मंगलवार, दिसंबर 15, 2009

6 निकायों की मतगणना एवं परिणाम की घोषणा आज संभावित परिणाम दोपहर तक

6 निकायों की मतगणना एवं परिणाम की घोषणा आज संभावित परिणाम दोपहर तक

प्रात:9 बजे से होगी मतगणना

भिण्ड 14 दिसम्बर 2009

      नगर पालिका आम निर्वाचन की मतगणना हेतु प्रथम चरण में नगर पालिका गोहद सहित नगर पंचायत फूफ, अकोडा, मेहगांव, मिहोना और दबोह की मतगणना 15 दिसम्बर की प्रात: 9 बजे से शुरू होगी। संभावित परिणाम दोपहर तक मिलेगें। प्रथम चरण में अकोडा,फूफ,मेहगांव, मिहोना और दबोह के 15-15 और गोहद के 18 पार्षदों सहित अध्यक्ष के पद के लिए डाले गये मतों की गिनती की जाएगी। नगर पालिका गोहद में अध्यक्ष के 8, अकोडा में 6, फूफ में 9, मेहगांव 14, मिहोना में 10 और दबोह में 6 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मंगलवार को होने वाली मतगणना में होगा। इसी तरह वार्ड पार्षद के लिए गोहद में 117, अकोडा में 54, फूफ में 44, मेहगांव में 94, मिहोना में 61, तथा दबोह में 49 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला भी आज होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: