सोमवार, नवंबर 09, 2020

अटेर में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

 


कोविड-19 की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए शासन के प्रोटोकॉल अनुसार दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं से संबंधित कानूनों एवं  मुद्दों के संबंध में महिला सशक्तिकरण हेतु जनपद पंचायत भवन अटेर तहसील अटेर जिला भिण्ड में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।”

   जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री गजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कोविड-19 की परिस्थितियों के संबंध में शासन के प्रोटोकाल अनुसार दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जनपद पंचायत भवन अटेर तहसील अटेर जिला भिण्ड में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं से संबंधित कानूनों एवं मुद्दों के संबंध में महिला सशक्तिकरण हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
   इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री देवेश शर्मा के द्वारा यह व्यक्त किया गया कि महिलाओं की समान भागीदारी होने पर ही विकसित समाज की परिकल्पना की जा सकती है। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सषक्त बनाये जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्थलों एवं ग्रामीण अंचलों में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार श्री शर्मा जी के द्वारा अपने संबोधन में यह भी व्यक्त किया गया कि आर्थिक या अन्य अक्षमता के कारण कोई भी महिला अपने कानूनी अधिकारों से बंचित न रहे इस हेतु उन्हें राजस्व न्यायालय से लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय तक निःशुल्क विधिक सहायता दिये जाने का प्रावधान है। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किये जाने एवं निःशुल्क विधिक सहायता दिये हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है।
   इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय महिला आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त रिसोर्स पर्सन श्रीमती सौम्या शर्मा अधिवक्ता भिण्ड के द्वारा संविधान एवं महिलाओं से संबंधित विभिन्न प्रचलित कानूनों के संबंध में उसके प्रत्येक पहलू पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी अटेर श्री राहुल गुप्ता, एवं पैरालीगल वालेंटियर्स श्री शैलेन्द्र सिंह परमार, श्री नीरज शर्मा एवं श्री भूपेन्द्र कंजौलिया उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: