नाम निर्देशन पत्रों की जांच आज
भिण्ड 3 जनवरी 2010
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए 26 दिसम्बर से 2 जनवरी तक जमा कराए गये नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 4 जनवरी को प्रात:10.30 बजे से होगी। जिला पंचायत सदस्य के लिए जमा कराए गये नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा न्यायालय कलेक्ट्रेट भिण्ड में प्रात:10.30 बजे से की जाएगी। जबकि पंच सरपंच तथा जनपद सदस्य के लिए जमा कराए गये नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा संबंधित क्षेत्र के जनपद पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी।
अभ्यर्थिता से नाम वापसी लेने की अंतिम तारीख 6 जनवरी बुधवार तय की गई है। इस दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी। तीन बजे के बाद निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाकर निर्वाचन प्रतीक चिन्हों के आवंटन की कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें