मंगलवार, दिसंबर 15, 2009

द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न द्वितीय चरण में 63.55 प्रतिशत मतदान हुआ

द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न द्वितीय चरण में 63.55 प्रतिशत मतदान हुआ

भिण्ड 14 दिसम्बर 2009

       नगर पालिका आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में भिण्ड जिले में नगर पालिका भिण्ड सहित नगर पंचायत लहार,आलमपुर,मौ और गोरमी में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। द्वितीय चरण में 5 नगरीय निकायों में औसत रूप से 63.55 प्रतिशत मतदान हुआ।  द्वितीय चरण के मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चंबल संभागायुक्त एसडी अग्रवाल, आईजी संजय झा, कलेक्टर सुहेल अली तथा पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर ने मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया और कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी कर्मचारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था  को मुश्तेद बनाए रखने के निर्देश दिए। नगरीय निकाय क्षेत्रों में प्रेक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल अधिकारी तथा विशेष पुलिस अधिकारियों द्वारा सक्रियता से दायित्व निभाया गया।

              द्वितीय चरण में नगर पालिका भिण्ड  में 57.85 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 57.90 और महिला मतदान का प्रतिशत 57.79 रहा। नगर पंचायत गोरमी में 80.71 प्रतिशत कुल मतदान हुआ जिसमें 79.35 प्रतिशत पुरूष और महिलाओं ने 82.35 प्रतिशत मतदान किया। नगर पंचायत मौ में 79.98 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 81.29 प्रतिशत पुरूष और 78.28 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया। नगर पंचायत लहार में 66.05 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 65.52 तथा महिलाओं का प्रतिशत 66.70 रहा। नगर पंचायत आलमपुर में 83.90 प्रतिशत रहा। जिसमें 83.54 प्रतिशत पुरूष और 84.31 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया।

 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: