सोमवार, जुलाई 20, 2009

योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्‍त नही-कलेक्टर जैन

योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्‍त नही-कलेक्टर जैन

21 के खिलाफ कार्यवाही

भिण्ड 19 जुलाई 2009

       कलेक्टर श्री केसी जैन ने कहा है कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन लापरवाही बरदास्त नही की जावेगी। उन्होंने शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में ढिलाई बरतने वाली 15 आंगनबाडी सुपरवाईजर व जनपद पंचायत भिण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लेखा अधिकारी,जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी की एक-एक वेतन वृद्वि रोकने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे एक शिक्षक जनपद पंचायत के एक लिपिक तथा सीमांकन में देरी करने वाले एक पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। श्री जैन ने आज निराश्रित भवन परिसर में स्वास्थ व आंगनबाडी बीआरसी भवन में जिला शिक्षा केन्द्र के निर्माण कार्यो तथा जिला पंचायत परिसर व जनपद पंचायत अटेर मुख्यालय  में भी रोजगार गारंटी मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा के दौरान दिये। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री गुप्ता, एसडीएम श्री डीआर कुर्रे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री डीके सिद्वार्थ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

       कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। इन योजनाओं को अमलीजामा पहिनाने का काम मैदानी अमले का है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरत मंद व्यक्ति को मिले यह सुनिश्चित करने का दायित्व जिला प्रशासन का है। उन्होंने कहा कि योजनाएं लक्ष्यों को प्राप्त कर पा रही है या नही इसकी गहन समीक्षा जिले से लेकर राज्य स्तर तक की जाती है। उन्होंने कहा कि परख कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव द्वारा भी योजनाओं की समीक्षा प्रत्येक माह के दूसरे गुरूवार को की जाती है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के मैदानी अधिकारी प्रत्येक माह की 21 22 तारीख को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते है तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी जिला प्रशासन को प्रस्तुत करते है। जिसके आधार पर योजनाओं की कमियों को चिन्हित किया जाता है। उन्होंने कहा कि भिण्ड जिले में टीकाकरण कार्य आंगनबाडी की सेवाएं निर्माण कार्यो की स्थिति संतोषजनक नही उन्होंने कहा कि इन कार्यो में लापरवाही बरतने वाले कार्यकर्ताओं की सेवाएं समाप्त कर दी जावेगी। तथा पर्यवेक्षण का दायित्व सम्भालने वाले अधिकारियों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावेगी। उन्होंने सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, पटवारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिये तथा कहा कि आंगनबाडी केन्द्र नियमित रूप से खोले जावे तथा बच्चों  को  गुणवत्ता  पूर्ण  पोषण आहार का वितरण किया जावे। उन्होंने एएनएम तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करने तथा टीकाकरण कार्य करने के  निर्देश  दिये। श्री जैन ने कहा कि प्रति वर्ष 1 से 7 अगस्त तक  विश्व  स्तनपान  सप्ताह  मनाया जाता है। जिसमें माताओं को  माँ  के दूध का महत्व समझाया जाए। उन्होंने परख कार्यक्रम के दौरान आंगनबाडी केन्द्रों की बंद रहने की शिकायत पर 15 पर्यवेक्षकों की एक-एक बेतन वृद्वि रोकने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये।

       श्री जैन ने जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित निर्माण कार्यो के संबंध मे पीटीए अध्यक्ष तथा सचिवों से सीधी वार्ता की तथा अपूर्ण निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बर्ष 2003-04 में ग्राम द्वार, कनावर, रामनगर, चरी कनावर के निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश सचिवों को दिये उन्होंने स्थल विवाद के प्रकरण राजस्व अधिकारियों के साथ बैठकर निपटाने के निर्देश डीपीसी को दिये। श्री जैन ने जिला शिक्षा केन्द्र में पूर्व में पदस्थ उपयंत्री द्वारा अभिलेख जमा न करने पर उनके विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिये।

       कलेक्टर श्री जैन ने जिला पंचायत परिसर में जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंच, सचिव तथा नोडल अधिकारियों से रोजगार गारंटी योजना, हरियाली, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने जनपद भिण्ड से मध्यान्ह भोजन की राशि ग्राम पंचायत के खाते में जमा न करने के कारण जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतुल सक्सैना, लेखा अधिकारी की एक-एक वेतन वृद्वि रोकने का नोटिस व सम्बन्धित लिपिक को निलंबित करने के निर्देश दिये। श्री जैन ने रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश सरपंचों को दिये। उन्होंने कहा कि जो सरपंच अपने दायित्व के निर्वाहन में कोताही बरतेगें उनको पदच्युत कर दिया जायेगा तथा सचिव की सेवाएं समाप्त की जावेगी। श्री जैन ने कहा कि हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत अपने अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण कराये। उन्होंने हरियाली उत्सव की विस्तृत कार्ययोजना बनाने में देरी के कारण सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री भदौरिया की एक बेतन वृद्वि रोकने तथा चारित्रिक चेतावनी देने के निर्देश भी दिए। श्री जैन ने कहा कि पटवारीगण 20 जुलाई से 15 अगस्त के मध्य प्रत्येक ग्राम में खसरा व बी-1 का वाचन करेगें । उन्होंने सीमांकन कार्य में अनावश्यक विलंम्ब करने वाले ग्राम बबेडी के पटवारी श्री अजयपाल सिंह भदौरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश एसडीएम को दिये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: