे। परेड का अभ्यास 7 अगस्त 09 से 13 अगस्त 09 तक रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन के मार्गदर्शन में किया जावेगा। परेड ग्राउण्ड मार्च फास्ट की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक भिण्ड करेगें। मुख्य अतिथि के उपरांत के लिये जिप्सी वाहन की व्यवस्था जिला परियोजना अधिकारी डूडा के द्वारा की जावेगी और उक्त वाहन 11 अगस्त 09 तक  रक्षित  पुलिस  लाईन  भिण्ड  को  अधिकारी अनिवार्यत: सौंपा जावे। समारोह स्थल के आसपास सफाई कराने, समारोह स्थल के अंदर  शामियाना  लगवाना  कुर्सियां  रखवाना तथा व्हीआईपी सुविधा के लिये सोफासेट की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी भिण्ड द्वारा की जावेगी। माईक एवं बेट्री आदि की व्यवस्था प्राचार्य डाइट करेगें। रक्षित निरीक्षक के निर्देश में चूने की लाईन डलवाना, पेयजल एवं लाइट तथा फायर बिग्रेड की व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड के द्वारा की जावेगी। कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त घास हटाने, परेड पर लाल मुरम डलवाने, रोलर चलवाना, मंच की रंगाई पुताई एवं बेरीकेटिग आदि की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं वन मण्डलाधिकारी भिण्ड के द्वारा की जावेगी। पीटी एवं परेड का अभ्यास दिनांक 7 अगस्त 09 से 13 अगस्त 09 तक पुलिस लाईन मैदान भिण्ड पर किया गया है चालीस मिनिट की अवधि में पॉच-पॉच मिनिट के आठ सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे उनका अभ्यास पुलिस लाईन में किया गया।

      तहसील एवं विकास खण्ड मुख्यालय पर कार्यक्रम की रूपरेखा अनुविभागीय अधिकारी एवं कार्यालय जनपद पंचायत भिण्ड के द्वारा की जावेगी। पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन शासन निर्देशों के अनुसार कराने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड के द्वारा निर्देश जारी किये जाये। जिन नगरपालिकाओं एवं नगर पंचायतों के मुख्यालय पर ब्लॉक मुख्यालय नही है। वहां पर उक्त समारोह मनाये जाने की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी शासन निर्देशों के अनुसार करेंगे। जिला स्तर की पुलिस लाईन पर 15 अगस्त 09 का समारोह मनाये जाने के समय एम्बूलेंस एवं मेडीकल चिकित्सा एवं सरजीकल चिकित्सा की डयूटी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संपूर्ण व्यवस्था के साथ लगायेगें। समस्त कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय की उपलब्ध जगह पर वृक्षारोपण कार्य अनिवार्य रूप से करायेगें और पौध की व्यवस्था प्रत्येक कार्यालय प्रमुख को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड उनकी मांग अनुसार उपलब्ध करायेगें। वृक्षारोपण होने के पश्चात पौधों की सुरक्षा एवं उनमें पानी डलवाने की व्यवस्था कार्यालय प्रमुख स्वयं करेगें। कलेक्ट्रेट कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस की शाम रोशनी की व्यवस्था की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: