रविवार, अप्रैल 19, 2009

आयुक्त और आईजी ने की तैयारियों की समीक्षा

आयुक्त और आईजी ने की तैयारियों की समीक्षा

भिण्ड 18 अप्रैल 2009

 

·                     पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार ने कहा है कि जिले में रेत के अवैध उत्खनन को कडाई से रोका जावे संबंधित थाना प्रभारी कठोर कार्यवाही करें, उन्होने स्पष्ट किया कि अवैध उत्खनन पाये जाने पर सिंध और चम्बल नदी क्षेत्र के थाने ऊमरी, भारौली, रौन, अमायन व फूफ के विरूद्व अनुशानात्मक कार्यवाही की जावेगी।

·                     पुलिस द्वारा रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाया जावेगा।

 

 

       लोकसभा निर्वाचन 2009 को निष्पक्ष और निर्भिक ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला व प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक आज संभागायुक्त श्री एसडी अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में तैयारियों को और अधिक कारगर बनाने पर विचार किया गया इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक चम्बल रेंज श्री अरविन्द कुमार, उप महानिरीक्षक श्री आरबी शर्मा, भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री सीके मिश्रा, कलेक्टर श्री सुहेल अली,पुलिस अधीक्षक श्री अभय सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

       संभागायुक्त श्री अग्रवाल ने कहा कि निष्पक्ष व र्निविवाद रूप से चुनाव सम्पन्न करने की जिम्मेदारी पुलिस व जिला प्रशासन पर रहती है। इसके लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जाने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि जिला स्तर से थाने स्तर तक के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से निर्माण करें ग्रामीणों को निर्भिक रूप से मतदान के विषय में समझाइस देवें। उन्होने कहा कि आदर्श आचार सहिता के विषय में भी ग्रामीण क्षेत्रों में बताये जाने की आवश्यकता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष मतदान हेतु अनेक कदम उठाये गये है जिनके तहत क्रिटिकल व बल्नेविल मतदान केन्द्रों को सूचीबद्व कया गया है। इन केन्द्रो पर माइक्रो आब्जर्वर तथा बीडियों कैमरे लगाये जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। प्रत्येक केन्द से घटना व दुघर्टना की सूचना तुरंत प्राप्त हो सके। उसके लिये जिले का कम्युनिकेशन प्लान भी तैयार किया गया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं को किसी भी तरह से स्वीकार नही किया जावेगा। इसे कढाई से रोका जावे।

       पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनावों के अनुभवों का लाभ लोकसभा चुनावों में घटना व दुघर्टना को रोकने के लिये उठाया जावे। मतदान केन्द्रों पर तोडफोड व कैप्चरिंग की घटनाएें अधिकतर मतदान समाप्ति के समय होना पाया गया है अत: इस समय विशेष सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। उन्होने स्पष्ट किया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र आरक्षित हो जाने के उपरांत भी उसकी संवेदनशीलता भी बरकरार है। अधिकारी पूर्ण सजगता व ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वाहन करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बदाश्त नही की जावेगी। पुलिस महानिरीक्षक ने गत दिनों गोहद विधानसभा क्षेत्र में हुई दुघर्टना पर चिंता व्यक्त की तथा सभी पुलिस अधिकारियों को आगाह किया कि राजनैतिक दल के प्रत्याशियों व वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा हमारी नैतिकता है इसमें किसी भी प्रकार की चूक नही होना चाहिए। उन्होने  बताया  कि  निर्वाचन  आयोग द्वारा सभी प्रत्याशियो को एक एक अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने के निर्देश दिये गये है। जिनका पालन भी सुनिश्चित किया जावे। श्री अरविन्द कुमार ने गडबडी पहुंचाने की आशंका वाले व्यक्तियों के विरूद्व की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता बतलाई तथा सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि अगर उनके थाना क्षेत्र का कोई भी गिरफ्तारी बारंटी अगर मतदान करता मिलता है तो संबंधित थाना प्रभारियों की चूक मानी जावेगी। ऐसे बारंटियों को चिन्हित करने के लिये मतदान केन्द्रों पर उनकी पृथक से सूची रखने पर यह विचार किया जावेगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिये भिण्ड जिले की सीमा सुरक्षाबल के जबान प्राप्त होगे । यह बल 25 अप्रैल तक जिले में पहुंच जायेगा।

       पुलिस महानिरीक्षक श्री शर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में मैदानी अधिकारियों की महति भूमिका होती है। उनके द्वारा मतदान से पूर्व की गई कार्यवाईयों के फलस्वरूप ही मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो पाता है। उन्होने अधिकारियों को दबाव मुक्त वातावरण में काम करने की सलाह दी तथा सूचना तंत्र को मजबूत करने व सूचनाओं पर कार्यरत पहल की हिदायत भी दी। उन्होने कहा कि एसडीओपी व थाना प्रभारी गांव का भ्रमण करें तथा ग्रामीणों से चर्चा कर क्षेत्र की संबेदनशीलता के बारे में जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि ऐतिहाति कार्यवाहियों के दौरान भले व शरीफ व्यक्तियों को अनावश्यक परेशान न किया जावे तथा अपराधिक प्रवृत्ति लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि  बोर्डर शीलिंग हेतु चैक पोस्ट उपयुक्त जगह पर बनाए जावे। मतदान वाले दिवस मोबाईल पार्टी नियमित रूप से भ्रमण करें।

       बैठक के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक श्री अभय सिंह ने जिले में उठाये गये एतिहातिक कदम की तैयारियों के विषय में बतलाया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: