सोमवार, नवंबर 09, 2020

अंतिम व्यय लेखा मिलान एवं सार विवरण प्रस्तुत करने संबंधी प्रशिक्षण 17 नवम्बर को

 विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अन्तर्गत निर्वाचन व्यय लेखा पुस्तिका संधारण हेतु पूर्व में दिए गए प्रशिक्षण अनुसार व्यय की गई राशियों को दर्ज एवं निर्वाचन व्यय लेखा पुस्तिका में दर्ज व्ययो व प्राप्त राषियों के प्रमाणक भी समस्त प्रत्याशियों द्वारा रख लिए होंगे।

   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के मार्गदर्शन में विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) के समस्त प्रत्याशियों का अंतिम व्यय लेखा व सार विवरण प्रस्तुत करने के पूर्व 17 नवम्बर 2020 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसमें समस्त प्रत्याशी या उनके अतिरिक्त निर्वाचन अभिकर्ता (व्यय लेखा) अनिवार्य रूप से निर्वाचन व्यय लेखा पुस्तिका, व्यय व प्राप्ति के प्रमाणक (व्हाउचर) एवं बैंक पासबुक (अद्यतन) आदि मूल अभिलेखों को प्रशिक्षण में लाऐे। प्रशिक्षण में प्रत्याशी स्वयं या उनके अतिरिक्त निर्वाचन अभिकर्ता को (व्यय लेखा) अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं: