नगर पंचायत गोहद के अध्यक्ष एवं पार्षद विजयी उम्मीदवार
भिण्ड 15 दिसम्बर 2009
नगर पंचायत गोहद में अध्यक्ष पद के लिए गुड्डीबाई प्रेमनारायण माहौर सीपीएम को 6862 मत मिले। वे 1082 मत से विजयी हुई। जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वन्दी वैजन्ती बाई हरगोविन्द जाटव निर्दलीय को 5780 मत मिले। वैजन्तीबाई द्वारा पुर्नमतगणना के लिए प्रस्तुत किये गये आवेदन को रिटर्निग अधिकारी द्वारा हारजीत का अन्तर अधिक होने से अस्वीकार किया गया।
लाटरी से विजयी हुई शन्नो खातून
बार्ड क्रमांक 9 की निर्दलीय प्रत्याशी शन्नो खातून और दागश्री को मतगणना में 253-253 मत मिलने पर उनकी किस्मत का फैसला लाटरी से किया गया जिसमें शन्नो खातून विजयी घोषित हुई।
गोहद के विजयी पार्षद
नगर पंचायत गोहद में पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 1 में शीलाबाई महौर सीपीएम, वार्ड क्रमांक 2 में शोभा कमल बाथम कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 3 में राजेश उर्फ करू निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 4 में बिठ्ठनबाई बीरेन्द्र सिंह कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 5 में बिटोली बाई राजेन्द्र सिंह निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 6 में मोहम्मद रफीक निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 7 में मुस्ताक खान निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 8 में मुन्नीबाई निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 9 में संन्नो खातून निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 10 में अंगूरी देवी भाजपा, वार्ड क्रमांक 11 में सुनील कुमार निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 12 में ओमप्रकाश कुशवाह भाजपा, वार्ड क्रमांक 13 में विनोद यादव निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 14 में मधू जैन भाजपा, वार्ड क्रमांक 15 में सुनील कमार भटेले भाजपा, वार्ड क्रमांक 16 में अलवेल सिंह जाटव राष्ट्रीय समैंनता दल, वार्ड क्रमांक 17 में शीलावाई भाजपा, वार्ड क्रमांक 18 में चिंरजीत सिंह निर्दलीय विजयी रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें