भिण्ड के वार्ड क्रमांक 31 के मत केन्द्र क्र. 86 पर पुर्न मतदान आज
म.प्र. राज्य आयोग ने 14 को हुए मतदान को शून्य घोषित किया
भिण्ड 15 दिसम्बर 2009
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद भिण्ड के वार्ड क्रमांक 31 के मतदान केन्द्र क्रमांक 86 में 16 दिसम्बर को प्रात:8 बजे से शाम 5 बजे तक नये सिरे से मतदान कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है। सोमवार 14 दिसम्बर को नगर पालिका भिण्ड के वार्ड क्रमांक 31 के मतदान केन्द्र क्रमांक 86 में वार्ड क्रमांक 28 के कतिपय मतपत्र गलती से शामिल हो जाने तथा इनमें से पॉच मतपत्र मतदाताओं को वितरित कर मतदान किये जाने के फलस्वरूप राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पुर्न मतदान कराने के निर्देश जारी किए गये है।
म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार 14 दिसम्बर को अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए डाले गये मतदान को शून्य घोषित किया गया है। बुधवार को प्रात:8 बजे से शासकीय माध्यमिक विद्यालय महावीर गंज भिण्ड में अध्यक्ष एवं पार्षद के लिए होने वाले पुर्न मतदान में मतदाताओं के बाये हाथ की मध्यमा (बीच की ऊगली)में अमिट स्याही लगाई जाएगी। उक्त वार्ड की मतगणना 17 दिसम्बर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रात:9 बजे से शुरू होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें