शनिवार, अक्तूबर 17, 2020

भिंड जिले में 31 कंटेनमेंट क्षेत्र सक्रिय

 भिण्ड | 17-अक्तूबर-2020

     कोविड-19 की रोकथाम हेतु जिले में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र के अन्तर्गत अभी वर्तमान में 31 कंटेनमेंट क्षेत्र सक्रिय है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा के द्वारा बताई गई है।
    जिले में जो कंटेनमेंट ऐरिया सक्रिय है उनमें वार्ड क्र.2 नवादा बाग भिण्ड, वार्ड क्र.27 पुरानी बस्ती भिण्ड, ग्राम सीरोठिया का पुरा तहसील गोरमी, ग्राम धरई तहसील भिण्ड, वार्ड क्र.25 शांति बिहार कॉलौनी भिण्ड, वार्ड क्र.21 मीरा कॉलौनी भिण्ड, वार्ड क्र.26 बौहरे कॉलौनी भिण्ड, वार्ड क्र.31 सुभाष नगर भिण्ड, वार्ड क्र.1 अटेर रोड भिण्ड, वार्ड क्र.7 बीरेन्द्र नगर भिण्ड, वार्ड क्र.6 आर्यनगर भिण्ड, ग्राम अधियारी खुर्द तहसील मौ, वार्ड क्र.36 कुशवाह कॉलौनी भिण्ड, ग्राम गेहवद (उमरी) तहसील भिण्ड, ग्राम खेरिया तौर मेहगांव, ग्राम सायना तहसील मेहगांव, शास्त्री नगर बी ब्लॉक भिण्ड, वार्ड क्र.22 मुखर्जी कॉलौनी भिण्ड, ग्राम गेहवद उमरी तहसील भिण्ड, ग्राम रूर मौजा उमरी तहसील भिण्ड, ग्राम खरिका तहसील भिण्ड, वार्ड क्र.1 ग्वालियर रोड मेहगांव, अरोरा फार्म भिण्ड, वार्ड क्र.9 सीता नगर भिण्ड, ग्राम मोधना तहसील मौ, मजरा गिंरदकापुरा अकोडा तहसील भिण्ड, मजरा गुलालपुरा मौजा सगरा तहसील भिण्ड, वार्ड क्र.8 मेहगांव, ग्राम धनौली तहसील मेहगांव, वार्ड क्र.3 पचोरी मोहल्ला कस्बा रौन एवं मजरा गुलालपुरा मौजा सगरा तहसील भिण्ड कंटेनमेंट क्षेत्र वर्तमान में सक्रिय है।

कोई टिप्पणी नहीं: