मंगलवार, अगस्त 18, 2009

स्वतंत्रता दिवस समारोह की 62 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास व गरिमा पूर्ण ढंग से सम्पन्न

स्वतंत्रता दिवस समारोह की 62 वीं वर्षगांठ  हर्षोल्लास व गरिमा पूर्ण ढंग से सम्पन्न

                                                 भिण्ड 15 अगस्त 2009

      देश की आजादी की 62 वीं वर्षगांठ आज जिले में गरिमापूर्ण व हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि तथा कलेक्टर श्री के.सी. जैन ने ध्वजारोहण किया तथा संयुक्त परेड की सलामी ली। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ध्दारा राष्ट्रीय गीतों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुती दी गई।

       स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ प्रात: 9 बजे समारोह के मुख्य अतिथि व कलेक्टर श्री के.सी.जैन ध्दारा राष्ट्रीय ध्वज के फहराने व राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने पुलिस अधीक्षक भिण्ड डा राजेन्द्र प्रसाद के साथ परेड की सलामी ली तथा विशेष रूप से सुसज्जित खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया।

     मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के उपरान्त पुलिस के जवानों ध्दारा हर्ष फायर किये गये,तदुपरान्त परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री मुकेश दीक्षित के नेतृत्व में जिला पुलिस बल,17 वीं बटालियन एस0 0 एफ0, होमगार्ड , एन0 सी0 सी0 जूनियर तथा शैक्षणिक संस्थाओं में आई0 पी0 एस0 अकादमी ,राजेन्द्र कान्वेंट स्कूल बालक, बालिका, बिहारी विद्या मंदिर, सिटी सेंट्रल स्कूल के छात्र-छात्राओं ध्दारा आकर्षक मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट के बाद मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री के.सी.जैन व  पुलिस अधीक्षक डा राजेन्द्र प्रसाद ने प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों  व कारगिल शहीदों की विधवाओं व मीसा बंदियों को माल्यार्पण व श्रीफल भेंट कर सम्मानित  किया।

      स्कूली छात्र-छात्राओं ध्दारा राष्ट्रीय व लोक नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजेन्द्र कान्वेट स्कूल, इम्मानुएल कान्वेन्ट स्कूल, बिहारी बाल मंदिर स्कूल, शा0 लक्ष्मी बाई कन्या उ0मा0वि0 भिण्ड, शा0उत्कृष्ट मा0वि0क्रमांक 1, सामूहिक व्यायाम में सिटी सेन्ट्रल स्कूल, राजेन्द्र कान्वेन्ट स्कूल, शा0उत्कृष्ट उ0मा0वि0 शामिल हुये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री के.सी.जैन  ने  पुरस्कार  का  वितरण किया गया। परेड के लिये 17 वीं बटालियन को प्रथम, होमगार्ड को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल को तृतीय पुरूष्कार प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बिहारी  बाल  मंदिरको प्रथम, महारानी लक्ष्मीबाई उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय, तथा इम्मानुएल मिशन को तृतीय पुरूष्कार वितरण किया गया। पीटी के सामूहिक व्यायाम में सिटी सेंटर स्कूल को प्रथम, राजेन्द्र कान्वेन्ट स्कूल को द्वितीय, शा00मा0 को तृतीय पुरूष्कार दिया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों को भी पुरूष्कार प्रदान किये।

कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री कोकसिंह नरवरिया, जिला अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री अवधेश सिंह कुशवाह, सदस्य केशव सिंह भदौरिया श्रीराम जाटव, श्री परशुराम सिंह भदौरिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक, एडीएम श्री छोटेसिंह सहित सभी प्रशासनिक अधिकारीगण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,तथा स्कूली छात्र-छात्राएें उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रात: शहर में स्कूल छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरियां निकाली गई । जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन सभी जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों पर गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: