रिजर्व सहित 101 जोनल अधिकारी सम्पन्न कराएगें मतदान
भिण्ड 4 जनवरी 2010
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भिण्ड जिले के 6 विकास खण्डों में 3 चरणों में होने वाले मतदान के लिए रिजर्व सहित 101 जोनल अधिकारी नियुक्त किए गये है। प्रथम चरण में 18 जनवरी को विकास खण्ड लहार एवं रौन में होने वाले मतदान दिवस पर 27 द्वितीय चरण में 21 जनवरी को मेहगांव एवं गोहद में होने वाले मतदान में 27, तथा तृतीय चरण में 24 जनवरी को 40 मतदान अधिकारी दायित्व निर्वाहन करेगें। सात अधिकारियों को रिजर्व दल में तैनात किया गया है। लहार एवं मेहगांव में 17-17, रौन में 10 गोहद में 20 भिण्ड में 21, और अटेर में 19 जोनल अधिकारी मतदान दिवस पर मतकेन्द्रों का भ्रमण करेगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें