मंगलवार, दिसंबर 29, 2009

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की गतविधियॉ हुई शुरू

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की गतविधियॉ हुई शुरू

भिण्ड 26 दिसम्बर 2009

      त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए भिण्ड जिले में भी शनिवार 26 दिसम्बर से निर्वाचन गतिविधियॉ शुरू हुई। जिले के अभ्यर्थियों द्वारा पंच, सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा कराने की कार्यवाही की गई। भिण्ड जिले में जिला पंचायत के 21, जनपद पंचायत भिण्ड, अटेर, मेहगांव,गोहद, और लहार में 25-25 सदस्य तथा जनपद पंचायत रौन में 19 सदस्यों का निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत क्षैत्र में निर्वाचित होने वाले 144 प्रतिनिधियों में से 75 पद महिला हेतु आरक्षित हुए है। भिण्ड जिले में 447 सरपंचों का निर्वाचन भी होगा।

जिले में 8060 पंच पदों के निर्वाचन की कार्यवाही शुरू हुई। जिसके तहत जनपद पंचायत रौन में पंच पद के 734, लहार में 1213, गोहद में 1558, अटेर में 1565, मेहगांव में 1848 और भिण्ड में 1142 पंच प्रतिनिधि निर्वाचित होगें। कुल 8060 पंच पदों के निर्वाचन में महिलाओं के लिए 4033 पद शामिल है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: