रविवार, जुलाई 25, 2010

सामाजिक आनरशिप की भावना जाग्रत कराये गोद लेने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करें

सामाजिक आनरशिप की भावना जाग्रत कराये गोद लेने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करें

भिण्ड 24 जुलाई 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन ने आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान में जन सहयोग प्राप्त करने और सामाजिक आनरशिप की भावना जाग्रत करने के लिए विशेष पहल करने पर जोर दिया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी तथा परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि सामाजिक जुटाव की भावना से विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं तथा विकास मूलक कार्यक्रमों में गति लाने के उद्देश्य से लागू किये गये आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश सामाजिक रूप से आनरशिप की भावना जाग्रत कराये। इसके लिए किसी संस्था एंव सामाजिक सेवा करने वाले व्यक्तियों को संस्थाओं के संचालन हेतु गोद लेने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें।

गोद लेने का आशय यह है कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं में समाज सेवा करने वाले व्यक्ति एवं संस्था विशेष नजर रखने के साथ साथ आम जनता के कल्याण के लिए स्व स्तर से संसाधन एकत्रित करने की पहल करें। इस संबंध में शिकायत या सुझाव कन्ट्रोल कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07534-230023 और 230032 क्रमांक पर बताए जा सकेगें। संबंधित अधिकारियों को संस्थाओं को गोद लेने के लिए प्रेरित करने के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रेषित करने की सलाह दी गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: