शनिवार, अगस्त 22, 2009

संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा द्वारा दो दिवस में 216 कर्मचारियों का वेतन निर्धारण

संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा द्वारा दो दिवस में 216 कर्मचारियों का वेतन निर्धारण

भिण्ड 18 अगस्त 2009

       भिण्ड जिले में पदस्थ शासकीय अधिकारी कर्मचारियों हेतु वेतन निर्धारण 2006 के लाभ हेतु संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन ग्वालियर चम्बल संभाग द्वारा कोषालय भिण्ड में दिनांक 17 अगस्त 09 से 22 अगस्त 09 तक की अवधि हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है। दो दिन में 216 प्रकरण निराकृत किये गये है।

       शिविर में श्री एचएस सोलंकी सहायक संचालक, श्री जीडी राठौर, संजीव सक्सैना, श्री रविन्द शर्मा तथा एलएम अलपुरिया, सहायक लेखा अधिकारियों के द्वारा प्राप्त प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।

       जिला कोषालय अधिकारी श्री वाय.एस.भदौरिया द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 18 अगस्त 09 तक वेतन निर्धारण प्रकरण 396 प्राप्त हो चुके है। दल के अधिकारियों द्वारा 216 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। जिले के आहरण अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वेतन निर्धारण प्रकरणों का निराकरण व्यक्तिगत रूचि लेकर करवा ले। ताकि कर्मचारियों का नवीन वेतनमान का लाभ प्राप्त हो सके।

 

कोई टिप्पणी नहीं: