नगर पंचायत दबोह के विजयी अध्यक्ष एवं पार्षद उम्मीदवार
भिण्ड 15 दिसम्बर 2009
नगर पंचायत दबोह में अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती सुशीला घनश्याम भाजपा 3366 मत लेकर विजय हुई। कुशमादेवी बसपा 1277, श्यामबती कांग्रेस 1701, कलावती शाक्य निर्दलीय 440, हीरादेवी निर्दलीय 070 तथा हीरादेवी चिकवा निर्दलीय को 972 मत मिले। विधिमान्य मतों की संख्या 7826 रही जबकि 322 मत निरस्त हुये।
दबोह के विजयी पार्षद
नगर पंचायत दबोह में पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 1 में रामबेटी भाजपा 318, वार्ड क्रमांक 2 में हरविलास भाजपा 262, वार्ड क्रमांक 3 में कल्पना तेहरिया काग्रेस 299, वार्ड क्रमांक 4 में श्यामबिहारी (श्यामू) निर्दलीय 225, वार्ड क्रमांक 5 में श्रीमती रमा शिवराज भाजपा 229, वार्ड क्रमांक 6 में माखन कक्कू भाजपा 200, वार्ड क्रमांक 7 में श्रीमती कमलादेवी भाजपा 211, वार्ड क्रमांक 8 में राममूर्ति गुप्ता कांग्रेस 379, वार्ड क्रमांक 9 में कुसमादेवी भाजपा 177,वार्ड क्रमांक 10 में गोविन्द दास निर्दलीय 277, वार्ड क्रमांक 11 में निविर्रोध, वार्ड क्रमांक 12 में रामप्यारी भाजपा 260, वार्ड क्रमांक 13 में अरविन्द गुप्ता छोटू भाजपा 342, वार्ड क्रमांक 14 में आनन्द गोस्वामी कांग्रेस 214, वार्ड क्रमांक 15 में अजंनी कुमार कुरचानिया भाजपा 280 मत लेकर विजय हुए।
नगर पंचायत अकोडा के अध्यक्ष एवं पार्षद विजयी उम्मीदवार
भिण्ड 15 दिसम्बर 2009
नगर पंचायत अकोडा में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के बाबू 2686 मत लेकर विजय हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी निर्दलीय तुलसीराम को 1442, पातीराम निर्दलीय 052, मनराखकन भाजपा 409, घनश्याम निर्दलीय 180, रामप्रकाश बसपा 1272 को मत मिले। विधिमान्य मतों की संख्या 6041 रही। मत निरस्तों की संख्या 253 रही।
अकोडा के विजयी पार्षद
नगर पंचायत अकोडा में पार्षद हेतु वार्ड क्रमांक 1 में रंजीत 310, वार्ड क्रमांक 2 में भवंर सिंह 089, वार्ड क्रमांक 3 में सनीता 139, वार्ड क्रमांक 4 में बलवीर सिंह 185, वार्ड क्रमांक 5 में रामकली 354, वार्ड क्रमांक 6 में उर्मिला 270, वार्ड क्रमांक 7 में जनक नन्दनी 254, वार्ड क्रमांक 8 में सुधीर 300, वार्ड क्रमांक 9 में हुकुम सिंह 189, वार्ड क्रमांक 10 में दोलताबाई 267, वार्ड क्रमांक 11 में राजकुमार 100, वार्ड क्रमांक 12 में तुलसीराम 182, वार्ड क्रमांक 13 में कुसुम 236, वार्ड क्रमांक 14 में महेश 195, वार्ड क्रमांक 15 में कमला 121 मत लेकर विजयी हुई।
नगर पंचायत फूफ के अध्यक्ष एवं पार्षद विजयी उम्मीदवार
भिण्ड 15 दिसम्बर 2009
नगर पंचायत फूफ में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय मंजेशी दीक्षित 1473 मत लेकर विजयी हुई।
फूफ के विजयी पार्षद
नगर पंचायत फूफ में पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 1 में रामकली निर्दलीय 164, वार्ड क्रमांक 2 में संतोषी शर्मा 133 निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 3 में भीमसेन बघेल 154 निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 4 में आशा श्रीवास 157, वार्ड क्रमांक 5 में कपूरी देवी 129 बसपा, वार्ड क्रमांक 6 में मनीष दैपुरिया 165 निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 7 में भूरादेवी 213 निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 8 में भोगीराम 211 बसपा, वार्ड क्रमांक 9 में रामगोपाल शर्मा 319 निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 10 में ऊषा 135 भाजपा, वार्ड क्रमांक 11 में भारत सिंह बघेल 205 भाजपा, वार्ड क्रमांक 12 राकेश सिंह 160 कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 13 में लालाराम ओझा 199 निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 14 में रेनु 179 निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 15 में अनिल कुमार गोयल 168 निर्दलीय विजयी हुये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें