शुक्रवार, जुलाई 10, 2009

कलेक्टर के निर्देश पर गौण खनिज अवैध परिवहन करने वाले 30 व्यक्तियों के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण दर्ज

कलेक्टर के निर्देश पर गौण खनिज अवैध परिवहन करने वाले 30 व्यक्तियों के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण दर्ज

भिण्ड 9 जुलाई 2009

       गौण खनिज का अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ न्यायालयों में सीधा परिवाद प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर श्री के.सी.जैन ने दिए है इसीक्रम में जिले में अवैध तरीके से रेंत का परिवहन करने वालें 30 वाहनों के खिलाफ परिवाद दाखिल किया जा रहा है।

       श्री जैन ने कहा कि जिले में खदानों से रेंत का उत्खनन और परिवहन प्रतिबंधित कर दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद विभागीय की डीलपोल तथा नियम प्रक्रिया की सिथिलता के कारण अवैध परिवहनर् कत्ता निरंकुश होते जा रहे है उन्होंने कहा कि अवैध परिवहन की प्रवृत्ति को नियंत्रित करने के लिए, अवैध परिवहन वाहनों के खिलाफ दुगना जुर्माने के साथ साथ न्यायालयों में सीधा परिवाद प्रस्तुत किए जावेगा। न्यायालयों से अवैध उत्खनन के प्रावधानों के तहत अधिकतम सजा का आग्रह किया जावेगा। इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए कलेक्टर श्री के.सी.जैन द्वारा शासकीय अधिवक्ताओं की बैठक का भी आयोजन किया तथा उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से न्यायालयों में शासन का पत्र प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

       श्री जैन ने अवैध परिवहन करने वाले श्री शेरसिंह पुत्र परमाल सिंह निवासी भारौली ट्रेक्टर रेत, श्री घनश्याम पुत्र रामभरोसे निवासी कन्नोज उ प्र ट्रेक्टर पत्थर, श्री शैलेश पुत्र राजेन्द्र निवासी गजना ट्रेक्टर पत्थर, श्री देवेन्द्र सिंह पुत्र सरनाम सिंह निवासी ग्वालियर पत्थर, श्री अनिल कुमार पुत्र कायम सिंह निवासी नगला राजा उप्र रेत, श्री विनय कुमार पुत्र जीवनलाल वर्मा निवासी बिजयपुर इटावा पत्थर, श्री अशोक पुत्र दलपत सिंह निवासी गिल्ली रेत, श्री याशीन खान पुत्र जाहिद खान निवासी वाह रेत, श्री मुन्नाखां पुत्र ओके खां निवासी मुरार ग्वालियर पत्थर, श्री हरिओम पुत्र अजब सिंह निवासी तुलसी पुरा पत्थर, श्री धारा सिंह पुत्र कदम सिंह निवासी हजीरा ग्वालियर पत्थर, शिवसिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी मेहगांव पत्थर, श्री दशरत सिंह पुत्र रामनिवास निवासी भिण्ड रेत, श्री संतोष थापक पुत्र कुंजबिहारी निवासी बिलाव भिण्ड रेत, श्री जसराम पुत्र नाथूसिंह निवासी बरही रेत, श्री बेताब पुत्र जयराम मालवीय निवासी गोरम रेत, मनोज पुत्र सीताराम निवासी इटावा पत्थर, श्री सत्यप्रकाश पुत्र जगतनारायण निवासी ऊमरी रेत, श्री महेश पुत्र जगदीश यादव निवासी नगरिया उप्र पत्थर, श्री रामलखन पुत्र केदार सिंह बघेल निवासी मुरार पत्थर, श्री मायाराम पुत्र पातीराम कोरी निवासी लश्कर ग्वालियर पत्थर, श्री हरिओम पुत्र कन्हैयालाल निवासी मेहगांव पत्थर, श्री आदित्य कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी बस स्टेण्ड भरथना पत्थर, श्री सतेन्द्र सिंह जाटव पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी इटावा पत्थर, श्री शिवानंद पुत्र मोजीराम शर्मा निवासी फरूखाबाद पत्थर, इशाक पुत्र बाबूलाल खांन निवासी हजीरा ग्वालियर पत्थर, श्री शिवकुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी बहादुरेपुरा रेत,श्री रवि पुत्र केशव जाटव निवासी बिरखडी पत्थर, श्री संजय सिंह पुत्र महाराज सिंह जाटव निवासी दिलीप सिंह का पुरा पत्थर, श्री जीतू राजावत पुत्र भीकम सिंह निवासी दोहई रौन रेत, श्री सतीश पुत्र बनवारी लाल निवासी कोथम तहसील इटावा के विरूद्व न्यायालय में प्रकरण दर्ज करा दिया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: