शुक्रवार, फ़रवरी 05, 2010

जनपद पंचायत अटेर के निर्वाचित सरपंच

जनपद पंचायत अटेर के निर्वाचित सरपंच

भिण्ड 4 फरवरी 2010

       जनपद पंचायत अटेर में ग्राम पंचायत जमसारा से मीरावाई, जवासा से उमादेवी, महापुर से निर्मला, पिथनुपरा से शांति, अहरौली काली से रामश्री, बगुलरी से अनीता, सिमराव से रतनेश यादव, सोई से रविन्द्रनाथ बौहरे, चौकी से सुनीता, लावन से राधादेवी, बिछोली से बृजेश सिंह, पीपरी से आरती, जारी से मुलादेवी, खडेरी से रामअवतार, जम्होरी से राजकुमारी, गोअरखुर्द से मुरली, क्यारीपुरा से मुन्नीदेवी, उदोतपुरा से रामश्री,मृगपुरा से बीरेन्द्र सिंह, नायब से सुघर सिंह, सौरा से मुलादेवी, गढा से राधेश्याम जाटव, अहरोली घाट से प्रेमवती, मधैयापुरा से गीतादेवी, गोहदूपुरा से गुलाब सिंह, विरगंवा से गोमता, चिलोगा से नरेन्द्र सिंह, अम्लेहडा से सुरेन्द्र कुमार, रिदौली से बृजेश सिंह, जनोरा से द्रोपती, बलारपुरा से ओमवती, मटघाना से बलवीर सिंह, खिपोना से रामबरन सिंह मोर्य, विण्डवा से नाथूराम, गजना से होरीलाल, आकौन से जंगबहादुर, ऐतहार से संतोषीदेवी, सकराया से श्यामबिहारी शर्मा, सुरपुरा से शांतिदेवी, बिजोरा से संगीतादेवी, मघेरा से सुनीता देवी, नावली वृन्द्रावन से शांतिदेवी, कछपुरा से शिमलादेवी, पिडोरा से उमेश कुमार, बरोही से जयनारायण, दुल्हागन से ऊषा, मनेपुरा से मुन्नीदेवी, कनेरा से रमेश, नरसिंहगढ से राजावेटी, मूरतपुरा से शिवसिंह, नरीपुरा से राजीव कुमार शर्मा, भुजपुरा से निराशदेवी, कमई से गीता, पुर पुष्पादेवी, रानी विरगंवा से सुन्दरकली, परा से बृजेश जोशी, पाली से सकुन्तला देवी, मंसूरी से होशियार सिंह, प्रतापपुरा से अनार कली, नखनौली से धमेन्द्र, कदौरा से रामबेटी, मोघना से नरेश, खडीत से सोमोताबाई, बडापुरा से पुष्पादेवी, बढपुरा से चिरोजीलाल, गोअरकला से कल्यान सिंह, स्यावली से निधि, परियाया से पुष्पादेवी, रमा से रेखा, जौरी कोतवाल से मीरा देवी, मुडियाखेडा से विद्यावती, धरई से ममता, जौरी ब्राम्हण से विनोद कुमार, उदोतगढ से विमलादेवी, शुक्लपुरा से रमेश सिंह, चौम्हो से शिवदत्त, तरसोखर से सीताराम सिंह, घिनोची से जयकुमार, अटेर से शांतिबाई, निबारी से धर्मवीर, दैपरा से मानसिंह, किशूपुरा से संजू, कोषण से शकुन्तला, देहरा से गुड्डी, पावई से देवेन्द्र, रैपुरा से ऊषादेवी एवं गोपालपुरा से कुसमदेवी नवनिर्वाचित हुई।

      

 

कोई टिप्पणी नहीं: